News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

स्वच्छता अभियान वार्ड तीस में चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान वार्ड ३० गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद के वार्ड ३० गांधीनगर में आज प्रातः काल एक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा कॉलोनी की गलियों में बाजार में सफाई करके जन सामान्य को अपने आसपास सफाई रखने का संदेश दिया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पश्चिम क्षेत्र के भाजपा उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सैनी जी मंडल अध्यक्ष हरेंद्रपाल,मंडल महामंत्री हरीश गोयल, वार्ड संयोजक पदम तोमर, सह संयोजक अमित शास्त्री, सेक्टर संयोजक धर्मेश गर्ग, कमल कुमार, घनश्याम, मीत राणा, मास्टर चंद्रबीर सिंह, आशु सिंघल,विवेक मित्तल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

युवाओं की जिम्मेदारी सामाजिक कुरीतियों को करे समाज से दूरः डा. कलम सिंहMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन एनएसएस की तीनों इकाइयों ने क्रमशः सुभाष नगर गांधी कॉलोनी, अलमासपुर एवं झोपड़ी मोहल्ला में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके उपरांत एनएसएस इकाइयों द्वारा गांधी वाटिका में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत गीत अंशी धीमान, वंशिका, शीबा द्वारा गया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कलम सिंह, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग डीएवी कॉलेज ने ष्सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में युवाओं के योगदानष् विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार जी तथा योग प्रशिक्षक श्री मुकुल दुआ, प्रोफेसर विपिन जैन, श्रीमती मेघा जी, डॉ कुलदीप सिंह डॉक्टर चारू त्यागी, डॉक्टर रचना त्यागी आदि उपस्थित रहे। इसके बाद ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से विधि दीदी, उर्मिल दीदी ने एक मोटिवेशनल स्पीच दी जिसमें युवाओं को सकारात्मक रहने के उपाय सुझाए । कार्यक्रम के अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह , डॉ रचना और डॉक्टर चारु त्यागी के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया और बताया गया कि एनएसएस स्वयंसेवकों का सर्वप्रथम कार्य पूरे समाज को समझना और समाज की मूलभूत समस्याओं को जानना एवं उनके निवारण के लिए प्रयास करना है। इसके बाद ष्पर्यावरण संरक्षण एवम संवर्द्धन में युवाओं की भूमिकाष् विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे ३५ स्वयंसेवकों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गांधी कॉलोनी में गांधी वाटिका के अंदर भी सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी एनएसएस के छात्र छात्राओं को एनएसएस की शपथ दिलाई गई।

 

महिलाओं को सशक्त बनाना जरूरीः मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सरवट में मदीना चौक के पास एशिया पब्लिक स्कूल एवं सर्व सामाजिक संस्था द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ साथ राजधानी दिल्ली से भी गणमान्य मेहमान पहुंचे, जिनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी सर्व समाज संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने सेमिनार का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान से शुरू हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत माहौल को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया।
एशिया पब्लिक स्कूल बझेडी रोड पर आज असरी तालीम के तकाजे और मुसलमान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शालिनी अली राष्ट्रीय संयोजिका मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ
ट्रस्टी और संस्थापक पावर ट्रस्ट – दिल्ली, कलाम जन कल्याण समिति उत्तराखण्ड के अलावा मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी अध्यक्ष सर्व सामाजिक संस्था के साथ ही विशेष अतिथि अजीमुल हक डारेक्टर देवबंद डिग्री कॉलेज, देवबंद लॉ कॉलेज, डॉ नजमुल हसन जैदी फिजियोथेरेपिस्ट, मोहम्मद गय्यूर जब्बार प्रबंधक, नईम अहमद प्रिंसिपल, सदफ नाज वाइस प्रिंसिपल, मानसी शर्मा, शाजिया हयात संस्कृति प्रोग्राम सहित संयोजक फैजुर रेहमान प्रकोष्ठ)
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी ने भी अपने नेक विचार रखे। सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बेहद जरूरी है, विशेषकर बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि बचपन से बालिकाओं को सही मार्गदर्शन मिले और आगे चलकर अपना व परिवार का पालन पोषण सही तरीके से किया जा सके। शिक्षा से समृद्धि आएगी और उससे सभी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर फैजुर रहमान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।

 

चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
खतौलीमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना खतौली पुलिस द्वारा ०४ अभि०गणो को गिरफ्तार कर कब्जे से ०३ अदद चाकू एक मोबाईल व चोरी करने के उपकरण बरामद किये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० मशकूर अली द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभि० मुर्सलीम उर्फ गुड्डू पुत्र सलाउद्दीन निवासी एकमीनार मस्जिद के पास समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, सलमान कुरैशी पुत्र सलमुद्दीन निवासी नूरनगर पुलिया के पास थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, उमरदराज पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम फफूंदा कीकर पहलवान का मकान थाना खरखोदा जिला मेरठ, शाहआलम पुत्र सरफराज आलम निवासी ढबाईनगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ को होटल के बराबर मे बन्द पडे गोदाम की दीवार के पीछे से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक अदद चाकू व एक अदद मोबाईल व चोरी करने के उपकरण बरामद होना । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० मशकूर अली, उ०नि० जितेन्द्र भाटी, है०का० सन्नी अत्री, का० शिवम यादव, राहुल नागर, सुधीर शर्मा शामिल रहे।

 

शातिर अभियुक्त को तमंचे, कारतूस सहितकिया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर टीम के द्वारा एक शातिर अभियुक्त की मय नाजायज अस्लाह सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में वांछित ध् शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर संगीन घटना घटित करने की की फिराक में घूमते हुए शातिर किस्म के अभियुक्त दाऊद उर्फ काला पुत्र खुर्शीद निवासी नयी बस्ती नहर के पास थाना-चरथावल,मु०नगर को चिरागिया मदरसा रोड के पास से गिरफ्तार किये गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा ३१५ बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस ३१५ बोर नाजायज बरामद हुआ । अभि०गण शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जो आये दिन आपराधिक घटनाऐं कारित करता रहता है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० अखिल चौधरी, है०का० राहुल शर्मा, का० सचिन कुमार शामिल रहे।

 

कई जुआरी पकडे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग अलग स्थानों से नकदी सहित जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 संदीप कुमार मय हमराहीगण द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वाला अभियुक्त कपिल पुत्र नन्दकिशोर निवासी गोकलपुरी कस्बा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 8000/- रूपये नगद, सट्टा गत्ता व पेन बरामद किया गया।थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 श्री मांगेराम कर्दम मय हमराहीगण द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वाला अभियुक्त ओमदत्त पुत्र रिडकू निवासी सफीपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1610/- रूपये नगद, सट्टा गत्ता व पेन बरामद किया गया।वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 पवन कुमार द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वाला अभियुक्त शकील पुत्र बुन्दन निवासी ग्राम तिस्सा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 740/- रूपये नगद, सट्टा गत्ता व पेन बरामद किया गया।

शातिर को शराब सहित पकड़ा
शाहपुरमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अवैध शराब सहित शातिर को गिरफ्तार किया। थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त गययूर पुत्र याकूब निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 24 अदद फ्रूटी तोहफा देशी शराब बरामद की गयी।

 

कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग अलग स्थानों से कई को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 गनेश शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त अरशद उर्फ मलवा पुत्र अमीर निवासी कुंवर पट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त अबरार पुत्र भूरा उर्फ मुस्तफा निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को शेरपुर रजवाहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 प्रवीन कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त नीरज पुत्र ईशम सिंह निवासी सलेमपुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को कुटेसरा पावटी मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 प्रवीन कुमार शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त शोकित पुत्र यासीन निवासी मौ0 आलमनगर कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर को निरधना रोड भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल बरामद किया गया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 जोगिंद्र पाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त प्रदीप शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी पचेंडा कलां थाना नई मण्डी गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह नागर द्वारा अभियुक्त आकाश पुत्र स्व0 अनिल निवासी नवाबपुरा ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर को अमित बिहार नाले जौली रोड कूकडा की तरफ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

योग शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)चरित्रहीन व्यक्ति को वेद भी पवित्र नहीं कर सकते। चरित्रहीन व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप है। अगर हमारा धन चला जाए तो समझो कोई हानि नहीं हुई और यदि स्वास्थ्य चला जाए तो समझे कि कुछ हानि हुई लेकिन अगर व्यक्ति का चरित्र चला जाए तो समझो कि उसका सर्वनाश हो गया। उक्त विचार योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में संचालित निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर में दिए। उन्होंने बताया कि उत्तम चरित्र ही व्यक्ति का आभूषण है। आज समाज में धनाढ्य लोगों को सम्मान दिया जा रहा है जबकि सम्मान के योग्य उत्तम चरित्र का व्यक्ति होता है। महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग में प्रथम २अंग यम नियम का पालन यदि अक्षरशः किया जाए जो व्यक्ति निश्चित रूप से चरित्रवान बनेगा। अहिंसा, सत्य ,अस्तेय ,ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह ये पांच यम है। सोच ,संतोष ,तप, स्वाध्याय और ईश्वर प्रणिधान यह ५ नियम है । सत्य बोलना ,अहिंसा का पालन करना ,चोरी न करना ,ब्रह्मचर्य को जीवन में अपनाना तथा आवश्यकता से अधिक धन संग्रह न करना यम है, को जीवन में अपनाने से समाज अच्छा बनता है। पवित्रता, ईमानदारी ,संतोष ,स्वाध्याय और ईश्वर के सत्य स्वरूप को जानकर मानवता के कार्य करना यह ५ नियम है इनका अनुष्ठान करने से व्यक्तित्व का विकास होता है। हर्षवर्धन सिंह युवा योग साधक ने कहा कि अच्छे चरित्रवान व्यक्ति समाज में सम्मानित किए जाने चाहिए। व्यक्ति की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है। पहला गुरु माता दूसरा पिता और तीसरा आचार्य अर्थात जहां पर व्यक्ति शिक्षा ग्रहण करता है यह तीन मुख्य गुरु हैं ,अगर माता-पिता और आचार्य यह तीनों सदाचारी, चरित्रवान, ईमानदार, देशभक्त और कर्तव्यनिष्ठ होंगे तो निश्चित रूप से एक अच्छे समाज का निर्माण होगा। इस अवसर पर श्री राजीव रघुवंशी ने कहा कि वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली है जिसको अच्छे माता-पिता और अच्छे आचार्य मिलते हैं। डॉ आशीष मिश्रा ने कहा कि हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा। इसलिए सर्वप्रथम हम अपने आहार ,व्यवहार को शुद्ध और पवित्र बनाएं तभी हम एक अच्छे समाज की कामना कर सकते हैं। योग साधना इसके लिए सबसे अच्छा साधन है। इस अवसर पर पूर्व जिला बार संघ महासचिव अरुण शर्मा एडवोकेट, रविंदर धीमान, आचार्य रामकिशन सुमन ,राज सिंह पुंडीर, नीरज बंसल, अशोक शर्मा एडवोकेट आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

थाने का किया औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार द्वारा थाना शाहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल मार्ग निर्देशन में उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार द्वारा थाना शाहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय थाना के रजिस्टर–अपराध, भूमि विवाद, महिला अपराध हेल्प डेस्क, आर ८, जनशिकायत, केशबुक, मलकाना आदि् का अवलोकन किया एवम आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष शाहपुर एवं अन्य अधिकारीध्कर्मी गण उपस्थित रहे।

 

27 फरवरी 2023 से होलाष्टक प्रारम्भ के बाद रहेगा मांगलिक कार्यो पर लगेगा विरामः पं. विनय शर्मा
धार्मिक मान्यता के अनुसार फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से फाल्गुन पूर्णिमा तक के समय को होलाष्टक कहा गया है इस वर्ष २७ फरवरी २०२३ दिन सोमवार से होलाष्टक शुरू हो रहें हैं। होलिका पूजन करने के लिए होली से आठ दिन पूर्व होलिका दहन वाले स्थान को गंगाजल से शुद्ध कर उसमें सूखी लकड़ी, उपले व होली का डंडा स्थापित कर दिया जाता हैं। मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के संचालक रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ पं० विनय शर्मा ने बताया कि होलाष्टक के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण एवं विद्यारंभ आदि सभी मांगलिक कार्य या कोई नवीन कार्य प्रारम्भ करना शास्त्रों के अनुसार वर्जित माना गया है। होलाष्टक देवी-देवताओं की आराधना के लिए श्रेष्ठ माने जाते हैं। होलाष्टक के दिनो में महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से किया जाये तो हर तरह के रोग से छुटकारा मिलता है। पौराणिक कथा के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को कामदेव ने महादेव की तपस्या भंग की थी। इससे क्रोधित होकर शिव जी ने कामदेव को भस्म कर दिया था। प्रेम के देवता कामदेव के भस्म होते ही सारी सृष्टि में शोक से व्याकुल व्याप्त हो गया। अपने पति को पुनः जीवित करने के लिए रति ने अन्य देवी-देवताओ सहित शिव जी से अनुनय-विनय की। प्रसन्न होकर भोले शंकर ने कामदेव को पुर्नजीवन का आशीर्वाद दिया। फाल्गुन शुक्ल अष्टमी को कामदेव भस्म हुए और आठ दिन बाद महादेव से रति को उनके पुर्नजीवन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । अन्य कथा के अनुसार उधर प्रहलाद की विष्णु भक्ति से नाराज उसके पिता राजा हिरण्यकश्यप ने इन आठ दिनो में उनको कठिन यातनाएँ दी। पूर्णिमा के दिन हिरण्यकश्यप ने बहन होलिका (जिसे आग में न जलने का वरदान प्राप्त था)के साथ प्रहलाद को जला दिया। लेकिन प्रहलाद ईश्वर कृपा से बच गए और होलिका जल गयी। भक्ति पर आघात की इसी अवधि को होलाष्टक के रूप में मनाया जाता हैं।
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार अष्टमी से पूर्णिमा तक नवग्रह भी उग्र रूप लिए रहते है, यही वजह है कि इस अवधि में किए जाने वाले शुभ कार्यों में अमंगल होने की आशंका बनी रहती है। होलाष्टक में अष्टमी को चन्द्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहु उग्र रहते है एवं नकारात्मकता की अधिकता रहती है। इसका असर व्यक्ति के सोचने – समझने की क्षमता पर भी पड़ता है।

बालक की मौत के विरोध में लगाया जामMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। बच्चे की मौत से क्षुब्ध परिजनो ने बालक के शव को सडक पर रखकर विरोध व्यक्त करते हुए हत्यारोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने तथा आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही के आश्वासन पर परिजन तथा हंगामा कर रहे लोग शान्त हुए।
वीदित हो कि नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की भोपा रोड स्थित बचनसिंह कालोनी निवासी दीपक उपाध्याय का करीब 7 वर्षीय बेटा रौनक बीती शाम करीब 6 बजे अपने घर से बाहर खेलने के लिए गया था कि इसी बीच अचानक वह कहीं गायब हो गया। बालक के परिजनो ने उसे इधर-उधर काफी तलाश भी किया। लेकिन रौनक का कहीं कोई सुराग नही लग सका। इसी बीच परिवारजनो ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए इस सम्बन्ध में नई मन्डी कोतवाली मे गुमशुदगी दर्ज करा दी।
पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर भागदौड शुरू की। कि कल दोपहर लापता चल रहे बालक रौनक का शव गन्ने के खेत से बरामद हो गया। बच्चे की मौत से गमजदा परिजनो में रोष बन गया और आज सुबह उन्होने विश्वकर्मा चौक के समीप सडक पर बच्चे का शव रख नाराजगी व्यक्त करते हुए बालक के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी एवं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गुस्साये परिजनो को समझा-बुझाकर किसी प्रकार शान्त कराया तथा आश्वासन दिया कि मामले की जांच-पडताल की जा रही है। बहुत जल्द घटना का खुलासा हो जाएगा। अभियुक्तों को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। तब कहीं जाकर रोष शान्त हुआ। पुलिस ने परिजनो व मौहल्लावासियों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं हंगामे की सूचना से भारी मात्रा मे पुलिसबल तैनात रहा। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर तथा सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे गठित पुलिस टीम मे शामिल इंस्पैक्टर नई मन्डी बिजेन्द्र सिंह रावत तथा साथी पुलिसकर्मियो ने भागदौड कर एक हत्यारोपी को हिरासत मे लेते हुए उससे पूछताछ शुरू की।
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा २४ घण्टे के अन्दर मासूम बच्चे का अपहरण कर दुष्कर्म एवं हत्या की घटना का खुलासा करते हुए ०१ बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुंजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मासूम बच्चे का अपहरण कर दुष्कर्म एवं हत्या करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०१ बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। उल्लेखनीय है कि २४ फरवरी की रात्रि को वादी दीपक उर्फ बॉबी द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनका ०७ वर्षीय पुत्र ट्यूशन पढकर आने के बाद पतंग लूटने गया था। जो देर रात तक वापस नहीं आया। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए बच्चे की तलाश की जा रही थी। २५ फरवरी को थाना नई मण्डी पुलिस को बचन सिंह कालौनी के पास ईख के खेत में एक बच्चे का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना नई मण्डी पुलिस, डॉग स्क्वॉड एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी। मृतक बच्चे की शिनाख्त वादी दीपक उर्फ बॉबी के ०७ वर्षीय पुत्र के रूप में हुई। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी। पुलिस पूछताछ में अभिरक्षा में लिए गए बाल अपचारी द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि वह मृतक को पतंग दिलवाने का बहाना देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ईख के खेत में ले गया तथा उसके साथ गलत काम किया। मृतक के चिल्लाने पर बाल अपचारी द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्र०नि० विजेन्द्र सिंह रावत, है०का० मोहित, का० संदीप कुमार, है०का० मंगरूलाल थाना नई मण्डी शामिल रहे।

अवैध कब्जे की सूचना पर दौडे अधिकारी
मुजफ्फरनगर। काली नदी की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने अवैध कब्जा हटवाया। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त एसडीएम परमानन्द झा एवं तहसीलदार सदर ने काली नदी की जमीन पर अवैध कब्जे की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर परमानन्द झा व तहसीलदारा सदर ने तुरंत ही जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को हटवाया। और चेतावनी दी कि यदि इस तरह की हरकते दोबारा की गई तो बुलडोजर लेकर जबरदस्त कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन की इस सख्ती से भू-माफियाओं मे हडकम्प मचा हुआ है।

 

चिकित्सकों के लिए व्यवहार महत्वपूर्णः डा. विनीत गुप्ता
मुजफ्फरनगर। देहरादून के प्रसिद्ध मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत गुप्ता ने कहा कि एक मरीज के लिए हमारे शब्द बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे वाक्य भी उसके उपचार में सहायक सिद्घ होते हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने सदस्य चिकित्सकों के लिए सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया। विशेषज्ञों ने चिकित्सकों को नए अनुसंधानों के बारे में बताया। डॉ विनीत गुप्ता ने कार्य क्षेत्र और व्यावहारिक जीवन में कैसे बातचीत करें, इस पर व्याख्यान दिया। उन्होंने चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ ललिता माहेश्वरी और सचिव डॉ प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम की उपयोगिता बताई। संचालन डॉ हरीश कुमार ने किया। इस दौरान डॉ एमआरएस गोयल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. गिरीश मोहन सिंघल, डॉ. मुकेश जैन, डॉ. गजराज वीर सिंह, डॉ. यूसी गौड़, डॉ. ईश्वर चंद्रा, डॉ. सुनील सिंघल, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. अजय पंवार, डॉ. जेएस रूहेला, डॉ. दीपक गोयल आदि मौजूद रहे।

 

धर्म विरु( आचरण से बचेंः गुरुदत्त
मुजफ्फरनगर। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि धर्म विरुद्ध आचरण से बचिये, तभी जीवन सुखमय होगा। जो अधर्म करेगा, उसका पत्तन निश्चित है। गांव दतियाना में आर्य समाज के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ यज्ञ से हुआ। आमंत्रित विद्वान आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि धर्म विरुद्ध आचरण करने वाला दुर्गति को प्राप्त होता है। दुष्कर्मों का पाप जिस दिन फूटेगा, सब नाश हो जाएगा। सत्य और पवित्र आचरण से जीवन श्रेष्ठ बनेगा। आचरणहीन को वेद भी पवित्र नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद के सिद्धांतों, आदर्शों और उपदेशों से देश की युवा पीढ़ी जोड़िए, तभी राष्ट्र सशक्त बनेगा। असहाय, गरीब, निर्बल को जो सतायेगा, वो भी पाप का भागी बनेगा। दया, सेवा, परोपकार, त्याग और ईमानदारी ही सनातन संस्कृति है। भजनोपदेशक सहदेव सिंह बेधड़क ने भजनों के माध्यम से समाज सुधार के लिए ऋषि दयानंद की महत्ता बताई। भजनोपदेशक ब्रह्मनन्द आर्य और सुकीर्ति आर्य ने भी प्रेरक भजन सुनाए। वार्षिकोत्सव में ढोलक वादक हरीश पाल को अंग वस्त्र और सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। संयोजक राजकुमार आर्य, भोपाल सिंह आर्य, गंगा राम आर्य ने अतिथियों का आभार जताया। यज्ञमान सत्यवीर आर्य सपत्निक रहे। आनंद पाल सिंह आर्य, सोमपाल सिंह, राजेंद्र सिंह आर्य, डॉ. मोहर सिंह आर्य, डॉ. सहेंद्र सिंह, शांता प्रकाश आर्य, धर्म मुनि, दीपचंद आर्य आदि मौजूद रहे।

 

हैंडबाल के ट्रायल में 13 खिलाड़ी चयनित
मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैंडबाल का ट्रॉयल कराया गया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले १३ खिलाड़ियों का चयन किया गया। कुल ३५ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
जी-२० प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हैंडलाल प्रतियोगिता के लिए शनिवार को जिला स्तरीय ट्रायल किया गया। १३ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडल स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए अपनी जगह बनाई। सभी चयनित खिलाडियों को सीडीओ संदीप भागिया ने शुभकामनाएं दी।
उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि गोरखपुर में १० से १३ मार्च तक जी-२० प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता कराई जानी है। इसके लिए टीम का चयन किया गया। इनमें प्रिंस सैनी, अजय सैनी, सहदेव, सन्नी, भविष्य, विनय, नमन, पवन, सचिन, अदनान, अनिल, अनुज और मासूम (आरक्षित) का चयन किया गया। यह सभी खिलाड़ी मंडल स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर अजय पाल सिंह, अमित दानी, गौरव बालियान, रामकुमार आदि मौजूद रहे।

 

लुटेरों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मोरना। जौली-कम्हेडा नहर पटरी मार्ग पर राहगीरों के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लुटेरों से दो बाईक, दो मोबाईल, दो तमंचे, एक चाकू व लूट की रकम को बरामद किया गया है। लुटेरों ने अन्य थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकारी किया है।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हेडा निवासी आसिफ के साथ शुक्रवार की शाम लुटेरों ने उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया था, जब वह जौली, कम्हेडा नहर पटरी मार्ग से घर लौट रहा था। तीन लुटेरों ने आसिफ से मोबाईल व 1800 रूपये छीन लिये थे। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने तीनों लुटेरों को धर दबोचा था। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अंकुर पुत्र मंगल, सचिन पुत्र भंवरसिंह, सुधांशु पुत्र पीतम जोकि गांव किशनपुर बिराना थाना मवाना जिला मेरठ के निवासी हैं। अभियुक्तों द्वारा शुक्रवार की शाम कम्हेडा निवासी आसिफ के साथ लूट की गयी थी तथा बीते एक फरवरी को अभियुक्तों ने जौली कम्हेडा मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए शाह आलम से 6200 व आजाद तथा इसरार से 600 रूपये छीन लिये थे। पुलिस ने तीनों बदमाशों से 8600 रूपये दो मोबाईल, दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे, एक चाकू व चार कारतूस बरामद किये गये हैं। अभियुक्तों ने एक मोटरसाइकिल को मवाना स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल से चोरी किया था। तीनों बदमाश मिलकर अन्य थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

 

कला प्रदर्शनी में हुआ कला का प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। कलांगन द्वारा आयोजित कमलांगन आर्ट गैलरी गली नंबर २ आदर्श कॉलोनी निर्मल भवन में महान शिल्पी पदम भूषण श्री राम विस्तार जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित कला प्रदर्शनी का आज ८ दिन है ।रविवार होने के कारण आज दर्शकों को काफी जमावड़ा प्रदर्शनी में देखने को मिला प्रदर्शनी में मेरठ से डॉ० राजेंद्र राजन ,डॉ० अर्चना रानी ,शबाहत ,डॉ ०सुनील कुमार के चित्र दर्शकों को पसंद आ रहे है ।दिल्ली से आलोक उनियाल ,सुनील कुमार ,सहारनपुर से शिवानी, सचिन, पारुल ,हिमांशु का भी काम खूब सराहा गया वहीं मुजफ्फरनगर के डॉ० अमित कुमार, अनमोल सोनी ,रवि कुमार, सागर कल्याण ,ममता सैनी ,डॉक्टर राजपाल सैनी के अमूर्त चित्र भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं खतौली के कलाकारों में नीतू वशिष्ठ और ऋचा जैन के चित्र भी प्रदर्शनी में मुख्य केंद्र के रूप में दिखे प्रदर्शनी में लगभग ३०० कलाकृतियां सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं प्रदर्शनी के संयोजक डॉक्टर राजबल सैनी ने बताया कि इस गैलरी की स्थापना से निश्चित रूप से कला के क्षेत्र में मुजफ्फरनगर के एक नई क्रांति आएगी तथा उभरते हुए नए कलाकारों को उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा प्रदर्शनी के सफल आयोजन मैं जनेश्वर दास आदित्य विनशू मित्तल ,अंजली सैनी ,प्राची ,इंदु ,पुनीत ,राठी , मोहिनी धीमान ,सोनिया सैनी ,प्रीति प्रजापति ,कार्तिक धीमान ,समय आदि का सहयोग रहा।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =