News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगर में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, 80 किलो गांजा बरामद16 News 1 |
मुज़फ्फरनगर। जानसठ कोतवाली पुलिस ने लाखों की कीमत के नशीले पदार्थ के साथ पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने पत्रकारों को जानकार देते हुए बताया कि जीरो ड्रग्स अभियान के तहत जानसठ पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही के सलारपुर चेक पोस्ट जानसठ मीरापुर रोड से ०५ शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से कीमत ०६ लाख रूपये का गांजा व अवैध शस्त्र मय कारतूस भी बरामद किये गए है गिरफ्तार अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल निवासी उत्तरी घटायन थाना जानसठ मु०नगर (टॉप-१० व हिस्ट्रीशीटर ) विनय शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी जनपद शामली, सन्दीप कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम उत्तरी घटायन थान जानसठ मु०नगर, बन्टीपाल पुत्र बाबूराम निवासीग्राम डाबका थाना कंकरखेडा मेरठ, सुमित पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम डाबका थाना कंकरखेडा मेरठ जिसके कब्जे से ०२ तमंचे मय ०४ जिन्दा व ०२ खोका कारतूस ३१५ बोर, ८० किलो गांजा (कीमत ०६ लाख रुपए ), ०१ होण्डा सिटी कार, , ०१ कैन्टर दस टायरा बरामद किया। गिरफ्तार गिरोह का सरगना राकेश घटायन जनपद का टॉप-१० व हिस्ट्रीशीटर एक शातिर अवैध शराब माफिया है, जो गैर प्रान्तो से मादक पदार्था की अवैध तस्करी की घटनाओं में भी सलिप्त है, अभियुक्त राकेश घटायन उपरोक्त के विरूद्ध जनपद मुज़फ्फरनगर के अतिरिक्त जनपद गाज़ियाबाद, मेरठ, चण्डीगढ़ आदि में ०३ दर्जन से अधिक हत्या, लूट, फिरोती हेतू अपहरण, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, अवैध शराब आदि संगीन धाराओं के अभियोग दर्ज है। शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त राकेश घटायन उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए धारा-१४(१) सीआरपीसी के तहत इसके द्वारा अपराध करके अर्जित भू-सम्पत्ति जिसकी कीमत ०१ करोड रुपए व ०४ वाहन जिसमें ०२ ट्रक, ०२ कार के जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दीपक चर्तुवेदी प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ, उपनिरीक्षक वीरबल सिंह थाना जानसठ, उपनिरीक्षक सतीश शर्मा, सुनील कुमार, सुनील कसाना, रईस खान, अवधेश कुमार, है. कां. राहुल शर्मा, कां. संदीप भाटी, कां. विवेक कुमार, कां. बंटी सैनी, कां. जोगेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

 

मुजफ्फरनगर की गुड़ मंडी में गुड व्यापारी के मुनीम से दिनदहाडे 4 लाख की लूट, एस एस पी अभिषेक यादव मौके पर पहुंचेEtsqkfwxeaa57Bb 1 |
मुजफ्फरनगर। एशिया की प्रसिद्ध गुड मंडी में आज दिनदहाडे एक गुड़ व्यापारी के मुनीम से बदमाशों ने चार लाख रुपये लूट लिए। जिसकी सूचना पुलिस को मिली, तो हड़कंप मच गया। सूचना पर एस एस पी अभिषेक यादव ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि नई मंडी थाना क्षेत्र में गुड कारोबार के लिए मशहूर मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी में गुड व्यापारी संजय मिश्रा का मुनीम निशांत शर्मा जानसठ रोड स्थित एक बैंक से ४ लाख रुपए लेकर गुड मंडी आया था। जहां बदमाशों ने उसके एक्टिवा में टक्कर मारकर उसके पास मौजूद नकदी से भरा थैला लूट लिया। चर्चा है कि उक्त बैग में करीब चार लाख रूपये की नकदी थी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। व्यापारी के मुनीम से लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर बडी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गये। व्यापारी नेता संजय मित्तल, अचिन्त मित्तल आदि ने दिनदहाडे हुई लूट की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की छानबीन कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की। वहीं दूसरी ओर नवीन मंडी स्थल पर व्यापारी के मुनीम से हुई लूट की सूचना के कुछ ही पल में एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ नई मंडी धनंजय कुशवाहा, इंस्पैक्टर नई मंडी कोतवाली अनिल कपरवान आदि घटनास्थल पर पहुंच गये और पीड़ित व्यापारी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी। एसएसपी अभिषेक यादव ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मामले की छानबीन कर जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

 

पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया5 News 6 |
मुजफ्फरनगर। खालापार चौकी इंचार्ज राधेश्याम यादव ने खालापार की सडकों पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया।
खालापार चोकी इंचार्ज राधेश्याम यादव ने आज पुलिसकर्मियों को साथ लेकर सुबह के समय खालापार चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने दुकानदारों को सख्त भरी चेतावनी देते हुए उन्हें मेन रोड से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्वयं सड़क पर उतरकर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि की सड़क पर आपके द्वारा अगर अतिक्रमण करा तो चालान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकानो के बाहर अतिक्रमण ना करें और ना करने दे। सड़क पर दुकानों के बाहर खड़ी कर रखी गाड़ियों व दुकानदारों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने तथा सड़क पर सामान लगाने वाले सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी जारी की हैं। यदि आगे फिर यही स्थिति पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

भजन संध्या का आयोजन
मुजफ्फरनगर। लेडीज क्लब नई मंडी मैं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कोरोना काल के चलते इस बार लेडीज क्लब मे आयोजन नहीं हुआ लेकिन साल की शुरुआत भक्ति के रंग से की गयी जिसमे सभी लोगो ने शिरकत की प्रेसिडेंट कुसुम कुमार और सचिव सरिता स्वरुप, डॉक्टर रिंकू अस गोयल, मंजरी कुमार बिना शर्मा, मृदुला गोयल, नित्ति गोपाल पल्लवी बंसल, निशा, नीलम पूरी, निरुपमा गोयल और बोर्ड मेंबर्स भी इस मौके पर मौजूद रही । सभी मेंबर्स ने भक्ति संध्या का खूब लुफ्त उठाया । गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से भजन संध्या का आगाज किया वहाँ आये गायक संजय अरोरा जी ने तुम्हारी जय हो परशुरामश् श्याम प्यारे तू दर्श दिखादे , ओ खाटूवाले सांवरिया तेरे दर पे आदि प्रभु भक्ति में डूबे भजनों की झड़ी लगा दी और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। जयकारों की गूंज लेडीज क्लब के कोने कोने मे छा गयी सभी श्राद्धलु प्रभु की भक्ति मै डूब गए।

 

पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 विनोद राघव द्वारा अभियुक्त दिलावर अब्बास पुत्र आबिद अली निवासी मौहल्ला किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को एस0डी0 पब्लिक स्कुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 480 नशीली गालियॉ बरामद की गयी। वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिंह द्वारा अभियुक्त ़ऋषिपाल पुत्र. अमरसिंह निवासी मौहल्ला दक्षिणी भटवाडा कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को शिव मन्दिर कस्बा व बुढाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 बृजभूषण शर्मा द्वारा अभियुक्तों छोटा पुत्र जीत सिंह, अमित पुत्र वेदप्रकाश निवासीगण ग्राम सलेमपुर थाना कोतवली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम सलेमपुर से गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के कब्जे से 02 पैन, पर्चा सट्टा व 3550 रूपए नकद को बरामद किया गया।

 

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त देवपाल पुत्र सुल्तान, राहुल पुत्र कवॅरपाल निवासीगण ग्राम बीजोपरा थाना छपार जानसठ मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त समीर उर्फ ओसामा पुत्र इलियास निवासी दर्जी वाली गली मौहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को दौराने पुलिस कार्यवाही के बुआडा रोड से गिरफ्तार किया। अभि0 के कब्जे से चोरी का 01 पर्स व 1100 रूपए नकद तथा 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 प्रेमपाल सिंह द्वारा अभियुक्त आकाश पुत्र गोपाल निवासी ग्राम बहारदपुर थाना सिखेडा जनपद मु0नगर को निराना रजवाहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 देशी पुनिया मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 धीरज सिंह द्वारा अभियुक्तों आकाश पुत्र राजू निवासी ग्राम करनजॉली थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर, मोहित पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम जडौदा जट थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को कांधला रोड क्राउन पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के कब्जे से 01-तमंचा मय 01-01 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।

 

दो अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार6 News News |
मुजफ्फरनगर। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा शिकारपुर तिराहे से ०२ शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता सचिन पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम खेडकी थाना गढी पुख्ता, शामली, अर्जुन कुमार पुत्र जगमोहन सिंह निवासी ग्राम खेडकी थाना गढी पुख्ता, शामली। जिसके कब्जे से ४.५ किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ८० हजार रुपये), ०२ तमन्चा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया।

 

 

शाहपुर में लूट की वारदात में फरार चल रहे दो बदमाश मुठभेड में घायल11 News 5 |
मुजफ्फरनगर। जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार की देर रात्रि चेकिंग के दौरान शाहपुर थाना पुलिस की रसूलपुर रोड पर कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें चेकिंग में मौजूद सिपाही संदीप कुमार बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि घेराबंदी के दौरान जवाबी कार्यवाई में बदमाश अमित व अर्जुन निवासीगण मेरठ-मुजफ्फरनगर पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से गाड़ी व दो तमंचे और पांच कारतूस बरामद किये। पुलिस के अनुसार घायल बदमाशों ने दिनदहाड़े ३ दिन पूर्व शाहपुर इलाके से द्ब२० गाड़ी की लूट की थी जिसमें बदमाश फरार चल रहे थे। घायल बदमाशों के खिलाफ लूट, डकैती के ८ मुकदमें थाने में दर्ज है, वहीं पुलिस ने घायल दोनों बदमाश एवं सिपाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

भाजपा सरकार कर रही किसानों की उत्पीडनः हरेन्द्र मलिक12 News 2 |
मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने केंद्र सरकार पर किसानों के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस बीस फरवरी को बडी पंचायत का ऐलान करेगी। उन्होंने बताया कि इसका स्थान राजकीय इंटर कॉलेज मैदान या भौरा कलां कहां हो इसकी घोषणा प्रशासन की अनुमति के आधार पर की जाएगी।
हरेंद्र मलिक के आवास पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व विधायक पंकज मलिक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ तथा अन्य तमाम लोगों ने अपने विचार रखे। हरेंद्र मलिक ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों की मांग को लेकर सरकार को अडियल रवैया छोडना होगा। उन्होने कहा कि यह कानून लागू हुए तो किसान बंधुआ मजूदर बनकर रह जाएगा। हरेंद्र मलिक ने आरोप लगायाकि सरकार बडे पूंजी पतियों के हाथों में देश के किसानों के हितों को गिरवी रखने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस बीस फरवरी को बडी सभा करेगी। इसके स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान या फिर भौराकलां में कहीं भी यह आयोजन हो सकता है। पूर्व विधायक पंकज मलिक ने कहा कि देश में हालात खराब हैं और सरकार किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इससे गुस्सा बढ रहा है। किसान इन कानूनों की वापसी के अलावा किसी आश्वासन पर उठने वाले नहीं हैं। इस मौके पर गुफरान काजमी, इंद्रवीर सिंह, यशपाल सिंह, राहुल भारद्वाज और सुशील झंझोट आदि सैंकडों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

 

छोटा हाथी में आग लगने मचा हडकंप13 1 News |
मुजफ्फरनगर। सिखेडा थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर आज दोपहर एक छोटा हाथी में आग लगने से यह वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि इस वाहन में करीब दो दर्जन लोग मीरांपुर से कलियर शरीफ जा रहा थे। मामले की सूचना पर दमकल गाडियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि उस पर सवार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नही हुआ है। सूत्रों के अनुसार मीरांपुर से यह छोटा हाथी नहर पटरी के रास्ते कलियर शरीफ जा रहा था। अचानक इसके इंजन में धुंआ उठने लगा तो चालक और इस पर सवार लोगों ने नीचे उतर कर जान बचाई। इसके बाद इस वाहन में आग लग गई और इसे पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई तो दमकल की गाडी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। तब तक यह वाहन बुरी तरह जल चुका था। आग लगने के बाद वहां आवागन भी ठप हो गया। बताया गया है कि यह वाहन एकदम नया था। इसके कागज भी अभी नहीं बने थे। परिवार के लोग इस पर सवार होकर कलियर जा रहे थे। आग लगने के बाद उनमें भगदड मच गई और उन्हें जैसे तैसे नीचे उतार कर वापस भेजा गया।

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

सपा की उपलब्धियों को गिनाया14 News 1 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता श्यामलाल बच्ची सैनी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ खतौली विधानसभा के दर्जनों गाँव में लोगों से जनसम्पर्क कर समाजवादी सरकार व अखिलेश यादव जी की की नीतियों व समाजवादी सरकार के विकास कार्यों का ग्रामीणों में प्रचार कर आगामी विधानसभा चुनाव के समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जितना विकास पाँच साल की सरकार में कराया था आजादी के बाद किसी सरकार ने उतना विकास नहीं कराया मैं २०१२ में कुछ वोटों से हारने के बाद भी लगातार आपके सम्पर्क में रहा हूँ मैंने समाजवादी सरकार में खतौली विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव में विकास कार्य कराने का प्रयास किया है कई विकास में पिछडे गाँव को लोहिया गाँव में लाकर एक-एक गांव में करोड़ों का विकास कराया २०२२ में समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है हर वर्ग किसान,छात्र,नौजवान समाजवादी सरकार के कार्यकाल को याद कर रहा है आने वाले समय में क्षेत्र का बहूमुखी विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता होगी। श्यामलाल बच्ची सैनी ने इरशाद गुर्जर,काजी फसीह अख्तर, विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा,पंकज सैनी के साथ खेड़ा चौगामा,बुआडा,ताजपुर, भलवा,भंडूर, सिखेडा,भेडाहासा आदि गाँव में जनसम्पर्क किया

समाचार

पुलिस ने चार शातिर चोरो को दबौचा15 News |
मुजफ्फरनगर। रात्रि को थाना मीरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही के कुतुबपुर झाल से ०४ शातिर चोर अभियुकतों को चोरी के पेड़ों सहित गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त सलीम पुत्र नुर मौहम्मद निवासी ग्राम अलावलपुर थाना बडौत बागपत हाल पता एमबीनेश स्कूल के सामने मु.नगर रोड थाना जानसठ जनपद मुज़फ्फरनगर , इमरान पुत्र यासीन निवासी ग्राम दघेडू कला थाना चरथावल जनपद मुज़फ्फरनगर, मोनू पुत्र मेघराज निवासी ग्राम दघेडू कला थाना चरथावल जनपद मुज़फ्फरनगर, रवि पुत्र बल्लू उर्फ पाल्लू सिह निवासी ग्राम दघेडू कला थाना चरथावल जनपद मुज़फ्फरनगर। जिनके कब्जे से ०१ अदद तमन्चा ३१५ बोर ०२ खोखा मय ०२ जिन्दा कार, ०२ अदद छुरी, ०१ टैक्टर ट्राली मय चोरी की गयी लकडी के ९५ टुकडे बरामद किया। दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक १८/१९/१/२१ की रात्री को जंगल बबरा वाला से हमने १८ पेड पापुलर के चोरी किये थे तथा जंगल ग्राम मोघपुर थाना सिखेडा से दिनांक 4 फरवरी की रात्री २३ पेड पोपुलर चोरी’ किये गए थे।

 

किसान आंदोलन का जल्द समाधान होगाः संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा है कि किसान आंदोलन का समाधान बहुत जल्द होगा। सरकार किसानों से हर मुद्दे पर वार्ता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आम बजट में भी किसानों के लिए पहले से अधिक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब आंदोलन में किसान कम और नेता ज्यादा हो गए हैं। किसानों के आंदोलन के पीछे विभिन्न दलों के नेता अधिक शामिल हो रहे हैं।
आम बजट को लेकर भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से वार्ता की। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार वार्ता के लिए लगातार तैयार है। हर मुद्दे पर किसानों से सरकार वार्ता करने जा रही है। जल्द ही इसका समाधान मिलेगा। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि कोरोना काल में बजट काफी कठिन काम था। बावजूद इसके सरकार ने स्वास्थ्य, सड़क और कृषि के क्षेत्र में अधिक बजट उपलब्ध कराया है। आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार काम कर रही है और हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में ९४ हजार करोड़ से बढ़ाकर दो लाख करोड़ का बजट किया गया है। पहले मास्क, सैनिटाइजर का आयात किया जाता था। कोरोना काल के दौरान इसे अवसर में बदला गया। देश ने निर्माण भी किया और निर्यात भी। राशन, पैसे से जनता की मदद की गई। उन्होंने कहा कि आम बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा। कृषि क्षेत्र पर भी सरकार का फोकस रहा। करीब एक लाख ५२ हजार करोड़ कृषि क्षेत्र के लिए रखा गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, कांता कर्दम, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, जिलाध्यक्ष अनुज राठी आदि मौजूद रहे।
पानीपत रेल लाइन हुआ शामिल, हस्तिनापुर भी होगा-डॉ बालियान ने कहा कि मेरठ और आसपास के क्षेत्र में रेलवे और हाइवे प्रोजेक्ट को बजट में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरठ के लिए मेरठ-पानीपत रेलवे लाइन प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। हस्तिनापुर को लेकर उन्होंने कहा हस्तिनापुर भी शामिल होगा। फिलहाल रेलवे के लिए सरकार ने बजट बढ़ाया है। मेरठ के चारो ओर अब हाइवे ही हाइवे होने जा रहे हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र की स्थिति बदल जाएगी

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + one =