Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व सभी सदस्यों ने शपथ की ग्रहण

मुज़फ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व सभी सदस्यों ने शपथ की ग्रहण की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ओर सीडीओ आलोक यादव ने बुके देकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल का स्वागत किया । सभी जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने शपथ दिलाई। शपथ लेते ही विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिन्हें अधिकारियों ने शांत कराया।

अध्यक्ष डा निर्वाल ने कहां कि मैं जिला पंचायत सभागार में उपस्थित सभी जन समूह व ४२ जिला पंचायत सदस्यों का हाथ जोड़कर अभिवादन करता हूं और विपक्षी सदस्यों को भी स्वागत करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं । मुझे आजाद समाज पार्टी के चार जिला पंचायत सदस्य व २ बसपा जिला पंचायत सदस्य व दो मुस्लिम जिला पंचायत सदस्यों ने कंधे से कंधा मिलाकर जिला पंचायत चुनाव में साथ दिया है। मैं उनका आभारी रहूंगा। मैं नहीं कहता कि वह लोग भाजपा की सदस्यता लें।

वह अपनी पार्टी की रणनीति पर चलें, लेकिन जिला पंचायत को विकास की ओर अग्रसर करने में सहयोग करें। सबका विकास और सबका विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी केंद्र में प्रदेश में मुज़फ्फरनगर में अपनी सरकार बनाई है। हम सब साथ मिलकर जिला पंचायत का विकास करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में वीरपाल निर्वाल को नये अध्यक्ष के रूप में दिलवाने के बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने उन्हें फूलों का बुके देकर सम्मानित किया।

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, विधायक विक्रम सैनी बीजेपी जिलाध्यक्ष व बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं और गुलदस्ते देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी तथा विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व ४२ जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे । शपथ समारोह में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक ने विपक्षी जिला पंचायत सदस्य को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हंगामा करने पर कहा कि जो पहली बार जिला पंचायत के सदस्य जीत कर आए हैं उन्हें सदन के प्रोटोकाल का पता नहीं है ।

जिला पंचायत कार्यकारिणी में विधायक पदेन सदस्य होते हैं। उन्होंने कहा कि शपथ समारोह के बीच में हंगामा करके अखबार में तो फोटो छप सकता है लेकिन जनता के सामने विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों की छवि ही खराब होगी।

हमारे पास तो ३० सदस्यों का बहुमत है। हमें बोर्ड में प्रस्ताव पास करने में कोई दिक्कत नहीं है ओर ना ही होगी। उन्होंने हंगामा करने वालों को कहा कि दिमाग से मुगालता निकाल दें। शांति से समझदारी से बात रखेंगे तो सुनी जाएगी और प्रस्ताव भी पास होंगे नहीं तो जबरदस्ती धींगा मस्ती जिला पंचायत में नहीं चलेगी।

कार्यक्रम का आयोजन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार ने किया संचालन स्टेनो अक्षय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार तथा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार मोजूद रहे।

इस अवसर मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद उंटवाल, विधायक विक्रम सेनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व सांसद सोहनबीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, सुषमा पुंडीर, सरदार सुखदर्शन बेदी, स. अमरजीत सिंह सिडाना, मोहन तायल, राज्य पिछडा वर्ग आयोग की सदस्य सपना कश्यप, डा. सुभाष शर्मा, अशोक बाठला, अंचित मित्तल, विनीत कात्यान, सुशीला अग्रवाल, वैभव त्यागी, प्रवीण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + six =