Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मुजफ्फरनगर में पराली जलाने वालों की हो रही है सैटेलाईट से निगरानी, कोई जलाएगा तो लगेगा जुर्माना

मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फसलो के अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के सम्बन्ध मे निरन्तर दिशा निर्देश जारी किये जा रहे है।

जिसके अनुसार सैटेलाईट के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार फसलो के अवशेष /पराली जलाने की घटनाओ मे उत्तरदायी सम्बन्धित व्यक्तियो के खिलाफ प्रचलित कानून के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी एवं सम्बन्धित खेतो पर जिसमे संचालित किया गया है कम्बाइन को तत्काल सीज करते हुए उनके संचालक के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।

पराली/फसल अवशेष जलाये जाने की घटना पाये जाने पर सम्बन्धित को दण्डित करने के सम्बन्ध मे राजस्व अनुभाग-१० के शासनादेश संख्या १६१८/०१.०९.१७-रा-९ दिनांक १३ नवम्बर २०१७ द्वारा क्षतिपूर्ति की वसूली एवं पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धित के विरूद्व अर्थदण्ड लगाये जाने के सम्बन्ध मे दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगीः।

कृषि भूमि का क्षेत्रफल ०२ एकड से कम होने की दशा मे अर्थ दण्ड रू० २५००.०० प्रति घटना, कृषि भूमि का क्षेत्रफल ०२ एकड से अधिक किन्तु ०५ एकड तक होने की दशा मे अर्थ दण्ड रू० ५०००.०० प्रति घटना तथा कृषि भूमि का क्षे़त्रफल ०५ एकड से अधिक होने की दशा मे अर्थ दण्ड रू० १५०००.०० प्रति घटना पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यावाही की जायेगी।

कृषि विभाग द्वारा जनपद मे कृषि यन्त्रीकरण योजना के अन्तर्गत स्थापित किये गये फार्म मशीनरी बैंक तथा कस्टम हायरिंग सैन्टर मे फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु वितरित किये गये उपयोगी यन्त्र यथा मल्चर हैप्पी सीडर, रोटरी स्लेशर, पैडी स्ट्रा चौपर एवं रिवर्सेबल एम०बी०प्लाउ आदि अनुदानित यन्त्र किराये हेतु उपलब्ध है।

जनपद के कृषको द्वारा पराली/फसल अवशेष जलाने के स्थान पर पराली प्रबन्धन हेतु उपलब्ध यन्त्रो का उपयोग किया जाये। जिससे कि पराली/फसलो के अवशेष जलाने से प्रदूषण उत्पन्न न हो।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =