Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सब्जी के दाम मौसम में ठंडक के साथ बढ़े

मुजफ्फरनगर। सब्जी और फलों का बाजार मौसम ठंडा होने के साथ ही गरम होता जा रहा है। मौसम परिवर्तन के चलते सब्जी और फलों के दाम आसमान छू रहे है। प्याज और टमाटर के दाम काफी ज्यादा हैं वहीं केला और सेब भी आम आदमी की पहुंच से दूर होत जा रहे हैं।

दीपावली के बाद से मौसम में तेजी के साथ बदलाव आया है। सुबह और शाम को भी ठंड होने लगी है। मौसम में परिवर्तन का असर सब्जी और फलों पर पड़ा है। पिछले १५ दिन में सब्जी और फलों के दाम लगातार बढ़ रहे है। प्याज और टमाटर ऐसे है कि जो सब्जी के साथ सलाद के रूप में इस्तेमाल होते है। हाल के दिनों में प्याज और टमाटर के दाम भी सबसे ज्यादा बढ़े है।

सब्जी विक्रेता ने बताया कि १५ दिन पहले प्याज के दाम ५० से ६० रुपये प्रति किग्रा तक थे। वर्तमान में ये ८० रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए है। इसी तरह टमाटर ४० रुपये से बढ़कर ६० से ७० रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है। आलू १६ रुपये से बढ़कर २० रुपये किग्रा बिक रहा है। इसी तरह अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े है। शिमला मिर्च ६० रुपये से बढ़कर ८० रुपये हो गई है। फलों की बात करें तो केला ४० से ५० रुपये तक था, जो अब ६० रुपये तक बिक रहा है। सेब के दाम ७० रुपये से ८० रुपये तक पहुंच गए है। गृहणी सुमन ने बताया कि सब्जी महंगी होने के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है।

गाजर और अदरक भी महंगा
शामली। सर्दी से बचाव के लिए अदरक का इस्तेमाल सब्जी के साथ चाय और दूध और सब्जी आदि में किया जाता है, लेकिन सर्दी के शुरूआत में ही अदरक १०० से१२० रुपये प्रति किग्रा तक बिक रहा है। सब्जी विक्रेता ने बताया कि पिछले साल शुरूआत में अदरक का भाव १०० रुपये किग्रा से भी कम था। इसी तरह गाजर भी शुरूआत में ५० से ६० रुपये प्रति किलो बिक रही है।
सब्जी- वर्तमान दाम- पूर्व के दाम (प्रति किलो)
प्याज- ८० – ६०
टमाटर- ७० – ४०

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk