News
खबरें अब तक...

समाचार

दिशा पेपर मिल में लगी भयंकर आग1 News 4 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में जौली रोड पर स्थित दिशा पेपर मिल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से मिल में अफरा तफरी मच गई।
मिल में लगी आग को मिल कर्मियों ने बुझाने के प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड और पेपर मिल एसोसिएशन की आग बुझाने वाली गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस अग्निकांड में लाखों रुपयों का नुकसान होने का अनुमान है। सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि नई मंडी क्षेत्र में जौली रोड स्थित दिशा पेपर मिल में देर रात अचानक वेस्ट पेपर में आग लग गई। फायरब्रिगेड ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। देर रात आग पर काबू पाया गया।

 

 

पुलिस ने कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 नीरज सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त महताब उर्फ लगंडा पुत्र तस्लीम हकीम निवासी फिरदोस मस्जिद के पास थाना को0नगर जनपद मु0नगर को शहीद चौक से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 संजय त्यागी द्वारा वारंटी अभियुक्त संजय पुत्र चन्द्रपाल नि0 मखियाली थाना नई मण्डी मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 नितिन कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त मौहम्मद अहसान पुत्र बाजी निवासी ग्राम भंगेला थाना खतौली जनपद मु0नगर को चीतल कट से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त अमरान पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम बसीकलां थाना शाहपुर जनपद मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

चोरी की बाईक व तमंचा सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 अनित यादव द्वारा अभि0 मोसीन उर्फ लम्बू पुत्र मुन्ना मिस्त्री निवासी महमूदनगर थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर को अलीना हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्तों रितिक पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम लखनौली थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर, बबीत पुत्र राजपाल निवासी ग्राम हरेकी थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को हरेकी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पेलेन्डर नम्बर यू0पी0 12 ए0एल0 7395 व अभियुक्त रितिक उपरोक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभि0 ओसामा पुत्र अहमद हसन निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली जनपद मु0नगर को रजवाहे की पुलिया खतौली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।

 

खोई से भरे ट्रक में लगी आग, मचा हडकंप5 News 3 |
मुज़फ्फरनगर। नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित बिलासपुर बाईपास पर उस समय हड़कंप मच गया जब खोई से भरे एक दस टायरा ट्रक में अचानक शार्ट शर्किट से भयंकर आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जबकि चालक/परिचालक ने किसी तरह ट्रक से कूदकर बामुश्किल अपनी जान बचाई, उधर ट्रक में आग लगता देखे दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई किसी ने स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को भी घटना की सूचना दे दी जिस पर सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दरअसल पूरा मामला थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित बिलासपुर बाईपास का है जहां अचानक चलते हुए दस टायरा ट्रक में शार्ट शर्किट से आग लग गई आग इतनी तेजी से फैली की चालक परिचालक को ट्रक से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी । उधर ट्रक में आग लगता देख अन्य वाहन चालक भी उस ओर दौड़े जहां सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर सफल नही हुए किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को भी दे दी।
जहां सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग मोके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
यहाँ ट्रक चालक इसत्कार पुत्र रशीद निवासी ग्राम नोजली थाना नागल जनपद सहारनपुर और परिचालक अफजाल पुत्र वेहदूद ने बताया की हम लोग रोहाना शुगर मिल से खोई लेकर जोली रोड पर स्थित त्रिवेणी एल्कोहल में जा रहे थे की अचानक शार्ट शर्किट से ट्रक में आग लग गई जिससे हमे भारी नुक्सान हुआ है। उधर मोके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने बताया की ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी मोके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची है पूर्णतः आग पर काबू पा लिया गया है। नेशनल हाईवे ५८ स्थित बिलासपुर रोड बाईपास की घटना।।

 

 

पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकडी
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लाला मुसद्दीलाल के आम के बाग से ०१ शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में वसीम पुत्र कय्यूम नि० मौ० इस्लामनगर थाना खतौली मु०नगर बताया जिसके कब्जे से ०२ देशी बन्दूक मय ०१ खोखा कारतूस १२ बोर, ०१ रायफल मय ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०८ तमंचे १२ बोर, ०४ तमंचे अधबने, ०३ नाल ३१५ बोर, ०३ नाल १२ बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण ०४ स्प्रिंग लोहे की , ० सिकन्जा लोहे का, ०३ लोहा धिसने की रेती, ०१ पंखा, ०१ ड्रिल मशीन, ०२ ट्रेगर गार्ड, ०२ दो सुम्भी, ०१ लोहे काटने की आरी, ०१ लोहे की हथोडी आदि बरामद किया।

 

अवैध शराब सहित दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पर नियुक्त व0उ0नि0 महेन्द्र त्यागी मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्तों सुभाष पुत्र खचेडू निवासी ग्राम चोरावाला थाना ककरौली जनपद मु0नगर, मिन्टू पुत्र रोहताया निवासी ग्राम भन्डूरा थाना सिखेडा जनपद मु0नगर को चोरावाला बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 18-18 पव्वे देशी शराब तोफा मार्का को बरामद किया गया।

 

सडक हादसे में युवक की मौत
चरथावल। सडक हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रोनी हरजीपुर निवासी राजकुमार पुत्र रामप्रसाद अपनी पत्नि के साथ शामली किसी जरूरी काम से जा रहा था। कि शामली से लौटते वक्त ये दोनो जैसै ही शामली के गांव सोन्टा राजवाहे के समीप पहुंचे कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे मे उसकी पत्नि भी घायल हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही घायल दम्पत्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार से पूर्व ही राजकुमार की मौत हो गई। राजकुमार की मौत की खबर से उसके परिवारजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन तथा कुछ अन्य लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिवारजनो तथा अन्य लोगो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। करीब 65 वर्षीय राजकुमार की मौत से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

 

सडक हादसों कई लोग घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार बुढाना थाना क्षेत्र के गांव विज्ञाना निवासी असगर पुत्र रासा अपने गांव से बाईक द्वारा पुरकाजी रिश्तेदारी मे जाते वक्त संधावली कट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बूलैन्स की मदद से घायल असगर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। चरथावल के गांव दधेडू निवासी इकबाल पुत्र इरशाद दधेडू पुलिस चौकी के समीप सडक हादसे मे घायल हो गया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए एम्बूलैन्स द्वारा जिला चिकित्सालय भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत कस्बा चरथावल की मुर्दापटटी निवासी निवासी युवक अभय रोहाना मिल रोड पर सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।

 

13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र महोत्सव शुरू होंगे
मुजफ्फरनगर। चार दिन बाद शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र और पवित्र रमजान माह पर कोरोना का साया फिर से नजर आ रहा है। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में दोनों पर्व लोगों ने घरों में ही मनाए थे। इस बार भी कोरोना का संक्रमण दोनों त्यौहारों की चमक को फीकी कर सकता है। सभी को शासन की गाइड लाइन का इंतजार है।
इन दिनों कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। १३ अप्रैल से चैत्र नवरात्र महोत्सव शुरू होंगे। चांद दर्शन के अनुसार पवित्र रमजान माह भी १३ या १४ अप्रैल से शुरू हो रहा है। दोनों महत्वपूर्ण त्यौहारों को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लेकिन कोरोना के चलते बन रहे हालातों के चलते लोग आशंकित हो रहे हैं। क्योंकि गत वर्ष नवरात्र के दिन ही देश में लॉकडाउन घोषित हो गया था। धार्मिक स्थल भी बंद हो गए थे। नागरिकों ने घरों में ही त्यौहारों को बनाया था। रमजान माह में तरावीह भी घरों में हुई। ईद की नमाज तक ईदगाह पर नहीं हो सकी थी। इस बार दोनों त्यौहार मनाने की लोग तैयारी कर रहे हैं, मगर इसी बीच फिर से कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है। बढ़ते कोरोना केस के कारण नवरात्र पर्व और रमजान माह को लेकर लोग शासन की गाइड लाइन पर नजर रखे हुए है। शहर काजी तनवीर आलम का कहना है कि बीमारी से बचाव जरूरी है। मस्जिद में कोविड के नियमों का पालन हो रहा है। लोगों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया जा रहा है। रमजान माह को लेकर सरकार की जैसी गाइड लाइन जारी होगी, उसका पालन किया जाएगा। उधर, पंडित सुनील शर्मा का कहना है कि नवरात्र १३ अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव जरूरी है। शासन के आदेश के अनुसार ही पूजा अर्चना की जाएगी।

 

मंडलायुक्त ने कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया9 News 1 |
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे मंडलायुक्त ए.वी.राजमौलि ने कलैक्ट्रेट स्थित कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे.,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिह, सीएमओ डा.महावीर सिह फौजदार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, इंस्पैक्टर सिविल लाइन उम्मेद सिह आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के पश्चात बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज पहुंचे तथा कोविड-19 से सम्बन्धित व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा स्थलीय निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सीएमओ डा.महावीर सिह फौजदार, बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज के चिकित्साधिकारी, सीओ खतौली, इंस्पैक्टर मंसूरपुर के.पी.सिह आदि मौजूद रहे।

 

नाले की सफाई न होने से मौहल्लेवासियों में रोष
मुजफ्फरनगर। नगर के रामलीला टिल्ला रोड पर नाले की सफाई ना होने से नाले का पानी सडक पर बहने की शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए पालिकाध्यक्ष ने सफाईकर्मियो को निर्देशित किया। पिछले काफी समय से नाले की उचित सफाई ना हो पाने से आजिज मौहल्लावासियो ने पालिका प्रशासन से इसकी शिकायत की। नागरिको की समस्या के दृष्टिगत पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के निर्देश पर रामलीला टिल्ला पहुंचे पालिका सफाईकर्मियो ने नाले की सफाई का कार्य पूर्ण किया। नाले की उचित साफ सफाई से मौहल्लावासियो ने संतोष व्यक्त किया।

 

चुनाव में माहौल बिगाडने वालों को बख्शा नहीं जायेगाः एसपी सिटी
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थानाक्षेत्र कोतवालीनगर के ग्राम बाननगर के संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों तथा अवैध शराब की बिक्री और अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की जा रही है।

 

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
खतौली। कुंद-कुंद जैन महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की गई। दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में नेहा, छात्र वर्ग में शीलू निर्वाल को चैंपियन तथा ज्योति व अंकुश को रनरअप घोषित किया गया। उधर, महाविद्यालय के स्टाफ को भी पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या डा. नीतू वशिष्ठ, क्रीड़ा अधीक्षक डा. अरविद कुमार, उपक्रीड़ा अधिकारी डा. विपिन कुमार बंसल ने किया। प्राचार्या डा. नीतू वशिष्ठ ने कहा कि हार व जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन मैदान पर उतरना बड़ी बात होती है। उधर, महाविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। त्रिवेणी शुगर मिल के उपाध्यक्ष डा. अशोक कुमार सिंह ने सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. संजीव कुमार ने किया। डा. कमल किशोर, डा. सपना जैन, ई. आशीष जैन, डा. फरहीन जावेद, राहुल माहेश्वरी, डा. अल्पना गर्ग, नेहा गुप्ता, डा. उत्तम चंद गौतम, दीप्ती जैन, पारूल जैन, मुकुल जैन आदि मौजूद रहे।

 

भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु एक राष्ट्रव्यापी जन अभियान 13 अप्रैल से शुरू 
मुजफ्फरनगर। भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु एक राष्ट्रव्यापी जन अभियान चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जो गुरू पूर्णिमा 24 जुलाई तक चलेगा। प्रथम चरण के इस अभियान में न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए ठा. धर्मपाल सिंह ने कहा कि विगत 7 फरवरी को देश की 30 सामाजिक संस्थाओं की एक बैठक हैदराबाद में रामचन्द्र संस्थान पर आयोजित की गयी। जिसमें धरती के बंजर होने पर चिंता प्रकट की गयी तथा विचार किया गया कि बंजर भूमि को दवाईयों के सहारे उत्पादन में लेकर ऐसे उत्पाद पैदा हो रहे है जिससे बीमारियां और अराजकता जैसी चीजे फैल रही है इसके लिए धरती बचाओ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। प्रथम चरण के इस अभियान में 30 संस्थाएं देश के लाखों गांवों में जैविक कृषकों से अपील करेगी कि वे अपनी अपनी मिट्टी को लेकर कार्यक्रम स्थल पर आये जहां मिट्टी का पूजन होगा और बाद में प्रतिकात्मक रूप से ये कृषक प्रसाद के रूप में मिट्टी को अपने गांव में ले जायेंगे और वहां की जमीन में मिला देंगे। विचार गोष्ठी में इस बाबत आज एक कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है। जिसमें मुजफ्फरनगर शामली और बागपत के कार्यकर्ता शामिल हो रहे है। अक्षय कृषि परिवार के नाम से यह संगठन इस आयोजन को करने जा रहा है। पत्रकार वार्ता में प्रमोद कुमार, लोकेंद्र, अशोक कुमार, अरविंद, शामली से आये प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।

 

दो के खिलाफ धोखाधडी मा मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर। फाईनेंसर द्वारा कार व पैसो के मामले मे धोखाधडी के मामले मे पीडित पक्ष ने दो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी आफताब ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपित किया कि खालापार निवासी उस्मान व जावेद जो कि फाईनेंसर का काम करते हैं। उक्त दोनो ने उसे कार के लिए पैसे फाइनेंस करने तथा उसके साथ 2 लाख रूपये की धोखाधडी की है। पीडित आफताब ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।

 

दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन11 News 1 |
छपार। कस्बे में आयोजित शहीद भगतसिंह दौड़ प्रतियोगिता में अखिल, अक्षय और अर्जुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छपार कस्बे में नेशनल हाईवे-५८ पर स्थित जय भारत इंटर कालेज के मैदान पर शहीद भगतसिंह दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण त्यागी ने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए दौड़ प्रतियोगिता बेहद जरूरी है। युवाओं को खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। प्रतियोगिता में छपार, जयभगवानपुर, रेत्तानगला, सिमर्थी, कासमपुर, खुड्डा, बिजोपुरा आदि गांवों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पांच किलोमीटर की दौड़ में अखिल ने प्रथम, रितिक त्यागी दूसरे व गुड्डू तीसरे स्थान पर रहे। दो किलोमीटर की दौड में अक्षय पहले, अनिकेत दूसरे व रविकांत मौर्य तीसरे, जबकि आठ सौ मीटर की दौड़ में अर्जुन पहले, अक्षय दूसरे व हैप्पी तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को आयोजकों के द्वारा ट्राफी व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मनोज उर्फ बबलू गुर्जर छपरा, श्याम गुप्ता, रघुराज सिंह त्यागी, गौरव पाल, कार्तिक शर्मा, शुभम त्यागी, अतुल, रवि, भूरा, आकाश, दीपक कुमार, अभिषेक पाल आदि मौजूद रहे।

 

नाले की निकासी को लेकर प्रदर्शन किया12 News 1 |
मुजफ्फरनगर। शेखपुरा गांव के ग्रामीणों ने नाले की निकासी को लेकर प्रदर्शन किया। एक व्यक्ति पर निजी स्वार्थ के चलते निकासी को रुकवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
गांव शेखपुरा के ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर निजी स्वार्थ के चलते वर्षा पुराने नाले की निकासी रुकवाने के प्रयास का आरोप लगाया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का तालाब और नाला लगभग सौ वर्ष पुराना है। शेखपुरा, ग्रामीण भूड़ व शुगर मिल कालोनी का पानी एकत्र होता है। यहां नाले से निकासी काली नदी में जाती है। आरोप है कि गत दिनों भी कुछ लोगों ने नाले की भूमि को अपनी बताकर श्मशान घाट के निकट मिट्टी डालकर निकासी को रोक दिया था। ग्रामीणों ने विरोध पर मिट्टी को हटा दिया। इसी मार्ग पर रेलवे फाटक के निकट ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण हो रहा है। इससे नाले की निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। आरोप है कि एक व्यक्ति निर्माण कार्य दर्शाकर नाले की निकासी को बंद करवाने का प्रयास कर रहा है। अब्बास, अजीजुद्दीन, शिवकुमार, चंद्रपाल, शमशाद, मेहरबान, देवकुमार आदि ने नाले की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है।

 

समाचार

फर्जी तरीके से जेल भिजवाने का आरोप
मुजफ्फरनगर। तितावी थानाक्षेत्र के गांव बघरा निवासी सुशील ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि बीते जनवरी माह में एक युवक की हादसे में मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने उसके चार पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया था। आरोप है कि उक्त व्यक्ति फैसला करने के नाम पर बीस लाख रुपये की मांग कर रहा है और न देने पर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है।

 

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने प्रत्याशी सहित 15 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। जिला पुलिस प्रशासन के निर्देशो के चलते जनपद पुलिस पुरी तरह सक्रिय है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते नई मन्डी इंस्पैक्टर अनिल कप्परवान की मौजूदगी मे पुलिस ने क्षेत्र मे चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। इसी बीच पुलिस को सूचना क्षेत्र के गांव रथेडी मे प्रत्याशी रियासत व उसके 15 साथियो पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप के चलते मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =