खबरें अब तक...

समाचार

11 फरवरी को लखनऊ में करेगा भाकियू भानू गुट महापंचायत1 16 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. भानू प्रताप सिंह ने बताया कि उनका संगठन किसानों के हित में उत्तर प्रदेश सरकार और देश की केंद्रीय सरकार से अनेक मांग कर चुका है इन मांगों को पूरा कराने के लिए आगामी 11 फरवरी को लखनऊ के सरोजनी नगर में एक विशाल महापंचायत बुलायी जा रही है। जिसमें अनुमान है कि लगभग डेढ लाख किसान शामिल होंगे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए ठा. भानू प्रताप सिंह ने कहा कि देश में किसान आयोग का गठन होना चाहिए जिसमें प्रतिनिधि के तौर पर केवल किसान शामिल हो राजनेता नहीं। इसके साथ ही किसान आयोग को ही अधिकार हो जो फसलों के दाम तय करे। उन्होंने मांग की कि दुर्घटना में मौत होने पर किसान के परिवार को सरकार एक करोड रूपये का मुआवजा दे और साठ साल की आयु पूरा होने पर दस हजार रूपये महीना पेंशन दे। उन्होंने इसके साथ ही पुलिस में कार्यरत सिपाही की मौत हो जाने पर मुआवजा स्वरूप दो करोड रूपये तथा सैनिक की मृत्यु होने पर उसे पांच करोड़ रूपया बतौर सहायता दी जाये जिससे उसके परिवार का भरण पोषण हो सके। पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगठन के मुद्दे पर ठा. भानू प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन में आना जाना लगा रहता है। पिछले दिनों उन पर जो आरोप लगाये गये वे सभी निराधार है। कुछ लोग संगठन छोडकर चले गये है लेकिन उनकी जगह अनेक लोग संगठन में शामिल हो गये है। संगठन की गतिविधियों पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार किसी भी स्तर पर उनकी पंचायत पर रोक नहीं लगा सकती और यदि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे देश में जबरदस्त आंदोलन छेड देंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पं. धर्मेन्द्र शर्मा, लियाकत प्रधान, हाजी शान मौहम्मद, साजिद अली, शामली के जिलाध्यक्ष मैनपाल, नवीन चौधरी, महासचिव वेदपाल सिंह, जाकिर प्रधान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

चैकिंग के दौरान तमंचे व कारतूस सहित दबोचा2 14 |
तितावी। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी सुधीर कुंमार सिह के निर्देशो के चलते क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था व चैकिंग अभियान के तहत एसआई प्रहलाद सिह ने मुखबीर की सूचना पर गांव ढिढावली नहर की पुलिया के समीप से 315 बोर के तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके साथ का..विकास कुमार भी मौजूद रहा। पुलिस ने पकडे गए आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेजने की तैयारी की।

 

 

कार्यकारिणी हुई घोषित3 11 |
मुजफ्फरनगर। राजकीय शिक्षक संघ,उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार कौशिक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत करते हुए बताया कि संगठन की एक बैठक नगर के राजकीय इण्टर कॉलेज के सभागार मे आयोजित की गई। जिसमे राजकीय शिक्षक संघ कार्यकारिणी जनपद मुजफ्फरनगर का गठन किया गया। जनपदीय कार्यकारिणी गठन के अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील कुमार भडाना एवं मेरठ मण्डल अध्यक्ष विपिन भारद्वाज उपस्थित रहे। जनपदीय कार्यकारिणी मे अध्यक्ष पद पर सन्दीप कुमार कौशिक,उपाध्यक्ष समय सिह,धर्मेन्द्र मोहन,उपाध्यक्ष महिला श्रीमति प्रीति राठी, उपाध्यक्ष महिला श्रीमति सुचित्रा सैनी,मंत्री अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन त्यागी,संगठन मंत्री आशीष द्विवेदी,सांस्कृतिक मंत्री श्रीमति मिनाक्षी आर्य,सांस्कृतिक मंत्री श्रीमति छवि खरे, प्रचार मंत्री पुनीत कुमार करौतिया,प्रचार मंत्री महिला श्रीमति प्रियंका सिंघल, विधि मंत्री संजय कुमार, ऑडिटर नवीन कुमार वर्मा,मीडिया प्रभारी राजीव मोहन गोयल को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन विपिन त्यागी ने किया। बैठक मे भूपेन्द्र कुमार, सुप्रिया त्यागी,खुशबु, नितिन कुमार,डा.सोहनपाल,आदर्श कुमार, प्रमोद कुमार, हरबीर सिंह, रमेश चन्द शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

