Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

18 से 21 तक परेशानी भरा रहेगा सफर:छह ट्रेनें रद्द

मुजफ्फरनगर। नई दिल्ली एवं तिलकब्रिज स्टेशनों के बीच होने वाले कार्य के कारण चार दिन तक मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक का सफर बेहद कठिन रहेगा। इस अवधि में छह एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी तथा आठ ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा। इसके साथ की दो पैसेंजर का संचालन अल्प किया जाएगा। यह कार्य प्रतिदिन ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। प्रतिदिन लगभग तीन घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। उत्तर रेलवे द्वारा अवसंरचना मानकों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नई दिल्ली एवं तिलकब्रिज स्टेशनों को पांचवीं व छठीं लाइन से जोडने के लिए तिलकब्रिज रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।

इसके कार्यान्वयन के लिए उत्तर रेलवे द्वारा 21 तक ट्रैफिक ब्लॉक्स लिये जाएंगे। जिसके परिणामस्वरूप कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाएगा तथा कुछ का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ का संचालन अल्प किया जाएगा। इस कड़ी में रद्द होने वाली ट्रेनों में 14521 दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस 19 से 21 तक, 14522 अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस 19 से 21 तक, 14681 नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस व 14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 19 से 21 तक, 19565 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस व 19566 देहरादून-ओखा एक्सप्रेस 19 से 21 तक। मार्ग परिवर्तित होने वाली ट्रेनों में आरंभिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 12055 नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस 19 को, 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर (गोल्डन टम्पिल मेल) व 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल (गोल्डन टम्पिल मेल) 18 को, 18237 छत्तीगढ़ एक्सप्रेस 18 एवं 19 तथा 18238 छत्तीगढ़ एक्सप्रेस 18 एवं 20 को, 54539 निजामुद्दीन-अंबाला पैसेंजर 18 को।

आंशिक निरस्तीकरण के चलते संचालित होने वाली ट्रेनों में 54474 सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर साहिबाबाद व दिल्ली के बीच रद्द रहेगी 19 से 21 तक। 54540 अंबाला-निजामुद्दीन पैसेंजर मेरठ से निजामुद्दीन के मध्य रद्द रहेगी बीस को। 54539 निजामुद्दीन-अंबाला पैसेंजर 21 को मेरठ से निजामुद्दीन के मध्य रद्द रहेगी। यदि यात्रियों का इस अवधि में अपनी यात्रा करनी है, तो उन्हें रेलवे की ओर से जारी उपरोक्त ट्रेनों की सूची को देखते हुए अपनी यात्रा का प्लान तैयार करना होगा। अन्यथा परेशानी का सामना करना होगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =