News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कई वांछितों पकडे
मुजफ्फनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 सर्वेश शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त मौसम पुत्र अख्तर नि0 बढीवाला थाना छपार मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 ब्रजभूषण शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त नसीर पुत्र अली हसन एवं वाद सं0-65/17 धारा-2/3 गैंगस्टर अधि0 में वारण्टी अभियुक्त शहजाद पुत्र इलमामूददीन नि0गण ग्राम सिखरेडा थाना सिखेडा मु0नगर को अभि0गण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 महेन्द्र गौतम द्वारा वारण्टी अभियुक्त राजकुमार पुत्र बलवीर नि0 ग्राम व थाना मन्सूरपुर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 पवन कुमार द्वारावांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र मौ0 तस्वर नि0 ग्राम खोकनी थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र राव द्वारा वांछित अभियुक्त अजय पाल उर्फ बब्लू पुत्र जबर सिंह नि0 अहरोडा थाना जानसठ मु0नगर को अहरोडा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।

 

मंत्री ने दिये फांगिंग कराने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए मुजफ्फरनगर शहर में फॉगिंग कराये जाने के निर्देश दिये।
प्रदेश में डेंगू, मलेरिया के केस लगातार बढते जा रहे हैं जिनकी रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, दवाईयों का छिडकाव, फॉगिंग आदि कराये जाने तथा वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशत किया है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी डेंगू व मलेरिया के कमोबेश मामले सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने शहर तथा शहर से लगी बस्तियों में फॉगिंग तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर नाराजगी जताई है।कपिल देव ने जिलाधिकारी को डेंगू, मलेरिया बुखार की रोकथाम के लिए नगर की सभी कॉलोनियों तथा शहर से सटी हुई सभी बस्तियों में निरंतर फॉगिंग, दवाईयों का छिडकाव, स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि नगर में पूर्व की भांति विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ करने तथा फॉगिंग आदि को लेकर सख्त निर्देश दिये गए हैं।

 

शातिर को चाकू सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा अभियुक्त दानिश पुत्र वाजिद नि0 सरवठ थाना सिविल लाइन मु0नगर को हुसैनिया कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

स्मैक के साथ दबोचा1 News 5 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगर रूड़की रोड पर बाल्मीकि मंदिर के समीप से आरोपी अयूब उर्फ पाजी पुत्र याकूब निवासी जसवंत पुरी थाना सिविल लाइन को ८० ग्राम स्मैक पाउडर व कंप्यूटर कांटा तथा काली पॉलिथीन के साथ गिरफ्तार करके उसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते शहर कोतवाली पुलिस ने अपराधों पर रोकथाम अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत ने आरोपी याकूब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली से अवैध नशीला पदार्थ लाता है जिसे वह छोटे छोटे पैकेट बनाकर अच्छे रेटों पर बेचता है। इससे उसे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। आरोपी से जो स्मैक बरामद हुई है उसकी कीमत करीब ३००००० बताई जा रही ह। कोतवाली पुलिस ने आरोपी अयूब से ८० ग्राम स्मैक पाउडर, कंप्यूटर कांटा बरामद किया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार व इंस्पेक्टर कोतावली आनंदेव मिश्रा के निर्देशन में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल विपिन राणा, कांस्टेबल मोहम्मद अलीम, कांस्टेबल तरुण कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार शामिल रहे।

 

प्रदर्शनी का शुभारम्भ2 News 1 |
मुजफ्फरनगर। उ० प्र० सरकार के साढ़े ०४ वर्ष पूर्ण होने पर जनपद मुजफ्फरनगर में विकास उत्सव मनाया गया, जिसमें इरादे नेक काम अनेक शीर्षक पर आधारित विकास उत्सव प्रदर्शनी नुमाईश मैदान प्रांगण में लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव के द्वारा नुमाईश मैदान प्रांगण में विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर उ० प्र० की झलकियों को प्रस्तुत किया गया एवं महिलाओं, युवाओं, किसानों एवं गरीबों के लिए किए गए कार्यों को विशेषकर दर्शाया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले ०४ वर्ष ०६ माह में उ० प्र० सरकार द्वारा तकरीबन डेढ़ करोड़ से अधिक श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराए गए एवं नारी सुरक्षा स्वावलंबन और सम्मान के लिए मिशन शक्ति अभियान का संचालन भी किया गया। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक २.६१ करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया, जिससे कि १० करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए। अपराध कम करने की दिशा में उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति लागू की गई, जिसके अंतर्गत लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था को लागू किया गया एवं सभी जनपदों में साइबर सेल की स्थापना एवं २१४ नए थानों की स्थापना की गई। श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए १८ मंडलों में उ० प्र० सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना भी की गई। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी आमनागरिकों तक आसानी से पहुॅच सके, इसके लिए ३ दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में दर्शाया गया है एवं किस तरह से जनता उन योजनाओं से लाभान्वित हो सके इसके बारे में भी बताया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक ०४ वर्ष ०६ माह पूर्ण होने के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रम, उपलब्धियों आदि से संबंधित नुमाईश मैदान प्रांगण में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निम्न विषयक पर संबंधित सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका सम्मान एवं इरादे नेक काम अनेक शीर्षक पर आधारित मुफ्त, वैक्सीन, मुफ्त जाँच, मुफ्त इलाज, युवाओं को नौकरी, महिला, युवा, नौजवान, किसान आदि पर विकास उत्सव तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विकास उत्सव प्रदर्शनी आगामी तीन दिन तक जारी रहेगी। अधिक से अधिक जनपद के नागरिक इस भव्य विकास प्रदर्शनी में पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार परक रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

जिला अस्पताल में अब नहीं है डेंगू व मलेरिया का कोई भी रोगी भर्तीः सीएमओ3 News 3 |
मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया उन्होंने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत की एवं उनका हालचाल जाना।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर योगेंद्र तिरखा के साथ जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से उनका स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने पहुंचे उन्होंने स्वयं प्रत्येक भर्ती मरीज से बात की , बातचीत के दौरान भर्ती मरीजों द्वारा चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में बुखार पीड़ितों के लिए विशेष रूप से बनाए गए वार्ड में कुल २८ मरीज तथा ४ बच्चे बुखार से ग्रसित होने पर भर्ती किए गए हैं,ये सभी मरीज सामान्य वायरल बुखार से पीड़ित हैं इनमें से कोई भी मरीज डेंगू या मलेरिया से पीड़ित नहीं है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और सचेत रहें अपने खानपान व साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने व मच्छरदानी का प्रयोग करें, उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का सही ढंग से अवश्य प्रयोग करें क्योंकि मास्क के प्रयोग से हम सिर्फ कोरोना बीमारी से नहीं बल्कि अन्य वायरल जैसी बीमारियों से भी अपना बचाव कर सकते हैं।

 

चंदन चौहान की दादी का हुआ निधन4 News 3 |
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के प्रथम पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबू नारायण सिंह जी की धर्मपत्नी पूर्व साँसद संजय चौहान की माता जी व सपा नेता चन्दन चौहान की दादी का लगभग ९२ साल की उम्र में रात लगभग २ बजे स्वर्गवास हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही उनके परिवार के शुभचिंतकों व आस पास के क्षेत्र के लोगो मे शोक की लहर दौड़ गयी और स्वर्गीय जगवती देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह से ही नारायण निवास पर शुभचिन्तको व सामाजिक, राजनीतिक लोगो का जमावड़ा शुरू हो गया उसके पश्चात लगभग ११ बजे उनका अंतिम संस्कार काली नदी घाट पर किया गया जिसमें मुखाग्नि उनके पोते चन्दन चौहान व सिद्धार्थ चौहान ने दी! इस दुख की घड़ी में पूर्व साँसद हरेंद्र मलिक,पूर्व साँसद राजपाल सैनी,राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल,प्रमोद त्यागी,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व प्रत्याशी लियाकत प्रधान प्रधान, अब्दुल्ला राणा, ज़िया चौधरी,पूर्व मंत्री मुफ़्ती जुल्फिककर, पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा, सपा नेता राजीव बालियान, अंसार आढ़ती, नोशाद खान अगवानपुर, अभिषेक चौधरी, बब्बल स्वरूप आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

शिविर का आयोजन
खतौली। ब्लाक के ग्राम खेड़ा चौगावां में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० महावीर सिंह फौजदार द्वारा को खतौली ब्लाक के ग्राम खेड़ा चौगावां में निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। तथा समस्त स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक जांच उपलब्ध करायी गयी।

 

कश्यपों की अखिलेश की रैली में उठेगी आवाज6 News 4 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आगामी ११ नवंबर को बुढ़ाना में कश्यप सम्मेलन आयोजित होने जा रहा ह। जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उक्त जानकारी राजपाल कंश्यप ने मीडिया को देते हुए कहा कि पहले यह सम्मेलन पिछले महीने होना था लेकिन बरसात के कारण इसकी तारीख बदलनी पड़ी उन्होंने इस बात पर घोर आपत्ति प्रकट की कि जिला प्रशासन ने अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि २०२२ में समाजवादी पार्टी की सरकार सूबे की सत्ता संभालने जा रही है और सपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर योगी सरकार चिंता में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पूर्वांचल में जो रैलियां हुई है उनमें जनमानस को देखकर भाजपा के लोग सकते में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि कश्यप सम्मेलन सर्व समाज का सम्मेलन है और इसमें १६ पिछड़े वर्ग की जातियों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी भी मेरठ में आ रहे हैं लेकिन बुढाना की जनसभा में भारी तादाद में लोग शामिल होंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आज के दिन ही ५ वर्ष पूर्व नोट बंदी लागू की गई थी उस दौरान जिस महिला को डिलीवरी हुई थी उसके बच्चे का जन्मदिन आज लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ सपा नेता सचिन पटाखे वाले, पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल, महामंत्री जिया चौधरी, बुढाना क्षेत्र के वरिष्ठ नेता राजीव बालियान, सत्यवीर प्रजापति सहित समाजवादी पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों को आज महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर अनेक परिवर्तन दिखाई पड़े जिसमें सीटों का परिवर्तन और साज-सज्जा आश्चर्यचकित करने वाली थी।

 

हिंदू धर्म में 5 परिवारों ने की वापसी8 News 6 |
मुजफ्फरनगर। कस्बा बघरा में स्थित योग साधना शिविर आश्रम में शुद्धि कराकर बागपत के ५ मुस्लिम परिवारों को वापस हिंदू धर्म में शामिल किया गया। यशवीर महाराज के अनुसार जब वे मुस्लिमों के बीच पहुंचे तो तभी उन लोगों में से बात निकल कर आई कि विगत कुछ वर्षो पूर्व कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया था उक्त लोगों ने कहा कि ऑफिस से उनका हिंदू धर्म अपनाने का मन बन रहा है। हृदय परिवर्तन के कारण ५ परिवारों ने धर्म परिवर्तन कर फिर से हिंदू धर्म में वापसी की। महाराज जसवीर के आश्रम में ब्रह्मचारी महेंद्र आचार्य द्वारा शुद्धि यज्ञ करा कर हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। इस दौरान मीरापुर विधानसभा से भाजपा नेता योगेंद्र वर्मा, सुमित चौधरी, परमजीत, अमरपाल, मुकेश रविंद्र आदि मौजूद रहे।

 

 

कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीकरण करने हेतु कैंप आयोजन किया गया। शासन के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसारसहायक श्रमायुक्त श्रीमति प्रतिभा तिवारी द्वारा अपने कार्यालय में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीकरण करने हेतु कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में आये समस्त श्रमिंको का मजदूरी पंजीकरण किया गया।

 

आईआईए ने ज्ञापन सौंपा10 News 2 |
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद के सभासद विपुल भटनागर के समर्थन में कचहरी स्टेडियम काले पहुंचे। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए सभासद विपुल भटनागर के खिलाफ कोई कार्यवाही ना किए जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नगर पालिका परिषद रामलाल के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान ईओ नगर पालिका व सभासद प्रवीण पीटर के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई थी उक्त मामले में ईओ नगर पालिका द्वारा आरोपी सभासद प्रवीण पीटर के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा लिखा गया था जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सभासद प्रवीण पीटर को गिरफ्तार कर बीते दिनों जेल भेज दिया वहीं दूसरी ओर उक्त मामले में नई मंडी क्षेत्र के सभासद विपुल भटनागर पर भी आरोप लगाए हैं जिसके चलते आज आईआईए पदाधिकारियों ने आईआईए के पूर्व अध्यक्ष एवं सभासद विपुल भटनागर के समर्थन में कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आईआईए से जुड़े समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

सत्र का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। अपराधों की रोकथाम व महिला सम्बन्धित अपराध(३५४, ३७६ आईपीसी और पीओसीएसओ एक्ट) एवं गैंगस्टर/एन०एस०ए के अभियोगों की विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा विवेचकों की दक्षता एवं कार्यकुशलता को बेहतर करने हेतु जनपदीय पुलिस लाईन स्थित यातायात सभागार कक्ष में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुलिस कर्मियों को महिला सम्बन्धी अपराधों में कार्यवाही एंव विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 

अखिलेश की रैली को सफल बनाने को झोंकी ताकत12 News 4 |
मुज़फ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन व समाजवादी पार्टी के बुढाना में प्रस्तावित कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रात दिन पूरी ताकत झोंके हुए है कश्यप महासम्मेलन के संयोजक पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप,पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति जनपद के विभिन गांवों में कश्यप महासम्मेलन को लेकर कश्यप समाज मे जागरुकता अभियान चलाये हुए है, देर रात्रि ग्राम सूजड़ू में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने सपा नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा के आवास पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी जिला पंचायत सदस्य बबलू गुर्जर का जोरदार स्वागत किया मीटिंग का संचालन नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने किया। सुधाकर सिंह कश्यप रमेश प्रजापति ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहाकि समाजवादी पार्टी में सभी धर्म और जातियों का सम्मान होता है भाजपा की आपस मे बाटने की राजनीति को खत्म करने फिरका परस्त ताकतों को हराने उत्तर प्रदेश सरकार को जड़ से उखाड़ने और २०२२ में उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का काम बुढाना में ऐतिहासिक रैली कश्यप महासम्मेलन को सफल बनाकर करें समाजवादी पार्टी के नौजवान साथियों से अधिक संख्या में ११नवम्बर को बुढाना पहुंचने का आह्वान किया। शौकत अंसारी शुजाअत राणा ने सपा के नोजवान कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक एवम रैली को सफल बनाने के लिए एक जुट होकर पूरी ताकत के साथ काम करें,
मीटिंग में मुख्य रूप से नीरज कश्यप अमन कश्यप रामकुमार कश्यप सीताराम राहुल चौधरी सयुस पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शादाब राणा सपा नगर सचिव नदीम राणा मज़दूर सभा महाचिव अहसान अंसारी इरशाद मलिक बाबर आसिफ पुंडीर राशिद रणबीर कश्यप जगदीश प्रधान राजकुमार प्रजापति राजेश कश्यप जितेंद्र कश्यप सुक्का कश्यप मोहित कश्यप आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खिलाड़ियों का किया सम्मान
मुजफ्फरनगर । ग्राम भोपा में बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में रहना हुआ जिसमें मीरापुर विधानसभा के भाजपा नेता जोगिंद्र वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा अमित राठी ,समाज सेवी जोगिंद्र वर्मा,रामकुमार शर्मा ,प्रदीप लंबरदार ,देवेंद्र राठी ,राजकुमार राठी आदी उपस्थित रहे। जिसने प्रथम आए हल्द्वानी के खिलाड़ियों को नगद इनाम व ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया

 

गर पंचायत भोकरहेड़ी में धरना, प्रदर्शन, भूख हड़ताल और काम बन्द हड़ताल 15 से14 News 1 |
मुजफ्फरनगर। चार साल से नगर पंचायत भोकरहेड़ी में पांच ठेका सफाई कर्मचारी को हटाने और उन्हें ड्यूटी पर ना लेने से नाराज़ सफाई कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल का नोटिस नगर पंचायत में दिया है।
नगर पंचायत भोकरहेड़ी अमित, साहिल, रवि, दीपाली, कृष्णा कई वर्षा से ठेका सफाई कर्मचारी थे, जिन्हे मात्र ६७०० रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा था, जबकि शासनादेश के अनुसार १०१०५ रूपये प्रतिमाह वेतन है, उक्त सफाई कर्मचारियों ने जब चेयरपर्सन सरला देवी और चेयरमैन पति रविदत्त से इसका विरोध किया तो उन्होंने पांचों सफाई कर्मचारियों को २ अक्टूबर को बिना नोटिस दिए हटा दिया। इस सम्बंध मेंजिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन को २० अक्टूबर को ज्ञापन और प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर कोई प्रभावी ना होने पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान और महामंत्री मनोज सौदाई एडवोकेट आज नगर पंचायत कार्यालय भोकरहेडी पहुंचे और अधिशासी अधिकारी के नाम सम्बोधित नोटिस दिया परन्तु ई ओ और अध्यक्षा के ना मिलने पर कार्यालय बाबू सुभाष को नोटिस की कॉपी रिसीव कराई। नोटिस के मुताबिक नगर पंचायत भोकरहेड़ी प्रशासन परआरोप लगाया गया कि जिन ठेका सफाई कर्मचारियों को ६७०० रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा था। शासनादेश के अनुसार न्यूनतम वेतन ३३६ रूपये ८५ पैसे है जिसके अनुसार १०१०६ रूपये वाजिब होता है। दिए नोटिस मे कहा गया कि यदि ठेका सफाई कर्मचारियों का पुराना एरियर का भुगतान और उनकी बहाली नही की गई तो १५ नवम्बर से धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल और काम बन्द हड़ताल की जायेगी। जिसकी तमाम जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन भोकरहेडी की होगी। नोटिस देने वालो में जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान, मनोज सौदाई एडवोकेट, सोनू एडवोकेट, मिलन बिड़ला, शिव कुमार, अमित, रवि, साहिल, ओमबीर, जगदीश, सुनील, सागर, बिजेंद्र, चांद खां, विकास, रवि कुमार, कृष्णा, दीपाली, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकरियों ने की सभासद से की मुलाकात15 News |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष त्यागी ब्राह्मण समाज अविनाश त्यागी,वरिष्ठ समाजसेवी शंकर स्वरूप बंसल,विनोद तायल,एव सभासद विजेंद्र पाल,अमित गोयल (बॉबी),राजीव शर्मा,नरेश मित्तल अनेकों सभासदों द्वारा मारपीट प्रकरण में गिरफ्तार हुए सभासद प्रवीण मित्तल पीटर से जेल में मुलाकात की गई,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि प्रवीण मित्तल (पीटर) लगातार तीन बार से जनता द्वारा चुने हुए सभासद होने के साथ-साथ संगठन के प्रदेश मंत्री,पंचमुखी व्यापार संगठन के अध्यक्ष व शहर के सम्मानित व्यापारी है सम्मान की इस लड़ाई में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन एव व्यापारियों का पूर्ण समर्थन सभासदों के साथ-साथ नगर पालिका चेयरमैन को भी है।

 

लाखांं की ठगी
मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला बसंत विहार निवासी रेणुका रमन ने पुलिस कार्यालय पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सहेली मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में काम करती है। वहीं पर सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव एक युवक भी कार्य करता है। आरोप है कि युवक ने उसकी भी हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने का आश्वासन देते हुए डेढ़ लाख रुपए हडप लिए। आरोप है कि उसकी नौकरी नहीं लगने पर उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने देने से इंकार कर दिया।

 

10 नवंबर को आईपीएल चीनी मिल का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। आईपीएल चीनी मिल रोहाना के प्रधान प्रबंधक लोकेश कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि इंडियन पोटाश लिमिटेड शुगर डिवीजन इकाई रोहाना कलां मुजफ्फरनगर के पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ 10 नवंबर दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे संपन्न होगा। आईपीएल चीनी मिल रोहाना के प्रधान प्रबंधक लोकेश कुमार ने बताया कि १० नवंबर को चीनी मिल शुरू होने से क्षेत्रीय गन्ना किसानों में हर्ष की लहर है। मिल प्रशसान द्वारा चीनी मिल के नये सत्र के शुभारम्भ संबंधी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

 

22 को भाकियू की महापंचायत
मुजफ्फरनगर । भाकियू की ओर से २२ नवंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में भाकियू व किसान संगठनों की महापंचायत होगी। इसमें मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में किसानों को लखनऊ जाएंगे। भाकियू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर सभी वर्तमान एवं निवर्तमान पदाधिकारियों की एक बैठक की गई। इसमें भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा कि २२ नवंबर को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में लखनऊ में एक महापंचायत होगी। महापंचायत में मुजफ्फरनगर जिले की भागीदारी बड़ी भारी संख्या में होगी। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग किसानों के सब्र की परीक्षा न ले एवं भ्रष्टाचारी और अवैध उगाही पर रोक लगाएं। जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सत्ता के १० काम होंगे तो संगठन के भी ९ काम अवश्य करने पड़ेंगे। भाकियू नेता ने किसानों को आश्वासन दिया कि भारतीय किसान यूनियन पहले से अधिक मेहनत करते हुए किसान और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। बैठक का संचालन मंडल सचिव विजेंद्र बालियान एवं अध्यक्षता सरदार बलकार सिंह ने की। इस दौरान चौधरी शक्ति सिंह, सुबोध काकरान, सत्येंद्र बालियान, मंगता गुड्डा, सत्येंद्र पुंडीर, कुशल वीर, मुकेश प्रधान, हरिओम त्यागी, मांगेराम त्यागी, संजय त्यागी, जुल्फिकार, मुनाजिर पहलवान, माजिद राणा, राशिद कुरैशी, हवा सिंह, धर्मवीर राठी, अंकित राठी, चांद वीर सिंह फौजी, पंडित ओम प्रकाश शर्मा, मेराजुद्दीन, मक्कार सिंह, सेंसर पाल सिंह, अमित चौधरी, बिट्टू बालियान, मंगलू, पप्पू राठी, बिट्टू राठी, मोहसिन, सुलेमान, सरदार अमीर सिंह व बिट्टू मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + seventeen =