खेल जगत

बेकार गया बाबर आजम का शतक: पाकिस्तान की एक और करारी हार

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तानी टीम के हारने का सिलसिला तीसरे वनडे में भी जारी रहा. इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को आखिरी वनडे में तीन विकेट से मात दी. इसके साथ ही इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहा है. इंग्लैंड की जीत के हीरो विन्स रहे जिन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. 

विन्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 332 रन के लक्ष्य को 48 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर दिया. विन्स के 95 गेंदों पर 102 रन के सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की 158 रन की पारी फीकी पड़ गयी.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 331 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. लेकिन एक तरह से इंग्लैंड की बी टीम ने उसे छोटा साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले इंग्लैंड की मुख्य टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पूरी टीम के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड ने नए खिलाड़ियों के साथ सीरीज में उतरने का फैसला किया था.

इंग्लैंड का स्कोर 24 ओवर के बाद पांच विकेट पर 165 रन था लेकिन इसके बाद विन्स ने लुईस ग्रेगरी (77) के साथ 129 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. विन्स को हारिस रऊफ (65 रन देकर चार) ने मिड ऑफ पर कैच कराया जबकि ग्रेगरी भी गेंद हवा में लहरा गये. तब इंग्लैंड लक्ष्य से 29 रन पीछे था.

क्रेग ओवरटन (नाबाद 18) और ब्रेडन कार्स (नाबाद 12) ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया. कार्स ने इससे पहले 61 रन देकर पांच विकेट भी लिये थे.

इससे पहले पाकिस्तानी पारी का आकर्षण बाबर का शतक और मोहम्मद रिजवान (74) के साथ उनकी 179 रन की साझेदारी रही. इंग्लैंड की तरफ से कार्स के अलावा सादिक महमूद ने 60 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.पाकिस्तान को पहले दोनों वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + twenty =