उत्तर प्रदेश

विश्व हिंदू महासंघ की प्रांतीय बैठक सम्पन्न:”श्री राम मंदिर राष्ट्र मंदिर का जीता जागता स्वरूप है-भिखारी प्रजापति”

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने बताया कि उन्नाव में महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 5 अगस्त को श्री राम मंदिर अयोध्या की शिला पूजन की वर्षगांठ भव्यता के साथ आयोजित करनें का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया

प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी जी ने सदियों से चली आ रही मंदिर आंदोलन की इतिश्री कर के 5 अगस्त 2020 को दिव्य भव्य राम मंदिर, निर्माण हेतु शिला पूजन कर एक नए युग का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश दो दिवसीय कार्यक्रम करेगा।

कार्यक्रम सभी जिलों में महासंघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में होगा, जिसमें जिला इकाई, महानगर, नगर पंचायत ,क्षेत्र पंचायत इन सारी इकाइयों के साथ ही साथ मातृशक्ति, गोरक्षा ,धर्माचार्य अधिवक्ता इत्यादि सभी प्रकोष्ठों की सभी इकाईया अपनी पूरी संख्या व बैनर के साथ भाग लेंगी। शोभा यात्रा का शुभारंभ धर्म आचार्यों द्वारा शंख ध्वनि तथा मा0 मुख्य अतिथि द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर किया जाएगा, जिलाध्यक्ष अपने प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री को कितनी संख्या में लोग शोभायात्रा में भाग लिए इसे नोट कराएंगे, इस कार्यक्रम को पूरी तैयारी के साथ किया जाएगा।

कार्यक्रम की जिला प्रशासन द्वारा अनुमति अनिवार्य है। शोभायात्रा के मार्ग को भगवा ध्वज द्वारा सजाया जाएगा, शोभायात्रा में चलने वाले साथियों के गले में प्रभु श्री राम का छपा हुआ चित्र वाला पटका होना चाहिए, शोभायात्रा किसी मंदिर, पार्क या सार्वजनिक स्थान से शुरू होकर पुनः किसी मंदिर पार्क या सार्वजनिक स्थान पर समाप्त होगी और उसी स्थान पर एक संगोष्ठी होगी, जिसका विषय होगा, “श्री राम मंदिर राष्ट्र मंदिर का जीता जागता स्वरूप है”

शोभा यात्रा लंबी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए, होर्डिंग, बैनर, झंडा, तोरण द्वार, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा जिसके संदर्भ में एक वर्चुअल बैठक 15 जुलाई को सायं 4:00 बजे होगी जिसमें सभी मंडल प्रभारी यह बताएंगे कि किन किन जिलों में वे 4 को कार्यक्रम कराएंगे और किन किन जिलों में 5 अगस्त को, उसी अनुसार मुख्य अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा

इस कार्यक्रम में दो मुख्य अतिथि रहेंगे एक शोभा यात्रा का शुभारंभ भगवा ध्वज दिखाकर करेंगे दूसरे संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।प्रांतीय बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिसमें सभी साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । निकट भविष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य महाराज जी का कार्यक्रम लेने का विशेष आग्रह किया गया ।

लखनऊ जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता को लखनऊ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सफलतापूर्वक आयोजित कराने वाले प्रयाग संभाग के संभाग प्रभारी चंद्र प्रकाश गुप्ता, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, जिला प्रभारी वेद प्रकाश श्रीवास्तव सहित जिला इकाई उन्नाव का आभार जताया।

बैठक के लिये विश्वकर्मा मंदिर के श्री महंत जी का मंदिर प्रांगण उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया। बैठक के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे स्वर्गवासी राजकुमार निगम सहित कोरोना काल में बिछड़े हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, संचालन ओम प्रकाश यादव प्रदेश महामंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी ने सँयुक्त रूप से किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =