electricity
Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सात दिनों तक नहीं होगा बिजली बिल जमा-PVVNL कर रहा साफ्टवेयर अपडेट

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कल यानी कि ३१ जनवरी से ६ फरवरी तक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कुछ बदलाव किए हैं। यहां के जिले मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, सहारनपुर और बिजनौर समेत १४ जिलों में बिजली बिल जमा करने सहित सभी ऑनलाइन सेवाएं ठप रहेंगी।

ये सेवाएं आगामी ७ दिनों तक ठप रहेंगी। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की ओर से उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी गई है। पीवीवीएनएल के मुजफ्फरनगर अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि ३१ जनवरी की शाम ६ से ६ फरवरी को दोपहर १२ बजे तक शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किया जाएगा।

इसके चलते शहरी क्षेत्र में इन दिनों में बिजली बिल बनाने, काउंटरों पर बिल जमा करने, बिल संशोधन कार्य, नाम परिवर्तन, भार वृद्धि, ऑनलाइन बिल जमा करने आदि कार्य नहीं हो पाएंगे। इस दौरान इन कार्यों के साथ-साथ स्मार्ट मीटर लगाने उपभोक्ताओं का बिल जमा करने व उसके बाद होने वाले संयोजन का कार्य भी प्रभावित रहेगा।

आधे शहर की बिजली व्यवस्था चरमराई

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गत दिवस हुई बारिश के चलते कई स्थानों पर विद्युत फाल्ट हो गई। फाल्ट के कारण आफे शहर से अधिक क्षेत्र के आवासीय इलाकों में बिजली गुल हो गई। अंधेरा छाए रहने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते ऊर्जा निगम कर्मियों को फाल्ट ठीक करने में दिक्कत हो रही है।

गत दिवस हुई बारिश के कारण फाल्ट होने के कारण महावीर चौक के ६६ केवीए बिजली घर से आपूर्ति बाधित हो गई है। जिस कारण शहर के जाट कॉलोनी, नुमाइश कैंप, अंबा विहार, किदवई नगर, खालापार, नई आबादी, सुमन विहार, मीनाक्षी चौक, सिटी सेंटर मार्केट, वेयर गंज, प्रेमपुरी आदि २४ से अधिक मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति ठप है। डेढ़ घंटा से अधिक आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में कई स्थानों पर विद्युत फाल्ट के चलते विद्युत आपूर्ति ठप है। ऊर्जा निगम कर्मियों ने फाल्ट ढूंढकर आपूर्ति बहाल करने की बात कही है। सिटी सेंटर मार्केट के सामने भी हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था। जिस कारण क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो गई थी। महावीर चौक बिजली घर मैं भी फाल्ट के कारण आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऊर्जा निगम कर्मी सभी स्थानों पर आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं।

जल्द बहाल होगी लाइन-एक्सईन अश्वनी मिश्रा ने बताया कि फाल्ट ढूंढ लिया गया है और उसे ठीक कर शीघ्र आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − ten =