उत्तर प्रदेश

Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 10 किलो गांजा सहित 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Jhansi News: रेल सुरक्षा बल, रेलवे पुलिस और डिटेक्टिव विंग की टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को दबोच लिया। इनके पास से दस किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए तस्करों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

गांजा तस्करी की रोकथाम के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन  पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर4/ 5 के पास दो तस्कर खड़े हैं। सूचना पर गई टीमों ने दोनों को मय पिट्ठू बैग समेत दबोच लिया। थाना लाकर उनसे गहराई से पूछताछ की।

रेलवे पुलिस के मुताबिक हमीरपुर के मौदहा के ग्राम परछ निवासी राजेश परिहार और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। पूछतॉछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि उन्होंने यह गांजा टिटला उड़ीसा से लेकर महोबा मुनासिव धन में बेचने जा रहा थे । गांजा देने वाले व्यक्ति के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है

ट्रेन में चैकिंग से पकड़े जाने के डर से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर उतर गया था परन्तु स्टेशन पर ही पकडा गया। इनके पास से दस किलो गांजा बरामद किया। इसकी कीमत एक लाख रुपया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, मुख्य आरक्षी उमेश यादव, आरक्षी अब्दुल आरिफ, हेमंत कुमार,डिटेक्टिव विंग के मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, विजय बहादुर सिंह, जीआरपी के उपनिरीक्षक संजीव कुमार दीक्षित, मुख्य आरक्षी माजिद खान व आरक्षी मुकेश यादव शामिल रहे है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 14 =