News
खबरें अब तक...

समाचार

पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले पति को पुलिस ने भेजा जेल10 News 10 |
चरथावल। पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले पति को मुखबिर की सूचना पर बीआइटी पुलिस चौकी थाना मीरापुर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा निवासी अंशिका पुत्री मलखान की शादी 10 वर्ष पूर्व जनपद बिजनोर के थाना कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपूरम कालोनी निवासी अभिषेक के साथ हुई थी।आरोप है कि 16 जून को पति अभिषेक ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास किया था।जिसके बाद पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।रविवार को मुखबिर की सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेन्द्र सिंह ने आरोपी पति अभिषेक पुत्र रामपाल को मुखबिर की सूचना पर बीआईटी चौकी थाना मीरापुर से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।

 

पूर्व ग्राम प्रधान पुत्र के साथ घर मे घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल11 News 14 |
चरथावल। पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान पुत्र के साथ घर मे घुसकर मारपीट करने व बहला फुसलाकर प्रधान पुत्र को साथ ले जाने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने रोहाना तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है। चरथावल क्षेत्र के ग्राम बाढ़ निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पुत्र के घर घुसकर मारपीट की थी तथा प्रधान पुत्र को बहला फुसलाकर ले गए थे।पूर्व ग्राम प्रधान ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।रविवार को चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में एसएसआई इंद्रजीत सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रविकांत उर्फ विक्की पुत्र श्रीचंद निवासी अनवरपुर थाना देवबन्द को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।

 

निशुल्क चिकित्सा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल संबद्ध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप का आयोजन किया जा रहा है दिनांक २७ जून २०२१ दिन रविवार समय प्रातः ११ः०० से २ः०० तक स्थान माता वाला मंदिर प्रांगण निकट बड़ी धर्मशाला वकील रोड नई मंडी मुजफ्फरनगर, जिसमें फिजिशियन हदय एवं छाती रोग, मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा साथ ही खून की जांच बहुत ही कम रुपयों में कराई जाएगी इस कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय मित्तल ( प्रदेश मंत्री ) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया जाएगा, इस कैंप में डॉ गौरव गुप्ता और डॉ प्रज्ञा सेमवाल द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। आयोजक नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आशुतोष गुप्ता ( प्रभारी ), इंद्रसेन बिंदल( अध्यक्ष ), मुदित जैन (महामंत्री), दिनेशबंसल जी ( कोषाध्यक्ष ) आदि।

 

झगडे के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने गांव शेरनगर मे आपसी झगडे के आरोपी/वांछित अमजद पुत्र जानू को चैकिंग के शांति व्यवस्था के मददेनजर की गई गश्त व चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। नई मन्डी कोतवाली के एसएसआई मनोज शर्मा के निर्देशन मे चल रहे चैकिंग अभियान के तहत पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर झगडे के आरोपी अमजद पुत्र जान मौहम्मद उर्फ जानू को गिरफ्तार कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

 

युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
बुढाना। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के गांव विज्ञाना निवासी सुनील ने आज सुबह घर वालो की डांट फटकार स क्षुब्ध होकर घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने पडौसियो की मदद से उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। पुलिस सूत्रो ने इस हादसे की जानकारी होने से इन्कार किया है।

युवक को तमंचा व कारतूस सहित दबौचा
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम तथा विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत नई मन्डी कोतवाली प्रभारी अनिल कप्परवान की मौजूदगी मे चल रहे चैकिंग तलाशी अभियान के तहत पुलिस ने बागोवाली क्षेत्र मे चैकिंग के दौरान राकेश को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की।

 

सडक हादसे में बाईक सवार घायल
मंसूरपुर। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जौहरा निवासी राकेश पुत्र प्रेमनारायण आज सुबह बाईक द्वारा मुजफ्फरनगर किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही वह मिल मन्सूरपुर बाजार से हाईवे की तरफ बढा कि इसी बीच वह डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे पर आसपास से कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए मैडिकल कॉलेज भिजवाया तथा घायल के परिवारजनो को इस हादसे से अवगत कराया।

 

ग्रामीण को सांप ने डसा
पुरकाजी। खेत मे काम कर रहे ग्रामीण को सांप ने डस लिया। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के गांव खाईखेडी निवासी किसान यशवीर आज सुबह अपने खेतो मे काम कर रहा था। बताया जाता है कि इसी बीच सांप ने उसे डस लिया। आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो मे इस हादसे से हडकम्प मच गया। ग्रामीणो ने किसान के परिजनो को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने पर तुरंत ही मौके पर पहुंचे परिवारजनो ने ग्रामीणो की मदद से उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

पुलिस ने वाहन चोर दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय शर्मा द्वारा 01 वाहन चोर अभियुक्त वसीम उर्फ टोपा पुत्र खलील निवासी ग्राम मानकी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद हाल निवासी मछियारों वाली मस्जिद दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज व 01 स्पलेण्डर मोटर साइकिल (चोरी की) बरामद की गयी।

 

पुलिस ने कई वांछितो को दबौचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्तों सन्नी पुत्र मूलचन्द, अभिषेक पुत्र अनिल निवासीगण अखलौर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर 3.पारस पुत्र संजय निवासी कोटा थाना नागल जनपद सहारनपुर को बेहडी अखलौर मार्ग से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 अजयपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश निवासी ग्राम लकडसंधा थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को गंगनहर पुल सिखेडा से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भौराकलां पर नियुक्त व0उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त रामविलास पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम हडौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम हडौली बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया।

 

तमंचा व चाकू सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 भूपेन्द्र शर्मा द्वारा अभियुक्तों राशिद पुत्र अजीज रागंड नि0 ग्राम भैसानी थाना थानाभवन जिला शामली, अमरी पुत्र मुनफैत रागंड नि0 मौहल्ला महलवाला खिवाई थाना सरुरुपुर जिला मेरठ, साजिद पुत्र नुरमौहम्मद रागड नि0 नगला ताशी थाना कंकर खेडा जिला मेरठख् पिया मौहम्मद पुत्र उमर मौहम्मद नि0 ग्राम खिवाई पिराना वावा मौहल्ला थाना सरुरपुर जिला मेरठ को जानसठ पुल के नीचे जीने के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 चाकू नाजायज व 33 पत्तों में 1980 नशीली गोलियां एलप्राजोलम बरामद की गयी।
मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार तौमर द्वारा वॉछित अभियुक्त छोटू पुत्र रेशपाल निवासी सोहजनी जाटान थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को खतौली तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया।

 

घर के ताले तोडकर की चोरी
मुजफ्फरनगर। पत्नी को दवाई दिलवाने के लिए बाहर गए व्यक्ति के घर के ताले तोड़कर देर रात चोरों ने चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर ५ में रह रहे अंकुर अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के लिए मेरठ गया हुआ था। देर रात चोरों द्वारा उसके घर के ताले तोड़कर चोरी कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

 

चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा 01 चोर अभियुक्त गुड्डु पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम ग्राम खान्जापुर बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को धौलरा चोराहा ग्राम जसोई मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की 01 मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस बरामद की गयी।

सैनिटाइजेशन अभियान किया
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोविड-१९ के अन्तर्गत चिन्हित हॉटस्पॉट स्थलों तथा ग्रामीण स्थलों पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर, रेलवे स्टेशन, अंसारी रोड, गांधी कॉलोनी मार्केट, ग्राम वाजिदपुर कवाली, ग्राम नाईपुरा, ग्राम केवड़ा, ग्राम खेड़ी फिरोजपुर, थाना कोतवाली बुढ़ाना, कोतवाली रोड बुढ़ाना, कस्बा बुढाना मार्केट, कस्बा चौकी रोड उपरोक्त सैनिटाइजेशन के कार्य में जनपद मुख्यालय से ०१ अदद मोटर फायर इंजन तथा तहसील बुढ़ाना व जानसठ से एक-एक मोटर फायर इंजन का प्रयोग किया गया है।

 

पुलिस ने गौतस्कर गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा ०१ गौ-तस्कर अभियुक्त को दौरान पुलिस कार्यवाही के कस्बा बुढ़ाना से गिरफ्तार’ किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व जिन्दा गौवंश पशु मय गोकशी करने के उपकरण बरामद किये गए है गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में सावैज पुत्र नासिर निवासी मौ० सफ़ीपुर पट्टी लुहसाना रोड कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा करतूस ३१५ बोर, ०१ जिन्दा गौवंश, गोकशी करने के उपकरण, ०१ महिन्द्रा पिकअप गाड़ी बिना नम्बर बरामद की।

 

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला युवा ईकाई की कार्यकारिणी घोषित3 News 16 |
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला युवा ईकाई की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन युवा इकाई पश्चिम उत्तर प्रदेश की एक बैठक होटल मुज़फ्फरनगर में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश युवा अध्यक्ष विश्वदीप गोयल उर्फ बिट्टू द्वारा कि गई। संगठन की मुख्य शाखा से प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, महामंत्री प्रमोद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेवती नंदन सिंघल, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बंसल ,पूर्व विधायक अशोक कंसल उपस्थित रहे, इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल द्वारा युवा इकाई की नवगठित कार्यकारिणी को निर्वाचन पत्र दिए गए। प्रदेश युवा अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी। सभा मे हर्षित गर्ग अधिवक्ता, अमित संगल गौरांगी मोटर्स, मनोज गुप्ता कॉकरी वाले नितिन जैन सचिन सिंघल , राजीव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

 

 

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में दिया धरना4 News 16 |
खतौली। पिछले दिनों मिले धर्मांतरण मामले को लेकर गुस्साए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर धरना दिया और कोतवाल को भी झुलसाती धूप में अपने बीच बैठा लिया। बाद में हिन्दू जागरण मंच ने दिया जा रहे धरने को खत्म करने की घोषणा कर दी। आगे की कार्यवाही के लिए ३ दिन का समय दिया गया है। रविवार को हिंदू जागरण मंच ने जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार की अगुवाई में पूर्व घोषणा के मुताबिक नगर में हो रही धर्मांतरण जैसी घटनाओं के विरोध में जीटी रोड स्थित कोतवाली का घेराव करते हुए भीतर अपना डेरा जमा लिया है। इसके चलते सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। भारी नारेबाजी के बीच कोतवाली में धरना दे रहे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पवार ने कहा है कि खतौली में पिछले काफी समय से धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं बढ़ रही है। नरेंद्र पंवार ने कहा कि किसी भी सूरत में शोषण सहन नहीं किया जाएगा। बाद में हिन्दू जागरण मंच ने दिया जा रहे धरने को खत्म करने की घोषणा कर दी। आगे की कार्यवाही के लिए ३ दिन का समय दिया गया है।

 

 

राज्यमंत्री ने वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया5 News 18 |
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएवी कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया।
कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक करने को वैक्सीनेशन कैंप लगवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। उसी कड़ी में आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएवी डिग्री कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीएवी डिग्री कॉलेज के सचिव डॉ महेंद्र बंसल व प्रिंसिपल डॉ शशि शर्मा के नेतृत्व में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह वैक्सीनेशन कैंप कॉलेज में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए और स्टाफ के लिए स्पेशल कैंप लगाया गया। जिसमें ३०० के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में जनता को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है। जिसके लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुजफ्फरनगर के अंदर १०० के करीब वैक्सीनेस्न कैंप लगाए गए हैं जहां जनता को कोरॉना से जंग लड़ने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। जनता को भी चाहिए कि वह केंपो पर जाकर वैक्सीन लगवाए। डीएवी कॉलेज के सचिव डॉ महेंद्र कुमार बंसल ने बताया कि आज इस कैंप का उद्घाटन मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया है और यह हमारे लिए बड़ी शान की बात है इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकार वह मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार प्रकट करते हैं और जल्द ही कॉलेज के अंदर स्टूडेंट्स को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। जिससे कोरोना महामारी से जीवन सुरक्षित किया जाए।

 

दवाइयों की किट सौंपी7 News 14 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्य नजर आज पूरे जनपद की निगरानी समितियों को बच्चों के लिए दवाइयों की किट देने का कार्य आरंभ किया गया। माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा जनपद के नगरीय क्षेत्र की निगरानी समितियों को दवाइयों की किट बांटकर अभियान का शुभारंभ किया गया।
आज नगर के गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा बच्चों के उपचार हेतु दवाइयों की किट निगरानी समिति को दिए जाने के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया उन्होंने आज नगरीय क्षेत्र की निगरानी समितियों को दवाइयों की किट उपलब्ध कराई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति अत्यंत सजग है तथा हर स्तर पर कोरोना की तीसरे लहर से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है इसी के अंतर्गत आज जनपद की निगरानी समितियों को दवाइयों किट बांटने का कार्य आरंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल ६८८ निगरानी समितियां बनाई गई हैं जिनमें से ४९८ निगरानी समितियां ग्रामीण क्षेत्र में तथा १९० निगरानी समितियां शहरी क्षेत्र में बनाई गई है उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए ० से १२ माह,१ से ५ वर्ष, ५ से १२ वर्ष, तथा १२ से १८ वर्ष के लिए अलग-अलग दवाइयों की किट बनाई गई है प्रत्येक किट में पृथक पृथक रूप से दवाइयों का उपयोग कैसे करें इसके बारे में भी एक पर्ची किट में डाली गई है उन्होंने बताया कि यह किट प्रत्येक गांव में निगरानी समिति को दी जाएगी जो आवश्यकतानुसार इनका वितरण करेंगे।

 

सफाई अभियान चलाया8 News 9 |
मुजफ्फरनगर। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही जल निकासी को सुचारू बनाने के लिए चलाये जा रहे सफाई अभियान को परखने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने रविवार को शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने पांच घंटे फील्ड में रहकर नालों की सफाई से लेकर कूड़ा प्लांट तक सभी व्यवस्थाओं को परखा और कहीं गरम तो कहीं पर नरम नजर आई। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल रविवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर प्रातः ६ः४५ बजे से ११ः४५ बजे तक नगरीय क्षेत्र के निरीक्षण पर निकलीं। सर्वप्रथम प्रातः ७ वार्ड संख्या १२ नरेश चंद्र मित्तल सभासद के वार्ड में महावीर चौक पर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की गई। सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। उन्होंने सफाई कर्मियों की हौसला अफजाई की। यहां से वह वार्ड संख्या १० संगीता देवी के वार्ड में सरकुलर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की तो यहां भी सभी उपस्थित मिले। उन्होंने यहां पर सफाई कर्मियों को कार्य के प्रति निष्ठा रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा क्लीन एंड ग्रीन सिटी का उद्देश्य आप ही के माध्यम से पूर्ण होना है।
इसी बीच नवीन मंडी स्थल के पीछे नाले में एक गाय गिरने की सूचना मिली। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंची और कान्हा पशु आश्रय योजना के सफाई कर्मियों से गाय को नाले से बाहर निकलवाया गया। तत्पश्चात वार्ड संख्या १८ रानी सक्सेना पत्नी संजय सक्सेना के वार्ड में अरोरा क्वार्टर के सामने निर्मित हो रही सड़क एवं नाली निर्माण का निरीक्षण किया गया। संजय त्यागी ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि वह कार्य को यथाशीघ्र एवं गुणवत्ता परक पूर्ण करायें। वार्ड १८ में ही जेसीबी मशीन के माध्यम से नाले से सिल्ट निकलवाते हुए सीधे ट्राली में भरवाकर कूड़ा प्लांट पर भिजवाई। वार्ड संख्या ४६ और ४७ मोहल्ला खालापार की मेनरोड पर रोबोट मशीन के माध्यम से नालों की सफाई का निरीक्षण किया। यहां से एटूजेड प्लांट रोड पर नलकूप का निरीक्षण कर वहां पर नईम पंप अटेंडेंट को साफ सफाई के निर्देश दिए, क्लोरिनेशन की स्थिति भी चेक की गई, जो सही पाई गई। पालिकाध्यक्ष द्वारा एटूजेड कूड़ा प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट कुशलतापूर्वक चलता पाया गया। मौके पर मौजूद प्रबंधक को निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में कूड़े का प्लांट बंद नहीं होना चाहिए। उसकी क्षमता बढाने को लेकर भी चर्चा की गयी। बाद में कच्ची सड़क पर जेसीबी की मशीन एवं मैनुअली नाला टीम के माध्यम से नाले की सफाई का निरीक्षण भी किया गया। उनके द्वारा निरीक्षण में कई स्थानों पर मिली खामियों को लेकर अफसरों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी दी। निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ संजय सक्सेना, मोहम्मद राहत, वाजिद अली, भीष्म सिंह सभासद पति के अलावा एनएसए डा. संजीव कुमार, डा. अतुल कुमार, संजय पुंडीर व उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षक गण, सोनू मचल महामंत्री, सफाई कर्मचारी संघ, राजेश कुमार, अवनीश कुमार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

 

पीएम ने सुनाई मुजफ्फरनगर की प्रियंका की मन की बात में सुनाई संघर्ष गाथा
मुजफ्फरनगर। टोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व करने वाली मुजफ्फरनगर की वाकिंग रेस खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में किया। ११ बजे शुरू हुए मन की बात प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद की रहने वाली प्रियंका गोस्वामी का जीवन बहुत सीख देता है। प्रियंका के पिता तो बस कंडक्टर है। परिवार बहुत संपन्न नहीं हैं, मगर प्रियंका का हौसला सराहना योग्य है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खिलाड़ी का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि प्रियंका को बचपन से ही वो बैग पसंद था जिसमें खिलाड़ी मैडल रखकर ले जाते थे। बस मैडल वाला वो बैग ही प्रियंका को आज टोक्यो तक ले जा रहा है। उस बैग को पाने का आकर्षण ही प्रियंका को रेस वॉकिंग प्रतियोगिता तक ले गया। आज प्रियंका इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टोक्यो ओलंपिक जा रही हैं। कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में खिलाड़ियों ने देखा आयोजन मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनाने के लिए लाइव आयोजन किया जा रहा है। स्टेडियम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित आरएसओ व स्टेडियम में अभ्यास करने वाले सभी खिलाड़ियों को यह आयोजन लाइव दिखाया जा रहा है। खिलाड़ी आयोजन को लाइव देख रहे हैं। जैसे ही पीएम ने प्रियंका का नाम लिया तो खिलाड़ियों ने ताली बजाकर गर्व का अनुभव किया।
पीएम ने सभी देशवासियों से कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढाना है। हमारे खिलाड़ी बहुत मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। अपने खिलाड़ियों पर हमें भरोसा रखना होगा। हमें अपने खिलाड़ियों पर दवाब नहीं बनाना है बल्कि उनका हौसला बढ़ाना है। हम सब मिलकर हैशटेग अभियान चलाकर अपने खिलाड़ियों का साहस बढ़ाएं। प्रियंका गोस्वामी वाकिंग रेस में ओलंपिक में कोटा लेने वाली खिलाड़ी हैं। मूलरूप से मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाघ्ना क्षेत्र के गांव सागड़ी की निवासी प्रियंका गोस्वामी २००६ में मेरठ गई थी। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में गौरव त्यागी की कोचिंग करते हुए प्रियंका ने आगे बढ़ना शुरू किया। २०११ में प्रदेश स्तरीय एथलेटिक चौंपियनशिप में हिस्सा लिया। पांच किलोमीटर की वाक रेस में गोल्ड मेडल लेने के साथ ही प्रियंका प्रदेश की बेस्ट एथलीट भी बनी। २०११ में ही प्रियंका ने नेशनल यूथ एथलेटिक चौंपियनशिप में भी पांच किमी वाक रेस में हिस्सा लेकर रजत पदक जीता। १० किमी, २० किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर के पदक जीते हैं।
२०११-२०१३ के दौरान अंडर १८ वर्ग में प्रियंका ने तीन स्वर्ण, तीन रजत, दो कांस्य पदक जीते उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका गोस्वामी को रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड के लिए भी चुना। रांची में ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद प्रियंका गोस्वामी अब टोक्यो ओलंपिक में देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी। ओलंपिक में प्रियंका गोस्वामी २० किमी पैदल में भाग लेंगी।

 

निगरानी समिति के किट वितरण कार्यक्रम का उदघाटन12 News 12 |
चरथावल। कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग व तरुण त्यागी के द्वारा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सतीश कुमार की मौजूदगी में बच्चो की कोविड मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधानों व निगरानी समिति के सदस्यों को बच्चों की कोविड मेडिकल किट वितरित की गयी।
कस्बा चरथावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग व तरुण त्यागी के द्वारा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सतीश कुमार की मौजूदगी में बच्चो की कोविड मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ सतीश कुमार,ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शकील अहमद,बीसीपीएम इजहार अली,ललित कुमार व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।इस प्रोग्राम के तहत निगरानी समिति के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर प्रत्येक बच्चे के अभिभावक तक इस मेडिकल किट का वितरण किया जाना है।शुभारम्भ अवसर पर तीन तरह की किट का वितरण ग्राम प्रधान व निगरानी समिति को किया गया है जिसमें 0 से 1 वर्ष,1 से 5 वर्ष, व 6 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए किट उपलब्ध है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =