Agra राजकीय बालगृह अधीक्षिका की क्रूरता: बालगृह में बच्ची को चप्पल से पीटा
Agra राजकीय बालगृह (शिशु) में अधीक्षिका ने बालिका की चप्पल से पिटाई की। मंगलवार को घटना का वीडियो सामने आया तो अधीक्षिका की क्रूरता सामने आई।
बालगृह की आयाओं ने इस संबंध में कलेक्ट्रेट में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी से शिकायत दर्ज कराई है। अधीक्षिका पर बाल गृह में बाल शोषण, भ्रष्टाचार व अनैतिक कार्यों के आरोप हैं। सिटी मजिस्ट्रेट व डीपीओ ने बाल गृह पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना 4 सितंबर 2023 की शाम 4 बजे की है। यह बाल गृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 1:23 मिनट के वीडियो में अधीक्षिका पूनम पाल बिस्तर पर लेटी बालिका की चप्पल से पिटाई करती दिख रही है। फिर थप्पड़ मारती है। वीडियो में कक्ष में छह अन्य बच्चे दूसरे बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं।