वैश्विक

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 549 नए मामले सामने आए है- संयुक्त सचिव

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 549 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 5734 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।  पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति अब शुरू हो गई है।

भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को पीपीई के उत्पादन लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि 1.7 करोड़ पीपीई के लिए ऑर्डर दिए गए हैं और आपूर्ति शुरू हो गई है। साथ ही 49,000 वेंटिलेटर का भी ऑर्डर दिया गया है।  

गौरतलब हो कि बुधवार को कोरोना वायरस के 773 नए मामले सामने आए थे और 32 लोगों की मौत हुई थी। इस प्रकार आज देश में संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या भी घटी है। 

सचिव ने बताया कि इस वायरस से अभी तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 लोगों की मौत कल से लेकर अभी तक के बीच हुई है। वही इस वायरस से 473 लोग ठीक हुए है और उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

अग्रवाल ने बताया कि रेलवे ने 2,500 से अधिक डॉक्टरों और 35,000 पैरामेडिक्स कर्मचारियों को मरीजों के इलाज के लिए तैनात किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे की 586 स्वास्थ्य इकाइयों की श्रृंखला, 45 उप-मंडल अस्पताल, 56 मंडल अस्पताल, आठ उत्पादन इकाई अस्पताल और 16 क्षेत्रीय अस्पताल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी महत्वपूर्ण सुविधाओं को समर्पित कर रहे हैं।

सचिव ने बताया कि 80,000 आइसोलेशन बेड तैयार करने के लिए, भारतीय रेलवे 5,000 डिब्बों को आइसोलेशन यूनिट में बदल रही है, जिनमें से 3,250 को परिवर्तित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने लगभग 6 लाख पुन: उपयोग योग्य मास्क और 4,000 लीटर से अधिक हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − five =