Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: नव वर्ष-२०२२ के उपलक्ष में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) के सभागार मे नव वर्ष-२०२२ के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बी०टी०सी० बैच-२०२१ के छात्र/छात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया

 कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता, प्राचार्य डा० संदीप मित्तल व बी०टी०सी० प्राचार्या श्रीमति बबली तोमर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण करके द्वीप प्रज्वलित करने के पश्चात् केक काटकर नव वर्ष-२०२२ का आगमन किया। प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता ने नए साल पर सभी को बधाई देते हुये निवेदन किया कि ओमीकोन जैसी महामारी के चलते ३१ दिसम्बर व १ जनवरी २०२२ को नववर्ष स्वागत घर से बाहर न जाते हुए नववर्ष का स्वागत घर पर रहकर ही अपने परिवार के साथ मिलजुल कर सादगी से करें। यह वर्ष आनंद और समृद्वि से भरा हो। हर कोई स्वस्थ हो और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो।

बी०टी०सी० प्राचार्या श्रीमति बबली तोमर ने अपने शब्दो में कहा कि नयी पहल के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में विकास के नए बीज बोये, हम अपने मतभेदों को दफन कर दें, एक-दूसरे की गलतियों को माफ कर दें और जीवन में निरन्तर आगे बढ़े।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा रिया द्वारा किया गया। प्रवक्ता राजीव कुमार व वरूण कुमार के संयोजन मे सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से श्रेया, ज्योति, मुस्कान, निशा, ममता द्वारा ग्रुप डांस किया गया व शशी और हरदीप ने सोलो डांस तथा विशान्त ने कविता प्रस्तुत की। स्नेहलता, काजोल, विशाल, अनुराग, अंकित, प्रभात, आदि अन्य छात्र/छात्राओं ने कोरोना के नियमो का पालन करते हुयें नृत्य, संगीत में भागीदारी कर सभी आगंतुको का मन मोह लिया।

अन्त में कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्राचार्य महोदय ने सभी को नव वर्ष दृ२०२२ की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा बताया की कार्यक्रम में संगीता कौशिक, रितू मित्तल, डा० विभूति शर्मा, हिमांशु गोयल, देवेश गुप्ता अनुज काकरान, प्रशान्त तोमर, पारूल कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष कुमार, अजय, संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक, अनुराग सैनी, रवि भार्गव शिक्षकगण व स्टॉफ तथा सभी छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =