Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर

7 1 |भोपा/मुज़फ्फरनगर। वूमेन पावर लाइन सहित अन्य आपातकालीन नम्बर्स की दी जानकारी महिला व बाल अपराध को रोकने को लेकर प्रभावी उपायों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुवे समाज मे जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा के आदेश पर जनपद के स्कूल कॉलिज में क्षेत्र के थाना पुलिस के सहयोग से जनपद की पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं पुलिस व पीड़ित के दरम्यान संकोच व भय दूर कर परस्पर सहयोग की भावना को कायम करने के उद्देश्य को लेकर विशेष तौर से छात्राओं में आत्म विश्वास बढ़ाकर आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार पुलिस सहायता प्राप्त करने व स्वयं सशक्त होकर अन्य पीड़ितों की सहायता किस प्रकार करें इसी सम्बन्ध में आज भोपा क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर में स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय मॉडल राजकीय इण्टर कॉलिज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुज़फ्फरनगर हीरालाल कन्नौजिया क्षेत्रधिकारी भोपा/मोरना राममोहन शर्मा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी उपनिरीक्षक संगीता चौधरी, आरती शर्मा,सीमा शर्मा,राजेन्द्र सिंह,हेड कॉन्स्टेबल शबनम, कॉन्स्टेबल कविता,शिखा मलिक,मनीषा ठाकुर,कोमल द्वारा महिला हेल्प लाइन डायल १०९० की विशेषता, भूमिका व इसके प्रयोग पर विस्तार से प्रकाश डालते हुवे बताया गया कि १०९० केवल महिलाओं के लिये है १०९० पर महिला अधिकारी शिकायत को सुनते हैं तथा समस्या का समाधान न होने तक पीड़िता से सम्पर्क बनाये रखते हैं पीड़ित अथवा शिकायतकर्ता का नाम पता गोपनीय रखा जाता है डायल १०० पुलिस सहायता सेवा सभी के लिये है जिसका प्रयोग करते समय जब अपना पता बता रहे होते हैं तो अपना अथवा पीड़ित का पता इस प्रकार बताएं जिससे पुलिस आपके अथवा पीड़ित के पास आसानी से पहुंच सके

इसके अलावा महिलाएं अनजान व्यक्ति से बिलकुल लिफ्ट न लें सँकरे व कम रोशनी वाले रास्तो से न गुज़रें विशेष परिस्थितियों में अभिभावकों के साथ सफर करे। अनावश्यक रूप से मोबाइल का प्रयोग न करें साइबर अपराध रोकने के लिये किसी भी अनजान कॉलर से अपनी निजी जानकारी शेयर न करें अपने पासवर्ड को हार्ड बनाएं और समय अंतराल पर उसे बदलते रहें अनजान व्यक्ति से डरकर सहम कर बात न करें इसके अलावा कॉलिज में ही छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया तथा प्रोजेक्टर के माध्ययम से आत्म रक्षा के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर

  • Throughout the great design of things you secure. an A just for effort and hard work. now I shall subscribe to your blog.

Comments are closed.