वैश्विक

अगला एजेंडा पीओके- बिपिन रावत

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अगला एजेंडा पीओके वाले बयान पर कहा है कि ऐसे मामलों में सरकार कार्रवाई करती है। देश के संस्थान सरकार के आदेशों के अनुसार काम करेंगे। सेना हमेशा तैयार है।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करना शामिल है और हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है। 

सिंह ने पीओके के मुद्दे पर कहा कि यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पी वी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित संकल्प है। और यह एक स्वीकार्य रुख है।

 

Image Result For India Army

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने पर पाकिस्तान की ओर से शुरू किए गए दुष्प्रचार अभियान पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि विश्व का रुख भारत के अनुकूल है। उन्होंने कहा, “कुछ देश जो भारत के रुख से सहमत नहीं थे, अब वे हमारे रुख से सहमत हैं।” सिंह ने कहा कि कश्मीर में मिलने वाले लाभों को लेकर आम आदमी खुश है। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk