खबरें अब तक...

समाचार

शहीद भगत सिंह एकता मंच ने लगाया जलसेवा शिविर1 4 |
मुजफ्फरनगर। एशिया की प्रसिद्ध गुड मन्डी व श्री बालाजी शोभायात्रा के माध्यम से अपनी एक अहम पहचान बनाने वाला जनपद मुजफ्फरनगर शहीद भगत सिह एकता मंच के तत्वाधान मे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर की जाने वाली निःशुल्क जलसेवा से दूर-दूर तक जनपद को एक अलग पहचान मिल रही है। भीष्ण गर्मी मे रेल यात्रियो को दी जा रही मानवता को समर्पित इस सच्ची सेवा को रेल यात्रियो द्वारा जमकर सराहा जा रहा है।
शहीद भगत सिह एकता मंच के संस्थापक अनमोल छाबडा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर मे निशुल्क जल सेवा का उदघाटन किया गया। उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे राज रतन सिह मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रेलवे तथा विशिष्ट अतिथि डा.कमलकान्त गोयल,सरदार जसवीर सिह जौली, ओमप्रकाश आदि ने 3 माह तक निरन्तर चलने वाली इस सेवा विधिवत शुभारम्भ किया। 17 वर्षो से रेलवे स्टेशन पर जल सेवा दी जा रही है। कार्यक्रम मे चौ.जगपाल सिह,स.बलविन्द्र सिह सल्ल,राजेश उपर्फ बब्लू भाई, जगदीश नारंग, सुनील शर्मा, सुदेश बख्शी, सतीश मलिक, घनश्याम भगत, कमल कान्त कश्यप, सचिन मल्होत्रा,सुन्दरलाल नारंग, दिलीप भाई, श्याम भाई,कृष्ण श्री गौतम, विजेन्द्र गोयल, ओमप्रकाश, मनप्रीत आदि मौजूद रहे।

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग अलग सड़क हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे पर रामपुर के निकट एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में कार बाइक से टकरा गयी। इस हादसे में फलावदा निवासी आकिल, सुलेमान, सलीम और खुर्शेद गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा बाईपास पर दो वाहनों के बीच हुई भिडन्त में दिल्ली के लोनी निवासी अंशुल, प्रेम सिंह, सतीश और हर्षित गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हे भी उपचार हेतुं चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बिजली पानी की उचित व्यवस्था की मांग2 3 |
मुजफ्फरनगर। ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियो व गणमान्य लोगो ने जिलाधिकारी के नाम सौपे गए ज्ञापन मे मांग की है कि 6 मई से पवित्र रमजान का महीना शुरू हो रहा है। जिसमे सभी मुस्लिम समाज के लोग रमजान रखते है तथा वक्त बेवक्त होने वाली बिजली कटौती से गर्मी के दिनो मे भारी परेशानी झेलनी पडती है। रमजान के दिनो मे लाईट, सफाई व पानी का प्रबन्ध प्रत्येक गांव व कस्बो तथा शहरो मे अति आवश्यक है।

 

तीन शातिर मुठभेड के दौरान गिरफ्तार3 3 |
बुढाना। पुलिस व बदमाशो के बीच हुई आमने-सामने की मुठभेड मे पुलिस ने 3 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। दूधिया की लूट के बाद हत्या की फिराक मे थे शातिर बदमाश। एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत सीओ बुढाना विजय प्रकाश के निर्देश मे बुढाना कोतवाली पुलिस ने मंदवाडा रोड से आमने-सामने की मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि उक्त बदमाश एक दूधिया की लूट के बाद हत्या की फिराक मे थे। मुठभेड के दौरान सब इंस्पैक्टर शोबीर नागर की बुलेट प्रुफ जैकेट मे गोली लगी। पुलिस ने पकडे गए बदमाशो के कब्जे से 3 तमंचे व एक बाईक तथा आधा दर्जन कारतूस बरामद किए। पुलिस सूत्रो कहना है कि पकडे गए बदमाश शातिर किस्म के हैं जो पूर्व मे भी लूट व चोरी आदि की घटनाओ मे शामिल रहे हैं। बदमाशो को गिरफ्तारी करने वाली टीम मे इंस्पैक्टर यशपाल सिह,सब इंस्पैक्टर शोबीर नागर व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जहरीले पदार्थ का किया सेवन
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर चार युवकों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। चारों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी राशिद पुत्र हकीमुद्दीन, किदइर्वनगर निवासी सलमा पत्नी सरवर हुसैन, नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला बच्चन सिंह कालोनी निवासी सरिता पत्नी संदीप व सुभाषनगर निवासी कपिल पुत्र विजयपाल ने अलग अलग मामलों में संदिग्ध हालातों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। चारां को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

धोखाधडी कर 25 हजार की नकदी उडाई
मुजफ्फरनगर। अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार रूपये की नकदी उडा ली। पीडित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी गयी तहरीर में मौहल्ला रामपुरी निवासी अजय पुत्र वीर सिंह ने बताया कि वह रूड़की रोड स्थित एटीएम में रूपये निकालने के लिए गया था उसने बताया कि जब उसने मशीन में अपना कार्ड डालकर रूपये निकालने का प्रयास किया तो रूपये नहीं निकले तभी एटीएम में आये दो युवकों ने उसकी मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। उस समय काफी प्रयास करने के बावजूद उसके एटीएम से पैसे नहीं निकले। पीडित ने बताया कि जब वह अपने घर पहुंच गया तो उसके मोबाइल फोन पर दो मैसेज आये एक में 15 हजार रूपये तथा दूसरे में दस हजार उसके खाते से निकालने की बात कहीं गयी। पीडित ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

जड़ौदा में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प4 |
मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलिज एंड हॉस्पिटल तथा मानवधिकार के तत्वधान में विशाल मुफ्त जांच व स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । जिस कैम्प में डॉक्टर ममता सिंघल ने लोगो को क्षय रोग( टीबी ),सर्जरी , कैंसर तथा हेपेटाइटिस बी व सी के बारे में लोगो को जानकारी दी । बताया कि मलेरिया एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के संबंध में मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जड़ौदा में लगाया स्वास्थ्य कैम्प । मिली जानकारी के अनुसार कैम्प में सभी बीमारियो की मुफ्त दवाई दी गई । जैसे मलेरिया , खाँसी – नजला , खाज -खुजली , आदि का इलाज किया गया। जहाँ पर मरीजो की काफी भीड़ देखने को मिली । जो कि करीब १५० मरीज के देखे गए । मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जीएम डॉक्टर अरशद इकबाल ने प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलिज एंड हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना भी हैं, इस योजना के अंतर्गत भी लोग रजिस्टर्ड हैं । वह इस योजना का लाभ मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलिज एन्ड हॉस्पिटल से उठा सकता हैं ।
तथा क्षेत्र के लोगो को मलेरिया रोगियों की पहचान को बताया कि कार्यालय ,घरो ,व्यवसायिक प्रतिष्ठानो इत्यादि में मच्छर प्रजनन स्थितियां पाये जाने पर दण्डात्मक प्राविधान अमल में लाया जायें । उन्होने कहा कि शुद्व पेयजल की व्यवस्था एवं हैण्ड पम्प के आसपास स्वच्छता व अनावश्यक जलभराव समाप्त करने तथा उन्होने कहा कि ऐसा कार्य करे कि मच्छरों को पनपने का मौका ही न मिले। उन्होने कहा कि जलभराव के स्थान चिन्हित कर लिये जाये। उन स्थानों की नियमित सफाई कराई जाये। मुजफरनगर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर राजेन्द्र कुमार , डॉ. निशा , डॉ .माज ,डॉ. भूपेंद्र , डॉ .जीवेश ,डॉ. सपांशी, डॉ. कोशिन्द्र ने मरीजो की जांच कर मुफ्त में दवाइयां वितरित की । स्वास्थ्य कैम्प में डॉक्टर हर्षवर्धन त्यागी जिला चेयरमैन मानवधिकार विभाग , हैदर नसीम जैदी , राबिया त्यागी , यूसुफ त्यागी सहारनपुर मंडल आदि ने कैम्प को पूरा सहयोग किया

केक काटकर मनाया जन्मदिन5 2 |
मुजफ्फरनगर। कुकड़ा मंडी मतगणना स्थल पर रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया जिला अध्यक्ष अजीत राठी जी का ४४ वें जन्मदिन पर रालोद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर शुभकामना शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अजीत राठी ने कहा मतगणना स्थल पर कार्यकर्ताओं का स्नेह प्राप्त हुआ मुझे ऊर्जा का संचार हुआ भविष्य मैं इसी तरह मुझे अपनों का स्नेह मिलता रहे यही प्रयास रहेगा इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर, पराग चौधरी, पंकज राठी, रणधावा मलिक, फैसल राणा, रविंद्र चौधरी, सत्येंद्र मान, अश्वनी चौधरी, यतेंद्र सिंह, नसीम राणा, रामवीर सिंह, राहुल, रामपाल सिंह, अमित तोमर, स्केप, उरूज, तहसीन पहलवान, आशु आदि मौजूद रहे।

दो युवकों की काटी जेब
मुजफ्फरनगर। शहर में जेबकतरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोडवेज बस स्टैंड पर बदमाशों ने दो युवकों के पर्स उडा लिये। दोनां ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गयी तहरीर में मल्हपुरा निवासी इमरान ने बताया कि बीती रात्रि वह दिल्ली से मुजफ्फरनगर आया था जहां वह रोडवेज बस स्टेंड पर उतरा था जहां अज्ञात बदमाशों ने उसकी जेब से उसका पर्स उडा लिया। पर्स में नकदी के अलावा एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस व अन्य जरूरी कागजात थे। इसके अलावा साकेत कालोनी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर अज्ञात बदमाशों ने उसका पर्स उडा लिया। पर्स में 55 सौ रूपये नकदी के अलावा एटीएम कार्ड व उसका परिचय पत्र था। पुलिस ने दोनें मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर की है।

बेटियों को आत्मरक्षार्थ सशक्त होना जरूरीः एसपी सिटी6 1 |
मुजफ्फरनगर। नारी शिक्षा के साथ महिला सशक्तिकरण भी बहुत जरूरी है। बेटियों को आत्मरक्षार्थ सशक्त होना चाहिए। आज के दौर मे बेटियां उच्च शिक्षा हासिल कर नित नए आयाम बना रही हैं।
नई मन्डी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज मे आपरेशन आत्मरक्षा व महिला सशक्तिकरण कार्यशाला के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित एसपी सिटी सतपाल अन्तिल ने कार्यक्रम मे मौजूद छात्राओ को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। एसपी सिटी सतपाल अन्तिल ने कहा कि हमारे जीवन मे शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। बच्चियों को शिक्षित होने के साथ स्वावलम्बी भी होना चाहिए। आपरेशन आत्मरक्षा व महिला सशक्तिकरण कार्यशाला के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए। कार्यक्रम मे सीओ नई मन्डी योगेन्द्र सिह, प्रधानाचार्या व इंस्पैक्टर नई मन्डी संतोष कुमार सिह आदि मौजूद रहे।

छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर7 1 |
भोपा/मुज़फ्फरनगर। वूमेन पावर लाइन सहित अन्य आपातकालीन नम्बर्स की दी जानकारी महिला व बाल अपराध को रोकने को लेकर प्रभावी उपायों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुवे समाज मे जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा के आदेश पर जनपद के स्कूल कॉलिज में क्षेत्र के थाना पुलिस के सहयोग से जनपद की पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं पुलिस व पीड़ित के दरम्यान संकोच व भय दूर कर परस्पर सहयोग की भावना को कायम करने के उद्देश्य को लेकर विशेष तौर से छात्राओं में आत्म विश्वास बढ़ाकर आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार पुलिस सहायता प्राप्त करने व स्वयं सशक्त होकर अन्य पीड़ितों की सहायता किस प्रकार करें इसी सम्बन्ध में आज भोपा क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर में स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय मॉडल राजकीय इण्टर कॉलिज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुज़फ्फरनगर हीरालाल कन्नौजिया क्षेत्रधिकारी भोपा/मोरना राममोहन शर्मा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी उपनिरीक्षक संगीता चौधरी, आरती शर्मा,सीमा शर्मा,राजेन्द्र सिंह,हेड कॉन्स्टेबल शबनम, कॉन्स्टेबल कविता,शिखा मलिक,मनीषा ठाकुर,कोमल द्वारा महिला हेल्प लाइन डायल १०९० की विशेषता, भूमिका व इसके प्रयोग पर विस्तार से प्रकाश डालते हुवे बताया गया कि १०९० केवल महिलाओं के लिये है १०९० पर महिला अधिकारी शिकायत को सुनते हैं तथा समस्या का समाधान न होने तक पीड़िता से सम्पर्क बनाये रखते हैं पीड़ित अथवा शिकायतकर्ता का नाम पता गोपनीय रखा जाता है डायल १०० पुलिस सहायता सेवा सभी के लिये है जिसका प्रयोग करते समय जब अपना पता बता रहे होते हैं तो अपना अथवा पीड़ित का पता इस प्रकार बताएं जिससे पुलिस आपके अथवा पीड़ित के पास आसानी से पहुंच सके इसके अलावा महिलाएं अनजान व्यक्ति से बिलकुल लिफ्ट न लें सँकरे व कम रोशनी वाले रास्तो से न गुज़रें विशेष परिस्थितियों में अभिभावकों के साथ सफर करे। अनावश्यक रूप से मोबाइल का प्रयोग न करें साइबर अपराध रोकने के लिये किसी भी अनजान कॉलर से अपनी निजी जानकारी शेयर न करें अपने पासवर्ड को हार्ड बनाएं और समय अंतराल पर उसे बदलते रहें अनजान व्यक्ति से डरकर सहम कर बात न करें इसके अलावा कॉलिज में ही छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया तथा प्रोजेक्टर के माध्ययम से आत्म रक्षा के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया गया।

अपहृत नाबालिग लड़की के दो दिन में न मिलने पर अल्पसंख्यकों ने दी गांव छोड़ने की धमकी
मुजफ्फरनगर। जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने धमकी दी है कि अगर अन्य समुदाय के युवकों द्वारा कथित तौर पर अगवा की गई लड़की नहीं मिलती है तो वे अपना गांव छोड़ देंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के जनसठ शहर के गांव से कथित तौर पर लड़की को अगवा करने वाले आरोपी सचिन और उसके दो सहयोगियों मोहित और विपिन कुमार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने एक पंचायत बुलाई और संकल्प लिया कि अगर पुलिस दो दिनों के भीतर लड़की को खोजने में विफल रहती है तो वे गांव छोड़ देंगे। उन्होंने मुख्य आरोपी के परिवार पर मामला वापस लेने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। लड़की की मां ने पुलिस के समक्ष एक दर्ज एक शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को 24 अप्रैल को उनके गेहूं के खेत से आरोपी ने अगवा कर लिया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 9 =