News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व मे महावीर चौक स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियो ने शिक्षको से जुडी विभिन्न समस्याओ के समाधान की मांग के लेकर डीआईओएस गजेन्द्र कुमार को एक ज्ञापन सौपा। जिसमे अवगत कराया कि आपके निर्देश के क्रम में विगत 10 सितम्बर को शम्भू कुमार विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता मे विभागीय अधिकारियों एवं प्रधानाचार्य प्रतिनिधियों की वार्ता सचिवालय के कक्ष मे सम्पन्न हुई। जिसमे 14 सूत्रीय मांगो के सभी बिन्दुओं पर साक्ष्य सहित विस्तार से विचार विमर्श भी हुआ था। जिन पर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सहमति भी बनी थी। किन्तु अभी तक कोई निर्णय जारी नही हो सका। अतः उक्त मांगो एवं उसके साक्षय सहित बिन्दुवार आलेख प्रस्तुत करते हुए उ.प्र.प्रधानाचार्य परिषद मुजफ्फरनगर निर्णय हेतु अनुरोध करता है। ज्ञापन मे अवगत कराया कि वर्ष 1993 के बाद तदर्थ रूप से अद्यतन कार्यरत प्रधानाचार्यो की सेवाएं विनियमित की जाऐं। माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न मदों के शुल्कों का पुनः 2010 में किया गया था। 11 वर्ष बाद मंहगाई के अनुरूपी सभी शुल्कों का पुर्ननिर्धारण सुनिश्चित किया जाए। स्ववित्त पोषित विद्यालयों को अनुदान सूची मे लानें हेतु नियम बनाया जाए तथा कार्यरत शिक्षकों, प्रधानाचार्यो एवं कर्मचारियो को वित्तपोषित की भांति वेतन दिया जाए। जब तक यह प्रक्रिया लागू नही होती है तब तक इन कर्मचारियों को मानदेय देने की व्यवस्था की जाए। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा के कारण अध्ययनरत छात्रों का सम्पूर्ण विकास अवरूद्र हो गया है। इस हेतु शुल्कों की क्षतिपूर्ति की जाए। कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के पंजीकरण शुल्कों की क्षतिपूर्ति की जाय। कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के पंजीकरण शुल्क का 50 प्रतिशत धनराशि विद्यालयों को दिया जाए। जबकि पूर्व राजाज्ञा के माध्यम से 10 रूपये प्रति छात्र की दर से विद्यालय को प्रदान किया जाता रहा। माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत अन्य संवर्गो की भांति प्रधानाचार्यो को त्रिस्तरीय वेतनमान अनुमन्य करते हुए हाई स्कूल के प्रधानाचार्यो का प्रारम्भिक ग्रेड पे 6600 रूपये दिया जाए। केन्द्र की भांति प्रदेश में कार्यरत शिक्षकों, प्रधानाचार्यो को चिकित्सा भत्ता दिया जाए। आदि विभिन्न समस्याओ के समाधान की मांग की गई। इस दौरान उ.प्र.प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, सचिव सोहन पाल सिंह, सचिव महिला संवर्ग डा.राजेश कुमारी, कोषाध्यक्ष डा.सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।

 

गाडी की डिग्गी से बैग से नकदी चोरी करने वाले शातिर दबोचेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा दौराने चौकिंग हाईवे पर सवारियों को गाडी में बैठाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। जहां पुलिस ने ०५ अभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से ०१ इको गाडी समेत १,५२,०००-रूपये बरामद। चोर/लूटेरे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी हिमांशु गौरव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना नईमण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान पचेण्डा पुलिया के पास से अभियुक्तगण विजय पुत्र विनोद, नीरज पुत्र सुभाष, शुभम पुत्र विजय, सुमन पत्नी विजय व शशि पत्नी नीरज निवासीगण बचन सिंह कालोनी गली नम्बर ०४ (किराये का मकान) थाना नईमण्डी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ इको गाडी नम्बर डीएल ९सीवाई ९२५४ व १,५२,०००-रूपये बरामद किए गए। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग सडक पर गाडी लेकर घुमते रहते हैं एवं रास्ते में जो भी सवारी मिलती है उसे कम किराये का लालच देकर गाडी में बैठा लेते हैं, व सवारी का सामान, बैग गाडी की डिग्गी में रख देते हैं जहां हमारा अन्य साथी लेटा रहता है। जो बैग से कीमती जेवर व पैसा चोरी कर लेता है और बैग की चैन पर फेवीक्विक से चिपका देता है। बैग से सामान चोरी करने के बाद वह हमें सिग्नल देता है, जिसके बाद हम गाडी खराब या अन्य कोई बहाना बनाकर सवारी को रास्ते में उतारकर गाडी लेकर भाग जाते हैं। चोरी किए गए माल व पैसों को हम लोग आपस में बांट लेते हैं। दिनांक १२ अक्टूबर को भी हमने रामपुर चौराहे से सवारी बैठाकर उनके बैग में रखे ३,६०,४०० रूपये चोरी कर लिए थे तथा गाडी खराब होने का बहाना बनाकर बागोंवाली चौराहे से आगे आईशर एजेंसी के पास गाडी से उतारकर मौके से भाग गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण विजय पुत्र विनोद, नीरज पुत्र सुभाष शुभम पुत्र विजय, सुमन पत्नी विजय, शशि पत्नी नीरज सभी निवासी बचन सिंह कालोनी गली नम्बर ०४ किराये का मकान थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर। जिनके कब्जे से ०१ गाडी इको नम्बर डीएल ९सीवाई ९२५४।(घटना में प्रयुक्त), १,५२,००० रूपये बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी, उ०नि० राघवेन्द्र सिंह चौहान, उ०नि० रामबीर सिंह थाना नईमण्डी, है०का० सुशील कुमार, है०का० सोविन्द्र सिंह, का० इरफान अली, का० मनेन्द्र राणा, का० प्रिन्स कुमार, का० धर्मेन्द्र कुमार, म०का० ममतेश, म०का० राखी सिंह थाना नईमण्डी शामिल रही।

बायो-पेस्टिसाइड का जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कराया वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जहर मुक्त खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कृषि रक्षा इकाई, मुजफ्फरनगर पर बायो-पेस्टिसाइड/ बायोएजेंट्स का वितरण कृषकों के मध्य अनुदान पर कराया गया। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जहर मुक्त खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने कृषि रक्षा इकाई, मुजफ्फरनगर पर बायो-पेस्टिसाइड/बायोएजेंट्स का वितरण कृषकों के मध्य अनुदान पर कराया गया। इनका प्रयोग बीज शोधन/भूमि शोधन में करते हुए जंहा किसान भाई एक और लागत में कमी कर पाएंगे वंही दूसरी तरफ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए फसलों में कीड़े बीमारियों से निजात पा सकेंगे।

 

चला चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दीपावली पर्व के मद्देनजर मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। ग्राम कुल्हाड़ी में उप जिलाधिकारी परमानंद झा, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई की गयी।ं ग्राम कुल्हाड़ी में उप जिलाधिकारी परमानंद झा, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में अनहाइजीनिक कंडीशन में तैयार हो रहे सफेद रसगुल्ले के ६ नमूने संग्रहित करते हुए जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए तथा लगभग २८ कुंतल सफेद रसगुल्ले व २ कुंतल मिल्क केक को नष्ट भी कराया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है नदीम पुत्र शाहिद, तसब्बुर अली पुत्र मुन्सिद, अब्दुल्ला पुत्र इदरीश, मारूफ अली पुत्र मोहम्मद अली, योगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी।

पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध की गई विधिक कार्यवाही। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानाध्चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त थाना प्रभारीध्चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंक, पेट्रोल पम्प एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों समेत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन कीं चेकिंग हेतु स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, चारपहिया वाहनों में बिना शीट बेल्ट तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात क नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) लगभग 44 वर्ष बार एक बार पुनः जिला प्रशासन द्वारा नई स्वस्थ एवं रचनात्मक पहल करते हुए जनपद के समस्त पत्रकारों के सम्मानार्थ मीडिया मिलन समारोह का आयोजन कचहरी स्थित जिला पंचायत के सभागार मे आयोजित किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय पर कार्यरत समस्त जिले के प्रिंट मीडिया व इलैक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों के साथ-साथ जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के समस्त वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला पंचायत सभागार मे आयोजित मीडिया मिलन समारोह में बोलते हुए जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि प्रेस और प्रशासन का दायित्व है कि आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण हो। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन दिनभर विभिन्न स्तरों पर समस्याओं से जूझता रहता है। हम सभी को चाहिए कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिह ने पत्रकारों से कहा कि उन्होने जनपद मे आने के बाद डीएम वाररूम की स्थापना की है। जिससे समस्याओ के निस्तारण मे तेजी आ सके। उन्होंने बताया कि एक जिलाधिकारी के रूप मे वे आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण करते रहते हैं। उन्हे लम्बित नही डालते। उन्होने सीडीओ संदीप भागिया एवं एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह व एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन तीनों अधिकारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत खुबसूरती के साथ आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी ने उम्मींद जाहिर की कि यह स्वस्थ परम्परा आगामी वर्षो मे भी जारी रहेगी। कार्यक्रम में अनेक पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त कर जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल जनता के हित में है। इस आयोजन में जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार के अलावा नगर मजिस्टै्रट कार्यालय एवं नजारत का भी सहयोग रहा।

