उत्तर प्रदेश

Mathura News: विधि विधान से बिकरू कांड में शहीद जितेंद्र के नाम पर रखा चौकी का नाम

Mathura News: कानपुर के बिकरू कांड में शहीद हुए सिपाही जितेंद्र पाल की शहादत को स्मरणीय बनाने के लिए शहीद के माता-पिता एवं एसएसपी गौरव ग्रोवर ने विधि विधान से मंत्राच्चारण के बीच उद्घाटन किया। इस दौरान sp सिटी, सीओ रिफायनरी व थाना हाईवे के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस मौके पर शहीद जितेंद्र पाल के पिता ने बताया कि मथुरा पुलिस ने मेरे बेटे का बलिदान खाली नहीं जाने दिया। मुझे भी फक्र है कि मेरे बेटे की शहादत ने ही उसे आज यहाँ तक मुकाम दिलवाया है, यह मेरे लिए गर्व की बात है।

मथुरा पुलिस ने चौकी का नाम शहीद जितेंद्र पाल के नाम पर रखकर मेरे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि दी है और मैं मथुरा पुलिस का आभार व्यक्त करता हूं। वहीं एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक सच्चे शहीद के नाम पर चौकी का नाम रख के उसे याद रखा जाएगा और पुलिस कर्मियों को एक संदेश मिलता रहेगा, यह उन्हें प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाग का यह प्रयास जांबाज सिपाही को सच्ची श्रद्धांजलि है।

उद्घाटन के मौके पर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश, सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी, हाईवे थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा, चौकी प्रभारी ललित कसाना मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों भी एक अलग ही सन्देश से अभिभूत थे कि उनके सहकर्मी को इतना सम्मान एसएसपी ने दिया है। उन लोगों का कहना था कि यह हमारे लिए गर्व की बात है।

गौरतलब है कि बदमाश विकास दुबे के घर दाबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया था। बिकरू गांव कांड में अपराधियों ने डीएसपी और एसओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 4 =