सडक हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर। सडक हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड बाईपास के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। शव की शिनाख्त ना हो पाने पर पुलिस ने अन्ततः पंचनामा भर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि उसके परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया जा सके।

सभी व्यवस्थाएं प्राथमिक स्कूलों मेंं पूरी करायेः जिलाधिकारी4 15 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि 9 फरवरी को शासन के निर्देशानुसार सभी 9 विकास खण्डों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या, विधवा एवं तलाक शुदा महिलाओं के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शादी अनुदान योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से विवाह का कार्यक्रम 9 फरवरी को सभी विकास खण्डों में वृहद स्तर पर सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने का कि 150 जोडों का विवाह इस योजना के माध्यम से कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम मे सम्मलित हेने वाले जोडों को उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यता एंवं परम्परा तथा रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होने कहा कि समाज में सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी वर्ग के व्यक्तियो की पुत्रियों की शादी हेतु समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत दिशा निर्देश/नीति के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी राजीव शर्मा आज कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापन हेतु सहायता राशि 20 हजार रूपयें दिये जायेगे। उन्होने कहा कि विधवा, परित्यक्ता/तलाकशुदा के मामले में सहायता राशि 25 हजार रूपयें होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री के लिए 10 हजार रूपये का सामान दिया जायेगा। किन्तु विधवा, परित्यक्ता/तलाकशुदा के मामले में यह 5 हजार की धनराशि का सामान दिया जायेगा। उन्होने बताया कि कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन पंडाल फर्नीचर, पेयजल, विद्युत/प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु 5 हजार रूपये प्रति जोडा ग्रामीण/शहरी निकाय स्तर पर गठित विवाह समिति को दिया जायेगा। उन्होने बताया कि एक जोडे पर कुल रूपये 35 हजार मात्र की धनराशि का व्ययभार आयेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति हेतु डेटा अपलोड करा दिया जाये और जहां जांच की जानी है पूर्ण कर ली जाये। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ के निर्देश दिये कि शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चत कराया जाये। उन्होने कहा कि जीओ टैगिंग कराया जाना सुनिश्चत करें। उन्होने कहा कि स्वच्छ सुन्दर शौचलय प्रतियोगिता हेतु शौचालय के फोटो निर्धारित साईट पर अपलोड किये जाये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में मिड डे मील का वितरण होना चाहिए। उन्होने कहा कि कही से भी यह शिकायत नही आनी चाहिए कि मिड डे मील का स्कूलों में वितरण नही हुआ। उन्होने कहा कि भोजन माताओ का मानदेय समय से दिया जाये। जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स की बैठक की जानकारी प्राप्त करने पर बैठक न कराये जाने पर कडी नारजगी व्यक्त की। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरूद्व चार्जशीट तैयार किये जाने निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये 15 दिन के अन्दर प्राथमिक स्कूलों में प्रत्येक दशा में लाईट, हैण्डपम्प,शौचालय, रैम्प, बाउड्री वॉल व गेट आदि की मूलभूत सुविधाएं व व्यवस्थाएं पूर्ण कराई जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, परियोजना निदेशक, सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

वॉलीबाल खिलाड़ी सुभम सहरावत का स्वागत किया
मोरना। खेलो इंडिया वॉलीबाल प्रतियोगिता टीम में शामिल खिलाड़ी शुभम सहरावत का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं, बाक्सिंग खिलाड़ी हर्षप्रीत के परिजनों को ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी। नगर पंचायत भोकरहेड़ी के लक्कुपुरा दक्षिणी मोहल्ले में चौधरी हरेंद्र सिंह के आवास पर खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीतकर आए युवा खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि युवा शक्ति का प्रतीक है, इनको सही दिशा देकर अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करें, तो ऐसे गोल्ड मेडल आना स्वाभाविक हो जाता है। युवा शक्ति ने हमेशा इतिहास रचे हैं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजेश सहरावत, गन्ना विकास परिषद चेयरमैन अजय सिंह, रविदत्त, ओमबीर बाबा, रामकुमार शर्मा, जसवीर सिंह, इंद्रपाल शास्त्री, प्रबंधक वरुण सहरावत, वेदवीर सहरावत, सतीश सहरावत, ब्रजवीर डायरेक्टर, नीटू डायरेक्टर, तरुण, शैकी, अंकित आदि ने खिलाड़ी शुभम सहरावत का स्वागत किया। इस मौके पर मोहल्ला नेहरू चौक के रहने वाले खिलाड़ी हर्षप्रीत सहरावत के पिता सतीश सहरावत को बेटे द्वारा बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। शुभम सहरावत ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में शिवाजी महाराज स्टेडियम में खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शुभम हाल में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में १०वीं का छात्र है और अंडर-१७ के तहत कोच प्रियेश दूबे के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के गांव चांदपुर निवासी अंशुल, बेहड़ा अस्सा के विवेक तोमर व खतौली के तैयब चौधरी के साथ खेलो इंडिया प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से भाग लिया। वॉलीबाल टीम ने प्रथम मैच में आंध्र प्रदेश को ३-१, द्वितीय मैच में गुजरात को ३-१, तृतीय मैच में महाराष्ट्र को ३-०, सेमीफाइल में तमिलनाडु को ३-० से हराते हुए फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात को ३-० से हराकर चौंपियनशिप अपने नाम की। मुख्य कोच धर्मेंद्र बहादुर, पिता हरेंद्र सिंह, माता अनिता देवी व भाई वासू सहरावत ने शुभम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।

बिधवा वृद्धा पेंशन के कैम्प लगाकर भरे फार्म
पुरकाजी। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार खंड विकास कार्यालय पर कैंप लगाया गया। समाज कल्याण विभाग के एडीओ लोकेश सैनी के नेतृत्व में आयोजित कैंप में वृद्धाओं के २५५, विधवाओं के ८५ और विकलांगों के सात फार्म भरे गए। एडीओ ने बताया कि फार्मों का आन लाईन भर दिया गया है। जल्द ही यह लोग योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। कैंप का एडीएम एफ आलोक कुमार ने निरीक्षण कर कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बीडीओ तुलसीराम प्रजापति, एडीओ पंचायत योगेश्वर त्यागी, जिला समाज कल्याण के धर्मेंद्र कुमार, बिलकिश जहां, संजय कुमार के अलावा ग्राम प्रधान नवीन राठी, प्रताप सिंह, सुरेश कुमार, अर्जुन सिंह, मनीश कुमार, ऋषिपाल सिंह, ऋतुपरण आर्य, प्रवेश कुमार, मगन सिंह आदि रहे।

मामूली बात पर हुई मारपीट
पुरकाजी। ग्राम चानचक में बरसात का पानी धर्म सिंह के खेत में जमा हो गया। इस बीच उसने अपने खेत की डोल काट दी। जिसके चलते पानी पड़ोसी कन्हैया के खेत में चला गया। जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया

मारपीट का आरोप
पुरकाजी। कस्बे के मोहल्ला झोझगान में कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित पक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मारपीट करने वालों को थाने में ले आई। इस बीच थाने पर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग जमा हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन6 9 |
मुजफ्फरनगर। ईपीएस 95 नेशनल एजीटेशन कमेटी के बैनर तले कचहरी मे एकत्रित पेंशनरो ने धरना प्रदर्शन कर प्रधानमन्त्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमे पेंशनर्स से जुडी विभिन्न मांगो के विषय मे अवगत कराया गया।
ईपीएस 95 नेशनल एजीटेशन कमेटी के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय के समक्ष एकत्रित पेंशनर्स ने पेंशनर्स से जुडी विभिन्न मांगो के सम्बन्ध मे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। जिसमे अवगत कराया गया कि संगठन देशभर के 60 लाख ईपीए 95 पेंशनधारको का प्रतिनिधित्व करता है।ै यह पेंशनर्स पूरी सेवा मे अपने भविष्य निर्वाह के लिए पेंशन फंड का अंशदान करते हैं। ईपीएस 95 योजना 16 नवम्बर से लागू की गई है। जिसमे कर्मचारियो के वेतन से 12 प्रतिशत पीएफ का अंशदान किया जाता है। मालिको द्वारा उतना ही यानि 12 प्रतिशत अंशदान कर्मचारियो के हित के लिए दिया जाता है। मालिक के 12 प्रतिशत मे 8.33 प्रतिशत अंशदान कर्मचारियो के हित के लिए दिया जाता है। मालिक के 12 प्रतिशत मे 8.33 प्रतिशत अंशदान कर्मचारियो के पेंशन फंड मे जमा होता है। लेकिन इस अंशदान मे मूल वेतन की सीमा 31 मई 2001 तक 5000 रूपये थी जिसके अनुसार कर्मचारियो के 417 रूपये प्रतिमाह पेंशन ंफंड मे जमा होते थे। बादमे 1 जून 2001 से 31 अगस्त 2014 तक यह सीमा 6500 रूपये थी। ज्ञापन मे मांग की गई कि मा.सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ईपीएस 95 पेंशनर्स को उच्च पेंशन की सुविधा दी जाए। कम से कम 7500 रूपये बेसिक पेंशन तथा उस पर मंहगाई भत्ता दिया जाए। यह मांग कोशिरी कमेटी की शिफारस के अनुसार 3 हजार रूपये या अधिक तथा उस पर मंहगाई भत्ता 5 सालो मे बढी मंहगाई को देखते हुए की गयी है। सभी ईपीएस 95 पेंशनरो को तथा उनके पत्नी/पति को मुफ्त वेदयकीय सुविधाए दी जाए। जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियो को ईपीएस 95 येजना मे शामिल किया गया है। उन्हे उसका सदस्य बनाकर पेंशन योजना मे लाया जाए अन्यथा 5000 रूपये की राशि पेंशन के तौर पर दी जाए।

युवक का पासपोर्ट पुलिस की कारगुजारी से अधर में लटका
खतौली। करे कोई भरे कोई वाली मिसाल की तरह कस्बे के एक भले शरीफ युवक का पासपोर्ट कोतवाली पुलिस की कारगुजारी के चलते अधर में लटक गया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक ने बीते दिनों नये पासपोर्ट का आवेदन किया था। आवेदक युवक द्वारा पासपोर्ट ऑफिस की औपचारिकता पूरी किये जाने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन हेतु जाँच कोतवाली में आयी थी। आरोप है कि कोतवाली पुलिस द्वारा मोटी सुविधा शुल्क वसूले जाने के बाद पासपोर्ट ऑफिस को जो जाँच प्रेषित की गयी है, उसमें आवेदक युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत दिखाया गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने का तथ्य छुपाने के कारण पासपोर्ट ना जारी किये जाने का मैसेज आने पर आवेदक युवक द्वारा की गयी छानबीन में पता चला कि कोतवाली पुलिस ने उसके हमनाम एक दूसरे युवक के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमे की रिपोर्ट उसके आवेदन पर लगाकर प्रेषित की है। खास बात है कि जिस युवक के विरुद्ध लिखे मुकदमे की रिपोर्ट आवेदक युवक के आवेदन पत्र पर पुलिस द्वारा भेजी गयी है, उसकी मौत छरू साल पूर्व एक हादसे में हो चुकी है। आरोप है कि नजराना वसूलने के बाद पुलिस द्वारा आवेदक के मोहल्ले में जाकर जाँच पड़ताल करने की जहमत नहीं उठायी जाती। कोतवाली पुलिस की चूक का खामियाजा अब आवेदक युवक को उठाना पड़ रहा है। चर्चा है कि पासपोर्ट अधर में लटकने के बाद पुलिस विभाग व क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों ने पीडिघ्त आवेदक युवक के साथ हमदर्दी दिखाने के बजाये इसके साथ ऑफिस ऑफिस खेलना शुरू कर दिया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “समाचार

  • Hiya, I am really glad I have found this info. Today bloggers publish only about gossips and internet and this is really irritating. A good site with exciting content, that is what I need. Thanks for keeping this website, I will be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 2 =