उत्तर प्रदेश

10 जून को विश्व हिन्दू महासंघयोगी जी के जन्मदिन महोत्सव पर वैष्णवी सुश्री प्रज्ञा भारती को संत सम्मान से  सम्मानित करेगा

विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा मान्य योगी आदित्यनाथ जी के 50 वे जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने में कोई भी कोताही नहीं होने देंगे।

Pp News 1 |
भिखारी प्रजापति

हिंदुत्व राष्ट्रीयता का पर्याय है। योगी आदित्यनाथ का जन्मोत्सव हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा । सुश्री प्रज्ञा भारती को संत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने वर्चुअल बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ का जन्म ग्राम पंचूर , जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में 5 जून 1972 को हुआ है। लोक सन्यासी योगी जी का 50 वां जन्मोत्सव विश्व हिंदू महासंघ हिंदू स्वाभिमान सप्ताह के रूप में 4 जून से 10 जून तक मनाएगा।

प्रजापति ने साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि, 4 जून को पूज्य योगी जी 49 वर्ष पूरे कर लेंगे उस दिन महासंघ उन्हें बधाइयां देगा । 5 जून को योगी जी 50 वे वर्ष में प्रवेश करेंगे, इस अवसर पर प्रातः वृक्षारोपण, भगवा ध्वज वितरण एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ की महिलाओं द्वारा जन्मोत्सव गीत के पश्चात सायंकाल 50 दीप जलाकर 50 वे वर्ष में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं व्यक्त करेंगे ।
7:00 बजे से भजन संध्या के कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी गायक राकेश श्रीवास्तव तथा आल्हा सम्राट फौजदार सिंह अपने गीत प्रस्तुत करेंगे।

6 जून को दीन दुखियों, साधु-संतों, दिव्यांगों की सेवा, मठ मंदिरों की सफाई ,गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराने, मास्क वितरण से लेकर यौगिक क्रियाएं भी की जाएंगी।7 जून को योगी जी के सांसारिक व्याधियों से मुक्ति, आध्यात्मिक शक्ति की वृद्धि व यशस्वी जीवन की कामना हेतु रुद्राभिषेक व 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप किया जाएगा।

8 जून को गौ सेवा, गौ संवर्धन, गाय को मानव प्राणी का एक थाली भोजन व एक बाल्टी पानी देकर उसका पूजन करेंगे।9 जून को हिंदुत्व राष्ट्रीयता का पर्याय है विषय पर वेबीनार होगा। मुख्य वक्ता डॉ प्रदीप राव होंगे। 10 जून को संत सम्मान तथा विश्वकल्याण व पर्यावरण शुद्धि हेतु सभी कार्यकर्ता यज्ञ हवन करेंगे।

महासंघ का हर कार्यकर्ता अपने गांव मोहल्लों में स्थित संत,साधु, पुजारी को सम्मानित करेगा। प्रदेश इकाई द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री महंत नृत्य गोपाल दास जी की शिष्या वैष्णवी सुश्री प्रज्ञा भारती को ₹21000 की सम्मान राशि , योग की पुस्तकें, भगवान गोरखनाथ की प्रतिमा व संत सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों को सोशल डिस्टेंस के साथ कोविड निर्देशानुसार किए जाएंगे। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । अनाथों के नाथ योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्सव हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में सभी कार्यकर्ता मनाएंगे। वर्चुअल बैठक में सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =