Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Muzaffarnagar News: माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त पत्र के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की ओर से प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर श्री जयसिंह पुण्डीर के कुशल निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सभी तहसीलो, ब्लॉको में भी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में आज 02 मोबाईल वैनो के द्वारा गाँवो में डोर टू डोर विधिक साक्षरता अभियान चलाया गया। कार्यक्रमो में आम जनमानस को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली योंजनाओं व निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता प्रीलिटिगेशन के सम्बन्ध में जागरूक किया गया

उन्होने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण मुकदमें की पैरवी करने में असमर्थ है तो उसे निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा

शिविर में संविधान में किये गये मौलिक कर्त्वयों की भी जानकारी दी गई तथा कोविड-19 के बचाव के उपाय के सम्बन्ध में सभी को जागरूक किया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक प्रतिदिन डोर टू डोर विधिक साक्षरता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11.12.2021 दिन द्वितीय शनिवार को किया जायेगा। जिसमे दीवानी, फौजदारी, राजस्व, भरण पोषण भत्ता, पारिवारिक विवाद, 138 एन0आई0एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, बैंक वाद तथा मोबाइल कम्पनियों के मामलो का निस्तारण किया जायेगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + eighteen =