मुख्यमंत्री योगी का वैक्सीनेशन, 5 अप्रैल को सिविल अस्पताल में लेंगे पहली डोज
लखनऊ: देश समेत उत्तर प्रदेश में गुरुवार यानी एक अप्रैल से कोरोना टीकाकरण का तीसरा फेज शुरू हो चुका है। जिसके तहत 45 साल से ऊपर के उम्र वाले सभी लोगों कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है।
अब इस फेज के तहत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना की पहली डोज लेंगे। सीएम योगी पांच अप्रैल को सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लेंगे।
देश समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। दूसरी लहर की दस्तक के साथ ही तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। यूपी में बीते 24 घंटे में करीब तीन हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इस महामारी की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन में यहां पर कोविड-19 के दो हजार 967 नए मामले सामने आए हैं।