News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जंगल में दिखा अजगर
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जंगल मे अजगर को देख ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड कर सुरक्षित स्थान पर छोड दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर के ग्रामीणो मे उस समय हडकम्प मच गया। कि जब उन्होने देखा कि गांव के जंगल मे कहीं से एक विशाल अजगर निकल आया है। आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो मे अजगर को देखकर हडकम्प मच गया। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग की टीम को दी। देखते ही देखते दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी और मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर अजगर को जाल मे पकडा व जंगल मे दूर सुरक्षित स्थान पर छोड दिया।

 

दो युवक सड़क हादसे में हुए घायल
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे दो छात्र घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के बुआडा रोड पर आज दोपहर के वक्त बाइक सवार गांव सराय रसूलपुर निवासी 10 वीं का छात्र लविश व अंकुर घायल हो गए। राहगीरो ने पुलिस की मदद से घायल युवकों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।

 

अग्निवीरों की भर्ती 20 से, सेना ने डाला डेरा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सेना भर्ती की तैयारी अंतिम चरण में है। सेना के जवानों ने चौ. चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश मैदान में डेरा डाल दिया है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने भर्ती स्थल का निरीक्षण कर सैन्य अफसरों से बातचीत की।
सेना के जवान दोनों मैदान के गेट पर तैनात-जनपद में अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती होने जा रही है, जिसकी तैयारी में कई दिनों से पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं। बीते दिनों ही प्रशासन ने भर्ती के लिए रूट चार्ट जारी किया था। २० सितंबर से १० अक्टूबर तक चलने वाले भर्ती में करीब दो लाख युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है। जनपद समेत १३ जिलों के युवा प्रतिभाग करेंगे। पहले दिन गौतमबुद्धनगर और अंतिम दिन मेरठ जनपद के युवाओं की भर्ती होगी। सेना के जवानों और अफसरों ने स्टेडियम व नुमाइश मैदान में डेरा डाल दिया। सेना के जवान दोनों मैदान के गेट पर तैनात हो गए हैं। दोनों मैदानों में खिलाड़ियों और आम नागरिकों के आने पर रोक लगा दी गई है।

 

कई चौकी प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के द्वारा देर रात कई चौकी प्रभारी बदले गए हैं।
हिंडन चौकी प्रभारी अमन सिंह को थाना पुरकाजी और पुरकाजी में तैनात सब इंस्पेक्टर नितिन को हिंडन चौकी प्रभारी बनाया गया है। ओमेंद्र सिंह को बघरा चौकी प्रभारी बनाया गया है।

 

कच्ची शराब सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना रामराज प्रभारी अक्षय शर्मा की पुलिस टीम ने क्षेत्र के तारापुर मोड़ से एक अभियुक्त को १० लीटर अवैध कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार।भेजे गए जेल

 

 

2 शातिरों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग ०२ शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से चोरी की ०३ मोटरसाइकिल, ०१ फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद किये। शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं प्र०नि० विनोद कुमार थाना रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में रात्रि को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग ०२ शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को चोरी की ०१ मोटरसाइकिल व ०१ नाजायाज चाकू सहित चौकी कल्याणपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी की ०२ मोटर साइकिल अभियुक्त इसरार के घर से बरामद की गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण इमरान पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, इसरार पुत्र फिरोज निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर है। जिनके कब्जे से ०१ मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस नं० एचआर ०६ एक्यू ८२६४, ०१ मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस नं० एचआर ०६ एजी १३०७, ०१ मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर, ०१ फर्जी नम्बर प्लेट नं० यूपी १२ एएक्स १३४३, ०१ चाकू नाजायाज बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० शिवराज तोमर, है०का० जयवीर सिंह, का० सतीश कुमार, का० मोहित राठी, का० हेमन्त कुमार थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

 

चैम्बर ऑफ कॉमर्स हार्ट पेशेन्ट जागरूकता अभियान चलायेगीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मेरठ रोड स्थित फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सभागार में हृदय रोगों से सम्बन्धित एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डा.अनुभव सिंघल ने हृदय रोगां से सम्बन्धित उपचार और निदान पर टिप्स देकर श्रोताओं को जागरूक किया।
ढाई वर्ष के कोरोना काल में व्यापारी वर्ग एवं अन्य सम्पन्न वर्गो मे हुई हृदय विदारक घटनाओं एवं मोतो से आहत आकर फैडरेशन ने यह निर्णिय लिया कि समाज के उच्च वर्गो को जागरूक कराया जाए ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। उपरोक्त जानकारी देते हुए फैडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि फेडरेशन अब से हर तीसरे माह किसी ना किसी विषय पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया करेगी। इसी कडी मे आज यह पहला सेमिनार आयोजित किया गया है।
अपने सम्बोधन मे हृदय रोग विशेषज्ञ डा.अनुभव सिंघल ने बताया कि हार्ट अटैक होने के 6 मुख्य कारण हैं, जिनमे डायबीटीज, तम्बाकू का सेवन, धूम्रपान,अनियन्त्रित ब्लड प्रेशर, तनावपूर्ण जीवन शैली तथा वंशानुगत कारण प्रमुख हैं। उन्होने बताया कि यदि रोगी डायबीटीज होने पर भी धुम्रपान करता रहता है तो बाईपास सर्जरी अथवा स्टंट डालने की परिस्थितियां बन जाती हैं। उन्होने जोर देकर कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक संतुष्टि का सही तालमेल होना जरूरी है। आप जितनी कैलोरी भोजन ग्रहण करते हैं, उसको पचाने के लिए शारीरिक श्रम बहुत जरूरी है। इसके लिए सवेरे जल्दी उठना, व्यायाम आदि जरूरी है। सेमिनार की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने की। सेमिनार मे पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल, आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर, राजेश जैन, के.एल.अग्रवाल, अंकुर गर्ग, मनीष भाटिया,मनीष अग्रवाल, उद्यमी सतीश गोयल, राज शाह, पंकज जैन, नरेन्द्र गोयल, रजनीश त्यागी, इंजि.अशोक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राहुल सिंघल, संजय मित्तल के अतिरिक्त अन्य सामाजिक संगठनो से जुडे लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत कार्यालय अधीक्षक राजा बाबू द्वारा किया गया।

 

समस्याओं को सुन किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने गांधीनगर स्थित अपने आवास पर जनता दर्शन के दौरान नगर क्षेत्र सहित तहसील सदर के विभिन्न गांवो से आए लोगों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओ का समाधान किया। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा लगभग सभी समस्याओ का निराकरण किया गया तथा शेष रही समस्याओ के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

महिलाओं-बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत किया जागरूक
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं/ बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधो के बारे में जागरूक किया और वार्तालाप कर उनके पर्याप्त अधिकारों के बारे में जानकारी दी व उनकी सुविधा के लिए सरकार द्वारा चलाए गए टोल फ्री नंबर १०९० ,१०७६, १८१, ११२ ,१०९८, १९३० के बारे में जागरूक किया और पंपलेट वितरित किए।

शाहपुर पुलिस ने शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश में थाना शाहपुर प्रभारी राधेश्याम यादव द्वरा लगातार अपराधियो पर शिंकजा जारी।
उ०नि० सर्वेश कुमार थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त शौकीन पुत्र सलमुद्दीन निवासी ग्राम सौरम थाना शाहपुर जनपद मु०नगर को बसी नहर पुलिया पास से एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

प्रतियोगिता हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) माध्यमिक विद्यालय तहसील हैंडबॉल प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के क्रीडा स्थल पर प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के शिक्षक राकेश मलिक के कर कमलों से हुआ उन्होंने प्रतिभागियों को खेल के नियमों का पालन करते हुए खेलने के लिए कहा तथा उनके अच्छे प्रदर्शन से जनपद का नाम ऊंचा हो इसके लिए प्रेरित किया इस अवसर पर डॉक्टर राहुल कुशवाहा, दीपक बालियान, गया प्रसाद प्रजापति, विनूज कुमार बालियान, रामकरण अक्षय कुमार का आज का बहुत ही अतुलनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता के संयोजक एवं एनएफसी प्रभारी प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज महलकी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया कि तहसील स्तर पर चयनित खिलाड़ी २८ सितंबर को इसी मैदान पर जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

 

होम्योपैथिक दवाई वितरित
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद संकल्प के द्वारा मुजफ्फरनगर होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के सहयोग से श्री कृष्ण गोशाला पचेंडा रोड पर गायों में फैल रही बीमारी लंपी से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया …मुख्य अतिथि गोयल वेट फार्मा क आर एस एम अरुण आर्य रहे .कार्यक्रम के चेयरमैन अशोक तायल तथा सुभाष गुप्ता रहे। इस अवसर पर डॉ विवेक कुमार डॉ प्रमोद कश्यप डॉ राधेश्याम बेदी विष्णु स्वरूप अग्रवाल, जगदीश पालीवाल ,लोकेश चंद्र परविंदर गुप्ता ,संदीप दास डॉक्टर पी कुंवर ,संदीप महेश्वरी ,डॉक्टर अमित सैनी ,डॉ अमित गोल्याण , राहुल बालियान ,डॉक्टर बलजीत कौर ,डॉक्टर संजीव, डॉक्टर विभांशु त्यागी आदि उपस्थित रहे।

 

मैडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) न्यूरो सिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पीनना में लगाया गया निःशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
न्यूरोसिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से गांव पीनना में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शुगर , ब्लडप्रेशर, थायराइड, दमा, सास एवं पेट के मरीज देखे गए जिसमे मुख्य डॉ निधि मलिक ( बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ अमित (फिजीशियन) एवं डॉ प्रियांश रस्तोगी (एमबीबीएस) डॉ अंकित चौधरी और नर्सिंग स्टाफ अंकित मलिक शामिल रहे इस कैंप में लगभग सैकड़ो पेशेंट देखे गए डॉ निधि मलिक द्वारा समय-समय पर कई स्थानों पर फ्री मेडिकल कैंप लगाए जा चुके हैं जिसमे निधि मलिक बाल रोग विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यूरो सिटी हॉस्पिटल की तरफ से हमने गांव पीनना में आज रूटीन फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है। बच्चों में बीमारियां चल रही है उनके लिए ही हम बच्चों व अभिभावकों को पोषक तत्व की कमी आदि जो मुख्य कारण है उसके बारे में बता रहे है। उन सब को दवाइयां बच्चों को फ्री उपलब्ध कराई गई है चेकअप के उपरांत अब तक हमारे संस्थान के जरिए कई बार फ्री मेडिकल कैंप लगाया जा चुका है। पहले हमने शहरी क्षेत्रों में यह कैंप लगाए थे ओर अब गांव-गांव जाकर हम निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया जा रहा है।ं सैकड़ों बच्चों का निःशुल्क् कैम्प में चैकअप किया गया।

 

पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व में छाया भारतः तरूण मित्तल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ एक दूसरे को मिष्ठान वितरित करते हुए मनाया गया।
इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ७२वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला संयोजक सुनील तायल व सह संयोजक आशीष तोमर ने कहा कि पिछले ८ वर्षों में देश को निरंतर प्रगति की ओर ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हम देश के समस्त व्यापारियों की ओर से अनंत शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
मंडल संयोजक तरुण मित्तल, राजेश साहनी, प्रवीण वर्मा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता से आज हमारा देश विश्व पटल पर छाया हुआ है, उनका कुशल नेतृत्व देश के लिए अतुलनीय है। इस अवसर पर जिला संयोजक सुनील तायल, सह संयोजक आशीष तोमर, हनुमत मंडल संयोजक तरुण मित्तल, केशव मंडल संयोजक प्रवीण वर्मा, नई मंडी मंडल संयोजक राजेश साहनी, पीनना मंडल संयोजक विनय पवार, कूकड़ा मंडल संयोजक सुशील गोयल एवं बाजार संयोजक मणि तायल, नीतीश ऐरन, संजय शर्मा, अमन तायल, अमित वर्मा, विवेक मित्तल, लोकेश बंसल, मनोज शील, गौरव जैन उपस्थित रहे।

 

प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनायाMuzaffarnagar News
जानसठ। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपाइयों ने धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया, इस दौरान भाजपाइयों ने नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की, एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी मनाई। शनिवार की देर शाम कस्बे मैं भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी के आवास पर कस्बे के भाजपाइयों की एक बैठक हुई। बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना ने भाजपाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा विश्व लोहा मानता है। आज उनका जन्मदिन है उनके जन्मदिन के अवसर पर सामूहिक रूप शपथ लेते हुए हमें सेवा भाव से दूसरों की मदद करने का संकल्प लेना चाहिए। सेवा भाव के संकल्प के बाद केक काटकर भाजपाइयों ने एक दूसरे को खिला कर खुशी मनाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, अनुसूचित प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष गौरव बाल्मीकि, गोपाल सगल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतीश खटीक, पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल, मंडल महामंत्री धर्मेश सैनी, पंकज कश्यप, नामित सभासद विशाल सैनी, गौरव भटनागर, महेश चंद शर्मा, मुकेश शर्मा, अंकुश दीक्षित रवि रस्तोगी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

 

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − ten =