News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मां शाकम्भरी जन्मोत्सव पर हुआ हवन एवं भंडारे का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चौ. चरण सिंह मार्किट में मां शाकुम्भरी देवी जन्मोत्सव डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब मुजफ्फरनगर एवं चौधरी चरण सिंह मार्किट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। जिसमें जनपद के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारी सम्मिलित हुए।
चो. चरण सिंह मार्किट में सवेरे मां शाकुम्भरी जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। हवन में मुख्य यजमान के रूप में राजेश कुमार बबलू सपत्नीक मौजूद रहे। हवन के पश्चात विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना करायी तथा 11 कन्याओं को पूजन कर दक्षिणा दी गयी इसके पश्चात भंडारे का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, एमएलसी विरेन्द्र सिंह, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अनिल विधायक, पूर्व सासंद हरेंद्र मलिक, चेयरमैन अंजू अग्रवाल, विवेक बालियान, श्रीमोहन तायल, डा. सुभाष शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, राकेश शर्मा सपा नेता, अशोक बालियान एडवोकेट, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अभिषेक अग्रवाल, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, प्रवीन शर्मा भाजपा नेता, भाजपा नेता प्रवीन खेडा, गुलाब ंिसह चौधरी, डा. सुभाष पूर्व चेयरमैन, अभिषेक चौधरी, अक्षय शर्मा स्टेनो, सतेन्द्र कुमार कर अधिकारी, कमल मित्तल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमपाल भाटी, इलम सिंह गुर्जर, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एमएलसी वंदना वर्मा, अभिषेक चौधरी गुर्जर, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, सूचना विभाग से राजू सिंह, सतीश गोयल टिहरी, विरेन्द्र प्रमुख, श्यामपाल चेयरमैन मंसूरपुर, अनिल राठी प्रमुख, विजय वर्मा, अशोक बाटला, उद्यमी गिरीश अग्रवाल, सूरजप्रकाश मलिक, शलभ कौशिक एडवोकेट, अचिन्त मित्तल, राहुल गोयल भाजपा नेता, राजेंद्र सिंह पंवार पूर्व डीजीसी, पं. संजीव शंकर, राहुल गोयल, मनोज पुंडीर, सरिता शर्मा अरोरा, नमन मित्तल, संजय अरोरा, कृष्णगोपाल मित्तल, सभासद विपुल भटनागर, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, भाजपा नेता राजीव गर्ग, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, अरविंद राजवंशी, जिला पंचायत से अक्षय शर्मा, जिया चौधरी, डा. जे.पी.सिंह, भाजपा नेता संजय अग्रवाल, सतीश शर्मा कांग्र्रेस नेता, कुशपुरी, बैंक मैनेजर अनिल गर्ग, राजकुुमार यादव, हरविन्द्र सिंघल, जिला बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल,मनीष अग्रवाल, कृष्णगोपाल मित्तल, स. बलविंद्र सिंह सल, श्याम सिंह सैनी, राजीव बालियान एडवोकेट, तेगबहादुर सैनी, प्रवीन जैन चीनू, पुलकित जैन, अरविंद गुप्ता, मजहर, कमल मित्तल, बंटी के अलावा कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार लोकेश पंडित प्रभारी दैनिक जागरण, मदन बालियान प्रभारी अमर उजाला, नीरज भार्गव प्रभारी हिन्दूस्तान, अरविंद भारद्वाज वरिष्ठ पत्रकार, सम्पादक अंकुर दुआ, शरद गोयल, रविन्द्र चौधरी सम्पादक के अलावा वरिष्ठ पत्रकार वशिष्ठ भारद्वाज, रिषीराज राही, राजेन्द्र कौशिक, संजीव गोल्डी, सुनील जैन, अरविंद गुप्ता, राकेश शर्मा, लोकेश भारद्वाज, विकास त्यागी, संजीव तोमर, राशिद अली, श्रीमती चन्द्रकांता, सलेकचंद पाल, सचिन जौहरी, भगत सिंह, तस्लीम अहमद, डा. पीके श्रीवास्तव, अनिल चौधरी मुन्नू, श्यामाचरण पंवार, अमित सैनी, विनोद पाराशर,सतपाल सिंह, दिलशाद मलिक, योगेश त्यागी, विजय सैनी, अंकित मित्तल, राकेश अस्थाना, दिनेश अस्थाना, रणवीर सैनी, मनीष कंछल, प्रवीन कुमार, नरेन्द्र मित्तल, सौराज सिंह, प्रवीन कुमार, अतुल जैन, विवेक चौहान, संदीप कुमार, भूषण सिंह, मनीष चौहान, राजू सिंह, मनीष कुमार, अमित पुण्डीर, अमित पाल, संदीप वत्स (पंडित जी), अमित वर्मा, विजय कैमरिक सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी चौ. चरण ंिसंह मार्किट के व्यापारियों में प्रेमपाल सिंह संधावली, कमलकिशोर राणा, दिनेश कुमार कश्यप, बबलू भाई, डा. एम.एल.गर्ग, डा. मुकेश अरोरा, डा. सौरभ जैन, डा. दीपक गोयल, डा. अखिल गोयल, डा. अमित, वरिष्ठ समाजसेवी निधिषराज गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी पं. जयकुमार शर्मा, गौरव जैन आइडिया, दीपेश कुमार, पवन जालान, मोहन, प्रधान जी फिल्म सिटी वाले, प्रविंद्र धीमान, विनोद धीमान, अजय कुमार उर्फ टीनू, अक्षय कुमार बंटी, राधेश्याम, आशु, सुरेश कश्यप, नितिन कुमार, गौरव जैन,अमरदीप वर्मा, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, सुनील, अनिल कर्णवाल, पंकज, गौरव आदि की रही।

