News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जिलाधिकारी व एसएसपी ने जानसठ तहसील पर सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील दिवस के अवसर पर जानसठ तहसील पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जानसठ तहसील, मुजफ्फरनगर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि तहसील दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। जानसठ तहसील पर आयोजित उक्त तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी जानसठ, क्षेत्राधिकारी भोपा, क्षेत्राधिकारी जानसठ सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

सिफाई व्यवस्था का उपजिलाधिकारी ने लिया जायजा
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उपजिलाधिकारी सदर ने नगर पंचायत चरथावल में सफाई व्यवस्था एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल विरालसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा ने नगर पंचायत चरथावल में प्रातः के समय नगर हो रही सफाई व्यवस्था एवं सार्वजनिक शौचालय इत्यादि स्थानो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्था दुरुस्त न पाये जाने एवं सफाईकर्मी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई नायक को सुधार किये जाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात उप जिलाधिकारी सदर ने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल विरालसी का निरीक्षण कर आश्रित पशुओं की स्थितिग् हरे चारे एवं उनके रख रखाव की जांच की। निरीक्षण के दौरान कमियां पाये जाने पर कर्मियों को व्यवस्था दुरुस्त किये जाने के निर्देश दियें।

 

एनएच अधिकारियों के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने किया निरीक्षणः 170 करोड़ की लागत से जुड़ेंगे 2 नेशनल-हाईवेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)मुजफ्फरनगर में ‘भारतमाला’ परियोजना के तहत १७० करोड़ रुपए की लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ा जाएगा। लगभग ११ किमी. के हाईवे निर्माण से शहर के चारों ओर रिंग रोड पूरा हो जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने सोमवार को हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नए निर्माण से पानीपत-शामली-मुजफ्फरनगर (एनएच-७०९एडी) राजमार्ग बाईपास पर बने एक्सीडेंटल जोन को भी खत्म कर दिया जाएगा। दावा किया की निर्माण के बाद मुजफ्फरनगर में यह देश का पहला ऐसा रिंग रोड होगा जो दो राष्ट्रीय राजमार्ग को से लिंक होगा।
१६९.५५ करोड की लागत से रिंग रोड का होगा निर्माण
मुजफ्फरनगर शहर से पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग और एन-५८ दो राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गुजरते हैं। लेकिन दोनों के बीच में १०.१५७ किलोमीटर का फासला रह जाता है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि उन्होंने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस संबंध में अनुरोध किया था कि इन दोनों राजमार्ग को मिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी की करीब ११ किलोमीटर की सड़क का निर्माण हाईवे अथॉरिटी के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए स्वीकृति प्रदान की ओर इस १६९.५५ करोड की लागत से रिंग रोड निर्माण के निर्देश दिए।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि दिल्ली -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग-५८ को पानीपत खटीमा एनएच-७०९ एडी से जोड़ने के लिए १०.१५७ किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। जिसमें ५.४८ किलोमीटर की सर्विस रोड व इतनी ड्रेन रोड बनेगी। जबकि एक माइनर ब्रिज,२ व्हीकल दो अंडरपास, १ मेजर ब्रिज, एक लाइट व्हीकल अंडर पास व एक एमएनबी कम लाइट व्हीकल अंडरपास तथा २५ बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य १८ माह में पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो की कडी मे वहलना चौक से पीन्ना बाईपास तक हो रहे सडक एवं पुल निर्माण तथा कई अन्य विकास कार्यो के तहत गुप्ता रिर्सोटस से 20 मीटर तक फोरलेन हेतु सडक का चौडीकरण होगा। गुप्ता रिर्सोटस से शामली बाईपास, वहलना चौक से आगे हाईवे पर एक पुल बनेगा। उक्त मार्ग पर सर्विस लेन बनेगी। सूजडू मार्ग पर एक अंडरपास प्रस्तावित है। एक अंडरपास गांव मीरापुर मार्ग पर बनेगा। इस कार्ययोजना के तहत शामली रोड पर करीब 300 मीटर पहले नया बाईपास पानीपत खटीमा मार्ग पर बनेगा। बताया जाता है कि कालूवाला कंस्ट्रक्टशन कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है। क्षेत्र की जनता द्वारा पिछले काफी समय से की जा रही मांग के मददेनजर विकास कार्यो की कडी में काली नदी पर एक और नया पुल बनेगा। विकास कार्यो के तहत सर्विस रोड व अंडरपास बनाए जा रहे हैं। एनएचएआई द्वारा बडौत रोड पर जो पुल बनाया जाएगा वह पुल अन्य पुल की तुलना पर बडा व चौडा बनने जा रहा है। ताकि अन्य पुल के अपेक्षा पुल के चौडीकरण के कारण पुल पर जाम की स्थिती ना बने और सुगमता से वाहनो की आवाजाही हो सके।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान द्वारा वहलना चौक से पीनना बाईपास तक समाजसेवी अशोक बालियान, बघरा ब्लॉक प्रमुख गौरव त्यागी, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अवनीत त्यागी आदि के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान भारी संख्या मे आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।

 

कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को जेल में व्यापक सुधार के लिए किया गया सम्मानित! लोकप्रिय,निडर ,निर्भीक जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने आज आर्यपुरी स्थित इंटरनेशनल कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया,कराटे एकेडमी के डायरेक्टर शिहान वेद प्रकाश शर्मा एवं मुख्य कराटे प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में कराटे खिलाड़ियों ने शानदार में दमदार प्रदर्शन किया गत माह २६ जनवरी को पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के विशेष आमंत्रण पर आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी से गये २५ कराटे खिलाड़ियों की टीम ने जैपनीज तकनीक का आश्चर्य चकित प्रदर्शन किया था उस कार्यक्रम में मिलें प्रमाण पत्र आज जेल अधीक्षक द्वारा खिलाड़ियों को देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर आर्यपुरी स्थित न्यू जिम अल्फा वारियर्स के जिम आँनर तुषार शर्मा ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को आधुनिकतम मशीनों पर व्यायाम कराया, इस अवसर पर जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेन्द्र गोयल, एवं सचिव शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को शाँल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया, लेखक एवं समाजसेवी नादिर राणा को भी विशेष स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में समाज सेवी वकील अहमद, बबलू शर्मा आदि मौजूद रहे!!

नकदी सहित सटोरिये को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशानुसार खाई-बाड़ी/सट्टा करने वाले अभियुक्त गण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन द्वारा अभियुक्त अमीर अहमद उर्फ पप्पू पुत्र शरीफ अहमद नि० बागो वाली मस्जिद मल्हुपुरा थाना सिविल लाईन मु०नगर से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक कापी, सट्टा पर्चा व एक पेन, १७२०- रुपये बरामद किये। गिरफ्तार करनें वाली टीम में उ०नि० प्रशान्त कुमार गिरि, कां. देवेश, मोहित शामिल रहे।

 

अलग अलग मामलों में विभिन्न स्थानों से कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 नरेश सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सादिक पुत्र कदीर निवासी चन्दसीना थाना रतनपुरी व कृष्णकुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रतनपुरी थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना ककरौली पर नियुक्त उप निरीक्षक रनवीर सिंह द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम के वारंटी अभियुक्त तमरेज पुत्र कासिम व प्रवेज पुत्र कासिम निवासीगण ग्राम तेवडा थाना ककरौली गिरफ्तार किया। वहीं, थाना भौराकलां पर नियुक्त उप निरीक्षक राजवीर सिंह द्वारा पोक्सों एक्ट के वारंटी अभियुक्त गौरव कश्यप पुत्र देवेन्द्र कश्यप निवासी ग्राम हडौली थाना भौराकलां को गिरफ्तार किया। वही,ं थाना भोपा पर नियुक्त उप निरीक्षक सुमित कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त सोनू पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम युसुफपुर थाना भोपा को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सोलंकी द्वारा वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 प्रेम सिंह निवासी ग्राम पमनावली थाना खतौली को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उप निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा वाद वारंटी अभियुक्त मोहम्मद शाहनवाज पुत्र शफीक अहमद निवासी मकान नम्बर 261 मौहल्ला लददावाला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उप निरीक्षक अखिल चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त आबिद पुत्र नसीम निवासी पुजारा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 वीर नारायण सिंह द्वारा अभियुक्त नदीम पुत्र हनीफ निवासी पुटठी इब्राहिमपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर को टिकौला शुगर मिल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।

 

हड्डियों की जांच कैंप हुआ आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ईवान हॉस्पिटल व मैक्स हॉस्पिटल और भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर दिव्य शाखा के सहयोग से ईवान हॉस्पिटल में अयोजित हुआ हड्डियों का फ्री मेडिकल कैंप में सैकड़ों लोगों ने कराई हड्डियों में कैल्शियम की निशुल्क जांच हुई। शहर के भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल में मैक्स हॉस्पिटल और भारत विकास परिषद दिव्य शाखा मुजफ्फरनगर के द्वारा निशुल्क हड्डियों का चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें मैक्स हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डा.निकुंज अग्रवाल हड्डियों के माहिर विशेष तौर पर पहुंचे डॉ.निकुंज अग्रवाल को भारत विकास परिषद् दिव्य शाखा के कार्यक्रम चेयरमैन सुनील जैन एल के मित्तल प्रवीण सिंह आदित्य अग्रवाल शशिकांत व उनकी टीम द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया उसके बाद डॉ.निकुंज द्वारा हॉल में उपस्थित लोगों को हड्डी से जुड़ी बिमारी को लेकर संबोधन किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद व ईवान हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कैंप सरहनीय हैं इससे पहले भी कई कैंप लगाए जा चुके हैं हड्डियों के माहिर डाक्टर ने कहा कि आज समाज में जोड़ों के दर्द व हड्डियों में कमजोरी आने जैसे लक्षण बढ़ते हैं। रीढ़ की हड्डी व घुटनों के दर्द वाले लोग अधिक पीड़ित हैं। घुटनों की समस्या के कई कारण जैसे चोट लग जाना, यूरिक एसिड, जोड़ों में ग्रीस कम हो जाना, जोड़ जाम हो जोना, कैल्शियम की कमी कारण हड्डियां कमजोर हो जाना। उन्होंने कहा कि हड्डियां कमजोर होने कारण जल्दी टूट सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने शरीर का विशेष ध्यान रखने के लिए अच्छी से अच्छी खुराक का उपयोग करना चाहिए। जिससे मांसपशियां व हड्डियां मजबूत रह सके आज के इस कैंप में हमारी कोशिश रही की कैंप में आए सभी मरीजों को हड्डियों से जुड़ी बिमारी के लिए अच्छी स्वास्थ सेवाएं दे सकें और ईवान हॉस्पिटल को लेकर डॉ.निकुंज अग्रवाल ने कहा कि तब पहली बार ईवान हॉस्पिटल आया तो देखकर यकीन नहीं हुआ की मुजफ्फरनगर जैसे शहर में इतना बड़ा फुल फ्लैश हॉस्पिटल है और हॉस्पिटल के अंदर दिल्ली में मौजूद हॉस्पिटल जैसे आईसीयू सीसीयू मौजूद हैं उन्होंने कहा कि आज के कैंप में ५५ साल से ज्यादा उम्र वाले सभी मरीजों की निशुल्क हड्डियों में कैल्शियम की जांच की गई कैंप में आकर सैकड़ों लोगों ने नि शुल्क हड्डियों के कैंप का लाभ लिया इस मौके पर भारत विकास परिषद दिव्य शाखा के कार्यक्रम चेयरमैन सुनील जैन ने अंत में ईवान हॉस्पिटल व मैक्स हॉस्पिटल की टीम का धन्यवाद किया और कहा कि कहा कि भारत विकास परिषद दिव्य शाखा मुजफ्फरनगर की टीम आगे भी समाज को अच्छी स्वास्थ सेवाएं देने के लिए आयोजित इस तरह के सभी कार्यक्रम को कराने के लिए समर्पित रहेंगे हॉस्पिटल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर एम एस गौर ने बताया कि आने वाली २३ फरवरी को हॉस्पिटल द्वारा संधवली गांव के सचिवालय में निःशूल्क स्वास्थ शिविर का अयोजन होगा और अंत में सभी का धन्यवाद किया।

 

परीक्षा केंद्रों का उपजिलाधिकारी सदर ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उपजिलाधिकारी सदर ने तहसील सदर के क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ क्षेत्रों के ८ बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल की परीक्षा के पहली पाली प्रातः ०८ः०० बजे से ११ः०० के मध्य उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा ने भ्रमण करते हुए तहसील क्षेत्र मे दूरस्थ स्थानों जैसे जनता इंटर कॉलेज कुटेशरा, आर्य वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज, ढिढांवली, चरथावल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, चरथावल गांधी इंटर कॉलेज, चरथावल जय हिन्द इंटर कॉलेज चरथावल सहित कुल ०८ विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति तथा सीसीटीवी के माध्यम से कक्षाओं की स्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाए सही पायी गयी तथा तैनात मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल संचालित होना बताया गया।

 

अधिवक्ता के निधन से शोक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के पूर्व महामन्त्री अधिवक्ता बाल कृष्ण शर्मा के आकस्मिक निधन से नगर मे शोक की लहर दौड गई। विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नगर की पुरूषार्थी कॉलोनी निवासी ब्राहमण समाज के नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बालकृष्ण शर्मा का बीती रात हृदयगति रूकने से निधन हो गया। इस दुखद खबर से शहर मे शोक छा गया। कई गणमान्य लोगों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

 

भाजपा की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आगामी अप्रैल – मई माह में अपेक्षित चुनाव के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर निकाय चुनाव प्रभारी अशोक कंसल, जिला प्रभारी बिजेंद्र पाल, बूथ प्रबंधन प्रमुख पंकज शर्मा एवं मतदाता सूची प्रमुख धर्मेंद्र तायल द्वारा की गयी। सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, वार्डो के संयोजक, प्रभारी बैठक में मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को किया प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जानसठ क्षेत्र के गांव राजपुर तिलौरा में दबंगों ने एक दूधिया को दबंगों ने एक दूधिया को गोली मारकर घायल कर देने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सैंकड़ों लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को ज्ञापन सौंपा। कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप व कश्यप निषाद पार्टी के अध्यक्ष जयभगवान कश्यप की सूचना पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान वहां पहुंचे और उनके पहुंचने पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी ग्रामीणों के बीच आये, जिस पर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। अति पिछड़ा वर्ग समाज के सैकड़ों लोगों ने बताया कि तिलोरा निवासी शौकीन प्रजापति पर जानलेवा हमला करने वाले कुछ दबंगों के खिलाफ कार्यवाही न होने से एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया व एक ज्ञापन एसपी सिटी विजयवर्गीय को दिया। एसपी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ३ दिन पूर्व जानसठ के तिलोरा गांव में दबंग जाति के ३ लोगों ने घर में घुसकर शौकीन प्रजापति पर जानलेवा हमला किया और शौकीन के गोली मार दी। वहीं परिवार के जिम्मेदार लोग शौकीन को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल चले गए। बाद में आरोप है कि परिवार में शौकीन के भतीजे को डरा धमकाकर यह कहते हुए तहरीर लिखवा ली की जिसने गोली मारी है सिर्फ उसका ही नाम लिखो तुम्हारा केस मजबूत हो जाएगा बाकी दो अन्य आरोपियों के नाम लिखने नहीं दिए जिन को बचाने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है एसपी को दिए ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि मांग के साथ चेतावनी दी है कि जल्द ही पुलिस द्वारा बचाए जा रहे हैं दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेजा जाये वही पीड़ित परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाए नहीं तो मोर्चा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ओर पीड़ित परिवार के साथ ही प्रजापति समाज के सभी लोग गांव से पलायन करने के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान मुख्य रूप से मोहन प्रजापति, नवीन कश्यप, जयभगवान कश्यप, हंसराज कश्यप, रामनिवास प्रजापति, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात प्रजापति, मोहित प्रजापति, राकेश, कश्यप विनीता, सुनीता, मोहित, सोनू, प्रजापति अर्जुन,अभिषेक प्रजापति, ऋषिपाल प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, विकास, आशीष प्रजापति, नरेश प्रजापति, रामकली, गीता देवी,शर्मिष्ठा देवी,रीता,आशा देवी,दीपा, पूनम,सुमन,अजय सैनी, सुखपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

बैंक से पकड़े गए जाली नोट, एफआईआर दर्ज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के खजाने से जाली नोट बरामद हुए हैं। इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) कानपुर के दावा अभिकरण मैनेजर ने पीएनबी नई मंडी शाखा के प्रबंधक के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नोट छापने वाले प्रेस देवास और नासिक सहित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) नई मंडी शाखा के करंसी चेस्ट में ५०-५० के जाली नोट जमा कराने का मामला सामने आया है। पीएनबी (पीएनबी) नई मंडी से जब कैश मेरठ करेंसी चेस्ट ले जाया गया तो वहां पर जांच के दौरान इन नोटों को जमा करने से मना कर दिया गया। पीएनबी करंसी चेस्ट में जाली नोट आने से बैंक अधिकारियों में डर का माहौल है। जिसकी जानकारी रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) कानपुर शाखा को दी गई। जिसके बाद सभी नोटों को एकत्र कर अलग कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली विजेंद्र रावत ने बताया कि जाली नोट पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी शाखा के खजाने में पकड़े गए हैं। बैंक अधिकारियों ने पूरा मामला रिजर्व बैंक को अवगत कराते हुए एनसीआरबी की साइट पर भी अपलोड कर दिया है।
पीएनबी नई मंडी शाखा प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज-जाली करेंसी नोट सामने आने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कानपुर के दावा अभिकरण मैनेजर प्रणीत प्रिंजला ने नई मंडी कोतवाली में पीएनबी नई मंडी शाखा मैनेजर (अज्ञात) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

 

पीडित परिवार को न्याय का दिया आश्वासन
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्षेत्र के गाँव तिलोरा में प्रजापति समाज के शौकीन प्रजापति पर दबंगो द्वारा जानलेवा हमले के बाद भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा हरकत में आ गया है इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष गाँव तिलोरा पहुँचे ओर पीड़ित परिवार से हालचाल जाना तथा पीडित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये अगर आंदोलन करना पड़ा तो करेंगे। उन्होंने इस मामले मे निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष अजय सैनी, प्रभारी रामनिवास प्रजापति एडवोकेट व सुमित पाल आदि मौजूद रहे।

 

मामूली विवाद में की मारपीट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हैण्डपम्प से पानी भरने के दौरान गाली गलौज कर आरोपी ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी शाहवेज पुत्र सरदार ने थाने पहुंचकर बताया कि गांव का व्यक्ति अकारण उससे खुन्नस रखता है तथा आए दिन उसको गालियां देता रहता है। रविवार को वह हैण्डपम्प से पानी भर रहा था कि आरोपी ने गाली गलौज कर धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस द्वारा घायल का उपचार कराया गया। पीडित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया
भोपामुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सोमवती अमावस के पावन अवसर पर पौराणिक तीर्थ स्थली एवं भागावत उदगम पीठ शुकतीर्थ पहुंचे श्रृद्धालूओ ने गंगा मे स्नान किया तथा विभिन्न मंदिरो मे पूजा-अर्चना की। अमावस्या के कारण आज सुबह से ही पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ में श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। शुकतीर्थ पहुंचे श्रद्धालुओ ने गंगा मे स्नान कर हनुमतधाम, गणपतिधाम, श्री दुर्गाधाम एवं अतिप्राचीन शुकदेव मंदिर के दर्शन कर फूल प्रसाद चढाए। इस दौरान गंगाघाट पर दिनभर अच्छी-खासी चहल पहल रही। मेले के मददेनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। अमावस्या की तिथि के दृष्टिगत जिला पंचायत द्वारा भी विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थी।

 

एसएसपी ने किया नविनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र पुरकाजी में नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन का फीता काटकर उद्धाटन किया गया। अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय द्वारा थानाक्षेत्र पुरकाजी में नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन का उद्धाटन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन थाना पुरकाजी से दूरस्थ स्थित ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले लोगों की सुविधा हेतु बनाया गया है।
नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन से क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांवों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढेगा, साथ ही किसी भी फरियादीध्पीडित की समस्या पर तत्काल कार्यवाही भी की जा सकेगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन से बेहतर पुलिसिंग के साथ ही उत्पन्न समस्याओं में तत्काल पुलिस की सेवा आम जनता को मिल सकेगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में घूमकर लोगों से संवाद करें जिससे कि जनपद में भयमुक्त माहौल पैदा हो। चौकी में २४’७ पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे तथा हर समय पीने के लिए शुद्ध पेयजल एवं फरियादियोंध्पीडितों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बोद्ध सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 

विद्यार्थियों के चयन हेतु संस्थान में आयी अलीगढ़ की प्रतिष्ठित कम्पनीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में अलीगढ़ की प्रतिष्ठित कम्पनी एम0के0डी0 क्रॉप साइंस प्रा0 लि0 श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों यथा-बी0सीसी0 एग्रीकल्चर, एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0कॉम0, बी0टेक0, बी0एससी0, फार्मेसी आदि सभी संकायों के विद्यार्थियों के चयन हेतु संस्थान में आयी।
कम्पनी प्रतिनिधि श्री शाहिद खान, सीनियर ए0आर0, एम0के0डी0 गु्रप ऑफ कम्पनीज़, श्री सन्दीप शर्मा, डिविजनल सेल्स मैनेजर, एम0के0डी0 गु्रप ऑफ कम्पनीज़ ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित कराया। संस्थान के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, श्री आशीष चौहान तथा डॉ0 नईम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
कम्पनी प्रतिनिधि श्री शाहिद खान ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियां को कम्पनी के बारे में जानकारी दी कि कम्पनी उर्वरक, प्राकृतिक अथवा जैविक खाद के अतिरिक्त रासायनिक खाद एनईसी, उर्वरक और कृषि रसायन आदि के क्षेत्र में व्यापार करती है तथा कम्पनी का उद्देश्य किसानों को अच्छे उर्वरक व कीटनाशक इत्यादि उपलब्ध कराना है जिससे कि उनकी फसल स्वस्थ एवं पैदावार अधिक हो। कम्पनी संस्थान में डायरेक्ट सेलिंग तथा सेल्स से जुडे़ क्षेत्रों में छात्रों को नियुक्त करने के लिये आई थी।
प्लेसमेन्ट प्रक्रिया एक चरण में आयोजित की गई थी। सेल्स राउण्ड साक्षात्कार के अन्तर्गत श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के 139 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये जिसमें से 47 छात्र/छात्राऐं अन्तिम रूप से चयनित हुये तथा उन्हें ऑफर लैटर प्रदान किया गया। चयनित छात्रों में बी0एससी0 एग्रीकल्चर के आशीष कुमार, अभिनव त्यागी, उस्मान अली, एम0बी0ए0 के सार्थक सैनी, प्रवीण प्रकाश, बी0एसएसी0 के अस्मा सानिया आदि रहे।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए उनका उत्सावर्द्धन किया। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के सचिव श्री संकल्प कुलश्रेष्ठ जी ने यह भी कहा कि विद्यार्थियां को स्वकेन्द्रित, अनुशासित एवं अपने समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर हो सकें। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें एवं संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभाग करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार ने कहा कि प्लेसमैन्ट सैल के निरन्तर एवं सराहनीय प्रयासों के कारण संस्थान के अनेक छात्र/छात्राओं का कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्थान का प्लेसमेंट सेल बहुत अधिक लगन, अथक प्रयास एवं कठिन परिश्रम से अपने कार्यां का संचालन कर रहा है जो इस बात का उदाहरण है कि कि सभी संकाय के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने संस्थान, जनपद एवम् राष्ट्र का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर उज्ज्वल करेंगे।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप ऑफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के एकीकृत परिसर की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं डॉ0 नईम, विभागाध्यक्ष, कृषि विभाग, श्री अर्जुन सिंह, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजी0, इं0 कनुप्रिया, विभागाध्यक्ष, इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेषन इंजी0, श्री पवन चौधरी, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजी0 ने कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आभार प्रकट किया एवं सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामानाएं दीं।
संस्था के चीफ टै्रनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर प्रो0 श्री आशीष चौहान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडे़ रहकर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन वेनी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी श्री आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सचिन कुमार, डॉ0 जितेन्द्र सिंह आदि प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

 

आपसी विवाद में चली गोली
शाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आपसी विवाद में हुई व झगडे के बीच चली गोली से एक युवक घायल हो गया। जिसे तुरंत ही उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कसेरवा में आज दोपहर के समय गांव के ही निवासी इरशाद व उसके चचेरे, तहेरे भाईयों के बीच इस विवाद को लेकर चल रहे आपसी विवाद ने तूल पकड लिया गाली गलौच व मारपीट के बीच चली गोली से युवक इरशाद घायल हो गया। इस हादसे पर दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणो की सूचना पर तुंरत ही गांव में पहुंची पुलिस ने घायल इरशाद को उपचार के लिए अस्पाल भिजवाने के साथ उक्त मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हो सकी है।

 

सेमिनार का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सनराइज अग्र सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेचुरोपैथी सेमिनार एवंम कार्यशाला का आयोजन सनराइज ग्रीन, इंदिरापुरम सोसाइटी के क्लबहाउस में किया गया, जिसमे वासुदेव धाम-दिल्ली के प्रोफेसर अश्वनी अग्रवाल ने प्राकृतिक पंच तत्त्व ज्ञान से इम्युनिटी को बढ़ाने, डिजिटल शंख तकनीकी के माध्यम से इम्युनिटी की जाँच और बेहतर करने की सलाह प्रतिभागियों को दी और बताया की मानव शरीर खुद रोगों से लडने में सक्षम होता है, बस पंच तत्वों का ज्ञान होना चाहिए। संसाधनों से समृद्ध प्रकृति से निकटता के जरिए कोई भी सेहतमंद रह सकता है। प्रोफेसर अग्रवाल ने बड़े ही सादगी से नेचुरोपैथी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवालो के उत्तर दिए और बताया की नेचुरोपैथी में रोग को ठीक करने के साथ ही उसे शरीर से खत्म करने पर ध्यान दिया जाता है। इस पद्धति में पूरी तरह से प्रकृति में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे श्वसन प्रक्रिया, जिसके रूप में प्राकृतिक ऊर्जा को अपनाने की सलाह लोगो को दी गयी जिसका प्रतिपादन उन्होंने स्वेम करके प्रतिभागियों को करके दिखाया
इस सेमिनार में श्रीमती निधि कंसल ने भी सहभागिता रही जो स्वयं एक प्राकृतिक स्त्री रोग विशेषज्ञ है, श्रीमती कंसल ने प्रतिभागी महिलाओ से चर्चा करते हुए उन्हें शरीर की प्राकृतिक लय और प्रक्रियाएं के जरिये शरीर का संतुलन बहाल करने सुझाव दिए.
सेमिनार की आयोजन समिति से सनराइज अग्र सेवा समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव सूचित सिंघल और कोषाध्यक्ष सौरभ मित्तल ने मंच संचालक प्रोफेसर नवेन्दु गोस्वामी और वासुदेव धाम की टीम का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन निरन्तर करने का आश्वाशन दिया.।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =