संपादकीय विशेष

Muzaffarnagar-4 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलबः डयूटी में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगीः जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar) जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती २०२२ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर दूर से प्रतिभागी आ रहे है। सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों की शिफ्टवार डयूटी लगाई गई है।

उन्होने बताया कि लगाये गये अधिकारियां की उनके डयूटी पांॅइट चौक करने के लिए कॉल की गई तो उनके द्वारा मोबाईल नम्बर स्विच ऑफ पाया गया। उन्होने बताया कि अनिल कुमार राणा, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, सिंहवीर सिंह, सहायक चकबन्दी अधिकारी जानसठ, मत्स्य नाथ त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी एवं प्रदीप कुमार सक्सैना, सहा० अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अपनी अपनी डयूटी से अनुपस्थित पाये गये।

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त ०४ अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती जैसी महत्वपूर्ण डयूटी से अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने तक डयूटी पर तैनात अधिकारियें की चौकिंग की जाती रहेगी और जो अधिकारी डयूटी से अनुपस्थित पाया जायेगा उसके विरूद्व कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 289 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 18 =