खेल जगत

IPL 2022 Mega Auction: लखनऊ ने जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ में खरीदा

IPL 2022 Mega Auction: पहले दिन के दूसरे राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) को लखनऊ ने 8.75 करोड़ में खरीदा. वहीं विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर  8.50 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. 

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal patel) को काफी मोटी रकम में खरीदा. आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में हर्षल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी. वह पिछले सीजन में भी बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे. 

नीलामी में देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) के लिए सभी फ्रेंचाइजी में अच्छी होड़ दिखी. आखिर में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें 7.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ थी. पिछले सीजन तक वे चेन्नई के साथ थे. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला.

धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को कोई खरीददार नहीं मिला. ये सभी खिलाड़ी दिग्गज हैं, लेकिन इनकी किस्मत अच्छी नहीं रही और पहले दिन इन्हें खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी दूसरे राउंड में अनसोल्ड रहे. हालांकि, अभी इनके पास एक और मौका है. 

  • हर्षल पटेल- 10.75 करोड़ रुपये, आरसीबी
  • दीपक हूडा- 5.75 करोड़ रुपये, लखनऊ
  • जेसन होल्डर- 8.75 करोड़ रुपये लखनऊ 
  • निती राणा- 8 करोड़ रुपये, केकेआर
  • ड्वेन ब्रावो- 4.40 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
  • देवदत्त पडिकल- 7.75 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स
  • रॉबिन उथप्पा– 2 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स
  • मनीष पांडे – 4.60 करोड़ लखनऊ
  • हेटमायर- 8.50 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स
  • जेसन रॉय- 2 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटंस

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + seventeen =