उत्तर प्रदेश

देवरिया में मजदूरों को कमरे में बंदकर ईंट-भट्ठे पर लूटपाट

देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार की आधी रात लार पिपराडीह स्थित ईंट-भट्ठे पर धावा बोलकर लूटपाट की।

बदमाशों ने मजदूरों को एक कमरे में बंदकर उनके पास रखे 80 हजार रुपये और महिलाओं के जेवरात लूट कर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जिले भर में चेकिंग अभियान चलाकर 25 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में हल्का दरोगा और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।लार थाने के पश्चिम तकरीबन 400 मीटर की दूरी पर पिपराडीह टोला निवासी चंद्रशेखर यादव का ईंट-भट्ठा है। वहां रांची के मजदूर काम करते हैं।

रोज की तरह मजदूर भोजन कर अपने टिनशेड में सो गए। रात करीब एक बजे हथियारों से लैस छह से अधिक संख्या में नकाबपोश बदमाश गाड़ी से पहुंचे।

भट्ठे से कुछ दूर लार-बरडीहा मार्ग पर गाड़ी खड़ी कर दी। बदमाशों ने भट्ठे पर अलग-अलग टिनशेड में सो रहे मजदूरों को जगाया और पिस्टल दिखाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश मजदूरों के दो बैग में रखे 50 और 30 हजार रुपये लूट लिए।

विरोध करने पर असलहे के बट और थप्पड़ से मजदूरों की पिटाई की। कमरे में बंद की गई पिंकी मुंडा निवासी रांची और लक्ष्मीना उरांव रांची के पहने गहने कान के टॉप्स, नथिया और मंगल सूत्र, दो मोबाइल सेट, लूटकर बदमाश गाड़ी से फरार हो गए।

मजदूरों ने भट्ठा मालिक को सूचना दी। पुलिस को घटना की जानकारी देकर भट्ठा मालिक  मौके पर पहुंचे और बाहर से बंद कमरे को खोलकर मजदूरों को बाहर निकाला। थोड़ी ही देर में  पुलिस पहुंच गई। डकैतों की तलाश में पूरे जिले में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − one =