स्वास्थ्य

दाद का घरेलु उपचार

दाद शरीर में सबसे पहले सिर हाथ पैर जांघ गाल दाढ़ी लिंग पेट या अंडकोष में होता है दाद जहां होती है वहां पहले तेज जलन व बाद में खुजली होकर छोटे छोटे दाने निकलते हैं व दाद वाला स्थान सूजन युक्त नजर आता है|

1- नियमित कच्चे आलू का रस पीने से दाद जल्दी ठीक हो जाता है

2- दाद होने पर 12 ग्राम तुलसी के पत्तों का रस पीने व तुलसी के पत्तों का रस लगाने से दाद व त्वचा के अन्य रोग ठीक होते हैं तुलसी के 100 पत्ते चौथाई चम्मच नमक व आधा नींबू का रस मिलाकर नियमित लगाने से दाद ठीक हो जाता है

तुलसी के 100 पत्ते 5 कली लहसुन को पीसकर दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है तुलसी के पत्तों का रस व नीबू का रस सम भाग में मिलाकर लगाने से दाद खाज खुजली मुंहासे काले धब्बे झाइयां आदि त्वचा के रोग नष्ट हो जाते हैं

3- गर्म पानी में अजवाइन को पीसकर लेप करने से दाद ठीक हो जाती है व अजवाइन को पानी में उबालकर अजवाइन के पानी से दाद को धोने पर लाभ होता है अजवाइन को पीसकर दाद पर लेप करने से दाद के कीटाणु समाप्त होकर दाद ठीक हो जाता है अजवाइन को जलाकर उसमें नीला थोथा घी को मिलाकर लगाने से दाद नष्ट हो जाता है

4- मजीठ को शहद में घिसकर लगाने से दाद जल्दी ठीक हो जाता है

5- 125ग्राम लाल मिर्च को 175 ग्राम सरसों के तेल में डालकर उबाल लें इसे छानकर लगाने से दाग जल्दी ठीक हो जाता है

6- नमक को पानी में घोलकर हर 1 घंटे पर दाद पर लगाने से दाद जल्दी ठीक हो जाता है

7- बायबिडंग को पीसकर दाद पर लेप करने से दाद ठीक हो जाता है

8- बांस की जड़ को घिसकर दाद पर लगाने से लाभ होता है

9- हींग को दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

10- हल्दी, सोना गेरू ,शीतल चीनी और बावची सभी को सम भाग लेकर पानी में मिलाकर छान लें फिर आधा गिलास कांच के गिलास में पानी में तीन चम्मच मिलाकर छान लें अब दो चम्मच शहद मिलाकर प्रयोग करने से दाद ठीक हो जाता है सुबह दोपहर शाम रात हल्दी का लेप पर लगाते रहने से दाद ठीक हो जाता है

11- बाघण्डि का दूध दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है 12- कासमर्द के पत्तों की चटनी या रस दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

13- गोमूत्र में लाल या सफेद फूलों वाली कनेर की जड़ को पीसकर लगाने से दाद बवासीर कुष्ठ रोग ठीक हो जाते हैं
मिट्टी के तेल में कनेर के पत्ते, आंवला सार , गंधक , सरसों का तेल मिलाकर मरहम बनाकर लगाने से दाद खत्म हो जाता है कनेर की जड़ को सिरके में पीसकर नियमित दो तीन बार लगाने से दाद दूर हो जाता है

14- करंज के बीज के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

15- बेर के पत्तों को दही में पीसकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

16- विसालि के पत्तों को पीसकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

17- वन तुलसी का रस दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है 18- तिली के तेल में पुराना चूना मिलाकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

9- लहसुन की कली व बेर के कोमल पत्तों को घी में जलाकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

20- सौठ , चंदन, सुहागा को सम मात्रा में पीसकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

21- अनार के पत्तों को छाया में सुखाकर बनाए गए चूर्ण को लगभग 6 ग्राम की मात्रा में ताजा पानी के साथ लेने से दाद व खून के सभी रोग ठीक होते हैं व अनार के पत्तों की चटनी बनाकर सुबह-शाम लगाने से दाद ठीक हो जाता है

22- अंजीर का दूध लगाने से गुठली दाद ठीक हो जाता है

23- मट्ठे में अमलतास के पत्तों को पीसकर लगाने से दाद मिट जाता है व अमलतास के पत्तों का रस लगाने से भी लाभ होता है

अमलतास की जड़ या जड़ का चूर्ण (10-15gram) को दूध में उबालकर लगाने से जलन व दाद में लाभ होता है

24- सेंधा नमक को मिट्टी के तेल में चंदन की तरह पीसकर लगाने से दाद मिट जाता है

25- कपूर मिश्री और गंधक सम मात्रा में लेकर पानी में पीसकर लगाने से दाद मिट जाता है

26- गेंदे का रस या गेंदे के पत्तों को पीसकर दो तीन बार नियमित लगाने से दाद ठीक हो जाता है 27- नीम के कोमल पत्ते 50 ग्राम को 250ml सरसों के तेल में तब तक उबालें जब तक की नीम की कोमल पत्ती जल ना जाएं अब इसे छानकर रख लें इसे एक्जिमा पर लगाने से कुछ ही दिनों में एक्जिमा ठीक हो जाता है पोस्टकार्ड को जलाकर राख बना लें व सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से कुछ ही दिनों में दाद ठीक हो जाता है सरसों के पत्ते का रस या तेल को लगाने से दाद ठीक हो जाता है

28- कटहल के पत्तों को पीसकर लगाने से एक्जिमा ठीक हो जाता है

29- जमीकंद की सब्जी बनाकर खाने से दाद ठीक हो जाता है 30- चमेली के पत्तों को पीसकर दाद पर लगाने से सभी प्रकार के दाद में लाभ होता है

31- पपीते का दूध दाद पर नियमित लगाने से दाद ठीक हो जाता है

32- नींबू के रस में केले के गूदे को अच्छे से पीसकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

सावधानी – इसको लगाने से सूजन आ जाती है लेकिन घबराए नहीं यह स्वत: ही ठीक हो जाता है

33- करेला के पत्ते को पीसकर लेप करने से वह करेला की सब्जी बनाकर खाने से दाद ठीक हो जाता है

34- मजीठ को शहद में मिलाकर लगाने से त्वचा के सभी रोग व दाद ठीक हो जाता है

35 – हरड़ व चकवड को कांजी के साथ पीसकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है

36- विजयसार के पत्तों को पीसकर मलहम बनाकर लगाने से पैर का दाद ठीक हो जाता है

37- कदंब के पत्तों को पीसकर बांधने से दाद में आराम होता है 38- सममात्रा में हल्दी व हरी दूब को मिलाकर पीसकर लगाने से दाद खाज खुजली व फुंसियों में आराम होता है

39- सिरके में काली राई को पीसकर मरहम बनाकर लगाने से दाद मिट जाता है

40- लहसुन का रस और ग्वार फली के पत्तों के रस को मिलाकर लगाने से दाद में लाभ होता है 41- सममात्रा में गुलाब का रस व नीबू का रस मिलाकर लगाने से लाभ होता है 50ml गुलाबजल व एक नींबू का रस मिलाकर लगाने से लाभ होता है  व गुलाब का रस दाद व मुहांसों पर लगाने व एक-एक चम्मच तीन चार बार पीने से दाद ठीक हो जाता है

42- पुदीने का रस दिन में दो-तीन बार लगाने से दाद ठीक हो जाता है – शहतूत के पत्तों को पीसकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है 44- भटकटैया के 7 से 14 माल पंचांग ( जड़, तना,फल , फूल , पत्ती )के रस को शहद के साथ लेने से 3 ग्राम पंचांग को शहद के साथ दिन में 2 बार सेवन करने से दाद ठीक हो जाता है

45- अगर दूध पीने वाले बच्चे को दाद हो जाए तब लहसुन की कली को राख करके शहद में मिलाकर लगाने से लाभ होता है 46-दूध के साथ गुलकंद को सेवन करने से दाग मिट जाता है

47- नारंगी की पोटली बनाकर दाद पर बांधने पर दाद ठीक हो जाता है

48- गुलवच के बीज को घिसकर लगाने से गुठली दाद ठीक हो जाता है

49-छिलके वाली मूंग की दाल को 2घंटे तक़ इतने पानी में भिगोए की दाल पानी को सोख ले। दाल को पीसकर दाद और खाज पर लगाने से आराम मिलता है

50- निर्मली के बीजों को पानी में घिसकर लगाने से दाद, छाजन , दर्द व आँख का फूला आदि रोग नष्ट हो जाते है

℘ डॉ.ज्योति ओमप्रकाश गुप्ता

जबलपुर म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 2 =