खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

विकसित भारत संकल्प यात्रा, यानि मोदी जी की गांरटी की गाड़ीः तोमर
चरथावल।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत प्रभारी जनपद मुजफ्फरनगर स्थित चरथावल विकासखण्ड के कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम पंचायत – लुहारी खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित कर भाजपा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।  इस अवसर पर माननीय जिलाध्यक्ष सुधीन सैनी, जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी , ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर , मण्डल अध्यक्ष मनीष गर्ग , ग्राम प्रधान जैंकी सैनी , जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा , प्रधानाध्यापक मो० मोहतसिम , जिला मीडिया प्रभारी अर्चित मित्तल , योगेन्द्र गुर्जर , मोहन तायल , अनुज सहराव,बीडीओ सुश्री मैत्री रस्तौगी, एसडीएम सदर परमानन्द झाँ जी सहित अन्य सम्मानित गण मौजूद रहें।
संविधान निर्माता को एडीएम प्रशासन और एडीएम वित्त एवं राजस्व ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कचहरी स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि देने के अवसर पर क्लेक्टरेट के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र के विकास में अपना संकल्प दोहराने चाहिए एवं एकजुटता  के साथ देश के कल्याण के लिए अपने सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी  की पुण्यतिथि मनाई  
अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) , जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि ६ दिसंबर को बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस या पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार ,भारत रत्न, मानव विज्ञानी, इतिहास विद, प्रोफेसर,चिंतक, विचारक, समाज सुधारक, समता समानता के प्रबल पैरोकार, लेखक, पत्रकार ,महान दार्शनिक रहे हैं आज के दिन को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा किए गए समाज में अमूल्य योगदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ बी०के० सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल एवं मंडलीय अवर अभियंता श्री ऋषिपाल सिंह जी के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शव मिलने से हड़कम्प
मंसूरपुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) झोंपडी मे शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। 
  जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेगराजपुर में प्रवीण उर्फ बॉबी की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
विवाद में हुई मारपीट
छपार। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आपसी विवाद मे कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ मामले की जांच पडताल शुरू की। 
  सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव छपरा में आपसी विवाद के चलते कुछ लोगां मे मारपीट हो गई। इस मामले पर पडौसियायें सहित कई लोग मौके प र एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगडे के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया ।पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच-पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध में कुछ कहा जा सकेगा। चर्चा रही कि गांव मे ताहिर पक्ष व एक अन्य पक्ष के बीच यह विवाद रहा है। 
हादसे में महिला घायल
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे बाईक सवार महिला घायल हो गई। जिसे  उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। 
  जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त पुरकाजी गंगनहर के पास सडक दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला घायल हो गई। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 
67वॉ परिनिर्वाण दिवस मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्घ्यालयो में भारतीय संविधान के शिल्पकार आधुनिक भारत के निर्माता  डॉ भीमराव अंबेडकर जी का ६७वॉ परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्घ्यालयो सर शादी लाल इंटर कॉलेज मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर राजकीय हाईस्कूल तेजलहेड़ाग् जनता कन्या इंटर कॉलेज सरवट रोड मुजफ्फरनगर, बसंत कन्या इंटर कॉलेज रामराज जिला मुजफ्फरनगर महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज मोरना, चौ. तिलकराम इंटर कॉलेज खतौली मुजफ्फरनगर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना व राजकुमार जनता इंटर कॉलेज फलौदा मुजफ्फरनगर में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी का ६७ वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।  इसी क्रम में प्रार्थना स्थल सभा में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर विद्यालयो के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ छात्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अपने संबोधन में बताया गया बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर का जन्म वर्ष १८९१ में महू, मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्हें च्भारतीय संविधान का जनक  माना जाता है और वह भारत के पहले कानून मंत्री थे। वह संविधान निर्माण की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे। डॉ० भीमराव अंबेडकर एक समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, लेखक, बहुभाषाविद, मुखर वक्ता, विद्वान और धर्मों के विचारक थे। उन्होंने तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संघर्ष ने लाखों लोगों में आशा का संचार किया और उनके प्रयासों ने भारत को ऐसा व्घ्यापक संविधान प्रदान किया जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।   उक्त के दौरान सभी विद्घ्यालयो के प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापकगण सहित सभी विद्घ्यार्थी मौजूद रहे। 
 एसएसपी ने किये डा. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। महोदय द्वारा बाबा साहेब के सिद्धांतो पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव महोदय सहित पुलिस कार्यालय पर उपस्थित अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री राम आशीष यादव द्वारा पुलिस लाइन में तथा जनपद के समस्त थानों पर डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
ब्लॉक दिवस हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ब्लॉक दिवस का विकास खण्ड सदर मे आयोजन कर जनता की समस्या का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार सहायक विकास अधिकारी आईएसबी और अवर अभियंता लघु सिंचाई की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन कर आम जन मानस की समस्याओ का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता पूर्वक निस्तारण किया गया। ब्लॉक दिवस में सहायक विकास अधिकारी गण एवं सचिव उपस्थित रहे। ब्लॉक दिवस के दौरान दो शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।  
 एटूजेड में भागवत में हुआ गीता पाठMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर  गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचलित जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा जिला कारागार मे १८ दिवसीय गीता पाठ का शुभारम्भ किया तथा साथ साथ ए टू जेड कॉलोनी में शाम को भागवत वक्ता पंडित कृष्णा नन्द जी के सौजन्य से कराया गया जो की प्रतिदिन एक अध्याय का पाठ होगा जो बंदियों के सुधार एवं जीवन प्रबंधन मे सकरात्मक प्रभाव डालेगा आज के कार्यक्रम मे सर्व प्रथम गणपति वंदना तत पश्चायत जेल अधीक्षक श्री सीता राम शर्मा जी द्वारा आये हुए सभी अतिथि का आभार करते हुए कहा कि महाराज श्री द्वारा एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज अष्टाद्श श्लोकी गीता पाठ  व गीता जी के प्रथम अध्याय अर्जुन विषाद योग का भाव पूर्वक पाठ हुआ जेल अधीक्षक जी ने बताया कि प्रथम अध्याय में सम्पूर्ण गीता उपदेश की पृष्ठ भूमि है इस अध्याय का नाम अर्जुन विषाद योग है मानव मात्र के मनोरोग, मानसिक, अस्थिरता अशांति दुख शोक विषाद का कारण अर्जुन के माध्यम से इस अध्याय में पाया जा सकता है जिसका निवारण गीता जी के आगे १७अध्यायों में हैं इसका अर्थ यह भी कि भगवत गीता मानसिक रोगों के कारण और निवारण दोनो की अचूक प्रेरणा है  ए टू जेड कॉलोनी मुजफ्फर नगर में व्यास पीठ से भागवत वक्ता पंडित कृष्णा नन्द जी ने अपील की कि एक मिनट एक साथ गीता पाठ २३ दिसंबर को सभी ११ बजे ३ श्लोकों का पाठ अवश्य करें व कार्यक्रम को सफल बनाने में सीता राम शर्मा, मेघा राजपूत, जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर से लोकेश चन्द्र, पंडित कृष्णा नन्द, संजय शर्मा,रामवीर सिंह, अजय गर्ग, अतुल कुमार गर्ग, सुभाष गोयल, शैलेन्द्र किंगर, दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी, सुनील शर्मा, अमित गर्ग, गोपाल गर्ग, अनुज शर्मा, राजेश वर्मा संजय अरोरा नमन मिश्रा, मीनाक्षी गर्ग, राधा मिश्रा, मीरा वर्मा का सहयोग रहा। 
पैदल मार्च किया
 बुढाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ६ दिसंबर को लेकर पुलिस ने किया पैदल गस्त बुढाना पुलिस ने आज दिन निकलते ही कस्बे के संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त किया। उत्तर प्रदेश पुलिस ६ दिसंबर को लेकर पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रही है। सभी क्षेत्रों में इसी को लेकर पैदल गस्त कर रही है। और कस्बे के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही हैं इस दौरान पैदल गस्त का नेतृत्व खुद बुढ़ाना सी ओ हिमांशु गौरव ने किया बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा व क्राइम इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह और कस्बा इंचार्ज रविंद्र सिंह मौजूद रहे।
 परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन दोपहर १२ः०० बजे शीतल प्रसाद हॉल में किया गया। संगोष्ठी का सुभारम्भ प्राचार्य डॉ संजीव कुमार मित्तल, प्रोफेसर ओम दत्त, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ चारू त्यागी, डॉ रचना त्यागी, डॉ सुभाष चंद्रा द्वारा बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने कहा कि डॉ बी. आर. अंबेडकर ने  असमानताओं का सामना करने के बाद सामाजिक सुधार का मुद्दा उठाया। सामाजिक सुधार को लेकर वह बहुत प्रयत्नशील थे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ओम दत्त ने कहा की डॉ अम्बेडकर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने सन् १९०७ में मैट्रिकुलेशन पास करने के बाद एली फिंस्टम कॉलेज में सन् १९१२ में ग्रेजुएट हुए। सन् १९१३ और १५ प्राचीन भारत व्यापार पर एक शोध प्रबंध लिखा था। डॉ भीमराव अंबेडकर ने वर्ष १९१५ में कोलंबिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए की शिक्षा ली। सन् १९१७ में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर ली। नेशनल डेवलपमेंट फॉर इंडिया एंड एनालिटिकल स्टडी विषय पर उन्होंने शोध किया। वर्ष१९१७ में ही लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में उन्होंने दाखिला लिया लेकिन साधन के अभाव के कारण वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाए। कुछ समय बाद लंदन जाकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अधूरी पढ़ाई उन्होंने पूरी की।वह अपने युग के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे राजनेता और एवं विचारक थे। भीम राव अंबेडकर जीवनी कुल ६४ विषयों में मास्टर थे, ९ भाषाओं के जानकार थे, विश्व के सभी धर्मों के बारे में पढ़ाई की थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुलदीप सिंह ने किया। इस दौरान  डॉ चारू त्यागी, डॉ रचना त्यागी, डॉ सुभाष चंद्रा एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शामली रोड स्थित सत्संग भवन एवं प्राचीन भूमिया खेड़े के समीप मुख्य भैरव अष्टमी समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में सत्संग भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबू त्रिलोक चंद बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से दीपक कुमार देवेंद्र कपड़े वाले, पुलिस इंस्पेक्टर सौरभ मनीष परवीन महेश्वरी उपस्थित हुए उपरोक्त जानकारी देते हुए सत्संग भवन के एक प्रवक्ता ने बताया की भैरव अष्टमी समारोह में गत दिवस भगवान बटुक भैरव का पूजन किया गया उसके पश्चात उनका अभिषेक किया गयाध् भव्य आरती और यज्ञ हवन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया समस्त धार्मिक पूजन पाठ एवं क्रियाएं आचार्य प्रवेश (सत्संग भवन वाले पंडित जी) एवं सिद्ध पीठ वाले गुरु जी पंडित संजय कुमार ने संपन्न कराई इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर बाबा भैरवनाथ का गुणगान किया और सभी ने भैरव अष्टमी समारोह के इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कियाध् इस कार्य में अनेक प्रबुद्ध लोगों ने व्यवस्था में शामिल होकर सहयोग दिया मुख्य आचार्य प्रवेश (सत्संग भवन वाले पंडित जी) ने बताया कि भैरव अष्टमी समारोह के अतिरिक्त मां बगलामुखी व अन्य देवी देवताओं के निमित्त आयोजन वर्ष भर होते रहते हैं
महाआरती का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा नई मंडी में विजय शौर्य दिवस भगवान श्री राम की महा आरती और मिष्ठान वितरित कर सभी हिंदू वीरों को विजय शौर्य दिवस की शुभकामनाएं दी गई पूजन एवं महारती का पूजन कार्य पंडित रामानुज दुबे एवं पंडित पुरानचंद शास्त्री जी मथुरा वालों के द्वारा विधि विधान से कराया गया आज के इस विजय दिवस शौर्य मे वरिष्ठ हिंदू नेता सुरेंद्र मित्तल जिला प्रभारी योगेश शर्मा एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित चमन लाल कुकी समाजसेवी अतुल गर्ग टीटू और संजय एसी वाले और वरिष्ठ हिंदू नेता राजकुमार गोयल जी हिंदू महासभा के जिला महामंत्री सचिन शर्मा प्रचार मंत्री नमन कुछछल दीपक कश्यप सोनू धीमान सचिन मित्तल देव भारद्वाज अमन कुछल दीपक शर्मा आदि ने भाग लिया और वरिष्ठ हिंदू नेता सुरेंद्र मित्तल ने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या में भव्य श्री राम का मंदिर निर्माण हो रहा है इस प्रकार मथुरा और काशी में भी भ्रमित भूमि को भी मुक्त कराकर भव्य भव्य मंदिर के रूप में बनाया जाएगा इस बात की सभी ने शपथ लेते हुए कहा की अयोध्या हुई हमारी है अब मथुरा काशी की बारी है आज २२ जनवरी २०२४ को अवध में राम आए हैं इसी प्रकार मुजफ्फरनगर में भी भव्य आयोजन किया जाएगा
लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया
मीरापुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र सिंह का मीरापुर में कार्यकर्ताओं ने हाजी अरशद कुरैशी के आवास पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकदल यूपी की सभी ८० लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही हर जिले में पार्टी का मजबूत सांगठनिक ढांचा तैयार किया जायेगा। 
मीरापुर में आयोजित कार्यक्रम में लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र सिंह ने कहा कि लोकदल ही किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है, लोकदल की स्थापना चौधरी चरण सिंह ने की थी और हम उनके ही आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं। हम पश्चिमी यूपी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। गन्ना किसानों की समस्या और कर्जमाफी के लिये बड़ा आंदोलन करेंगे। इस बार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर २३ दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में लोकदल किसानों को एकजुट कर बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी और सरकार से एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों को उनकी फसल का सही दाम देने की मांग करेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी कमर असगर कुरैशी ने व संचालन शराफत बैग ने किया। गजेंदर सिंह नीलकंठ, डॉक्टर सुशील मेरठ जिलाध्यक्ष, लोकेन्द्र गुर्जर भूम्मा, डा. सरताज बैग, गौरव सिरोही, चौधरी यसविंदर सिंह, गौरव शर्मा, संदीप कसाना, उजेर कुरैशी,सरफराज कुरैशी आदि मौजूद रहे।
सुंदरकांड व भंडारे का हुआ आयोजन
मीरापुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कस्बे के प्राचीन भैरव मंदिर भराई वाला पर भैरव अष्टमी पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया तथा भैरव अष्टमी पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भैरव अष्टमी के अवसर पर प्राचीन भैरव मंदिर पर रात सुंदरकांड का पाठ हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिरस का आनंद लिया। मंगलवार की सुबह मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ हुआ तथा इसके बाद भैरव भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे में व्यवस्था बनाने वालों में मुख्यरूप से सतीश छावड़ी, वीरेन्द्र चौहान, अवनीश रस्तौगी,राहुल चौधरी,विरल शर्मा अनिल धीमान, राहुल व्यास,पंकज प्रजापति,पंकज राजवंशी,प्रवीण छाबड़ी, कपिल कुमार, सतीश तरीका, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
कार्यशाला का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज में कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के तत्वावधान में कार्यशाला कराई गई। छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अनेक बारीकियों को समझाया।
कार्यशाला का शुभारंभ कौशल राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, एमवी रामपुर मनिहारान के प्राचार्य ओमकार सिंह ने किया। राज्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं से शिक्षा के साथ-साथ उद्यमी बनने के रास्ते सुझाए। इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन की आवश्यकता बताई। प्रथम सत्र में हैदराबाद की राष्ट्रीय उच्च कृषि शिक्षा परियोजना के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. एसके सोम ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (बौद्धिक संपदा) में कृषि उद्यमिता पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अनेक बारीकियों को समझाया।द्वितीय सत्र में आईएआरआई पूसा से आए वैज्ञानिक डॉ. गिरिराज सिंह मेहरा ने छात्र-छात्राओं को विख्यात उद्यमी बनने की राह में संवाद शैली, कौशल विकास एवं साक्षात्कार शैली विकसित करने के लिए तकनीकी एवं व्यावहारिक पहलुओं को समझाया। इसके बाद जनपद के प्रसिद्ध कृषि उद्यमी सुनील कुमार सिंह, विनोद कुमार, संजीव गुप्ता और सत्यपाल सिंह ने अनुभव साझा किए।
केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. देवेंद्र कुमार ने छात्रों को एयरोपोनिक्स, हाइड्रोपोनिक्स, आईसीएआर के विभिन्न तकनीक से कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के बारे में छात्रों को अवगत कराया। डॉ. चंद्रभानु ने छात्रों को कृषि उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं जैसे इनक्यूबेशन एवं स्टार्टअप और वित्तीय उपलब्धता के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नरेश मलिक और संचालन डॉ. रवीश कुमार वर्मा ने किया।
इस मौके पर प्रोफेसर विजय कुमार ढाका, डॉ. एके सिंह, डॉ. ओमवीर सिंह, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. आरके सिंह, डॉ. एसके सिंह, डॉ. दुष्यंत कुमार, डॉ. जोनी कुमार, डॉ. अभिषेक सिंह मौजूद रहे।
विद्यालयों का निरीक्षण किया
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल के द्वारा विकास क्षेत्र खतौली के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा  खतौली के परिषदीय विद्यालयों  का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में निम्न स्थिति पायी गयी।  प्रा०वि० भलवा में अनिल कुमार सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर थे शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत ११३ बच्चों के सापेक्ष ८९ बच्चे उपस्थित मिले।   उच्च प्राथमिक विद्यालय भलवा में अपूर्वा सैनी सहायक अध्यापिका अवकाश पर थीं। शेष अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत ७९ बच्चों के सापेक्ष ६२ बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बसायच में    सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत ८७ बच्चों के सापेक्ष७० बच्चे उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बसायच में रंजना कुमारी सहायक अध्यापिका अवकाश पर थीं। शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत ५१ बच्चों के सापेक्ष ४२ बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय सादपुर में रीना बालियान सहायक अध्यापिका और राजकुमारी शिक्षा मित्र अवकाश पर थीं। शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत २४३ बच्चों के सापेक्ष  २२७ बच्चे उपस्थित मिले।  सभी अध्यापकों को और अधिक प्रयास के साथ बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश दियें। सभी अध्यापको को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अभिभावकों से सम्पर्क करके शत प्रतिशत बच्चों की विद्यालय मे उपस्थिति सुनिश्चित करें। सभी शिक्षकों को संदर्शिका का नियमित प्रयोग करने के निर्देश दियें। कक्षा १,२ व ३ के सभी बच्चों को जल्दी से जल्दी निपुण बनाने के निर्देश दिये।
नया पुल को मिली मंजूरीMuzaffarnagar News
चरथावल। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कुटेसरा गंग नहर पर पुल क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की सवा तीन महीने बाद मंजूरी मिल गई है। सिंचाई विभाग के अफसरों की मौजूदगी में भाजपा नेता विवेक बालियान एवं डॉ. विपिन त्यागी ने शिलान्यास किया। चालू वित्तीय वर्ष के बजट में से ९० लाख रुपये की लागत से दोबारा क्षतिग्रस्त फॉल का निर्माण किया जाएगा।
२७ अगस्त को देवबंद की तरफ से आ रही गंग नहर के ४२.२९३ किमी पर कुटेसरा में खुरखट वाली झाल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। सैकड़ों किसानों को खेतों पर जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी। कुटेसरा में चौकड़ा, कसौली एवं दूसरी तरफ पावटी और बधाई कलां गांवों के रजबहों में पानी बंद हो गया था। तब से माइनर से सिंचाई करने वाले हजारों किसान प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों को कुटेसरा से देवबंद, इमलिया, रणखंडी, गुनारसा आदि गांवों में जाना मुश्किल हो रहा था।
क्षतिग्रस्त पुल के कारण इस रास्ते से देवबंद फैक्टरी गेट पर गन्ना आपूर्ति करने में किसानों को दिक्कत हो रही है। एक महीने पहले भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने किसानों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। पुल निर्माण के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने ३० सितंबर को अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को पत्र लिखा। विभाग से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
सहायक अभियंता लोकेंद्र कुमार, जेई उधम सिंह एवं रवि तोमर, किसान नरेश त्यागी, पावटी के किसान नरेश त्यागी, दुष्यंत त्यागी, खुशेंद्र त्यागी, जीशान एवं कुटेसरा के अनिल त्यागी, सन्नी धीमान, सुमित कुमार और शशिकांत आदि मौजूद रहे।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने श्रद्धांजलि दी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संगठन द्वारा ६ दिसंबर १९९२ को रामभक्त कारसेवकों के द्वारा किए गए काम को याद करते हुए शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया और इस कार्य में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर रामभक्तो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही राम मंदिर के आंदोलनकारी अशोक सिंहल जी को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया द्वारा राममंदिर के महानायकों को भारतरत्न एवं शहीद वीर कारसेवकों को पद्मविभूषण देने की भी मांग की गई। मुख्य रूप से देशराज चौहान, अनुज विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, सूरजदत्त विश्वकर्मा, संदीप धीमान, पंकज शर्मा, पवन धीमान, अभिषेक गर्ग, नरेश मलिक, समाजसेवी पवन मित्तल, रविन्द्र गोयल, योगेश, अनमोल, विक्की, अरुण, मोनू, मोहित, गौरव, शुभम, वीर सिंह, शंकर, रजत इत्यादि ने सहयोग किया।।
 ६७वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डीआईओएस कार्यालय सहित जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में भाषणध्व्याख्यान कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगरमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के ६७वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा साहब अम्बेडकर जी को स्मरण करते हुए उनके चित्र के समक्ष माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों सहित डिग्री कॉलेजो, सीबीएसई व आईसीएसई स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में भी डॉ० बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए भाषणध्व्याख्यान कार्यक्रमों के साथ-साथ निबन्ध आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं, जिससे बाबा साहब के विचार एवं दर्शन से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। 
 इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज ०६ दिसम्बर, २०२३ को भारतरत्न बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी का ६७वां परिनिर्वाण दिवस है। यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध लड़ाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना, सशक्तीकरण के साधनों के रूप में शिक्षा पर विशेष जोर एवं समावेशी व समतावादी समाज की स्थापना के सन्दर्भ में उनका दर्शन आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने कहा कि अमृतकाल के इस दौर में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी पूरी क्षमता हासिल कर विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर हो, इसके लिए हमें बाबा साहब द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ चलने का व्रत लेना होगा और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
डीआईओएस डॉ० धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की अध्यक्षता में लिखित दुनिया के सबसे लम्बे भारतीय संविधान को २६ नवम्बर १९४९ को राष्ट्र को समर्पित किया गया है, जिसको लिखने में २वर्ष ११महीने और १८ दिन का समय लगा। उन्होंने कहा कि यह संविधान ही है, जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहाँ संविधान के दिये मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिये मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियाँ भी याद दिलाते हैं। भारतीय संविधान ने भारत को एक सम्प्रभु समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया और इसने प्रत्येक भारतीय के लिए न्याय, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, समानता और बन्धुत्व की घोषणा की।  
इस अवसर पर आशीष, द्विवेदी, सुशील कुमार वर्मा, भारत, प्रमोद शर्मा, मनीष भाटिया, विजय शर्मा, विनोद कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, आशुतोष सिंह, प्रियांशु पाल, अंकुर अग्रवाल, दिलीप कुमार, राहुल पाल, अमरीश कुमार, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, राकेश कुमार, धर्मपाल, विनीत त्यागी, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
 ठंड की दस्तक से दिक्कत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ठंड की दस्तक के साथ अस्थमा रोगियों की सांस फूलने लगी है। जिला चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सांस रोगियों को ऑक्सीजन का सहारा लेना पड़ रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में सांस रोगी अस्पताल पहुंचकर परामर्श ले रहे हैं। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे सांस रोगियों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। सर्दी और प्रदूषण के कारण अस्थमा रोगियों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय में रोजाना सौ के लगभग सांस के मरीज पहुंचकर परामर्श ले रहे हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि अस्पताल में सांस के करीब १५ मरीज भर्ती है, जिनकी लगातार ऑक्सीजन चल रही है। उन्होंने कहा कि सांस के मरीजों को सुबह जल्दी उठकर बाहर ना निकलें।
सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों को धूल, मिट्टी, धुआं व धुंध से बचाव करना चाहिए। बीड़ी-सिगरेट व एल्कोहल से भी परहेज करने की बहुत जरूरत है। सर्दियों में अस्थमा व सांस रोगियों की दिक्कत बढ़ जाती है। ठंड की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो सकती है। सर्दी से बचाव के लिए कुछ सांस रोगी अलाव या हीटर का सहारा भी लेते हैं, जो ठीक नहीं है। मरीजों को इससे बचना चाहिए।
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन का किया वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत जनपद के चौधरी राम सिंह कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन व श्री कृष्णा गर्ल्स कालेज ऑफ हायर एजुकेशन एवं मुजफ्फरनगर नर्सिग इंस्टीटयूट, मुजफ्फरनगर  मे विद्यार्थीयो को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।   शासन की मंशानुरूप युवाओ को आज के बदलते हुए तकनीकी परिवेश में ढालने एवं शिक्षा को तकनीकी पहलु से बेहतर संसाधनो के उपयोग के साथ विद्यार्थी जीवन का एवं शैक्षिक कौशल का समुचित विकास करने  हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयो में योजनाबद्ध तरीके से स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में चौधरी राम सिंह कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन मु०नगर, मुजफ्फरनगर नर्सिंग इंस्टीटयूट, मुजफ्फरनगर व श्री कृष्णा गर्ल्स कालेज ऑफ हायर एजुकेशन मु०नगर मे विद्यार्थीयो को स्मार्ट फोन  वितरण किये गये।  उक्त के दौरान सम्बन्धित अघ्यापकगण व सभी विद्घ्यार्थी मौजूद रहे। 
         
एक्सपोजर विजिट का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत  एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन कराया गया जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सदर की बालिकाओं को जिला महिला चिकित्सालय, वन स्टॉप सेंटर  एवं महिला थाना की एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को  वहाँ की कार्यप्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कराई गई । कार्यक्रम डॉक्टर आभा आत्रेय सीएमएस, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉक्टर राजीव , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से श्रीमती ममता शर्मा, अजीत सिंह , श्रीमती शाहिना एवं श्री विपिन कुमार जी का सहयोग रहा तथा श्रीमती शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी, मुस्लिम पसमांदा मंच के प्रदेश प्रभारी फैजुर रहमान, वन स्टॉप सेंटर का समस्त स्टाफ एवं महिला थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
गौशाला का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पशुचिकित्सा अधिकारी डूंगर डॉ० वैभव आर्य  तथा राजीव कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा अस्थाई गौशाला रायपुर अटेरना का निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी के निर्देशानुसार ग्राम डूंगर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० वैभव आर्य डूंगर तथा राजीव कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा अस्थाई गौशाला रायपुर अटेरना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशुओ की संख्या का जायजा लिया गया। सभी गौवंशो के चारे व पीने के पानी की उचित व्यवस्था पायी गयी। सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी पशुओ के रहने वाले स्थानो पर उचित शैड का प्रबन्ध किया जा चुका है। सभी गौवंश स्वस्थ अवस्था मे पाये।
खुशी का किया इजहार
खतौलीमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनने पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ एवं मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री बोबिंदर सहरावत, पूर्व जिला मंत्री मदन छाबड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश चंदेल, प्रताप वाल्मीकि, अश्विनी वाल्मीकि, राजीव सैनी, सुभाष शर्मा, रवि सक्सेना, कमल वर्मा सभासद, मनोज सहरावत सभासद, अजय राजपूत, सन्नी जाटव, पंकज शर्मा, संजय भाटिया, कन्हैयालाल आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =