Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: निर्भिक होकर करे मतदान, पुलिस व पैरा मिलट्री फोर्स ने गांवों का रूख किया

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस व पैरा मिलट्री फोर्स ने गांवों का रूख किया। ग्रामीणों से पुलिस ने प्रशासन का सहयोग करने तथा बिना झिझक वोट डालने को कहा। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते दस फरवरी को जनपद में मतदान होना है। इसके लिए पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा है।

कस्बे से लेकर गांवों तक फोर्स पैदल ही फ्लैग मार्च कर रही है। प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि कि गुरुवार को स्थानीय पुलिस व सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से मांडला, फलौदा, भोजाहेड़ी, अब्दुलपुर, लखनौती, हरेटी, भूराहेडी आदि गांवों में चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया।

बताया कि ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। सभी से निर्भीक होकर वोट करने की बात कही गई। गड़बड़ी करने वाले, असामाजिक तत्वों, प्रलोभन देने व शराब वितरण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान गिरीश चंद्र, जितेंद्र सिंह, अमित सिरोही आदि मौजूद रहे।

मीरांपुर प्रेक्षक देबाज्योति दत्ता बने

मीरापुर। (Muzaffarnagar News)राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की 16-मीरापुर विधानसभा के लिए वरिष्ठ आई.ए.एस.देबाज्योति दत्ता को प्रेक्षक बनाया गया है। उनका कैम्प कार्यालय निरीक्षण भवन गेस्ट हाउस खण्ड गंगा नहर कक्ष संख्या-2 मुजफ्फरनगर बनाया गया है। मीरापुर विधानसभा प्रेक्षक आई.ए.एस.देबाज्योति दत्ता सायं 4 बजे से 5 बजे तक राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की समस्त 06 विधानभाओ के लिए प्रेक्षक नियुक्त कर दिए हैं।

 

कई को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग-अलग मामलों में अलग अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह सिरोही द्वारा वांछित अभियुक्तगण मतलूब, इरशाद पुत्रगण नूर अहमद निवासी ग्राम बागोवाली थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को बागोवाली चौराहा से गिरफ्तार किया।

इसके अलावा थाना सिविल लाईन पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त सचिन प्रजापति पुत्र मैनपाल निवासी फ्रैण्ड्स कालौनी थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर को फैण्ड्स कालौनी से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सुशील पुत्र चन्दू निवासी हुसैनपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − thirteen =