 

सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)प्रशासक नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा वार्ड नंबर- १८ मोहल्ला ब्रह्मपुरी साकेत में सफाई का निरीक्षण किया गया। अनूप कुमार प्रशासक महोदय नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर तथा हेमराज सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा वार्ड नंबर- १८ मोहल्ला ब्रह्मपुरी साकेत में सफाई का निरीक्षण किया गया सफाई का निरीक्षण करते समय जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं उनके वेतन काटने तथा सफाई निरीक्षक को चेतावनी देने के लिए योगेश कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

 

त्यौहारां के मद्देनजर बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर नवनियुक्त थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने अगामी त्यौहार दीपावली को मध्य नजर रखते हुए व्यापार मंडल की एक मीटिंग की।मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने कहां की रोशनी के इस पर्व सभी लोग आपसी प्रेम सद्भाव बनाए रखें। जिससे त्यौहार में किसी तरह की खलल ना पड़े तथा दीपावली पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर बैठक में व्यापार मंडल के व्यापारियों से बाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की और बृजेश कुमार शर्मा ने मीटिंग में कहा कि अराजक तत्वों के बारे में जानकारी दें और त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें। मीटिंग में थाना सिविल लाईन प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि अपने अपने प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगाएं जिससे अराजक तत्वों के मंसूबो पर लगाम लगाई जा सके तथा त्योहारो में सामाजिक सौहार्द बनाए रखे यातायात व्यवस्था की समुचित व्यवस्था आदि पर चर्चा की व व्यापारियों से दीपावली में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए सहयोग की अपील की।

नागरिक कूडे के ढेर से हुए परेशानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)शहर के करीब लगे गाँव सुजडू की जहांगीर पट्टी सेखवाला तालाब मेन रोड पर पड़ी गंदगी के कारण आने जाने वाले राहगीरों का जीना मुहाल हो गया हैं जबकि गांव के प्रधान व जिला पंचायत मेंबर से भी कई माह से गांव के रहने वाले लोगो ने अनेको बार शिकायत की है पर इस तरफ न तो जिला पंचायत सदस्य की कानों पर जूं तक रेंग नही रही है और ना ही ग्राम प्रधान के जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया हुआ हैं लेकिन पंचायत सदस्य व प्रधान स्वछता अभियान की योजनाओ को ही पलीता लगा रहें है और सरकार स्वछता के लिए बड़े स्तर पर प्रचार भी कर रही है।स्वच्छ मिशन अभियान लगातार गावों में चलाया जाता रहा हैं लेकिन गांव के कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने घरों के कूड़े को मेन रोड पर फेंकने से बाज नही आ रहे हैं।गांव सुजडू में जबकि लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं गली मोहल्ले गंदगी की चपेट में होने से लोगों को जीना मुश्किल हो रहा है। और ग्राम पंचायत सदसय इस ओर ग्राम प्रधान इस ओर ध्यान नही दे रहा हैं।

 

 हर दिन हर घर आयुर्वेद पर कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस.डी.ग्लोबल स्कूल में सप्तम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में हर दिन हर घर आयुर्वेद पर कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अनुमा चौधरी, चिकित्साधिकारी ,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, खादरवाला मुशगनगर ने छात्र छात्रों को दैनिक जीवन में आयुर्वेद को किस प्रकार शामिल किया जा सकता है तथा आयुर्वेदानुसार जीवनशैली, दिनचर्या, खानपान आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया की आयुर्वेद पाच हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति है जो हमारी जीवन शैली को सही दिशा देने और स्वास्थ के लिए लाभकारी आदते विकसित करने सहायक होती है ।इसमे जड़ी बूटी सहित अन्य प्राक्रतिक चीजो से उत्पाद, दवा और रोजमर्रा के जीवन में इस्तमाल होने वाले पदार्थ तैयार किए जाते है । इनके इस्तमाल से जीवन सुखी, तनाव मुक्त और रोग मुक्त बनता है । आयुर्वेद का महत्व अधिक व्यापक है ,आयुर्वेद में किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या के मूल कारण का पता लगाकर उसे खत्म करने पर काम किया जाता है यही कारण है की भारत के अलावा आज दुनियाभर में आयुर्वेद को काफी ऊँचा स्थान दिया गया है । इस कार्यक्रम मे विद्यालय के निर्देशक डॉ सिद्दार्थ शर्मा व प्रधानाचार्या अनु मलिक ने भी आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी के स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना की व सभी शिक्षकगण व विद्यार्थीयो को आयुर्वेद से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति गोयल (संयोजक), ईशा शर्मा, रूपा, नेहा शर्मा, श्वेता राजपूत, दीपावली, श्वेता जैन, दीपिका, मोनिका वर्मा , अमिता ,रूचि, सोनिका शर्मा, अभिलाषा, सागर, रविकुमार, सुमित गुप्ता, अरविन्द,सुभाष, आदेश, आदि का सहयोग रहा।

 

खूबसूरत परिंदों से हैदरपुर वेटलैंड में भरा है खजानाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्राकृतिक नजारों और पक्षियों से प्रेम करने वालों के लिए हैदरपुर वेटलैंड किसी खजाने से कम नहीं हैं। यहां प्राकृतिक नजारों की भरमार तो है ही, साथ ही ८० से ज्यादा तरह के प्रवासी पक्षी भी हैं। कई स्थान ऐसे हैं, जहां पर प्रवासी पक्षी डेरा डालते हैं और अपना वंश आगे बढ़ाते हैं। इनमें ब्लैकनेक्ड स्टोर्क, पेंटेड स्टोर्क, ग्रे बिलिड कूकू, हनी बजर्ड, ग्रे हॉनबिल, जकाना, ओपनबिल स्टोर्क, कॉटन पिजम, हेरोन आदि ८० से अधिक प्रजाति के पक्षी दिखते हैं। मुख्य रूप से ये पक्षी मंगोलिया, साइबेरिया, नार्वे सहित पूरे यूरोपियन देशों से आते हैं। अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक काफी संख्या में प्रवासी पक्षी यहां पहुंच जाते हैं। यही कारण है कि इन दिनों गंगा का किनारा इन विदेशी मेहमानों से गुलजार हो रहा है।
पिछले साल हैदरपुर वेटलैंड में आयोजित किए बर्ड फेस्टिवल में दो ही दिन में पक्षियों की २६७ प्रजाति नजर आईं थी। उत्तर भारत में ग्रे लेग गूज पक्षी का सबसे बड़ा जमावड़ा हैदरपुर वेटलैंड में ही मिला है। वेटलैंड में इस प्रजाति के करीब साढ़े तीन हजार पक्षी तक एकसाथ जर आ चुके हैं। इस सीजन में इन पक्षियों के यहां पहुंचने से पर्यावरण प्रेमी गदगद हैं।
हैदरपुर वेटलैंड में बर्ड वॉचिंग भी की जाती है। पिछले साल यहां देश भर के बर्ड वॉचर ने वेटलैंड में बर्ड वॉचिंग की थी। बर्ड वॉचिंग में पहले ही दिन में १०० से अधिक प्रजाति दिखीं थी। इनमें चार नई प्रजाति भी दिखी थीं। वेटलैंड में पहली बार बर्ड वॉचिंग के दौरान ऑरफियन वार्बलर, व्हाइट टेल्ड ईगल, ब्राह्मिनी काइट, पेंडूलाइन टिट आदि पक्षी दिखे थे। इस बार भी इन परिंदों के यहां बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है।
बर्ड वॉचिंग के लिए यहां सुबह का समय सबसे मुफीद है। बर्ड वॉचिंग के दौरान आप यहां देशी-विदेशी पक्षियों के साथ साथ कछुए भी बड़ी संख्या में देख सकते हैं। वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों के बड़े-बड़े झुंड भी दिखते हैं। कुछ झुंडों में तो पक्षियों की संख्या सैकड़ों में रहती है। विदेशी पक्षियों के यहां पहुंचने पर पर्यावरण प्रेमी जहां इसे अच्छा संकेत मान रहे हैं। वहीं वेटलैंड में जैव विविधता बढ़ने से पर्यावरण प्रेमी गदगद दिख रहे हैं।
हैदरपुर वेटलैंड में बार हैडेड गूज, पिंटेल, कूट्स, ग्रेलेग गूज, पोचर्डस, स्टोर्क, गल्स, इग्रेट, एबोसेट्स, सुर्खाब, स्पूनबिल, गॉडविट्स आदि सैकड़ों प्रजाति के सुंदर पक्षी दिखते हैं। राज्य पक्षी सारस भी खूब दिखते हैं।
साइबेरिया, मंगोलिया से आता है ग्रे लेग गूज-यहां दो तीन साल पहले तक ग्रे लेग गूज प्रजाति के करीब दो हजार पक्षी दिखे थे, लेकिन पिछले सीजन में करीब साढ़े तीन हजार पक्षी दिखे । ग्रे लेग गूज पक्षी साइबेरिया व मंगोलिया से भारत में आते हैं। वेटलैंड में इस प्रजाति के पक्षी की तादाद सबसे ज्यादा मिली है।

योग मुद्राओ का दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में योग प्रशिक्षक द्वारा योग मुद्राओं का प्रशिक्षण एवं संचारी रोग के लक्षण एवं बचने के उपाय से चिकित्सक टीम द्वारा अवगत कराया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह के आदेशों के क्रम में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में योग प्रशिक्षक द्वारा योग मुद्राओं का प्रशिक्षण एवं संचारी रोग के लक्षण एवं बचने के उपाय से चिकित्सक टीम द्वारा अवगत कराया गया। बरला इंटर कॉलेज, बरला मुजफ्फरनगर में योग प्रशिक्षक श्री सुमित द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न योग मुद्राओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को योग की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। विद्यालय श्री कुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज खतौली में संचारी रोगों के ऊपर छात्र, छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को संचारी रोग के लक्षण एवं बचने के उपाय से चिकित्सक टीम द्वारा अवगत कराया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में मंडल स्तरीय कला उत्सव का आयोजन सहारनपुर में किया गया, जिसमें वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर की तीन छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्राएं अब राज्य के लिए प्रतिभाग करेंगी। कु० आस्था (लोक गायन) प्रथम स्थान, कु० पाईना (लोक नृत्य) प्रथम स्थान, कु० खुशबू शर्मा (शास्त्रीय गायन) प्रथम स्थान। विद्यालय श्री कुंद कुंद इंटर कॉलेज खतौली में चिकित्सक टीम द्वारा १४० छात्र एवं छात्राओं का शारीरिक परीक्षण किया गया।

 

पुतला फूंककर जताया रोषVijay Verma
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) संघ के वरिष्ठ प्रचारक और भारत तिब्बत सहयोग मंच के मुख्य मार्गदर्शक माननीय इन्द्रेश जी के एवं राष्ट्रीय महामंत्री माननीय पंकज गोयल जी के मार्गदर्शन में भारत तिब्बत सहयोग मंच २० अक्तूबर को प्रतिवर्ष चीनी आक्रमण के विरोध में अपना आक्रोश, देश भर में कार्यक्रम आयोजित करके प्रकट करता हैं। इसी कड़ी में इस बार मेरठ प्रान्त के मुजफ्फरनगर जिले में संदीप चौधरी प्रान्तीय अध्यक्ष, कपिल त्यागी प्रांतीय महामन्त्री के नेतृत्व में विजय वर्मा जिलाध्यक्ष एवम विष्णु स्वरूप जिलामहामंत्री द्वाराचीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण की ६०वीं बरसी पर शिव चौक पर चीन का जोरदार विरोध प्रदर्शन एवं चीन का पुतला दहन करके तथा चीन के सामानों के बहिष्कार का आम नागरिकों से आह्वान करके चीन को भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा एक कड़ा संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय वर्मा जिलाध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच, विष्णु स्वरूप महामंत्री, मदन पाल उपाध्यक्ष, हरिकिशन सुनेजा, अनिल अरोरा, मुकेश बंसल, नरेश सिंघल, विकास आहूजा, ऋषभ पाल उपाध्यक्ष, दिनेश किंगर, शुभम, अक्षित, गुरमीत, मनोज सोनी, शिवम वर्मा, सुनील वर्मा, नितिन, सौरभ, मनीष, सोहार्द गर्ग एवं युवा मोर्चा से कार्तिक आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया ।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + nine =