News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

भगवान परशुराम शोभायात्रा निकालीMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान मे नगर के टाउन हॉल मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए देर शाम टाउन हाल प्रागण पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
समस्त ब्राहमण समाज की और से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान मे नगर के टाउन हाल मैदान से शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान,प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं जिला पंचायत सदस्य पंडित श्री भगवान शर्मा,पंडित ब्रहम प्रकाश शर्मा आदि का कार्यक्रम मे पहुंचने पर आयोजन समिति द्वारा पटका पहना कर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न बैण्ड बाजो एवं सुन्दर-सुन्दर झांकियो के साथ श्री परशुराम शोभायात्रा नगर के टाउन हाल से भगत सिह रोड,अंसारी रोड, गउशाला रोड, शामली रोड,झांसी की रानी आदि विभिन्न मार्गो से होती हुई देर शाम टाउन हाल मैदान पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा मे सैकडो लोग सम्मलित रहे। यात्रा के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान राकेश शर्मा संयोजक, ब्रहमप्रकाश शर्मा, संजय मिश्रा कोषाध्यक्ष, अंशुल शर्मा, विनीत वशिष्ठ, लोकेश भारद्वाज, रवि शर्मा, अमित भारद्वाज, अंशु भारद्वाज, अक्षय शर्मा, अरविंद राज शर्मा, नोवेश शर्मा, अखिल शर्मा, निखिल शर्मा, अक्षय शर्मा जिलाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति नीरज गौतम, विनोद शर्मा कोषाध्यक्ष,, सुरेश शर्मा, मनीश देव वत्स, प्रमोद शर्मा नगर अध्यक्ष, विकास मुदगल,विष्णु दत्त शर्मा बिरालसी, विपिन शर्मा,प्रवीण शर्मा, कमल दूबे,आचार्य अजय दर्शन महाराज शुकतीर्थ, विनोद नेताजी,पंडित आशु शर्मा मीरापुर, मनोज शर्मा, निशान्त शर्मा,अम्रीश शर्मा, कपिल शर्मा अखिलेश, राजेश पाराशर मौजूद रहे।

 

31 वां द्वि वार्षिक अधिवेशन आयोजितMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  कचहरी स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार मे गर्वनमैन्ट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन का 31 वां द्वि वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्र्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्जि.डी.पी.जैन ने बताया कि पेंशनर्स के इस संगठन की स्थापना वर्ष 1982 मे हुई थी। संगठन आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान का संचालन करने के साथ-साथ निर्धन छात्र-छात्राओ को छात्र वृत्ति भी प्रदान कराता है। उन्होने कार्यक्रम मे 80 वर्ष से अधिक के पेशनर्स का सम्मान कराया। उन्होने अधिवेशन मे केन्द्र सरकार से 11 मांगो,उत्तर प्रदेश सरकार से 23 तथा स्थानीय स्तर पर 9 मांगो तथा 6 अन्य मांगो का विस्तार से उल्लेख किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल ने की। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल ने कहा कि यदि पेंशनर्स की कोई समस्या पालिका स्तर पर है तो उसको वे प्राथमिकता से निस्तारित करायेंगी। अपने सम्बोधन मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि पेशनर्स अपने परिवारो को संभालें, बच्चो को समझाये और उन्हे संस्कारित करें। उन्होने आश्वासन दिया कि पेंशनर्स की समस्याओं पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर उन्हे हल कराया जाएगा। उन्होने कहा कि उन्होने विधायक रहते हुए पुरानी पेंशन का मामला उठाया था। अब वे उसे हल कराने का प्रयास करेंगे। संस्था की और से मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व चेयरमैन अंजू अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अधिवेशन मे सीनियर ट्रेजरी अफसर संतोश कुमार व डा.पंकज जैन व इजि.डी.पी.जैन ने संयुक्त रूप से महिला पात्रो को सिलाई मशीने भेंट की।
अधिवेशन मे रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शिक्षा विभाग से सुभाष चन्द अग्रवाल, योगेश, सुशील बंसल, ब्रजमोहन गौतम ने संभाल रखी थी। संगठनन की और से एक स्मारिका का भी विमोचन कराया गया। कार्यक्रम मे वेदप्रकाश सिंघल, इजि.डी.पी.जैन, बी.आर.शर्मा, के.के.शर्मा, ब्रजमोहन अग्रवाल, सुभाष चन्द अग्रवाल शिक्षा विभाग, यू.सी.वर्मा, प्रेमचन्द, हुकमचन्द शर्मा, बी.बी.गुप्ता का उल्लेखनीय योगदान रहा। अधिवेशन मे मु.नगर के अलावा शामली,सहारनपुर और उत्तराखण्ड के देहरादून,रूडकी व हरिद्वार से भी प्रतितिधि आए हुए थे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सम्पन्नMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  पश्चिमांचल निर्माण पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक ग्रीन फील्ड मार्डन स्कूल मे सम्पन्न हुइ्र्र। बैठक की अश्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सतेन्द्र सिह ने व संचालन रा.महासचिव वारिस अहमद ने किया। पार्टी संविधान के अनुसार डा.ओमपाल सिंह,राजेन्द्र गुर्जर, पीताम्बर सिह, अनिल चौधरी को केन्द्रीय उपाध्यक्ष, रघुनाथ त्यागी, अमित राठी,श्रीमति बीना शर्मा, रकम सिह गुर्जर को केन्द्रीय महासचिव, संजीव मलिक, आशीष मैसी को संगठन सचिव, विपिन गंगानिया, इमरान राव को रा.सचिव बनाया गया। डा.शीराज ताजवार प्रदेश उपाध्यक्ष, सतेन्द्र राठी प्रदेश उप सचिव बनाया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए डा.सतेन्द्र सिह ने कहा कि अलग राज्य के गठन की मांग को लेकर वर्ष 2018 मे उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन का रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले साढे चार सालो मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जनपदो मे धरना, प्रदर्शन रैली और ज्ञापन दिए गए। अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए पश्चिमांचल पार्टी का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि पार्टी नवम्बर 2022 मे नगर पालिका और नगर पंचायतो के चुनाव लडायेगी और 2024 मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 21 सीटो पर चुनाव लडवाया जाएगा। बैठक मे रामपाल सिह पुण्डीर,डा. विपिन शर्मा, ललित राठी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली से आशीष मैसी,मुरादाबाद से चौ.कुलबीर सिह,गाजियाबाद से डा.विपिन शर्मा, मेरठ से विपिन राठी, सहारनपुर से डा.राजेश, शामली से इख्तार अली के अलावा बागपत,बिजनौर, हापुड,बुलन्दशहर, अलीगढ, रामपुर हाथरस, पीलीभीत आदि से आए प्रतिनिधियो ने भाग लिया।

 

मेघायल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हुआ स्वागतMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जाट समाज बहुत होशियार समाज है। राजनैतिक क्षेत्र मे इस समाज की अहम भूमिका है। राजनीतिक हवा को देखते हुए यह समाज चुनाव के दौरान खुद अपनी भूमिका तय कर लेता है। पिछले 10 वर्षो मे राजनीति मे बहुत बडा परिवर्तन आया है। अब जोडतोड की राजनीति चलती है। जबकि पूराने समय मे आपसी सम्बन्ध एवं सौहार्द को तवज्जो दी जाती थी।
जनपद मे एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मीडिया से रूबरू होते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सब समय के बदलाव हैं। अब राजनीति के क्षेत्र मे बहुत तब्दीलियां आ गई हैं। उन्होने कहा कि अब वे राजनीति मे नही हैं, परन्तु राजनैतिक अनुभव के कारण ही आज के बदलते परिवेश मे मौजूदा राजनैतिक परिचर्चा की जा सकती है। आज दोपहर के वक्त पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के आवास पर पहुंचे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। राज्यपाल सत्यपाल मलिक का पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के आवास पर पहुंचने से पहले मंसूरपुर क्षेत्र मे जोर शोर से स्वागत किया गया। श्री मलिक घासीपुरा स्थित श्री राम दरबार मंदिर पहुंचे तथा आरती मे शामिल हुए। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के आवास पर पूर्व सांसद कादिर राणा,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,पूर्व मंत्री राजकुमार यादव आदि ने उनका अभिनन्दन किया। बतादें की सत्यपाल मलिक मूल रूप से बागपत जनपद के निवासी हैं।

 

अधिक कीटनाशक के प्रयोग से बचेMuzaffarnagar
बुढ़ाना। (Muzaffarnagar News)  गन्ने की फसल में टॉप बोरर चोटी बेधक एवं अन्य कीटों व रोगों के कारण होने वाले नुकसान एवं रोकथाम के उपाय के बारे में चीनी मिल भसाना के महा प्रबंधक गन्ना देवेंद्र सिंह और अपर प्रबंधक गन्ना अनिल सिंह के द्वारा आज के दिन बुढ़ाना ब्लाक के गांव सफीपुर, बवाना और अन्य गांव के सैंकड़ों किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि विगत वर्ष में टॉप बोरर के कारण गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ था।
इस वर्ष भी उक्त रोग के द्वारा गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की प्रबल संभावना है। अब गन्ने की फसल को टॉप बोरर कीट से बचाने के लिए प्रभावित पौधों को जिनमें टॉप बारर कीट की सुंडी गन्ने के तने में अंदर घुस कर बैठी है। ऐसे पौधे को काटकर नष्ट कर दें या चारे में प्रयोग करें, इससे कीट की अगली पीढ़ी पैदा नहीं होगी।
कोराजन की १५० मिलीलीटर मात्रा को ४०० लीटर पानी में मिलाकर अथवा शीरासागी की २०० ग्राम मात्रा ४०० लीटर पानी में मिलाकर गन्ना फसल पर गन्ने की जड़ में ड्रेचिंग करें अथवा फर्टेरा या फ्युरोडान का प्रयोग करें। कोराजन दवा का प्रयोग स्प्रे के रूप में कदापि ना करें तथा किसी भी कीटनाशक के साथ यूरिया इत्यादि का मिश्रण न करें। इससे फसल को अपेक्षित लाभ नहीं होगा। टॉप बोरर के प्रभावी नियंत्रण के लिए उपरोक्त दोनों यांत्रिक और रासायनिक नियंत्रण आवश्यकता अनुसार करना होगा, जिससे गन्ने की फसल को सुरक्षित किया जा सके।

 

बोध ग्रहण समारोह सम्पन्नMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  भारत विकास परिषद अमेटी द्वारा ११ वा दायित्व बोध ग्रहण समारोह कूकड़ा चौक स्थित मधुर मिलन बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष आलोक भटनागर,निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष शरत चंद्रा,प्रांतीय महामंत्री आर के सिंह,प्रांतीय मंत्री नरेश गोयल,वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल उपस्थित रहे।राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सदन को संबोधित किया।उन्होंने कहा की आज के समय में हमें संगठित रहते हुए अपने समाज को जोड़ना चाहिए तथा एक दूसरे का सहयोग करते हुए समर्पित भावना से समाज की सेवा करनी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष आलोक भटनागर ने अमेटी शाखा को सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रांतीय सचिव श्री आर के सिंह द्वारा अमेटी शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष अतुल अग्रवाल,सचिव अभिलक्ष मित्तल,कोषाध्यक्ष मितिन मित्तल,महिला संयोजिका श्रीमती सोनम गोयल तथा नव सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की टीम २०२२-२३ पूरी लगन के साथ काम करते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करेगी। सचिव अभिलक्ष मित्तल ने सदन को संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा कहा की टीम २०२२-२३ भारत विकास परिषद के पांच सूत्रों को आधार बना कर संपर्क,सहयोग,संस्कार,सेवा,समर्पण की भावना से सभी प्रकल्पो को पूर्ण करेगी।उन्होंने कहा की आज के समय में समाज को एकजुट कर परिवार में उत्पन्न हो रही कुरीतियों को दूर करने की सख्त जरूरत है।कार्यक्रम का सफल संचालन अतिन संगल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अमित तायल,शलभ गर्ग,अकुल अग्रवाल,अंशुल जैन,मयंक गोयल,नवनीत मित्तल,गौरव गर्ग,अंकित गोयल,विभोर गुप्ता,सचिन सिंघल,अंशुल गोयल,राहुल गोयल,नितिन गोयल,नितिन गुप्ता,मनोज गोयल,उमंग गोयल,अनुज गर्ग,रोबिन गर्ग,उदय गर्ग,निकुंज गर्ग,माणिक अरोरा,मयंक संगल,नमन गर्ग,सुनील गुप्ता,सौरभ मित्तल,सुधांशु सिंह,विनय अग्रवाल,विदित अग्रवाल,पुनीत गुप्ता जीवन संगिनी संग उपस्थित रहे।

थानाध्यक्ष व एसएसआई का तीन केस खोलने पर किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी एव वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में संगठन के प्रदेश मंत्री सरदार बलविंद्र सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला युवा उपाध्यक्ष अतुल गोयल,विक्की चावला,नदीम अंसारी द्वारा आज थाना सिविल लाइन के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष संतोष त्यागी,एव एस एस आईराकेश शर्मा का स्वागत किया गया एवं चार्ज लेते ही उनके द्वारा कई केस खोलने पर उनको शॉल ओढ़ाकर एव बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

सेवाभाव जरूरीः मोहन प्रजापति
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रभारी रामनिवास प्रजापति एडवोकेट की माता स्वश किशन देवी की स्मृति में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर रुड़की रोड स्थित राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल के कैम्प कार्यालय पर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यातिथि मोहन प्रजापति ने फीता काटकर किया। शिविर भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा व जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के द्वारा आई केयर आई हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया गया। जिमसें सैकड़ों लोगों की अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच कराई गई व जिन लोगों की जाँच में मोतिया बिंद जाँच में आया उनको ऐसे दर्जनों लोगों को बसों द्वारा आई केयर आई हॉस्पिटल भेजा गया। जिनको लाना ले जाना खाना, रहना, दवाई, चश्मे आदि सब निशुल्क सुविधाये दी गई। इस दौरान मुख्यातिथि मोहन प्रजापति व डॉश राजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा है कि मोर्चा इस समय प्रदेश भर में गरीब असहाय लोगो की मदद हेतु पूर्ण रूप से काम कर रहा है वही गरीबों की सेवा से मन को शान्ति मिलती है और यह सेवाभाव हर व्यक्ति के दिल मे होना चाहिए। इस दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य,जगदीश पांचाल,वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामलाल प्रजापति,डॉश सतेंद्र, डॉश प्रफुल्ल, डॉश उज्ज्वल कृष्णपाल प्रजापति, डॉश मनोज कुमार,श्याम सुंदर, शिवकुमार आदि।

 

विजय कौशल महाराज का अंजू अग्रवाल ने लिया आर्शीवाद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  हरिद्वार जाते वक्त कुछ कुछ देर विश्राम के लिए रूके कथा व्यास विजय कौशल जी महाराज के आगमन की सूचना पर पहुंची पालिकाध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोगो ने विजय कौशल जी महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। आज सुबह मथुरा से चल कर हरिद्वार जाते वक्त कुछ देर विश्राम के लिए मेरठ रोड स्थित होटल सोलिटेरियन मे रूके विख्यात कथा व्यास विजय कौशल जी महाराज के दर्शनो के लिए पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल,समाजसेवी इन्जि.अशोक अग्रवाल, समाजसेवी भीमसैन कंसल,अनिल कंसल, उद्यमी राकेश बिन्दल, योगेन्द्र गर्ग,भाजपा नेता कुंज बिहारी अग्रवाल, दिनेश गोयल एड.,हरिभूषण गर्ग, श्रीमति शशि बिन्दल आदि ने राष्ट्र संत एवं प्रख्यात कथा व्यास विजय कौशल जी महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। होटल सोलिटेरियन पर रूकने के पश्चात कथा व्यास विजय कौशल जी महाराज हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।

अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजनMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा लिंक रोड आदर्श कॉलोनी स्थित एक रेस्टोरेंट पर नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष अनेकों उपलब्धियों से परिपूर्ण विद्वान एवं आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी आलोक भटनागर का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर शाखा द्वारा एक निर्धन कन्या के विवाह हेतु सहयोग भी किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि गण नरेश गोयल (क्षेत्रीय मंत्री सेवा) शरत चन्द्रा( पूर्व प्रा० अध्यक्ष ) नवीन सिंघल( प्रा० उपाध्यक्ष ) ’डॉ आर के सिंह। ( प्रांतीय महासचिव), सुभाष चन्द्र गुप्ता, राम कुमार तायल (प्रा० मार्गदर्शक), राजेन्द्र सिंघल( प्रा० चौयरमेन) के साथ साथ श्रीमती उमा भटनागर, माला चन्द्रा व अलका सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम मंच सज्जा के उपरांत वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ हुआ। शाखा की ओर से सभी अतिथियों का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया। सचिव कीमती लाल जैन द्वारा शाखा द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमो को सभी के समक्ष रखा सभी ने तालियां बजाकर शाखा द्वारा आयोजित किए गए कार्यों की प्रशंसा की अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट द्वारा सभी का अभिनन्दन किया उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष सुनील गर्ग की टीम के अनुरूप ही इस वर्ष भी सभी के साथ मिलकर और ज्यादा सेवा कार्य किए जाएंगे। जगरोशन गोयल व कुलदीप भारद्वाज ने अपनी गायन प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल ने नेत्र दान व देहदान पर अपने विचार रखे प्रा० महासचिव डॉ आर.के.सिंह जी ने शाखा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमो की प्रशंसा की व सदस्यता वृद्धि पर विशेष जोर दिया पूर्व प्रा० अध्यक्ष शरत चन्द्रा जी ने कहा कि सम्राट शाखा अपने कार्यक्रमो से नित नए आयाम स्थापित कर रही है। इस अवसर पर शाखा द्वारा एक निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग के रूप में एक डिनर सेट व मिक्सी मुख्य अतिथियो द्वारा श्रीमती बिमला देवी को भेंट दी गई।क्षेत्रीय मन्त्री नरेश गोयल ने कहा कि आज प्रथम बार नवनिर्वाचित प्रा०अध्यक्ष के मुजफ्फरनगर आगमन पर जो स्वागत किया है वह शब्दों से ब्यान नहीं किया जा सकता डॉ नितिन जैन ने मुख्य अतिथि का बायोडाटा सदन के समक्ष रखा।आज के मुख्य अतिथि आलोक भटनागर ने कहा कि सम्राट शाखा के आतिथ्य सत्कार से मैं अभिभूत हूं शाखा के किसी भी कार्य के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। उन्होंने संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल के परिषद के प्रति समर्पण के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम का बहुत ही सुन्दर व सफल संचालन सुनील गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय अग्रवाल एडवोकेट, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, डॉ विपिन गुप्ता, आशुतोष स्वरूप बंसल, संजीव अग्रवाल, मुकेश खत्री, प्रीतम सिंघल,बी.के.सूर्यवंशी, मनोज गुप्ता, एवं श्रीमती अनिता कर्णवाल,सोनिया जैन, प्रभा अग्रवाल, डॉ मंजु गुप्ता, शिखा भारद्वाज, मिसेज जगरोशन गोयल व मिसेज मनोज गुप्ता का पूर्ण सहयोग रहा।

जेल अधीक्षक को किया सम्मानितMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जिला जेल मुजफ्फरनगर में जेल अधीक्षक सीताराम र्शमा के अथक प्रयासों के चलते बडे बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जो जेल कभी बदनामी का शबब बनी हुई थी वह आज आदर्श कारागार के रूप में अपनी पहचान बना रही है, सीताराम र्शमा के आने के बाद सबसे बड़ा सुधार यह हुआ कि आज जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु नहीं जा सकती है। खुद बंदियों ने सीताराम शर्मा की कार्य प्रणाली से अभिभूत होकर बहुत सी बुराईयों का त्याग किया है, नशा मुक्ति अभियान के बहुत ही अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं, अपनी इच्छा से बंदियों ने इसे छोड़ दिया है, बंदियों के मनोरंजन, स्वास्थ्य, धर्म र्कम, एवम उत्थान के लिए समय समय पर आयोजित हुए कार्यक्रमों ने बंदियों का दिल जीता है और आगे बढ़ कर बंदियों ने भी जेल अधीक्षक सीताराम र्शमा को सहयोग प्रदान किया,कुल मिलाकर जेल की प्रशासनिक व्यवस्था बहुत सुदृढ़ और प्रभावी हुई, इसी को दृष्टिगत रखते हुए चंद्रभूषण सिंह जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने जेल अधीक्षक सीताराम र्शमा को उनके विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान एवं सुधारात्मक एवं प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया किया! जेल से जुड़े कुछ संगठनों ने भी जेल अधीक्षक के बेहतर और सराहनीय कार्यों से खुश होकर जल्द ही उनको सम्मानित करने का फैसला किया है!!

मातृ दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  राज एकेडमी शाहपुर में आज मातृ दिवस के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी माताओं के सम्मान में छोटे छोटे बच्चों द्वारा स्लोगन, चित्रकारी,पेंटिंग व कार्टून बना कर अपना सम्मान प्रकट किया गया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविता, गीत व नृत्य आदि के माध्यम से भी माताओं का सम्मान किया गया।सभी की प्रस्तुतियां सराहनीय एवं मंत्रमुग्ध करने वाली रही। प्रधानाचार्या शुबी मिर्जा ने मां को बच्चों की भगवान, शिक्षक, मित्र व मार्गदर्शक बताया। प्रबन्धक अरविन्द गुप्ता जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि माता का स्थान हमारे जीवन भगवान से भी ऊंचा है अपने बच्चों के लिए मां का प्यार दुनिया में सबसे अनमोल है।किसी ने कहा भी है कि भगवान हर जगह नही हो सकते इसीलिये उन्होंने मां को दुनिया में भेजा है। कार्यक्रम में कक्षा-५के कनक,निखत, वंशिका-फस्ट वंशिका-सैकेण्ड, खुशी, कुलसुम, उजमा, जीविका। कक्षा-४से इरम,नाजिश, रिया, रजिया।कक्षा-३से देव, इंशा, खुर्शीद। कक्षा-२ से इकरा, शमा, उमरा, सानिया, सुहाना ,खुशी, जुबेर, अंश,हमजा।कक्षा-१से आतिका,चांदनी, सद्दाम, वंश, विजय,हिमांश,अर्पण,समारा,,हैदर, शिरीन आदि सम्मिलित हुए।

 

टोल प्लाजा के कर्मचारियों की नहीं चलने देंगे मनमानीः शाह आलम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने कड़े शब्दो मे चेतावनी देते हुए टोल प्लाजा के अधिकारियों को चेताया है और कहा अब आपकी कोई भी मनमानी नही चलेगी यदि किसी भी क्षेत्रीय किसान का उत्पीड़न हुआ तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छपार टोल कर्मचारी लोकल के लोगों से मंथली कार्ड बनाने के नाम पर अवेध उगाही का धंधा कर रहे हैं जिससे टोल प्लाजा के १५ किलो मीटर के दायरे में आने वाले सभी ग्रामीणों की लोकल आई डी आधार कार्ड चेक कर उनके वाहनो को निकालने की अनुमति दी जाये। छपार टोल प्लाजा के कर्मचारियों की हठधर्मिता को देखते हुए आसपास के किसानों में रोष व्याप्त है
जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने सभी को आश्वासन देते हुए का कहां की १२ मई को छपार टोल प्लाजा पर हो रही अवेध उगाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा सभी किसान साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में छपार टोल प्लाजा पहुंचे १२ मई को सुबह सवेरा वहीं भट्टी पर चढ़ेगा भगोना।

 

छात्राओं को किया जागरूक
खतौली। (Muzaffarnagar News)  गालिबपुर के सरकारी विद्यालय में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया गया। महिला दारोगा ममता ने कहा कि शोषण घर में दिखे या कोई बाहर करे, ऐसे में छात्राएं चुप न बैठें। पुलिस के अलावा हेल्पलाइन नंबर पर फोन मिलाकर पीड़ा बताएं। शोषण करने वालों का कानूनी रूप से उपचार किया जाएगा। इसके बाद छात्राओं और महिलाओं को डायल-११२, १०९० और चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इससे पूर्व कस्बे में स्कूल, कालेजों के आसपास महिला दारोगा ने एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ घूमकर छात्राओं को जागरूक किया। बाइकों पर घूम रहे युवकों को पकड़कर उसने पूछताछ की गई। फटकार लगाकर उन्हें चलता किया गया। छात्राओं को महिला हेल्पलाइन, समस्या और उसके समाधान के बारे में बताया गया। इसके बाद गालिबपुर के प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता सभा की गई, जिसमें अभिभावकों को बाल विवाह कानून के बारे में बताया गया, जबकि छात्राओं को महिला हेल्पलाइन को किन परिस्थिति में मिलाना चाहिए, इसकी जानकारी दी। महिला दारोगा ने छात्रों से सवाल भी किए, जिनका उत्तर बताकर उन्हें सचेत और सावधान रहने के उपाय बताए गए।

 

समाचार (Muzaffarnagar News)

 

अलग अलग मामलों में कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उप निरीक्षक रविंद्र सिंह द्वारा अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र नन्नू सिंह निवासी फरीदपुर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद को मय एक चाकू नाजायज के भूमिया मंदिर के पास दक्षिणी कृष्णापुरी से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उप निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त सारगून पुत्र महफूज व अभियुक्ता हिना पत्नी आवेश पुत्री महफूज निवासी गण मोहल्ला लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को मीनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया गया । वांछित अभियुक्त बाबर पुत्र रिजवान निवासी ग्राम दीदा हेड़ी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को सहारनपुर अड्डा से गिरफ्तार किया। वहीं थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह नागर द्वारा वारण्टी अभि0 रवि पुत्र नन्दू नि0 जौली रोड कूकडा थाना नईमण्डी को गिरफ्तार किया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 अमन सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त इन्तजार पुत्र असलू निवासी कुल्हैडी थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त कवरपाल पुत्र ताराचन्द नि0 ग्राम खेडी रागंडान थाना खतौली को गिरफ्तार किया। वहीं थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 सर्वेश कुमार शर्मा द्वारा वाद वारण्टी अभियुक्त नवील पुत्र अखलाक कुरेशी निवासी ग्राम जड़ौदा थाना मंसूरपुर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भोपा पर तैनात उ0नि0 योगेश कुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त शकील पुत्र वहीद नि0 भोकरहेडी थाना भोपा जिला0 मु0नगर को गिरफ्तार किया।

 

जनता से दुव्यर्वहार पर तीन पुलिस अफसर लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए जनता से अच्छा व्यवहार नहीं करने वाले ३ पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। एसएसपी की ओर से की गई इस कार्रवाई से बिगड़ैल पुलिसकर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पब्लिक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। एसएसपी द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना सिखेड़ा क्षेत्र की भंडूर चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक बृज भूषण शर्मा, शहर कोतवाली क्षेत्र की रोहाना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिल चौधरी तथा मुजफ्फरनगर के टीएसआई वीर अभिमन्यु को पब्लिक के साथ ठीक तरह से व्यवहार नहीं करने के कारण लाइन हाजिर कर दिया है।

 

चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलो पर हुई विचार गोष्ठी
खतौली। (Muzaffarnagar News)  मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलो विषय पर कुंद-कुंद जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेंविचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं को डर कर नहीं, डटकर समस्या और परेशानी का सामना करने के उपाय बताए गए। कहा कि शोषण को छिपाए नहीं, आरोपित के खिलाफ खड़े होकर न्याय मिलने तक संघर्ष करें। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या एवं कार्यक्रम प्रभारी डा. नीरजा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। संयोजक वीशू सिंह ने कहा कि महिलाओं को चुप्पी को तोड़कर अपनी समस्याओं को सामने लाना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने संगोष्ठी में विचार प्रस्तुत किए। समाज में नारी को बराबर का दर्जा देने के लिए नारों से नहीं, काम से बात बनेगी। आज के दौर में बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर नाम रोशन कर रही हैं। शिक्षा के साथ वह स्वरोजगार की पटरी पर सवार हो रही हैं। कार्यक्रम की सहसंयोजक डा. दीप्ति जैन व डा. विजेता शर्मा रहीं। डा. कमल किशोर, डा. रीना मित्तल, डा. मनीष जैन, डा. नेमचंद जैन, डा. विपिन बंसल, अल्पना गर्ग, डा. संजीव कुमार, सीमा तोमर, दिव्या शर्मा, नेहा गुप्ता, मुकुल जैन व पारुल जैन आदि मौजूद रहे।

 

भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए पंडित गौरव अत्री
खतौली। (Muzaffarnagar News)  नगर के निवासी युवा गौरव अत्री को भगवा रक्षा वाहिनी का कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। भगवा रक्षा वाहिनी के प्रदेश सह-सदस्यता प्रभारी गौरव सिंह आजाद ने पंडित गौरव अत्री का प्रमाण पत्र जारी किया।इस अवसर पर प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा गौरव अत्री को शुभकामनाएं दी गई। पंडित गौरव अत्री ने राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो पूर्ण लग्न व निष्ठा से संगठन हित में कार्य करते हुए जनपद व प्रदेश को मजबूती प्रदान करेंगे।

 

टॉप-10 को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  खतौली पुलिस द्वारा ०१ चोर अभियुक्त को दौराने पुलिस कार्यवाही ग्राम टवीटा मार्ग, विनोद के बाग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना खतौली का टॉप-१० व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पुत्र घसीटा निवासी ग्राम तिगाई थाना खतौली, मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उपरोक्त पर चोरी, अवैध शराब, अवैध शस्त्र, पुलिस मुठभेड आदि धाराओं में ०१ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 4 =