 

एसएसपी ने पुलिस लाइन मैस का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रभूषण सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, बैरक एवं पुलिस लाइन मैस का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा शुक्रवार परेड के उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा सलामी दी गई । महोदय द्वारा सलामी लेने के उपरान्त गार्द में तैनात पुलिसबल का टर्नआउट चेक करते हुए सतर्कता से डियूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया, जिसमें शस्त्रो के रखरखाव व आदान-प्रदान रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया । शस्त्रागार मे लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा सीसीटीवी कैमरो की दिशा व दशा को सही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा शस्त्रागार में रखे राजकीय हथियारों के रख-रखाव को बहुत अच्छे तरीके से सुरक्षित रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा खाने पीने की व्यवस्था के लिये संचालित मेस की व्यवस्था को देखा गया । निरीक्षण के दौरान मैस की साफ सफाई संतोषजनक मिली तथा मैस में भोजन की गुणवत्ता बढाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैरकों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा बैरक में रहने वाले सभी पुलिसकर्मियों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, ठंड से बचाव रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

पशु आरोग्य शिविर हुआ आयोजित
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विकासखंड चरथावल के ग्राम कसौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविरॅ/मेला का पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजन किया जा रहा है। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जिला पशुचिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में विकास खंड चरथावल के ग्राम कसौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर ध्मेला का आयोजन किया जा रहा है जिससे आस-पास के क्षेत्र के ग्रामवासी अपने पशुओ का इलाज उक्त कैम्प मेें लाकर निःशुल्क करा सके

 

लुढ़का पाराः शीतलहर और कोहरे से नहीं राहतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ठंड कहर बरपा रही है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार सुबह का तापमान .१ डिग्री नीचे चला गया। शीतलहर ने लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी की। धूप न निकलने से एक बार फिर आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ठंड ने अपनी चपेट में लिया हुआ है। कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो रही है। वाहन संचालन में लोगों को दिक्कत आ रही है। न्यूनतम तापमान ४.४ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार सुबह अधिक ठंड रही। शुक्रवार को ठंडी हवाएं चलने के कारण कंपकपी छूटती रही।
साल का सबसे ठंडा दिन शुक्रवार
रिकॉर्ड के अनुसार शुक्रवार कि सुबह साल की सबसे ठंडी सुबह मानी जा रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान ९.३ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जिस कारण रात भी काफी ठंडी रही शुक्रवार सुबह का न्यूनतम तापमान ४.४ रहा।
अलाव के सहारे कट रहीं जिंदगी
लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल रही। कामकाज के लिए घर से निकलने की मजबूरी और शीतलहर ने परेशानियों में बढ़ोतरी की हुई है। सड़कों पर लोग अलाव जला रहे हैं। हाथ सेक कर गर्मी पाने का प्रयास किया जा रहा है। शहर में जगह-जगह अलाव जल रहे हैं।

 

सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) देर रात कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़े डीसीएम से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना का कारण अंधेरा और घना कोहरा बताया जा रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड नूर सितारा मस्जिद निवासी शहजाद पुत्र मौसम और आसिफ पुत्र गफुर बाइक पर सवार होकर जोली की ओर से शहर की तरफ लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार रात जैसे ही जौली रोड पर उनकी बाइक भंडूर चौकी के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक डीसीएम से जा टकराई। टक्कर के चलते बाइक चला रहे शहजाद पुत्र मौसम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल आसिफ पुत्र गफूर को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने आसिफ की हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शहजाद के शव को पीएम के लिए भिजवाया हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जौली रोड पर भंडूर चौकी के पास डीसीएम पंक्चर हो गया था। डीसीएम को सड़क किनारे लगा कर चालक और परिचालक स्टेपनी बदल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार डीसीएम से जा टकराए।
लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर डीसीएम से बाइक टकराई। वहां काफी कोहरा था। अंधेरा होने के कारण कोहरे के चलते डीसीएम करीब से भी किसी को नजर नहीं आ रहा। जिसके चलते विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से बचने के लिए शहजाद ने बाइक को सड़क किनारे ले लिया। इसी दौरान उसकी बाइक डीसीएम से टकरा गई।

 

गौकशी के अभियुक्त गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुढ़ाना थानाप्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा व उनकी टीम गौकशी करने वालो के खिलाफ अभियान चलायें हुए है ओर गौकशी करने वालो को कानून की जद में लाकर जेल की रोटी खाने पर विवश किये हुए हैं।आज भी गौकशी करने वाले आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस व गौकशी करने के उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक बुढाना बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय कुमार व उनकी टीम ने गोकशी करने वाले अभियुक्तो को उनके मकान से गौकशी करते मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।पकड़े गये अभियुक्तो के नाम मौमीन पुत्र यामीन निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढाना मु०नगर व आमिर पुत्र मौमीन निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढाना मु०नगर है।पकड़े गये गौकशी करने वाले अभियुक्तो के कब्जे से १४ कि० ग्रा० गौंमास खाल,चार पैर मय खुर,सिर व गौकशी के उपकरण व एक लड़की का गुटका व एक तराजू, ०१ बाट ०१ किलोग्राम व एक बाट ५०० ग्राम एक दाव,एक दराती व एक छुरी भी बुढ़ाना पुलिस ने बरामद की हैं।पकड़े गये अभियुक्तो के खिलाफ बुढ़ाना पुलिस ने मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया हैं।

 

सहायक आयुक्त सहकारिता ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सहकारिता विभाग की स्टाफ बैठक सहायक आयुक्त सहकारिता की अध्यक्षता में की गई। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग की स्टाफ बैठक सहायक आयुक्त सहकारिता की अध्यक्ष्यता में की गई। बैठक में सहकारी ऋण वसूली, ऋण वितरण, उर्वरक उपलब्धता, बैलेंस शीट, ऑडिट, एवम मध्यस्थवाद आदि पे विस्तार से समीक्षा करते हुए उपस्थित अपर जिला सहकारी अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारियो को समस्त विभागीय योजनाओं की गहन निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

 

शातिर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस अधीक्षक रेलवे अर्पणा गुप्ता के कुशल मार्ग निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी रेलवे डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जीआरपी थाना प्रभारी संजय कुमार यादव व उपनिरीक्षक सुनील कुमार व उनकी टीम चोरी की घटनाओ पर विराम लगाने के लिए एवं चोरों को गिरफ्तार करने में लगातार भृमनशील होकर चेकिंग अभियान चलाती रहती है और इस अभियान में शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज भी रही हैं।उल्लेखनीय है कि जहाँ अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके इजाद करने की रणनीति बनाते हैं लेकिन जीआरपी थानाप्रभारी संजय कुमार यादव व उनकी टीम की तेजतर्रार कार्यप्रणाली के सामने यह अपराधी बेबस हो जाते हैं तथा अपनी लगन मेहनत एवं तत्प्रता के दम पर शीर्ष अधिकारियों को विश्वास मे लेकर सदैव बेहतर करने का प्रयास भी करते हैं।आज भी जीआरपी थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील कुमार व हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार व हैड कांस्टेबल शहजाद अली द्वारा प्लेटफार्म नम्बर एक पर रेलवे स्टेशन संदिग्धों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए हुए थे जिस पर मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर १ रेलवे स्टेशन से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन सैमसंग जिसकी कीमत करीब ४००० हैं अभियुक्त से बरामद किया।पकड़े गए अभियुक्त का नाम फुरकान पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला लद्धावाला थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर है। पकड़ा गये अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं इसके पकड़े जाने से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और जीआरपी थाना पुलिस का यह एक अच्छा गुड वर्क भी कहा जा सकता है।

बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर दिया धरनाMuzaffarnagar News
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चौगामा क्षेत्र के किसानों नेे बजाज चीनी मिल भैसाना परिसर में धरना दिया। किसानों के बीच उप जिलाधिकारी व तहसीलदार भी पहुंच गए। चीनी मिल के अधिकारियों व किसानों के बीच हुई वार्ता में चीनी मिल के उपाध्यक्ष ने दो दिन में २० करोड़ रुपये देने का वादा किया।
पिछले पेराई सत्र व चालू सत्र के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चौगामा क्षेत्र के किसानों ने बजाज चीनी मिल भैसाना परिसर में धरना दिया। छपरौली के पूर्व विधायक वीरपाल राठी के नेतृत्व में चौगामा क्षेत्र के किसान चीनी मिल भैसाना परिसर में पहुंचे। गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठ गए। किसानों के धरने की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी अरुण कुमार व तहसीलदार सतीश चंद बघेल किसानों के बीच पहुंचे। किसानों के प्रतिनिधि मंड़ल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चीनी मिल अधिकारियों से वार्ता की।
घंटों चली वार्ता के बाद चीनी मिल के उपाध्यक्ष जेबी तोमर ने किसानों को दो दिन के अंदर २० करोड़ रुपये देने केे वादा किया। १७ जनवरी तक ५० करोड़ रुपये तथा ३ करोड़ रुपये प्रतिदिन देने का आश्वासन दिया। चीनी मिल के अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों का धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, देवेंद्र सिंह धनौरा, सतबीर सिंह दाहा, पवांर खाप के चौ. धर्मवीर सिंह दोघट व संजय राणा आदि मौजूद रहे। धरने की अध्यक्षता कृषिपाल राणा निरपुड़ा ने की।

 

महिला की हार्टअटेक से मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मॉ शाकुम्भरी जन्मोत्सव पर आयोजित भंडारे एवं धार्मिक अनुष्ठान मे सम्मलित होने पहुंची महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस हादसे से नागरिको मे शोक छा गया। सूत्रो के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामलीला टिल्ला स्थित दुर्गा पंचायती मंदिर पर चल रहे भंडारे के दौरान एक महिला की अचानक हृदयगति रूक जाने से मौत हो गई। इस हादसे से वहां मौजूद श्रृ(ालूओ मे शोक छा गया। समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नही हो सकी थी।

 

बसपा का मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन 9 जनवरी को
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के सहारे पाल समाज को साधने में जुटी बसपा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बसपा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। सहारनपुर मंडल के पाल समाज के लोगों को साधने के लिए मुजफ्फरनगर में ९ जनवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है। जिसमें बसपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और चुनावी जीत का मंत्र देंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने सहारनपुर मंडल के ३ जिलों की १६ विधानसभा सीटों पर पार्टी की नजर है। हालांकि मौजूदा सियासी परिप्रेक्ष्य में कार्यकर्ता सम्मेलन अति पिछड़ा वर्ग का बड़ा वोट बैंक माने जाने वाले पाल समाज को बसपा की झोली में डालने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
ओबीसी पर बसपा की फिर गड़ी नजर
प्रदेश की राजनीति में अहम किरदार रखने वाले अति पिछड़ा वर्ग पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है। ओबीसी वोट बैंक के सहारे उत्तर प्रदेश की सत्ता में फिर से वापसी करने वाली भाजपा इस वर्ग से किसी भी सूरत में अपना साथ छोड़ने देना नहीं चाहती। विपक्ष में होने के बावजूद सपा भी अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े नेताओं को अहमियत दे रही है।
बसपा के पास बड़ा दलित वोट बैंक
प्रदेश की राजनीति में अचानक से नेपथ्य में चली गई बसपा के पास बड़ा दलित वोट बैंक है। बावजूद अन्य पिछड़ा वर्ग पर भी उसकी निगाह है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा ने फिर से सियासी हिचकोले लेने शुरू कर दिए हैं। पार्टी ने विश्वनाथ पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर प्रदेश के अति पिछड़ा वर्ग को साधने का प्रयास किया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा सीट पाल समाज के मतदाताओं का भी प्रभुत्व माना जाता है। सियासी तौर से पाल समाज के मतदाताओं को साधने के लिए पार्टी ने मुजफ्फरनगर में सहारनपुर मंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन रखा है। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर की १६ विधानसभा सीटों पर पाल समाज काफी संख्या में है। चुनावी जीत-हार में यह वर्ग बड़ी भूमिका निभाता है।
पाल समाज पर केंद्रित रहेगा सम्मेलनः सतीश रवि
बसपा जिलाध्यक्ष सतीश रवि ने बताया कि पार्टी समय-समय पर सम्मेलनों का आयोजन कर संगठन को मजबूत करती रही है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 6 =