Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News- अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को झुन्झुनू, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) २५,००० के ईनामी व जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार पर पंजीकृत १६ अभियोगों में वांछित शातिर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को थाना मीरापुर पुलिस ने झुन्झुनू, राजस्थान से किया गिरफ्तार। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे/डकैत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा हे

अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद के कुशल नेतृत्व में ०१ शातिर इरफान उर्फ पहलवान उर्फ फाना पुत्र बुदरी उर्फ हबीब उर्फ हबीबुल निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली हालपता खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को झुन्झुनू, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार के थानों पर पंजीकृत १६ अभियोगों में वांछित था तथा जनपद मुजफ्फरनगर से २५ हजार का ईनामी अपराधी था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उ०नि० राजीव शर्मा, है०का० कालू राम, का० सूरज सिंह, का० अनुज कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर आदि उपस्थित रहे।

 

 

पैसे निकालने वाले शातिर को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले अभियुक्त को थाना बुढाना पुलिस ने किया गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से १९८५० रुपये नगद व ०४ एटीएम कार्ड बरामद किया। दिनांक ०२ अगस्त को वादी द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने नए एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए एसबीआई ्र एटीएम पहुंचे तो वहां वहां पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मदद के बहाने उनसे उनका ्रएटीएम कार्ड लिया गया तथा बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया गया, शक होने पर बैंक पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि २३,५०० रुपये उनके खाते से निकाल लिये गये है।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु०अ०स०-२९०/२२ धारा ४२०,३७९ भादवि पंजीकृत किया गया था। शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा हे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए ०१ अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी-एफ-७ध्४८ सुल्तानपुरी थाना राजपार्क उ०प० दिल्लीको योगपुरा मंदिर रोड नया बस स्टैण्ड कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित १९८५० रुपये नगद, वादी का ्रएटीएम कार्ड व ०३ अन्य एटीएम कार्ड बरामद किये गये। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + five =