Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना कि वैक्सीन लगवाने के लिए स्पेशल वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन समाजसेवियों के सहयोग से कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आज रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा शारदेंन पब्लिक स्कूल के साथ मिलकर एक वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।

कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा फीता काट कर किया गया। जिसमें लगभग ४०० लोगों को कोविड से बचाव हेतु कोविशीलड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गयी।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियो द्वारा शारदे मां के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में स्कुल डायरेक्टर विश्वरत्न गुप्ता व प्रिंसिपल धारा रत्न गुप्ता सहितसुषमा पुंडीर, अचिंत मित्तल, रेणु गर्ग, विजय वर्मा, कपिल पाल, कौशल कृष्ण, तथा जिला चिकित्सा अधिकारी टीम का विशेष सहयोग रहा ।शिक्षक शिक्षकाओ के माता पिता मित्रों अभिभावकों अपने मित्रों रिश्तेदारों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया लगभग २०० से अधिक पेरेंट्स ने अपने नाम पहले ही रजिस्टर में बुक करवा दिए थे।

शारदेंन स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने वैक्सीन लगवाई स्कूल प्रबंधक विशव रतन गुप्ता का ध्येय है कि शारदेन स्कूल के माता-पिता एवं अध्यापक- अध्यापिका सब स्वस्थ रहें। उन्होंने कामना कि पूरा मुजफ्फरनगर और भारत कोरोना मुक्त भारत बने।

बड़ी संख्या में अभिभावक एवं उनके परिजनों ने वैक्सीनेशन की डोज ली। स्कूल प्रशासन ने उनकी आवश्यकता के अनुसार कोविड-१९ को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कमरों में सुविधानुसार बैठने की व्यवस्था की।

इस मौके पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कोरोना से बचाओ के लिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया। प्रिंसिपल धारा रतन ने बताया कि ४०० से अधिक व्यक्तियो को कोविड से बचाव के लिये टीका करण किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने सम्पूर्ण शारदेंन स्टाफ का सहयोग रहा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + seventeen =