उत्तर प्रदेश

Sonbhadra News: अवैध कोयला लदा 22 ट्रक जब्त, 20 गिरफ्तार-पूरे रैकेट को खंगालने की कवायद शुरू

Sonbhadra News: एडीजी वाराणसी के निर्देश पर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) के निर्देशन में बृहस्पतिवार की रात और शुक्रवार को दिन में मध्य प्रदेश की सीमा तक विशेष अभियान चलाया गया।

चोपन, पिपरी और अनपरा की पुलिस की तरफ से बगैर कागजात एवं फर्जी कागजातों के आधार पर बड़ी मात्रा में कोयला वाराणसी के चंदासी मंडी तक ले जाने का खुलासा तो हुआ ही, 22 ट्रक कोयला जब्त करने में भी कामयाबी मिली।

20 लोग गिरफ्तार भी किए गए। उनसे पूछताछ में शक्तिनगर से लेकर वाराणसी तक कई नामों की जानकारी मिली है। इसके आधार पर पुलिस ने पूरे रैकेट को खंगालने की कवायद शुरू कर दी है।

एनसीएल की खदानों से लोड होता है …

कोयला तस्करी के सिंडिकेट में एनसीएल से जुड़े कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। उनका संपर्क शक्तिनगर के खड़िया निवासी दो व्यक्तियों से है। दोनों पर्ची देकर ट्रकों को कोयला के खदानों में लोड करवाते हैं। अनपरा के डिबुलगंज में आकर कागजों में हेराफेरी कर ली जाती है। इसको कांंटा कराकर चंदासी, वाराणसी के एक व्यक्ति के माध्यम से वहीं की मंडी में उतरवा दिया जाता है।

 चार ट्रकों को पकड कर सीज 

बृहस्पतिवार की रात चलाए गए विशेष अभियान में चोपन थाना अंतर्गत डाला पुलिस ने तेलगुडवा चौराहे पर अवैध कोयला लदी चार ट्रकों को पकड कर सीज कर दिया । जांच पड़ताल के दौरान डाला पुलिस ने आठ नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया है। वहीं चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर की अगुवाई वाली टीम ने चार को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी पाई है।

पकड़े गए राजकुमार यादव पुत्र स्व. महादेव यादव निवासी फतेपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर, विनोद कुमार पुत्र शिव होरी लाल राम निवासी बलिहया सिकारगंज, थाना चकिया, जनपद चंदौली, दिनेश कुमार पटेल पुत्र रामदुलार सिंह निवासी टेढ़ुआ, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर, मंसूर अली पुत्र हमीद निवासी सहेवा, थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर को फर्जी कूटरचित कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ थाना चोपन पर धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व ¾ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

अनपरा पुलिस

अनपरा पुलिस ने काशीमोड के पास से एनसीएल खड़िया थाना शक्तिनगर से चंदासी मंडी के लिए जा रही छह कोयला लदे ट्रकों को अवैध कोयला परिवहन के आरोप में पकड़ा। इस दौरान मुन्ना पनिका, राजन पुत्र विजय चौहान निवासी चंदौली, भागीरथी पुत्र गुलाब निवासी मड़िहान, मिर्जापुर, सुरेश कुमार पुत्र चौथी राम निवासी अहरौरा, मिर्जापुर सहित छह को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अनपरा पुलिस ने धारा 379, 411, 414, भादवि और लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पिपरी पुलिस

पिपरी पुलिस ने शुक्रवार को अवैध कोयला परिवहन के आरोप में रिहंद बांध के पास से 12 ट्रक पकड़े। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शंकर प्रसाद पुत्र रमन निवासी लोहरा, सोनभद्र, मधुपुर, गुड्डू यादव पुत्र शौचाली यादव, सहाबू पुत्र जेलू, राजकुमार पुत्र रामबली निवासी अहरौरा, चंद्रबली पटेल पुत्र शंभूनाथ निवासी नरायनपुर, संतोष कुमार पुत्र शकुन प्रसाद निवासी अहरौरा, मिर्जापुर, संजय कुमार पुत्र रामू प्रसाद मऊ, राजेंद्र कुमार पटेल पुत्र हीरा सिंह पटेल, रामा यादव पुत्र हरिराम निवासी अदलहाट, मिर्जापुर और जय सिंह पुत्र कामता प्रसाद निवासी करमा, सोनभद्र को गिरफ्तार के खिलाफ धारा 379, 411, 419, 420,467, 468, 471 के तहत कार्रवाई की गई है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =