News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी द्वारा पिछले तीन दिनो से की जा रही पूछताछ के विरोध मे कांग्रेसियो ने कचहरी स्थित डीहलएम कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेताओ ने राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमे आरोप लगाते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर प्रदर्शन निदेशालय ने लगातार तीसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिना सबुत, बिना तथ्यों के निराधार और मनघडंत आरोपो के नेशनल हेराल्ड मामले मे राजनीतिक प्रतिशोध मे से प्रेरित होकर तलब किया है। पिछले तीन दिनो से केन्द्र सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी मुख्यालय को किले के रूप मे बदल दिया है। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने जबरदस्ती एसआईसीसी मुख्यालय परिसर मे घुसकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बदसुलूकी की गई। सत्य की इस लडाई के लिए सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्शनी और एकजुटता को कुचलने के लिए केन्द्र सरकार का रवैया सौतेले व्यवहार जैसा है।
न्याय की इस लडाई मे एकजुटता के साथ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी मुख्यालय के काम-काज को अवरूद्ध करने सहित पुलिस राज के विरोध मे जिला एवं शहर कांग्रेस कमैटी मुजफ्फरनगर और जिले के पार्टी के सभी प्रकोष्ठ पुरजोर विरोध हुए आपके माध्यम से राष्ट्रपति से मांग करते है कि इस अलौकतांत्रिक कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोका जाये नही तो देश की जनता का लोकतन्त्र से विश्वास उठ जाएगा। ज्ञापन सौपने वालो मे जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, गुफराज काजमी, धीरज माहेश्वरी, युगल किशोर भारती, सतीश गर्ग पूर्व शहर अध्यक्ष, कमल मित्तल वरिष्ठ नेता, मुकेश शर्मा खतौली, प्रमोद शर्मा, पं.प्रहलाद कौशिक आदि मौजूद रहे।

 

पुलिस ने शातिर पकडाMuzaffarnagar News
खतौली।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० मांगेराम कर्दम चौकी प्रभारी पमनावली की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर फलावदा रोड जावन कांटा चौराहा से खानपुर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान अभि० सारिक उर्फ बोलर पुत्र आकील नि० लक्कीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, तहसीन पुत्र स्व० याकूब नि० समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, शादान पुत्र सलाउद्दीन नि० बुढाना रोड मौहल्ला मुदफरीक श्यामपुरी कस्बा व थाना खतौली मु०नगर, शारूख पुत्र वकील नि० काजी कालोनी कस्बा व थाना खतौली जनपद मु०नगर, शादाब पुत्र नफीस नि० लक्कीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया तथा अभि०गणो के कब्जे से चोरी हुआ माल बरामद होना व अभि० सारिक उपरोक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करना जिसमे पुलिस पार्टी का बाल-बाल बचना व एक अदद चोरी की मो०सा० व एक अदद चोरी की कार सैन्ट्रो व अभि० सारिक से एक अदद तमंचा मय एक जिन्दा कार० मय एक खोखा कार० ३१५ बोर व अन्य अभि०गणो के कब्जे से एक-एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मागेराम कर्दम, उ०नि० मुनीश कुमार, का० प्रवीण कुमार, का० राहुल कुमार, का० कुलदीप सिंह, का० नीटू, का० रवि कुमार बरामद हुई। जिसके कब्ज्े से पीसीवी वायर करीब ४२ किलो ९०० ग्राम, सीडोट बोर्ड वीटीएस कार्ड करीब २० किलो ५०० ग्राम, सिल्वर करीब ०८ किलोग्राम, कापर करीब १५ किलोग्राम, अभि० सारिक के कब्जे से एक अदद तमंचा ३१५ बोर व एक खोखा व एक जिन्दा कार० ३१५ बोर, तहसीन के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद होना, सादान के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद होना, शारूख के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद होना, शादाब के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद होना, एक कार सैन्ट्रो, एक मो०सा० पैशन प्रो बरामद किया।

 

हत्या का मुख्य आरोपी दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बीते कुछ दिनों पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द में हुई पूर्व प्रधान शराफत की हत्या का मुख्य हत्यारोपी प्रधान पुत्र दानिश गिरफ्तार किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद सहित कई अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया था।

 

जेसीबी मशीन से कराई सफाई
सिसौली।(Muzaffarnagar News) नगर पंचायत सिसौली में स्थित बड़े नाले की सफाई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर कराई जा रही है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिसौली के कुशल नेतृत्व में जलभराव को रोकने व जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने के लिए नगर पंचायत सिसौली में स्थित बड़े नाले की सफाई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर कराई जा रही है। उक्त कार्य नगर पंचायत सिसौली के सफाई कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।

 

स्थापना दिवस मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बालाजी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में सर्व ब्राह्मण महासभा का 9 वा स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला पहुंचे।
वीओरू सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष अमित वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नौवां स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। परशुराम शोभायात्रा में जिन्होंने अपना सहयोग दिया था उन सभी को यहां पर सम्मानित भी किया गया है। आज कार्यक्रम में पूरे जिले की टीम और मंडल की टीम आई है। राजकीय ब्राह्मण महासंग के जिला अध्यक्ष अमित शास्त्री ने अपनी टीम के साथ सर्व ब्राह्मण महासभा में विलय किया है, जिनका पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया इसी के साथ उनके मंडल उपाध्यक्ष की भी घोसना की गई। जिला अध्यक्ष अमित वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सभी की सहमति से दोबारा इन्हीं को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिन्होंने कोरोना काल और समाज के लिए समर्पित रहते हैं उनको स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य श्री भगवान शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ,संजय मिश्रा, नवनीत शर्मा ,अखिलेश,पूनम शर्मा, ब्रहम प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र, हरीश गौतम ,डा संदीप शर्मा, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

वांछित को किया गिरफ्तार
खतौली।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० दिनेश कुमार द्वारा वाछित अभियुक्त फरहाद पुत्र मारूफ नि० खोडा कालोनी लोकप्रिया विहार नूरानी मस्जिद के पास थाना खोडा जिला गाजियाबाद को अलकनन्दा होटल से गिरफ्तार किया गया।

 

नमाज शांतिपूर्वक हुई अदाः डीआईजी ने किया भ्रमणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा पूर्व मे ही सुनिश्चित की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच जूमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जुमे की नमाज के मददेनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सफाई व्यवस्थाओ के दृष्टिगत नगर क्षेत्र मे विभिन्न स्थानो पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ मस्जिदों,मुस्लिम बस्तियों मे उचित सफाई व्यवस्था करायी गई।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे पुलिस द्वारा क्षेत्र मे कई स्थानो पर पैदल गश्त,चैकिंग/तलाशी की गई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, शहर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा,इंस्पैक्टर सिविल लाईन एस.के.त्यागी ने पुलिसबल के साथ क्षेत्र मे भ्रमण किया। दोपहर के वक्त डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र ने भी जिला मुख्यालय पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सहारनपुर डीआईजी डा. प्रीतिंदर सिंह ने खुद खालापार समेत कई इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दरअसलए कानपुर हिंसा के बाद पिछले दो शुक्रवार से यूपी के कई हिस्सों में हिंसात्मक घटनाएं होने के कारण पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते पिछले शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई थी। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में आज भी मुजफ्फरनगर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र एवं संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया हैए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जा सके। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एसपी ट्रेफिक कुलदीप सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

 

गर्मी से मिली राहत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिले में बीती रात से ही आकाश में बादल छाए रहे और तेज हवा चलती रही। सुबह के समय भी यही स्थिति रही। दिन में कई बार बादल दिखाई दिए तो कई बार तेज गर्मी से लोग झुलसे। मौसम में आए इस परिवर्तन से अधिकतम पारा लुढ़ककर ३६.८ डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
जिले में बीते दस दिनों से आम आदमी को झुलसाने वाली गर्मीपड़ रही है। अधिकतम पारा यहां ४० डिग्री और न्यूनतम २५ डिग्री से ऊपर चल रहा था। बीती रात मौसम में परिवर्तन शुरू हुआ तो पारा गिर गया। रात में तेज हवा चली और आकाश में घने काले बादल छाए रहे।वहीं देर रात्रि आई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सुबह के समय आकाश में काले बादल छाए रहने से ऐसा लग रहा था कि बारिश होगी, लेकिन आकाश साफ हो गया और तेज धूप निकल गई। हालांकि हवा ओर दिनों की अपेक्षा कुछ ठंडी रही। दिन में कई बार बादल आए और तेज धूप निकली। बारिश नहीं हो पाई।

 

मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
मीरापुर।(Muzaffarnagar News) रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही कुतबपुर झाल के पास से ०४ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण सन्नी पुत्र गुरमीत निवासी ग्राम शाहपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर, अतुल पुत्र तोतला निवासी मेहर सिंह निवासी आर्य नगर, रामराज थाना बहसूमा, मेरठ, देवा पुत्र लाल बहादुर निवासी आसाराम सरगम वाली गली, रामराज थाना बहसूमा, मेरठ, धर्मेंन्द्र सिंह पुत्र काले निवासी मुखराम निवासी मायनगर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०२ तमन्चा मय ०२ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ नाजायज छुरी व ०१ चाकू, ०१ मोटरसाइकिल बरामद की।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वाँछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उपाधीक्षक भोपा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भोपा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 85/2022 धारा 2/3 गैगस्टर अधि० के वाँछित अभियुक्त शुभम पुत्र धर्मपाल नि० मौलाहेड़ी थाना मंसूरपुर जनपद मु०नगर को शुक्रताल गंगा घाट के पास से गिरफ्तार किया । जिसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० ललित कुमार, का० अमित कुमार, का रामप्रकाश कुंतल बरामद किया। अभियुक्त शुभम उपरोक्त को न्यायालय समय से भेजा जा रहा है।

 

कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण एवं चेकिंग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जुमे की नमाज को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्पूर्ण जनपद में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगी रही। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहते हुए डियूटी प्वाइंटस को चेक किया गया, साथ ही पुलिसबल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, अराजकता फैलाने/साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा हर छोटी-बडी सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये गये। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है साथ ही स्थानीय लोगों से शांति व सद्भाव बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने व किसी भी भ्रामक खबर की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करने की अपील की गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा जो अफवाह/भ्रामक खबर को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर करेंगे, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

 

पुलिस के हत्थे चढा हत्यारा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हत्यारा चढ़ा शाहपुर पुलिस के हत्थे. शाहपुर थाना प्रभारी राधे श्याम यादव का लगातार गुडवर्क जारी। मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने हत्या में वांछित चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार। शाहपुर पुलिस ने हत्या में वांछित तस्लीम पुत्र बसीक बसीकलां को बसीकलां नहर पुलिया से गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

शिविर का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्रातः काल वर्षा के बावजूद योग शिक्षक ग्रीनलैंड माडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर के योग साधना केंद्र पर उपस्थित हुए और उन्होंने योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य के निर्देशन में आयुष मंत्रालय के प्रोटोकाल के अनुसार योग शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिया। भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। सभी शिक्षकों ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकाल के अनुसार आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्यता के साथ मनाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। आज प्रशिक्षण के दूसरे दिन योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने समस्त शिक्षकों को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी और उनको जनपद में किसी भी विभाग से योग शिक्षक की मांग आने पर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे पास अनेक विभागों से योग शिक्षक की मांग आती रही है और हमारे भारतीय योग संस्थान ने सदैव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी का सहयोग करने का संकल्प पूरा किया है। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करेंगे ऐसी मुझे पूरी पूरी उम्मीद है । भारतीय योग संस्थान का आठवां विशाल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह डीएवी इंटर कालेज मुजफ्फरनगर के ग्राउंड में प्रातः 5 से 7 बजे तक धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है। संस्थान ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया है। इस अवसर पर जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ,जिला मंत्री योगेश्वर दयाल ,क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, राज मोहन गुप्ता ,केंद्र प्रमुख नीरज बंसल ,यज्ञ दत्त आर्य, विपिन शर्मा, जेके मैनुअल ,डा जीत सिंह तोमर ,डा अजय कुमार ,ज्योति ,बबीता और नीलम राठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

26 जोडों का हुआ विवाह
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के नेतृत्व में २६ जोड़ों के विवाह संपन्न. बोली पालिका अध्यक्ष सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर कराएं विवाह संपन्न एक तरफ पंडित जी मंत्र पढ़ रहे थे दूसरी तरफ मौलाना निकाह पढ़ रहे थे।

 

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर । (Muzaffarnagar News) ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एवं समर्पित युवा समिति की ओर से गांधी कॉलोनी में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें समर्पित युवा की ओर से अमित पटपटिया एवं उनकी पूरी टीम और ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर की ओर से जुगल किशोर सिद्धार्थ बाटला मयंक रावत अनुज गोयल आदि लोगों का योगदान रहा। शिविर में भाजपा नेता श्री अशोक बाटला ने बताया कि रक्तदान महादान होता है क्योंकि जीवन बचाने के लिए जब रक्त की आवश्यकता होती है। रक्त सिर्फ मनुष्य के शरीर मैं ही बनता है। रक्त कहीं और से नहीं लाया जा सकता मनुष्य अपनी इच्छा से रक्तदान करता है जो जीवन बचाता है। इसीलिए रक्त देने वाला रक्तदाता कहलाता है समाज हित में कार्य करने के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई साधुवाद दिया।

साफ सफाई का चलाया अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में रोस्टर के अनुसार कोविड-१९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड- शाहपुर की ग्राम पंचायत-चाँदपुर, डबल, कमालपुर, खुब्बापुर, पुरा, रसूलपुर जाटान, सावटू, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-कमरूद्दीननगर, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-कुटेसरा, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-लाडपुर एवं विकास खण्ड-जानसठ की ग्राम पंचायत-स्याली में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =