उत्तर प्रदेश

Kannauj News: डीसीएम और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दूल्हा -दुल्हन समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल

Kannauj News:  छिबरामऊ नेशनल हाईवे 91 घिलोई के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक व डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर । जिसमें ओमनी कार भी टकरा गई। कार में बैठे दूल्हा -दुल्हन समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायल दुल्हन समेत तीन को बेहतर इलाज हेतु सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसमें दुल्हन की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

 छिबरामऊ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 घिलोई गांव के पास गाड़ी चला रहे कैलाश पुत्र नवाब सिंह बनीपुर कासगंज जैसे ही छिबरामऊ के घिलोई गांव के पास पहुंचे, डीसीएम और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने के साथ ही इनकी कार भी टकरा गई । कार में सभी 8 लोग सवार थे जिसमें सभी लोग देवरिया से शादी समारोह से महुआ थाना फरिया जिला फिरोजाबाद अपने घर जा रहे थे । कार टकरा जाने के कारण सभी आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हरिओम पुत्र बुद्धसेन गुड्डी पत्नी हरिओम ओमवीर पुत्र शिवनाथ बुद्धसेन पुत्र राजाराम कैलाश पुत्र नवाब सिंह दिवारी लाल महिपाल उदय पाल छोटू पुत्र उदय पाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोगों की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि जोरदार आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए । आनन-फानन में एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची। एंबुलेंस ने घायलों को नजदीकी छिबरामऊ सौ सैया अस्पताल में भर्ती करवाया।

घिलोई निवासी पिंटू ने बताया कि नेशनल हाईवे 91 का कार्य चल रहा है । जिसके बावजूद भी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं । वही एक व्यक्ति पिंटू का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ आज तक कोई अभियान नहीं चलाई है। जिसकी वजह से लोग तेज रफ्तार वाहनों से फर्राटा भरते रहते हैं। जिसकी वजह से यह हादसे होते हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eleven =