खबरें अब तक...

समाचार

निकाला जुलूस5 9 |
भोपा। पैगम्बर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन, मिलाद-उन-नब़ी के मुबारक बारावफात के मौके पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव भोपा मे एहतमामि जुलूस निकाला गया। इस जुलूस मे आसपास के दर्जनो गांवो से मुस्लिम समाज के सैकडो लोग शामिल रहे। जूलूस के दौरान सीओ भोपा राम मोहन शर्मा व इंस्पैक्टर भोपा मगनवीर सिह गिल तथा पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल जूलूस के दौरान मौजूद रहा।

 

 

धूमधाम से निकला नगर कीर्तन2 1 2 |
मुजफ्फरनगर। श्री गुरू िंसह सभा के मीडिया प्रभारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरू िंसंह सभा मुजफ्फरनगर द्वारा धन धन श्री गुरू नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन बाबा शहबेग सिंह जी कोटा वाले, बाबा रणजीत सिंह जी पनयाली वाले व उत्तम चंद शर्मा वरिष्ठ पत्रकार द्वारा प्रारम्भ कराया गया।

नगर कीर्तन में गांव दादुपुरा बदौला, अलमावाला, आसावाला, जिन्दावाला, बढीवाला, शेरपुर, काकडा, पनयाली, पुन्डलेन्ड, रथौडा, बैकुन्टपुर, सुहेली, भारगपुर, नसीरपुर, हसनपुर लुहारी, जलालपुर, महाबलीपुर, शरबतपुर, पानीपत से श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन की शोभा बढाने के लिए नगर की संगत प्रभात फेरी के रूप में नगर के तीन मशहूर बैन्ड, पंजाब से पधोर बैगपाइप बैन्ड व पटियाला से सिक्खपों का प्रचार करती चार अलग अलग झाकियां देखने योग्य थी। इसके साथ पटियाला से पार्टी मेरठ से गतका पार्टी व नगर की गतका पार्टी ने अनेक करतब दिखाकर लोगों का मन माह लिया। नगर कीर्तन प्रातः ग्यारह बजे गांधी कालोनी गुरूद्वारे से प्रारम्भ होकर गांधी कालोनी मैन रोड, लिंक रोड, भोपा रोड, अंसारी रोड, रूड़की रोड, शिव मूर्ति, झांसी की रानी से होते हुए रात्रि आठ बजे गुरूद्वारा श्री गुरू िंसह सभा निकट रोडवेज पर समापन हुआ। नगर कीर्तन में पंचप्यारों की अगुवाई में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की पालकी सवारी चल रही थी जिसके आगे हर नानक नाम लेवा ने अपना शीश झुकाकर नमस्कार करा व प्रसाद ग्रहण किया।

फोर्स के साथ डीएम-एसएसपी ने फ्लैगमार्च निकालाWhatsapp Image 2019 11 10 At 11.37.50 Am |
मुजफ्फरनगर। डीएम एसएसपी की मौजूदगी मे भारी मात्रा मे फोर्स ने नगर के मौहल्ला खालापार मे पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान कई अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व मे भारी मात्रा मे शामिल पुलिस व पीएसी बल ने खालापार क्षेत्र मे पैदल भ्रमण कर किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे.,एसएसपी अभिषेक यादव,सीडीओ आलोक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी आईपीएस दीक्षा शर्मा, शहर कोतवाल अनिल कप्परवान सहित आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी मे फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान खालापार, शहीद चौक, टंकी चौक, प्रेमपुरी, ईदगाह आदि विभिन्न क्षेत्रो से होते हुए ईदगाह रोड से होते हुए शामली रोड, बघरा तांगा स्टैण्ड, हनुमान चौक, भगत सिह रोड शिवचौक थाना कोतवाली नगर एवं नगर के मुख्य बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर कानून-व्यवस्था को कायम रखने तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। प्रशासनिक व पुलिस के अधि०/कर्मचारीगण के साथ बीएसएफ ने भी फ्लैग मार्च किया। इसी दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनसे प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं भडकाऊ पोस्ट को शेयर न करने की अपील की गयी।

चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच की4 8 |
मुजफ्फरनगर। आज भारत विकास परिषद शाखा बुढ़ाना एवं वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बुढाना में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जितेंद्र त्यागी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बुढ़ाना एवं ओम गिरि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । निशुल्क नेत्र जांच शिविर में १९० मरीजों की जांच की गई जिसमें सफेद मोतिया से पीड़ित ४२ मरीजों को गाजियाबाद ऑपरेशन के लिए ले जाया गया । शिविर में प्रेम चंद शर्मा ,नत्थू सिंह , मनीष संगल अध्यक्ष, डॉ राजीव कुमार सचिव ,अमरीश बंसल कोषाध्यक्ष, महेश गर्ग,सत्य कुमार गोयल ,प्रदीप गर्ग ,आशीष गर्ग ,अवध बिहारी गर्ग ,विपुल गर्ग ,मनोज सिंघल एडवोकेट एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

बैठक कर भैरवाष्टमी महोत्सव की तैयारियों पर की चर्चा
मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिधपीठ मन्दिर मे श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव-2019 के उपलक्षय मे मंदिर प्रागण मे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मन्दिर के महन्त ठाकुर नकली सिह भगत जी ने बताया कि विगत 32 वर्षो से श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस क्रम मे विगत वर्षो की भांति मंदिर प्रांगण मे 17 नवम्बर 2019 से 20 नवम्बर 2019 तक विधि विद्यान तथा बडी धूमधाम के साथ मेले के रूप् मे मनाया जायेगा। मन्दिर के महन्त ठा.नकली सिह भगत जी ने बताया कि बाबा के इस उत्सव मे दूर दराज से हजारो की संख्या मे श्रद्धालुजन पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। इस पावन उत्सव पर रविवार 17 नवम्बर को बाबा जी एक विशाल भव्य शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे श्री बालाजी धाम मन्दिर, नई मन्डी से प्रारम्भ होकर मण्डी से मंडी के अनेक बाजारो से होती हुई-गउशाला रोड से भोपा पुल से उतरकर टाउन हॉल से झांसी की नानी से शिव चौक से रूडकी रोड से जिला अस्पताल से ग्राम शाहबुददीनपुर-ग्राम मिमलानासे होती हुई श्री भैरव बाबा के पावन धाम ग्राम कल्लरपुर-कछौली पहुंचेगी। सोमवार 18 नवम्बर को धार्मिक अनुष्ठानो की श्रृखला मे श्री गणेश पूजन, वेदीपूजन, ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे तथा श्री सुन्दरकाण्ड पाठ प्रातः 10 बजे किया जायेगा। मंगलवार 19 नवम्बर को पूर्णाहुति, महाआरती प्रातः 5 बजेतथा बाबा का भोग-प्रसाद प्रातः 7 बजे वितरित किया जाये। बैठक मे रिषी राज राही,कमल किशोर राणा, चौ.प्रेमपाल सिंह संधावली, मुकेश धीमान,डब्बू चौधरी, डा.राकेश सिंघल, राम नरेश त्यागी, धर्मवीर समुन्दर, पवन पॉचाल, तरूण गोयल, बब्लू शर्मा, मुन्डल भाई, सरदार बिटटू, अभिषेक, पवन सैनी, साधुराम शर्मा, ओ.पी.सैनी, चौधरी उपेन्द्र, विजय पाल पांचाल, राजू भाई,जगदीश पांचाल, संजय जैन, चौ.कविन्द्र सिह, राजकुमार आदि अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।

 

टूटी सड़क बनी परेशानी का सबब6 7 |
मुजफ्फरनगर। नगर की प्रमुख पुरानी घास मंडी रोड कई माह से बदहाल पड़ी है। सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। स्थिति यह है कि बारिश होते ही सड़क पर जलभराव हो जाता है और बारिश नहीं होने पर धूल का गुबार उड़ता रहता है। स्थानीय दुकानदार और राहगीर इससे परेशान रहते हैं।
अंसारी रोड से घास मंडी होते हुए अहिल्याबाई चौक तक करीब ५०० मीटर की सड़क है। यह सड़क पूरी तरह टूट गई है। करीब ५० मीटर तक सड़क का नामोनिशान तक नहीं बचा। इस रोड से हर समय वाहनों का आवागमन होता है, जिस कारण उड़ने वाली धूल से दुकानदार और राहगीर परेशान रहते हें। स्थानीय दुकानदार प्रमोद का कहना है कि कभी भी इस सड़क की सीवर लाइन चोक हो जाती है, जिसका पानी गड्ढों में भर जाता है। इसके साथ ही बारिश में पूरी सड़क पर जलभराव हो जाता है और यदि बारिश नहीं होती तो धूल के कारण दुकान पर बैठना मुश्किल हो जाता है। दुकानदार मोमिन का कहना है कि ई-रिक्शा तथा दुपहिया वाहन चालक गड्ढों में फंसकर गिरते रहते हैं। करीब सात साल पहले सड़क का निर्माण हुआ था। इसके बाद गड्ढों को भरने का भी काम नहीं हुआ। बरसात के मौसम के बाद सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और गहरे गड्ढे हो गए हैं।

साप्ताहिक सत्संग का आयोजन7 7 |
खतौली। विश्व हिंदू परिषद ने महा संकीर्तन कर साप्ताहिक सत्संग का वार्षिकोत्सव एवं गुरु नानक देव जी का ५५०वां प्रकाशोत्सव मनाया। सतीश गुरु जी के नेतृत्व में गोलोक धाम जागरण मंडल मुजफ्फरनगर ने रात अखंड संकीर्तन कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रारंभ में गुरु नानक देव जी के जीवन वृत्त पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। विहिप के प्रांत सहमंत्री डॉ. चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि संपूर्ण मानव जाति के लिए गुरु ग्रंथ साहब एक अमूल्य आध्यात्मिक निधि है। यह सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से ओतप्रोत है। गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सतपाल सिंह व सरदार लखविंदर सिंह लक्खी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, तेजिंद्र भाटिया, आतिश, संजय, किशोर गोयल, केशव अग्रवाल, राकेश, अंकुर, जयपाल सिंह, सुभाष, प्रदीप, ठाकुर प्रसाद, सचिन अग्रवाल, विजय शंकर, प्रभा, सुदेश, रेखा आदि का सहयोग रहा।

घायल की उपचार के दौरान मौत
मुजफ्फरनगर। सड़कां पर हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक को घायलावस्था में उपचार के लियेक जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है। इसके अलावा अन्य सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शामली जनपद के नागल जलालाबाद निवासी अनिल कुमार पुत्र धीर सिंह को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। अन्य हादसों में गांधी कालोनी निवासी भारत शर्मा पुत्र जुगल किशोर, रथेडी निवासी राहुल पुत्र राजवीर व भिक्की निवासी दिव्या पुत्री तेजवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। अलग अलग मामलों में तीन लोगों ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिन्हें उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार सहावली निवासी गजेन्द्र पुत्र सौपाल, नानूपुरा, शामली निवासी जमशेद पुत्र अब्दुल वहीद व सरवट निवासी जमशेद ने अलग-अलग मामलों में अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया तीनों को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पडौसियों ने की मारपीट
मुजफ्फरनगर। पडौसियो के साथ आपसी विवाद मे एक महिला मारपीट मे घायल हो गई। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी के मौहल्ला शिवनगर निवासी मंजु पत्नि बिजेन्द्र का अपनी पडौसन सोनिया के साथ नाली विवाद चल रहा है। जिसके चलते आज सुबह आपसी कहासुनी मे सोनियो व दो अन्य युवको ने विवाहिता मंजू के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मंजू के परिजनो ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मंजू के परिवारजनो ने आरोपियो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।

हादसे में मौत
चरथावल। गन्ने से लदे ट्रक की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया तथा गन्ने से लदे ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया। जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रोनी हरजीपुर निवासी करीब 25 वर्षीय युवक अर्जुन पुत्र रिछपाल चरथावल से खरीदारी कर बाईक द्वारा अपने गांव वापिस लौट रहा था कि बाईक सवार उक्त युवक जैसे ही बिरालसी से रोनी हरजीपुर रोड पर पहुंचा कि इसी बीच गन्ने से लदे ट्रक की चपेट मे आ जाने से युवक अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रक चालक अपना ट्रक छोडकर मौके से फरार हो गया। सडक हादसे मे युवक की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान की। पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनाम भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। एक अन्य सडक हादसे मे थानाभवन के जलालाबाद निवासी अनिल पुत्र धीर सिह की अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां से डाक्टरो ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौज हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को युवक की मौत से अवगत कराया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। गृह कलह से क्षुब्ध व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात बामनहेड़ी से रोहाना की आकर जा रही रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने के प्रयास किये, तो मृतक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बामनहेड़ी निवासी सोमपाल सिंह स्व. तेजवीर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिस पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक ने गृह कलह से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk