उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश दिवस-2021 के अवसर पर 18-19 जनवरी को मण्डल स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का होगा आयोजन

 उत्तर प्रदेश दिवस-2021” के अवसर पर उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा मण्डल स्तर पर 18 से 19 जनवरी को सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा।

प्रतियोगिताओं के विजयी कलाकारों को 24 जनवरी से 26 जनवरी 2021 को नोएडा एवं लखनऊ में आयोजित “उत्तर प्रदेश दिवस-2021” के अवसर पर विजयी प्रतिभागी दलों को पुरस्कार स्वरूप वेशभूषाध्वाद्ययंत्र क्रय हेतु सहायता प्रदान करते हुए आयोजन में भी सहभागिता दी जायेगी।

प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में मण्डलायुक्त द्वारा नामित अपर आयुक्त अथवा अपर जिलाधिकारी अध्यक्षता में सात सदस्य होंगे।
प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने इस आश्य के आदेश जारी किये है। जारी आदेश के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मण्डल के इच्छुक सांस्कृतिक दल 12 जनवरी तक आपने भरे हुए आवेदन पत्र मण्डलीय सूचना कार्यालय, सहारनपुर में जमा कर सकते है।

प्रतियोगिता के निर्णाय मण्डल में मण्डलायुक्त द्वारा नामित कला क्षेत्र के तीन विशेषज्ञ, आकाशवाणी, दूरदर्शन अथवा विश्वविद्यालय से लिये जा सकते है। दो सदस्य संस्कृति विभाग द्वारा नामित विशेषज्ञ विभागीय कर्मचारीध्अधिकारी होंगे। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।

प्रतियोगिता का नाम “उत्तर प्रदेश दिवस-2021 सांस्कृतिक प्रतियोगिता” होगा। प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश तथा सहयोगी स्थानीय जिला प्रशासन होगा।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कलाकार ही सम्मिलित हो सकेंगे। सभी प्रतियोगिता कलाकारों को अपना स्वयं का वाद्यंत्र, वेशभूषा तथा अन्य सामग्री जिसे प्रतियोगिता हेतु उचित समझा जायेगा, लाना होगा। प्रतियोगिता की अवधि अधिकतम 20 मिनट होगी। प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन श्रेणियों में पृथक-पृथक होगा जिनके कुल योग के आधार पर किया जायेगा। विषयवस्तु, वेशभूषा तथा वाद्यंत्र प्रस्तुति की तीन श्रेणियों में प्रत्येक में 20-20 अंक अधिकतम होंगे जिसमें कुल योग 60 के आधार पर मूल्यांकन होगा।

प्रतियोगिता में समूह गायन, समूह लोकनृत्य तथा पारम्पारिक लोक नाट्य की विधाएं सम्मिलित की जायेंगी। गायन के दल मे न्यूनतम 06 तथा अधिकतम 08 सदस्य होंगे, लोकनृत्य के दल में न्यनतम 13 तथा अधिकतम 16 सदस्य होंगे, लोक नाट्य में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी कलाकार दल के सदस्य दलनायक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन 12 जनवरी 2021 तक संबंधित मण्डल मुख्यालय के जिला सूचना अधिकारी को अवश्य जमा कर दें।

प्रारूप जिला सूचना अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है। जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता का दिनांक और प्रतियोगी का क्रम 12 जनवरी 2021 तक संबंधित को अवगत करा दिया जायेगा।

प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कोई शुल्क देय नही है। प्रतियोगिता स्थल तक स्वयं अपने साधन से आना-जाना हेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे। सभी विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र भी दिये जायेंगे।

प्रथम पुरस्कार प्राप्त दल को 24 जनवरी से 26 जनवरी 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रस्तुति का अवसर भी दिया जायेगा। आवेदक दल को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन अथवा अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में कम से कम तीन आयोजनों में सम्मिलित होने का प्रमाण संलग्न करना होगा।

संलग्न प्रमाण-पत्रों के आधार पर ही संस्कृति निदेशालय में सम्मिलित होने, न होने का निर्णय करेगी। समिति का निर्णय अंतिम तथा बाध्यकारी होगा तथा विवाद की स्थिति में मण्डलायुक्त का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। अश्लील नृत्य तथा गायन प्रतियोगिता के अयोग्य माना जायेगा तथा प्रस्तुति तुरन्त रोक दी जायेगी।

लखनऊ में आयोजित 24-26 जनवरी, 2021 के कार्यक्रम में प्रथम विजयी कलाकार दल के सम्मिलित किये जाने पर आने-जाने का किराया, रहने, भोजन की व्यवस्था तथा उचित मानदेय भी यथानुसार किया जायेगा। जिस प्रतियोगिता में 5 से कम दलों के आवेदन प्राप्त हो उन्हे निरस्त कर दिया जायेगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =