Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

चार शातिरों को दबोचा-भारी मात्रा में असलाह, जेवर व नकदी बरामद

मुजफ्फरनगर। भोपा पुलिस ने देर रात्रि मुठभेड में चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गये बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में शस्त्र, गहने व नकदी बरामद की है। मुठभेड के दौरान एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
एसपी देहात आलोक शर्मा ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि भोपा पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों का एक गिरोह गांव ककराला के जंगल में मौजूद है जोकि डकैती की योजना बना रहा है। इस सूचना पर भोपा थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस से घिर जाने पर बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे।

पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों की घेराबंदी जारी रखी। इस मुठभेड में मेहताब पुत्र पोटल नाम का बदमाश पुलिस की गोली लग जाने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके तीन साथियों केा भी गिरफ्तार कर लियां पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में पकडे गये बदमाशों ने अपना नाम रूबस पुत्र सुभाष निवासी सलेमपुर थाना हीमपुरदीपा जिला बिजनौर, मेहराज उर्फ अल्का पुत्र मुनफैत निवासी मोरना, इस्लाम उर्फ काला उर्फ फराकत निवासी मोरना बताया। बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली लगने से सिपाही शाहिद भी घायल हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही शाहिद व बदमाश मेहताब को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। इस दौरान उक्त बदमाशों के तीन साथी डेनी पुत्र गोपाल निवासी इनामपुरा थाना मंडावल बिजनौर, याकूब उर्फ काला उर्फ सलीम पुत्र गुलाम हुसैन निवासी महमूदपुर बहसुमा मेरठ, ओमप्रकाश निवासी घासीपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी जिला हरिद्वार फरार हो गये।

एसपी देहात आलोक शर्मा ने बताया कि पकडे गये बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, कारतूस जिंदा 315 बोर, कारतूस जिंदा 12 बोर, कारतूस खोखा 315 बोर, कारतूस खोका 12 बोर, कारतूस खोका 315 बोर, कारतूस खोका आदि भारी मात्रा में असलाह व पाजेब छह जोडी, चैन मय पैंडल चांदी की दो, हथफूल चांदी एक जोडा, कडे चांदी तीन जोडे, बिछुवे चांदी के दो जोडे, गले का हार मय लाकिट पीली धातु का 1 जोडा, कुंडल पीली धातु चार बडे जोडे व तीन छोटे जोडे, कान की पीली बाली धातु दस जोडी उपरोक्त जेवरात की कीमत करीब 2 लाख 25 हजार रूपये व 83 हजार की नकदी भी बरामद की।

पकडे गये बदमाश शातिर लुटेरे है जो डकैती को अंजाम देने के लिए ककराला के जंगल में एकत्रित हुए थे। पकडे गये बदमाशों के खिलाफ भोपा, बिजनौर, पुरकाजी थानों में कई संगीन धाराओं में विभिन्न मामले दर्ज है। बदमाशों को पकडने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मगनवीर सिंह गिल, सब इंस्पैक्टर लेखराज सिंह, सब इंस्पैक्टर संजय राणा, सब इंस्पैक्टर अवधेश कुमार शर्मा, हैड कांस्टेबल श्याम सुंदर, कां. शाहिद हुसैन, कां. मोहित कुमार, कां. रवि कुमार, कां. अरूण कुमार, कां. सचिन कुमार, कां. अंकित कुमार, कां. किशनलाल शामिल रहे। पे्रसवार्ता के दौरान सीओ भोपा राममोहन शर्मा, इंस्पैक्टर भोपा मगनवीर सिंह गिल, सब इंस्पैक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पैक्टर लेखराज सिंह आदि शामिल रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk