News
खबरें अब तक...

समाचार

कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 संजय राणा द्वारा अभियुक्त गल्लर पुत्र सगीर निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम निरधना मोड से गिरफ्तार किया गया। दौराने पुलिस कार्यवाही गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त फरमान पुत्र फजर निवासी ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को मुकुन्दपुरद झाल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

15 किलो डोडा सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पर नियुक्त व0उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह द्वारा अभियुक्तगणों वसीम पुत्र नसीम, सलीम पुत्र नसीम निवासीगण खुशरोपुर रोड चरथावल देहात थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को खुशरोपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पर्चा सट्टा, 985 रूपए नकद व 15 किलो डोडा पोस्त चूर्ण बरामद किया गया।

 

पुलिस ने कई सटोरियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से पुलिस ने कई सटोरियों को गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 संजय राणा द्वारा अभियुक्त साजिद पुत्र जहीर निवासी ग्राम हैबतपुर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम हैबतपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा, 760 रूपए नकद बरामद किये गये। इसके अलावा थाना खतोली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्तगणों निजामूद्ीन पुत्र मौ0 सरीफ, आलम पुत्र इस्लाम, अमीर आजम पुत्र साहिद, नदीम पुत्र नसीम, निसार पुत्र नूर मौहम्मद, शहजाद पुत्र इलियास निवासीगण मौहलला नई आबादी कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को मौहल्ला नई आबादी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 ताश के पत्ते, गत्ता, पेन्सिंल व 2700 रूपए नकद बरामद किये गये।वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 तारीक वसीम द्वारा अभियुक्त खुशी पुत्र नवाब निवासी ग्राम बुढीना खुर्द थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त की परचुन की दुकान ग्राम बुढीना खुर्द से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा, गत्ता, पेन्सिंल व 850 रूपए नकद बरामद किये गये।

 

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मंसूरपुर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। हादसे मे युवक की मौत से परिवारजनो मे शोक छा गया। गमगीन माहौल के बीच युवक का अंतिम संस्कार किया गया। सूत्रो के अनुसार गांव जडौदा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणो के चलते खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणो मे चर्चा रही कि उक्त युवक पिछले कुछ दिनो से तनावग्रस्त चल रहा था। जिसके चलते उक्त युवक ने आज सुबह खुद को फांसी लगा ली। इस हादसे से युवक के परिजन बुरी तरह घबरा गए तथा आनन-फानन में परिजन पडौसियो की मदद से युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिवारजनो एवं ग्रामीणो मे शोक छा गया। दोपहर बाद गमगीन माहौल के बीच शव का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने इस हादसे की कोई जानकारी हाने से इन्कार किया है।

 

तीन अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार1 News 13 |
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिगं खामपुर तिराहे से तीन अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुकगण के कब्जे से चोरी की ०६ मोटर साईकिलें बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम आशीष धीमान पुत्र रमेश चन्द्र निवासी-म०न०-२४/९९ कल्याणपुरी थाना नई मंडी, शिवम गोयल पुत्र मुनेश कुमार निवासी-गाँधीनगर थाना नई मण्डी मुज़फ्फरनगर और विजय पुत्र अरुण कुमार निवासी-बुढाना मोड खांजापुर थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर बताए गए हैं। उनके कब्जे से ०१ बुलेट मो०सा० नम्बर यू०पी० १२ ए०जेड० ४५०० (फर्जी नम्बर प्लेट), ०१ बुलेट मो०सा० बिना नम्बर प्लेट, ०१ बुलेट मो०सा० नम्बर यू०पी० २० ए०एक्स० ३७५१, ०१ मो०सा० सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट ०१ मो०सा० हीरो होण्डा स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट व०१ मो०सा० हीरो एच०एफ० डिलक्स बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम तीनों ने सभी मोटर साईकिलें रुडकी व मुज़फ्फरनगर से चोरी की है। अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

 

सेनेटाइजर एवं सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर प्रतिदिन नगर में नालों का सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। आज रुड़की रोड पर जेसीबी मशीन के माध्यम से एवं रोबोट के द्वारा नालों की सफाई कराई गई द्यइसके अलावा वार्ड संख्या ११ राहुल पवार सभासद के वार्ड में बालाजी मंदिर के सामने तथा वार्ड संख्या ४४ श्रीमती नवाब जहां पत्नी मोहम्मद वाजिद मान्य सभासद के वार्ड में मोहल्ला महमूद नगर मैं नालों की सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर जारी रहा इसके अतिरिक्त नगर में कई वार्डा में ०५ पावर स्प्रे टैंकर से एवं मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य जारी रहा ।

 

मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निरीक्षण किया4 News 10 |
मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेकर सीएचसी के आधुनिकरण का ऐलान किया है। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आज सुबह सवेरे पूरे मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी जानकारी दी। राज्य मंत्री कपिलदेव ने कहा कि किसी तरह की कोई भी जरूरत स्वास्थ्य केंद्र के लिए है हमें बताएं पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और इसको बिल्कुल हाईटेक बनाया जाएगा। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना इलाज करा सकेंगे। मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की जरूरत है तो आप लोग पाइप लाइन बिछवाये हम प्रबंध करेंगे। सीएमओ ने पूरी जानकारी देते हुए कमियां भी उन्हें बताई और कहा कि आपके सहयोग से सरकार के सहयोग से मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जनता की की सेवा कर पाएगा। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मखियाली सीएससी में चल रही वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया और वेक्सिनेशन लगवा रहे हैं महिला पुरुषों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को भी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, एसीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ हिमांशु गौरव व सीएससी प्रभारी डॉक्टर महक सिंह मौजूद रहे।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

 

पति ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या5 News 10 |
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना इलाके के गांव बसेड़ी में गृह कलह में पति ने पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पीछे जमीन का विवाद भी बताया गया है। विवाहित महिला की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ हेमंत कुमार व पुरकाजी कोतवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि १० साल पहले पप्पू के भाई ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उसकी पत्नी डोली की शादी प्राण से कर दी गई थी। उसकी जमीन को लेकर विवाद था जो आज बड़ी घटना में बदल गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बसेड़ी में पप्पू ने मंगलवार को अपनी पत्नी डोली की कनपटी कर पारिवारिक विवाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गांव में घटना की जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पर पुरकाजी कोतवाल देशराज सिंह मय पुलिस फोर्स के गांव बसेडी पहुंचे तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मृतका का पति अपने तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच संबध ठीक नहीं थे, जिस कारण गृह कलह में पति ने हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में सीओ हेमंत कुमार ने मृतका के घर पहुंच कर मामले में जानकारी ली। पुलिस ने मृतका डोली के पिता ओमबीर निवासी जीवना की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार मृतका डोली की शादी १० साल पहले पप्पू के साथ हुई थी, इससे पूर्व डोली पप्पू के बड़े भाई की पत्नी थी।बड़े भाई की मौत के बाद डोली की शादी पप्पू के साथ कर दी गई थी। डोली और पप्पू के तीन बच्चे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच अकसर लड़ाई झगड़ा होता रहता था।

समाचार

 

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए शपथ ग्रहण की6 News 13 |
मुज़फ्फरनगर। शासन के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी के दृष्टिगत आज नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए शपथ ग्रहण की। शपथ दिलवाने में विकासखंड अधिकारी नोडल प्रभारी रहे सभी विकासखंड अधिकारियों ने ब्लॉक मुख्यालय से अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासनादेश के निर्देश पर इस बार वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई गई है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी विकास खंड अधिकारियों को नोडल नामित किया था,जिसके चलते जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में सभी नो विकासखंड अधिकारियों ने संगठित ३९५ ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई है।

 

ज़िला अस्पताल के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया
मुज़फ्फरनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले ज़िला अस्पताल के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रोत्साहन भत्ता बढ़ाने के आदेश में की गयी गड़बड़ी का विरोध किया और इन आदेशों की प्रतियां जलाईं। उनका कहना है कि कोरोना काल में सेवा कर रहे कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता से वंचित किया गया है। गिने चुने कर्मचारियों को ही प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। इसी के विरोध में जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों ने आदेश की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ़ नाराज़गी जताते हुए जमकर नारेबाजी की।

 

समाचार

वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी8 News 8 |
मुजफ्फरनगर। वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रभाव एवं जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। डीएम सेल्वा कुमारी जे.के निर्देशो के चलते सीएमओ डा.महावीर सिह फौजदार के निर्देशन मे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर मे विभिन्न स्थानो पर वैक्सीनेशन किया गया। इसी संदर्भ मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज रोडवेज के समीप स्थित एस.डी.पब्लिक स्कूल जूनियर विंग मे कोविशील्ड की प्रथम डोज तथा कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इसी क्रम मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृंदावन गार्डन भोपा रोड पर को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। आला अधिकारियो के निर्देश पर वैक्सीनेशन सैन्टर पर कोविड नियमो का पालन करते हुए टीकाकरण किया गया। इस दौरा सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा गया। एडीएम प्रशासन अमित सिह,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिह,एसडीएम सदर दीपक कुमार,सीएमओ डा.महावीर सिह फौजदार आदि अधिकारियो ने कोविड वैक्सीनेशन सैन्टर पर पहुंच कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा इस सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

समाचार

उप जिलाधिकारी ने बैंकों का औचक निरीक्षण किया9 News 10 |
जानसठ। उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार ने कस्बे में स्थित बैंकों का औचक निरीक्षण किया और वहां की अव्यवस्थाओं को देखकर बैंक कर्मियों को जमकर हड़काया, जिसे देखकर बैंकों में हड़कंप मचा रहा। एसडीएम जानसठ ने कस्बे में स्थित बैंकों का औचक निरीक्षण किया, लेकिन वहां की अव्यवस्थाओं को देखकर एसडीएम ने बैंक कर्मियों को जमकर हड़काया, क्योंकि वहां पर कोविड-१९ की गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा था, न तो वहां पर सैनिटाइजर की व्यवस्था थी और बैंकों में आए ग्राहकों की भीड़ भी एक दूसरे पर चढ़ी हुई खड़ी थी। उनको भी सही तरीके से लाइनों में रहने की व्यवस्था नहीं कराई जा रही थी। इसी को देखते हुए एसडीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने बैंककर्मियों की जमकर क्लास ली, तो वही बैंककर्मियों ने तुरंत ही भीड़ में खड़े लोगों को सही तरीके से लाइनों में लगाया और उनके हाथों को भी तभी सैनिटाइज कराया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा, कि इस वक्त कोरोना महामारी कोविड-१९ से हमारा देश ही नहीं पूरी दुनिया पीड़ित हैं। इसलिए कोविड-१९ की गाइड लाइनों का सभी को पालन करना है और कराना है। ताकि इस बीमारी को हराया जा सके और लोगों को बचाया जा सके। इसीलिए शासन प्रशासन लोगों को कोविड-१९ से बचाने के लिए रात दिन भरसक प्रयास कर रहा है। इसलिए २ गज की दूरी रखते हुए मास्क का प्रयोग जरूर करें।

 

 

कोरोना का कहरः मास्क व टोपी तैयार करायी10 News 7 |
मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट परिवार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु बड़ी संख्या में फैशन डिजाइनर नीलम बुटीक के सहयोग से मास्क व टोपी तैयार कराई जा रही है। देश मे जहाँ कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है जीवन अस्तव्यस्त हो रहा है सरकारी मशिनिरी /तंत्र फेल हो रहा है वही जनपद की सामाजिक संस्थाए वैश्विक महामारी में जनमानस के सहयोग में बड़ी सेवाएं दे रही है। अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट परिवार ने वर्ष २०२१ में फैली वैश्विक महामारी से बचाव हेतु हजारो की संख्या में मास्क व टोपी बनवाकर निःशुल्क वितरण करने का जिम्मा उठाया है। ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव मंजू धीमान का कहना है कि जब जन जीवन ही नही बचेगा तो कोई सेवा किसके लिए करेगा ऐसे में अभी भी देखा जा रहा है कि लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हो रहे है। वैश्विक महामारी गांव देहात की ओर बढ़ रही है। ब्लेक फंगस, व्हाइट फंगस जैसी जान लेवा बीमारी जनपद में भी दिखने लगी है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी जनता को जागरूक करना है और मास्क का उपयोग बच्चे, बड़े, महिला, पुरुष, मरीज व गांव देहात में भी सभी को करना चाहिए। दल ट्रस्ट परिवार ने ये निर्णय लिया है कि जनपद में सेवा में लगे कोरोना वॉरियर्स गली मोहल्ले में बैठे चिकित्सक, सड़को पर जगह जगह अपनी ड्यूटी का पालन कर रहे पुलिस प्रशाशन,नगर में स्वच्छता अभियान में दिनरात लगे सफाई कर्मचारियों ,मीडिया पत्रकार बंधुओ एवं गांव देहात में हजारों की संख्या में बहुत सुंदर व सेफ्टी हेतु मास्क व टोपी वितरण कर दल ट्रस्ट परिवार वैश्विक महामारी में अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम करेगी।
आज जनपद के नगर पालिका परिषद दफ्तर में अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह एवं परियोजना अधिकारी सरदार बलजीत सिंह ,कृष्णापूरी, वहलना, रामपुरी में अपने हाथों से बने मास्क व टोपी पहनाकर कोरोना से बचाव हेतु जानकारियां दी । आज सुबह घर से निकलते ही शुरुआत करते हुए मास्क टोपी का वितरण किया गया।जिसपर सभी ने दल ट्रस्ट परिवार का धन्यवाद किया।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धीमान ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित पत्र के माध्यम से जनपद में कुछ गांव गोद लेने का काम करेगी ताकि गांव देहात की जनता को दल ट्रस्ट परिवार कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जानकारी उपलब्ध करा सके और गांव में अज्ञानता के अभाव में सही उपचार न लेने पर उन्हें सही उपचार चिकित्सको के सहयोग से दिलाने का काम कराने को दल ट्रस्ट परिवार हर सम्भव तैयार है। कोरोना वैश्विक महामारी समय मे नीलम बुटीक से नीलम जी,संदीप जी,कुसुमलता ,संदीप धीमान,प्रदीप धीमान,गौरव धीमान,मंजू धीमान,वीरेंद्र धीमान,मोहित धीमान,संजय धीमान,आशीष धीमान, आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

 

हाईवे पर चलाया चैकिंग अभियान
रोहाना। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्टेट हाईवे पर रात्रि के समय लॉकडाउन में खुल रहे ढाबों पर अपनी प्राइवेट गाड़ी व सादी वर्दी में टीम को लेकर चलाया जबरदस्त चैकिंग अभियान, होटल संचालकों में मचा हड़कंप। रोहाना चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा अपनी प्राइवेट गाड़ी व सादी वर्दी में रोहाना क्षेत्र में कभी भी किसी भी समय हम सब की सुरक्षा के लिए निकल पड़ते हैं क्षेत्र में शक्ति से कराया जा रहा है लॉकडाउन का पालन। मिली सूचना के आधार पर रोहाना चौकी प्रभारी सादी वर्दी में मास्क लगाकर रात्रि के समय होटल पर पहुंचे ,जिसमें उनको कोई पहचान ना सके चेकिंग चलाई।

 

जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया12 News 4 |
मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन अमित सिंह गरीब व असहाय निर्बल लोगो के लिए हमेशा मददगार बने हुए हैं।
और उनके दर्द को समझते हैं यही एक नेक दिल इंशान की पहचान होती हैं। आज भी एडीएम प्रशासन अमित सिंह के नेतृत्व में साई धाम रोड पर अपने अधीनस्थों लेखपाल व कानूनगो को वहां भेजकर ऐसे गरीबों व असहाय, निर्बल परिवारों को राशन वितरण कराया हैं। जो बहूत आवश्यक था तथा इस दौरान उन्हेंने सभी को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी गई और साफ-सफाई रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोने की नसीहत दी गई। अधिकारियों ने कहा कि जिले भर में राशन वितरण अभियान चलाया जा रहा है और किसी को भूखे नहीं सोने दिया जा रहा है इस लिए सरकार के दिए गए निर्देश पर यह कार्य किया जा रहा हैं।

 

 

समाजसेवियों को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। प्रधान सरदार गुरुचरण सिंह बराड़, महासचिव सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल पूर्व प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सीडाना पूर्व महासचिव सरदार धनप्रीत सिंह बेदी के द्वारा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया डीएसएम शुगर मिल प्रशासन ने गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी कमेटी को २५ पीपीई किट दी है। डीएसएम शुगर मिल प्रशासन और गुरुद्वारा कमेटी ने यह पीपीई किट जनपद की उन समाजसेवी संस्थाओं को भेंट की, जो दिन-रात लोगों के बीच रहकर सेवा कर रहे हैं। जनपद की साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की शालू सैनी और शिव शक्ति कावड़ समिति के जॉनी अरोरा को गुरुद्वारा कमेटी और डीएसएम शुगर मिल के एजीएम प्रशासन रविंद्र कुमार शर्मा ने पीपीई किट और सैनिटाइजर दिया और उन्हें समाज सेवा करते समय अपने आप को भी सुरक्षित रखने का अनुरोध किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी ने डीएसएम शुगर मिल के एजीएम प्रशासन रविंद्र शर्मा को गुरुद्वारा की एक मनमोहक प्रतिमा देकर भी सम्मानित किया।

 

बैठने एवं खाने के पैकेट व पेयजल की व्यवस्था की
मुजफ्फरनगर। बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के सामने कोरोना मरीजों के तीमारदारों एवं गरीबों के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के प्रयास से मंसूरपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने टेंट लगाकर बैठने एवं खाने के पैकेट व पेयजल की व्यवस्था की है। भाजपा के मंसूरपुर मंडल अध्यक्ष मनोज राठी, यश गोयल, नंदकिशोर पांचाल, प्रियंक खटीक, राम कुमार, कुशल कुमार, बलराज, रितिक वर्मा व रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

 

पांच-पांच गांव को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिए व्यवस्था करें
मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड प्रबंधन और नियंत्रण से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सभी नौ ब्लॉकों में पांच-पांच गांव, जिनमें अधिक कोविड संक्रमित मिले है उनमें विशेष अभियान चलाकर कोविड टेस्टिंग व वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में सभी विकास खंडों में से पांच-पांच गांव को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिए व्यवस्था करें। यह कार्य रूटीन में चलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में बनाए गए कंटेंनमेंट जोन की निगरानी बढ़ाई जाए। गांवों में सर्वे कर रही मेडिकल टीम को ई- रिक्शा पब्लिक एड्रेस सिंस्टम के साथ उपलब्ध कराई जाए। उधर, एसडीएम सदर दीपक कुमार और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने अलमासपुर गांव में जाकर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। वहां पर की गई व्यवस्थाओं को जायजा लिया। पुलिस को इस क्षेत्र से लोगों को बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए।

जन जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जानसठ। प्रवाह एजुकेशनल एंड चौरिटेबल ट्रस्ट (एनजीओ) की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कृष्णा एंटरप्राइजेज नई दिल्ली के सहयोग से लगाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद नदीम ने शिविर में आए हुऐ सभी लोगों को मास्क, साबुन तथा सैनिटाइजर संस्था की ओर से वितरित किए। संस्था के अध्यक्ष गगनदीप ने बताया कि सभी व्यक्ति सरकार द्वारा सुझाए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें । संस्था के संरक्षक सुभाष उपाध्याय ने बताया कि सरकार द्वारा लगाई जा रही वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस मौके पर जिला समन्वयक नीरज शर्मा, डॉ. लोकेश, पूजा, अनुराधा, प्रिया, ज्योति आदि उपस्थित रहे।

 

विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। सफाई कर्मचारी संघ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चमनलाल ढिंगान के नेतृत्व मे सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो ने सफाई कर्मचारियो के समस्याओ के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सौपा। जिसमें अवगत कराया कि सेवानिवृत्त मृतक सफाई कर्मचारियो के बीमे का भुगतान अतिशीघ्र दिलाया जाये। स्थायी सफाई कर्मचारियो का 10,16 व 26 वर्षीय ए.सी.पी. लगाया जाये और स्थायी सफाई कर्मचारियो व मृतक सफाई कर्मचारियो का ए.सी.पी.का भुगतान तुरन्त कराया जाये। तथा बकाया एरियर का भुगतान कराया जाए। पालिका प्रशासन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से जो सफाई कर्मचारी आउट सोर्सिग पर सफाई कार्य हेतु रखे हुए हैं, उनके वेतन से पी.एफ. की कटौती की जा रही है। जिसका भुगतान अतिशीघ्र दिलवाया जाए। पालिका द्वारा वार्डो मे कूडा उठवाने के लिए जो हाथ रेहडे सफाई कर्मचारियो को दिए गए हैं वे काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है। कूडा उठाने के लिए साई कर्मचारियो को परेशानी होती है। सफाई कर्मचारियो को तुरंत 200 नये रेहडे दिलवाये जाए।

 

गंगा बैराज में जलस्तर की हुई बढोतरी
रामराज (मुजफ्फरनगर)। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड से गंगा में करीब चार हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंगा बैराज के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में खादर क्षेत्र में रहकर पलेज की खेती करने वाले किसान सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। हालांकि फिलहाल खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। पहाड़ों पर लगातार हो रही तेज बारिश के चलते गंगा जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, जिसका सीधा असर गंगा बैराज पर भी पड़ रहा है। गंगा में जल बढ़ने के चलते उत्तराखंड से सोमवार को ३,८४० क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते गंगा बैराज के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया कि गंगा बैराज पर सोमवार को जलस्तर डाउनस्ट्रीम में २२० मीटर दर्ज किया गया है। जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही सोमवार को पुलिस ने खादर क्षेत्र में पहुंचकर किसानों को इस बाबत सावधान रहने के लिए अलर्ट किया। इसके साथ ही गंगा किनारे पलेज लगाकर खरबूजा व तरबूज आदि की खेती करने वाले किसानों ने भी अपना सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों की तरफ जाना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक गंगा में उफान आने या क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के आसार नहीं है, लेकिन फिर भी सिंचाई विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

 

भूखा मरने की कगार पर बेजुबान जानवर
मुज़फ्फरनगर। कोरोना महामारी में एक और जहां गरीब आदमी के लिए रोटी की समस्या बन गई है, वही सड़कों पर घूम रहे बेजुबान जानवर भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसे में इन बेजुबान जानवरों के लिए मसीहा के रूप में करण भाटिया और उनके साथी सड़कों पर उतरे हैं। करण भाटिया और उनके साथी रोजाना लगभग सैकड़ों बेजुबान कुत्ते, बंदरों और गोवंशों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर रहे हैं। यह ग्रुप रोजाना बेजुबान जानवरों के लिए दूध, ब्रेड, चावल, दलिया, रोटी, केले आदि चीजें एकत्रित कर गली-गली जाकर इन बेजुबान जानवरों को खिलाते हैं। खाने पीने की व्यवस्थाओं के साथ-साथ यह ग्रुप सड़कों पर बीमार और असहाय अवस्था में घूम रहे बेजुबानो को इलाज की व्यवस्था भी दे रहा है। करण भाटिया ने लोगों से अपील भी की है कि इन बेजुबानो पर कोई पत्थर या डंडा ने मारे, यह अपना दर्द किसी के आगे नहीं कह सकते, कृपया इनका दर्द समझें। करण भाटिया के साथ हर्ष बांटला, मोहित शर्मा, सचिन सिंह, लक्ष्य भाटिया, दीपक और संतोष भाटिया इस काम में जुटे हुए हैं। क्षेत्रवासी इन लोगों की इस मुहिम को काफी सराहा भी रहे हैं।

घायल महिला की मौत
बुढ़ाना। तीन दिन पूर्व चलती बाइक से गिरकर घायल हुई एक महिला ने बीती सोमवार की देर रात दम तोड दिया। आज मंगलवार की सुबह महिला को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। गांव में शोक व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मंदवाडा निवासी जमील सैफी अपनी पत्नी ४५ वर्षीया महमूना को तीन दिन पूर्व जनपद सहारनपुर में अपनी ससुराल लेकर गया हुआ था। तब वह वापसी में बाइक पर अपनी पत्नी को लेकर सहारनपुर से घर आ रहा थे। तब फुगाना थाना क्षेत्र में महमूना को बाइक पर ही झपकी लग गई। तब वह अचानक नींद में संतुलन खोते हुए चलती हुई बाइक से गिर गई। जिसमें उसको काफी चोटें आई थी तो उसको मुजफ्फरनगर के एक हस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बीती देर रात उसने घर आने के बाद दम तोड दिया। आज मंगलवार की सुबह महमूना को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। महमूना की मौत को लेकर गांव मंदवाडा में भारी शोक व्याप्त है।

 

मोरना में न्यू मैक्स नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर सही इलाज ना करने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा14 News 1 |
मुजफ्फरनगर। मोरना में देर रात न्यू मैक्स नर्सिंग होम में डॉक्टरों द्वारा सही इलाज नहीं दिए जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अच्छे इलाज का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार मोरना ब्लॉक के छछरौली निवासी संसार चौहान पिछले 5 दिनों से न्यू मैक्स नर्सिंग होम में भर्ती है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि अनके मरीज को सही इलाज नहीं दिया जा रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात हंगामा शुरु कर दिया। जिसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को अच्छे इलाज का आश्वासन दिया और मामले को शांत करवाया। इस दौरान मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार, राजकुमार, गौरव राठी, लवी राठी, अरुण ठाकुर, अनुज कुमार, मोनू, नीरज ठाकुर, शिबू, शेरू आदि मौजूद रहे।

 

लॉकडाउन में भी खुली मिली रेडीमेड गारमेंट की दुकान, पुलिस ने सबको दिखाया थाने का रास्ता15 News |
मुजफ्फरनगर। शासन की सख्ती के बावजूद कुछ दुकानदार कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे है। जिसका एक उदाहरण सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सदर बाजार से सामने आया है। जहां लॉकडाउन में भी रेडीमेड गारमेंट की दुकान खुली मिली। जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस दुकान मालिक सहित दुकान के अंदर बैठे ग्राहकों को सिविल लाइन थाने ले आई। इस दौरान सिफारिश करने मौके पर पहुँचे नेता जी की भी एक न चली और पुलिस ने सबको लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया। बता दें कि कुछ लोग लॉकडाउन का उलंघन करते नजर आ रहे है। जिनसे पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही है।

 

घर के अंदर जुआ खेल रहे 4 जुआरी गिरफ्तार, नकदी व अन्य सामान बरामद16 News |
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पुलिस ने ग्राम चौरावाला में घर के अन्दर जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 17,200 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र रामचंद्र, निखिल पुत्र विनोद, प्रवेश पुत्र मानस, अनुज पुत्र भारत निवासी ग्राम चौरावाला थाना ककरौली के रुप में हुई है। जिन पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और बनती कार्रवाई की जा रही है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =