News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

दरोगा के साथ हाथापाई में पूर्व विधायक संगीत सोम दोषमुक्त, तीन साथी दोषी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भाजपा के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम को 14 साल पुराने मुकदमे में मुजफ्फरनगर में अदालत ने दोषमुक्त करार दिया है, जबकि उनके तीन साथियों को दोषी करार दिया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने मामले की सुनवाई की है।
करीब 14 साल पुराने मुकदमे में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम बुधवार को मुजफ्फरनगर की अदालत में पेश हुए। दरोगा से हाथापाई के मामले में साक्ष्यों के अभाव में अदालत ने सोम को दोषमुक्त करार दिया, जबकि उनके तीन साथियों पर दोष सिद्ध हो गया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने प्रकरण की सुनवाई की।
पूर्व विधायक ने मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। वह 17 मार्च वर्ष 2009 को सिविल थाना क्षेत्र के मालवीय चौक पर रास्ते में 7-8 गाड़ियां रोककर बातचीत कर रहे थे। तत्कालीन यातायात उप निरीक्षक (वादी) हरमीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियां हटाने के लिए कहा।
आरोप है कि इस बात से खिन्न होकर उनके साथियों ने हथियारों के बल पर दारोगा को सड़क पर गिराकर धक्का-मुक्की की थी। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मामले में संगीत सोम सहित चार के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था।
पूर्व विधायक के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि बुधवार को अदालत ने संगीत सोम को दोषमुक्त करार दिया है। उनके साथी एटा निवासी वीरेंद्र, इटावा निवासी जयपाल सिंह और मैनपुरी निवासी कम्बोद के खिलाफ आरोप सिद्ध हो गए हैं।

 

सौन्दर्यकरण कराये जाने हेतु किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मुजफ्फरनगर शहर के एन्ट्री प्वांईट से वहलना चौक तक सौन्दर्यकरण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा शहर के एन्ट्री प्वांईट से वहलना चौक तक सौन्दर्यकरण कार्य कराये जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ शहर के प्रवेश द्वार को सुव्यस्थित बनाने हेतु निरीक्षण किया गया। गत दिनों शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ट्रांसपोर्ट एसोशिसन के पदाधिकारियों को चेतावनी भी दी थी उक्त मार्ग से सभी अपने वाहन हटा ले ताकि उक्त स्थल का पुर्नविकास किया जा सके यदि एक सप्ताह में ऐसा नही हुआ तो विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी संबंध में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आज वहलना चौक स्थल का निरीक्षण किया गया है यहा बडी संख्या में ट्रक इत्यादि खडे रहते है जिससे यातायाता बाधित होता है तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जल्द ही इन सभी के विरुद्व विधिक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अनुप कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार, लोक निर्माण विभाग अनिल कुमार, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

 

मंदिरों में उमड़ी दुर्गाष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड
कन्या पूजन कर व्रत खोलाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मुजफ्फरनगर में नवरात्रि में उपवास रखने के बाद अष्टमी के दिन सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। भक्तों ने कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान मां दुर्गा की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। बुधवार को अष्टमी पूजन के साथ तमाम घरों में कन्या पूजन भी हुआ।
श्रद्धालु बीते एक सप्ताह से व्रत रख रहे हैं। बुधवार को मंदिरों में मां की आराधना हुई। नगर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। गांधी कालोनी में वैष्णो देवी मंदिर में लंबी कतारें लगी रहीं। नई मंडी संकीर्तन भवन, भरतिया कालोनी, शिव शक्ति धाम, नुमाईश कैंप दुर्गा मंदिर, सर्राफा बाजार के पंचायती दुर्गा मंदिर, केशवपुरी के मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। अष्टमी पर कन्याओं को जिमाने का कार्यक्रम सभी घरों में हुआ। कुछ लोग नवमी पूजन करते हैं, जिन्होंने अष्टमी को भी व्रत रखा।
मां भगवती की पूजा अर्चना की गई। टाउन हाल से शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें नौ देवी स्वरूप झांकी निकाली गयी। बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर भक्तजन नृत्य करते हुए पुष्पवर्षा कर आगे बढ़ें। शहर के मुख्य मार्गों पर अनेक दुकानदार मां दुर्गा की आरती उतारकर प्रसाद का वितरण कर रहे हैं। राजेश अनेजा, सुरेहश आहुजा, मनेश गर्ग, राजेश उत्घ्तरेजा, नवीनीत गर्ग, अजय बंसल, दलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

मंत्री कपिलदेव से मिलकर व्यापारियों ने समस्या से कराया अगवत, हुआ निस्तारणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, सभी संयोजक सतपाल मान, शलभ गुप्ता,राकेश त्यागी, सुभाष मित्तल के नेतृत्व मै नॉवल्टी चौराहे को खुलवाने हेतु स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिले एवं धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे सभी व्यापारी गण सेकडो की संख्या में नारे बाजी करते हुए मंत्री के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने मंत्री कपिल देव अग्रवाल चौराहे के बंद होने से व्यापारियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया। व्यापारियों से वार्ता कर मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा एसएसपी से बात की ओर व्यापारियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया तब प्रशासन द्वारा नावल्टी चौराहे को तुरंत खोलने का आदेश दिया गया।
अंसारी रोड के व्यापारियों ने संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों पर फूल बरसाकर और मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया।
सभी व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्य रूप से कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय मिश्रा, सतपाल सिंह मान, राकेश त्यागी, शलभ गुप्ता, सरदार बलविंदर सिंह, सुभाष मित्तल, जनार्दन विश्वकर्मा, पवन वर्मा, हरिओम शर्मा, परवीन त्यागी, मनोज गुप्ता, दीपक मित्तल सर्राफ, रमन शर्मा सुखवीर सिंह रवि शर्मा रोहित मनोज सचिन शर्मा, गुरजीत सिंह, अनमोल छाबड़ा, कुलदीप मित्तल, प्रमोद त्यागी, पुष्कर मित्तल, आशु गुप्ता, राहुल मित्तल, जितेंद्र कुमार, नितिन मित्तल, विजय बाटा, अंकुर जैन, प्रवीण तायल, आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

 

चला जेसीबी के जरिये नाला सफाई अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा मेरठ रोड पर जेसीबी और डम्पर के माध्यम से नाला सफाई अभियान चलाया गया.। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार प्रमुख सचिव महोदय के २ अप्रैल २०२३ के मुजफ्फरनगर दौरे के दृष्टिकोण से मेरठ रोड पर जेसीबी और डम्पर के द्वारा नाले की सिल्ट और विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है साथ मे सफाई निरिक्षक पलक्षा जी और मुख्य सफाई निरिक्षक योगेश जी मौजूद रहे।

 

पाठ्य पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध कराई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के नेतृत्व मे नगर के समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नए सत्र २०२३-२४ निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार ज्योति प्रकाश तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नए सत्र २०२३-२४ निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र से वितरण हेतु विद्यालयों में उपलब्ध कराई गई। निःशुल्क पुस्तक वितरण प्रभारी राजीव कुमार (वरिष्ठ सहायक) द्वारा बताया गया कि नए सत्र२०२३-२४ में उनके द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है की नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों १ अप्रैल २०२३ को प्रत्येक दशा में प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकें उपलब्ध करा दी जाए रामपाल द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।

 

कार्यशाला का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आगामी सत्र से सम्बंधित शैक्षिक पंचांग के अनुसार माध्यमिक विद्यालय कार्ययोजना कैसे बनाए विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे जिले के सरकारी,अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेन्द्र कुमार द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेन्द्र कुमार ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आगामी सत्र के लिए शैक्षिक पंचाग जारी कर प्रदेश के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षाविदो से सुझाव आमंत्रित किए गए है,शैक्षिक पंचांग में विभिन्न विषयों के शिक्षण के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विविध पाठ्य सहगामी गतिविधियों को भी सम्मिलित किया गया है। विद्यालयों में प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सदनवार सांस्कृतिक गतिविधियों, नृत्य, गीत, वादन, नाटक, चित्रकला, रंगोली आदि ,प्रत्येक द्वितीय शनिवार को सदनवार खेलकूद आधारित प्रतियोगिता, तृतीय शनिवार को साहित्यिक गतिविधियों यथा निबन्ध लेखन, भाषण, वाद-विवाद एवं सुलेख आदि तथा प्रत्येक चतुर्थ शनिवार को किशोर संसद ,सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियों पर आधारित सदनवार गतिविधियों का आयोजन शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से कराया जाएगा 7सभी प्रधानाचार्यों को विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता ,एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम, महापुरुषों की जयन्ती दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम ,पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम ,जल सरंक्षण कार्यक्रम , मिशन शक्ति अभियान , आजादी के अमृत महोत्सव आदि कार्यक्रमों को भी विद्यालय समय सारिणी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पर्याप्त स्थान देना होगा7 शिक्षकों को निरंतर अपडेट होने की आवश्यकता होती है,वे विभिन्न सोफ्टवेयर आदि की मदद से अपने आपको नवाचारी बनाए अन्यथा वे बहुत कम समय में ही आउटडेटेड हो जाएंगे, विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्रेरित कर ड्रॉप आउट कम से कम करने का प्रयास करें , पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं ,वर्चुअल लैब्स आदि से जोड़कर अपने शिक्षण को रोचक व प्रभावी बनाए7 विद्यालयों में पुस्तकालय संग्रहालय के रूप में ही न रहे बल्कि उनका सदुपयोग होना चाहिए ।शिक्षक शिक्षण के साथ ही विभिन्न प्रयोगात्मक कार्य,प्रोजेक्ट कार्य, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम को सम्पन्न करायेंगे तथा विद्यार्थी के सम्बन्ध में समस्त जानकारी से उसके अभिभावकों को भी समय समय पर अवगत कराएँगे 7
प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि हैण्ड्स ऑन एक्टीविटीज एवं एक्सपीरिएन्शियल लर्निंग विधा को गणित एवं विज्ञान विषय में लागू किये जाने हेतु तथा शैक्षणिक गतिविधियों में जीवन कौशल शिक्षा के समावेश हेतु सप्ताह में दो दो वादन निर्धारित किए गए है ।सभी पाठ्य पुस्तकें ई-बुक्स के रूप में दीक्षा पोर्टल पर व माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जहां से पुस्तकों को विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य शिक्षण सामग्री दीक्षा पोर्टल एवं यूट्यूब पर लिंक के माध्यम से वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार व संचालन डॉ विकास कुमार द्वारा किया गया 7 कार्यशाला का सीधा प्रसारण यू ट्यूब सहित विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर किया गया गया जिससे एक हजार से भी अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभागिता की7 प्रधानाचार्य हरि ओम गणपति सहस्त्रबुद्धे ,प्रधानाचार्य डॉ रणबीर सिंह ,प्रधानाचार्य राकेश कुमार , जितेन्द्र कुमार ,सुधीर त्यागी,सोहन पाल ,सुनील शर्मा , सलीम अहमद आदि भी उपस्थित रहे

 

साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुर्गा मन्दिरों पर मुकम्मल करने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने चल रहे चौत्र नवरात्रि एवं रामनवमी की जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अष्टमी महागौरी को समर्पित दिन है, इस खास मौके पर देवी आप की सभी मनोकामनाएं पूरी करें। उन्होने कहा है कि हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर्व समस्त जनपद वासियों का जीवन मंगलमय हो, उन्हें समृद्धि एवं सुख-शांति मिलें। समृद्धि और विकास से ही हमारे जिले का विकास निहित है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वैदिक पुराणों में चौत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है, चौत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होने बताया कि अष्टमी एवं रामनवमी के अवसर पर जिले में स्थापित सभी देवी मन्दिरों पर अधिकतर श्रृद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन किया जाता है। इसलिए अष्टमी एवं रामनवमी को देखते हुए देवी मन्दिरों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था रखी गई है। नवरात्रि प्रारम्भ होने से पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित देवी मन्दिरों पर साफ-सफाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में स्थापित देवी मन्दिरों पर साफ-सफाई हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत को निर्देशित किया गया था। इसके अलावा पेयजल, सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है, ताकि दर्शन करने हेतु आने वाले श्रृद्धालुओं को कोई दिक्कत न होने पाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अष्टमी एवं रामनवमी को जिले के चयनित दुर्गा मन्दिरों पर दुर्गा सप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य देवी मन्दिरों पर भी पूजा-पाठ कराये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों के अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत को निर्देश कर दिया गया है और यह भी कहा है कि इन कार्यक्रमों में सरकार के मंशानुसार आम-जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये।

 

जैन मुनि शिव भूष्ण महाराज का वहलना में हुआ अंतिम संस्कारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दिगंबर जैन परंपरा में उत्कृष्ट साधुचर्या का पालन करने वाले संत जैन मुनि १०८ शिव भूषण जी महाराज के देवलोक गमन के उपरांत बुधवार को उनकी अंतिम यात्रा में हजारों भक्तजनों ने शामिल होकर अपने पथ प्रदर्शक और मार्गदर्शक को पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी समाधि क्रिया श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना परिसर में की गयी। उनकी अंतिम यात्रा में उनकी डोली को कंधों पर उठाने के लिए भक्तों के बीच होड़ सी लगी रही। गुरूवर की महिमा का गुणगान करते हुए भक्त उनको नम आंखों से अंतिम दर्शन कर नमन कर रहे थे।
बता दें कि गत दिवस मंगलवार की शाम शहर के ठाकुरद्वारा मंदिर में प्रवास कर रहे जैन मुनि १०८ शिव भूषण महाराज का देव लोक गमन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शिव भूषण जी महाराज की समाधि होने का समाचार सुनकर पूरा जैन समाज स्तब्ध और शोकाकुल हो गया। संत श्री के देवलोक गमन से जैन समाज के लोग भी अपने मार्गदर्शक की कमी महसूस करते दिखाई दिये। जैन मुनि की दीक्षा लेकर घर का त्याग करने के बाद से जैन मुनि १०८ श्री शिव भूषण जी महाराज लगातार आत्म कल्याण और जगत कल्याण की भावना से कार्य कर रहे थे। उनके धार्मिक भजन, पूजन लोगों को आध्यात्म की चरम सीमा तक पहुंचाते थे। बुधवार को सवेरे जैन मंदिर ठाकुर द्वारा से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और श्री दिगम्ब जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर परिसर में हजारों भक्तों की उपस्थिति में जैन धर्म के अनुसार उनका अंतिम संस्कार पूरे धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार किया गया, जिसमें सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जनपद के दूसरे क्षेत्रों के साथ ही आसपास के जनपदों और दूसरे राज्यों से भी यहां पहुंचे थे। देवलोक गमन करने वाले जैन मुनि श्री शिव भूषण महाराज ने अपने प्रवचन, भजनों के जरिए धर्म प्रभावना, शाकाहार प्रचारक, उद्वारक की भूमिका निभाई उन के सानिध्य में समाज के अनेक लोगों ने अध्यात्म की ऊंचाइयों को छुआ था। उनके निधन से संपूर्ण समाज को क्षति हुई है। हजारों लोगों ने आज उनकी समाधि क्रिया के दौरान उनके द्वारा धर्म क्षेत्र में किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए समाज के उत्थान के लिए उनके योगदान का याद किया और दर्शन कर अंतिम नमन प्रस्तुत करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
ठाकुरद्वारा स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी के पदाधिकारी रविंद्र जैन ने बताया कि जीवनभर तपस्या में लीन रहे जैन मुनि १०८ शिव भूषण जी महाराज ने मंगलवार को मंदिर परिसर में अपने प्रवास के दौरान अंतिम सांस ली। उनके देव लोक गमन की जानकारी मिलते ही जैन समाज के सैकड़ों लोग ठाकुरद्वारा स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पहुंच गए थे। मंदिर कमेटी और जैन समाज के लोगों ने उनके कार्य याद किए। जैन मुनि ताउम्र लोगों को धर्म के प्रति प्रेरित करते रहे। समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। उनका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था। आज सवेरे ठाकुर द्वारा मंदिर से वहलना तक अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां मंदिर परिसर में उनको समाधि दी गई। इस दौरान मुदित जैन, रविन्द्र जैन वहलना वाले, संजय जैन नावला वाले, राजेश जैन गर्ग डुप्लैक्स, पवन जैन बसेडा वाले, अनुज जैन वहलना वाले, देवांश जैन, अंकुर जैन, अतिशय जैन, रिषभ जैन कवाल वाले, अभिषेक जैन, अभिनव जैन, वैभव जैन टैन्ट वाले, पुनीत जैन अमीनगर सराय,अंकुर जैन सर्राफ, लाल बहादुर जैन, मनोज जैन, विभोर जैन, सिद्धान्त जैन, अमित जैन एडवोकट आदि श्रृद्धालुगण मौजूद रहे।

 

पांच वांरटी दबोचे
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों एवं वारण्टियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षक भोपा के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा पर तैनात उ०नि० ललित कुमार, है०का० अनुज कुमार, का० अमित कुमार, रामप्रकाश कुन्तल द्वारा चौकी शुक्रताल क्षेत्र से दौराने दबिश वारण्टी रामबाबू पुत्र रोहताश निवासी शुक्रताल, देवेन्द्र पुत्र रूपचन्द नि० कस्बा भोकरहेडी थाना भोपा मु०नगर, हरिप्रसाद उर्फ सोनू पुत्र उमेश नि० ग्राम भोकरहेडी थाना भोपा, सुरेश पुत्र रूपचन्द नि० कस्बा भोकरहेडी थाना भोपा, राकेश पुत्र रूपचन्द नि० कस्बा भोकरहेडी थाना भोपा कसे गिरफ्तार किया गया । वारण्टी/अभि० को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा ।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभि० को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के कुशल नेतृव्य मे थाना खतौली पर उ०नि० रोशन अली द्वारा माननीय न्यायलय द्वारा जारी वारण्ट के लोकेन्द्र पुत्र शोभाराम निवासी मढकरीमपुर थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

 

पशुधन प्रसार अधिकारी ने किया निरीक्षण
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पशु चिकित्सा अधिकारी पुरकाजी व पशुधन प्रसार अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा अस्थाई गोवंस आश्रय स्थल शकरपुर ब्लॉक पुरकाजी में निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार डॉक्टर मोहित चौहान पशु चिकित्सा अधिकारी पुरकाजी व पशुधन प्रसार अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा अस्थाई गोवंस आश्रय स्थल शकरपुर ब्लॉक पुरकघजी मै गोवंश ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान के सहयोग से रखवाये गये जिनकी टेग्गिंग व डीवार्मिग की गयी साफ सफाई व पानी की , भूसा की व्यवस्था मिली।

 

समीक्षा बैठक हुई सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट एवं तहसील कर्मचारियों की समीक्षा बैठक संपन्न की। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में कलेक्ट्रेट एवं तहसील स्तरीय कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा समस्त कर्मचारियों को पटल से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए एवं पत्रावलीयों के रखरखाव, पुनरीक्षण एवं प्रस्तावना हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को किसी भी दशा में अधिक समय तक लंबित ना रखा जाए, उन पर तत्काल कार्यवाही कराते हुए निस्तारण कराया जाए। आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या शासकीय कार्यालय में न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा किसी भी कर्मचारी को कोई भी व्यक्तिगत अथवा कार्य संबंधित समस्या आती है, तो तत्काल रुप से कलेक्ट्रेट कार्यालय अथवा कैम्प कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा की संबंधित कर्मचारी अपने कार्यालय को स्वच्छ एवं पारदर्शिता पूर्ण पत्रावली का रखरखाव करें। अपने पटल से संबंधित पत्रावली रजिस्टर एवं रजिस्टर ऑफ रजिस्टर को भी तैयार कर ले ताकि निरीक्षण के समय उनका अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा शीघ्र ही तहसील निरीक्षण किया जाएगा उस से पूर्व ही समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करा ली जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नवनियुक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, उप जिलाधिकारी अशोक कुमार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

मुठभेड में शातिर गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक वांछित गैंगस्टर को दबोच लिया। इससे पहले पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। दबोचा गया बदमाश शहर कोतवाली क्षेत्र का वांछित गैंगस्टर और गोकशी का आरोपी बताया जा रहा है।
सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बुढ़ाना-शाहपुर मोड़ पर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाते हुए जांच शुरू की। मंगलवार रात बुढ़ाना शाहपुर राजवाहा के समीप पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आते नजर आए।
सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक मोड़ कर फरार होने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। बाइक नीचे गिरने के बाद दूसरा बदमाश खेतों के रास्ते फरार हो गया। जबकि घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दबोचा गए बदमाश से एक तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है।
सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल बदमाश की पहचान कलीम पुत्र जमीर अहमद निवासी मोहल्ला दीन मौहम्मद सुजडू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। दबोचा गया बदमाश शहर कोतवाली क्षेत्र का वांछित गैंगस्टर है और गोकशी सहित उस पर ३१ मुकदमे दर्ज हैं।

 

समस्या से नागरिक परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर के सरवट फाटक से गांधी कालोनी के रास्ते के बीच नाले का पानी सडकों पर आ जाने से ग्रामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। स्थानीय ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से समस्या का समाधान देने की मांग की है। मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में सरवट फाटक के पास नाली की निकासी ना होने के कारण काफी सड़कों पर जलभराव गंदे पानी में निकलना हो रहा है मजबूर दुर्गा अष्टमी के दिन मंदिर के बाहर भी नाली का गंदा पानी भरा हुआ है जिसमें मंदिर में आने से श्रद्धालु नहीं आ पा रहे हैं जिला प्रशासन और जिले के मंत्री को स्थानीय लोगों ने अवगत करा दिया है लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है जिला प्रशासन ने निवेदन है कि यह समस्या का समाधान जल्द से जल्द करा दिया जाए।।

 

जागरण में हुआ मां का जयकारा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दुर्गा मंदिर में जागरण का आयेजन हुआ। जहां भक्तों ने जागरण में माता रानी के जयकारे लगाये। जागरण पूजा रवि ग्रोवर, हनी ग्रोवर पुत्र श्री स्वर्गीय प्रेमनाथ ग्रोवर परिवार द्वारा कराया गया। जागरण मे
राजेंद्र लोहिया, तेजेंद्र मोहन भाटिया, राजीव ग्रोवर, भोला, मनमोहन सूरी रवि ग्रोवर, धीरज सूरी, हरीश भसीन, जुगल किशोर गोगिया, दिनेश सूरी, नरेश गुंबर, रोबिन ग्रोवर, मुकेश कुमार, टोनी, राजेंद्र तनेजा, विपिन कोहली, राजपाल नारंग, विद्याभूषण साहनी रामजी गगनेजा, रमित खरबंदा, राजकुमार मंगवानी, गौरी शंकर गौरी कुशांग ग्रोवर रचित मेहता मोनू मंगवानी मदन छाबड़ा और श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के सेवादार मौजूद रहे।

 

थाना नई मंडी का किया निरीक्षणMuzaffarnagar Newsmuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी का किया गया वार्षिक निरीक्षण, निरीक्षण उपरान्त द्वारा थाना नई मण्डी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थाना नई मण्डी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गार्द द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी जिसके पश्चात द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शोचालय, स्नानघर, मेस, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-१० अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-१० अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। द्वारा गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव खनन, शराबध्अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चौकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया जिसमें मेस की साफ सफाई संतोषजनक मिली साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता बढाने तथा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी को निर्देशित किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा थाना नई मण्डी पर पर नियुक्त समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण का अर्दली रूम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कर्मचारीगण की बीट बुकों को चेक किया गया तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई। तत्पश्चात द्वारा थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछितध्वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी अधिकारीगण को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही द्वारा सभी अधिकारीध्कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियोंध्हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारीध्कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 

विवाहिता की मौत से कोहराम
रतनपुरी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विवाहिता की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। सूत्रों के अनुसार रतनपुरी निवासी नईम की पत्नि नगगिस की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो तथा ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
सूत्रो के अनुसार शामली क्षेत्र निवासी नरगिस का विवाह कुछ वर्ष पूर्व रतनपुरी निवासी नरगिस का विवाह नईम नामक युवक के साथ हुआ था। विवाहिता नरगिस की मौत की संदिग्ध परिस्थतियो मे मौत की खबर पर पडौसियों सहित कई अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। विवाहिता की मौत की खबर मिलने से उसके परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोआराट शुरू हो गई। कुछ ही समय मे परिजन तथा ग्रामीण टै्रक्टर-ट्राली मे सवार हो शामली क्षेत्र से रतनपुरी पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो तथा ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। चर्चा रही कि मृतका के परिजनो का आरोप है कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है। जबकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। महिला की मौत से परिवारजनो तथा ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

 

भजन संध्या का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हिन्दू नववर्ष विक्रमी सम्वत 2080 की पावन बेला पर 30 मार्च से कीर्तन भवन नई मंडी मे भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विनोद संगल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला महामंत्री अंकुर गर्ग, प्रदेश महामंत्री रामकुमार तायल, जिला कोषाध्यक्ष टोनी बिन्दल, समाजसेवी भीमसैन कंसल, देवेन्द्र कुमार गर्ग आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। कथा व्यास पंडित बृजेश पाठक रामायणी बरेली वालो द्वारा भजन संध्या मे भजन प्रस्तुत किए गए।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =