Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

माउंट लिट्रा जी स्कूल मुजफ्फर नगर में प्रारंभ हुआ गरीबों के लिए दान-सप्ताह

 लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में गूँज संस्था के विशेष अभियान “दिल की सुनो, कुछ करो” व “ओढ़ा दो जिंदगी” के तहत साप्ताहिक दान उत्सव का शुभारंभ किया गया। यह दान उत्सव 24 दिसंबर से प्रारंभ होकर 30 दिसंबर तक चलेगा।

इस कार्यक्रम में गरीब और असहाय लोगों की सहायता हेतु सामान एकत्रित किया गया।इस समय सम्पूर्ण विश्व पर कोरोना महामारी का प्रभाव परिलक्षित हो रहा है। साथ ही साथ ठंड ने भी अपने पाँव पसारने आरंभ कर दिए हैं।

इसलिए इस आपदा की घड़ी में गरीब और वंचितों की मदद के लिए व उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गूँज संस्था की कड़ी बनकर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल भी जरूरतमंदों की सहायतार्थ प्रयासरत है।

इस दान उत्सव में सभी शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा नई व पुरानी वस्तुएँ जैसे; ऊनी कपड़े, खाद्य सामग्री, जूते -चप्पल, पुस्तकें, दवाइयाँ, बर्तन व दैनिक उपयोग की वस्तुएँ आदि दान की गई।

इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज, समाज सेविका श्रीमती वंशिका अग्रवाल, सेंटर हेड (किडज़ी- नई मंडी) श्रीमती शालिनी जैन, प्रधानाचार्य डॉ. पीयूष गुप्ता व शैक्षिक निर्देशिका श्रीमती प्रिया कौशिक जी ने सभी को दान के महत्व से अवगत कराया

 उनको गरीबों, बेघर लोगों और प्रवासी मजदूरों आदि की सहायता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने बताया कि यदि हमारे मन में दूसरों के प्रति प्रेम, दया, परोपकार, त्याग, उदारता आदि का भाव है ,तभी हम सच्चे अर्थों में मानव कहलाने योग्य हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 18 =