उत्तर प्रदेश

उम्मीद: गांवों में जाकर पंचायत भवन निर्माण जगह का विवाद हल करवा रहे अधिकारी

रामनगर। जिन जिन गांवों में पंचायत भवन निर्माण के लिए जगह का विवाद था उन गांवों में जाकर अधिकारी जगह का विवाद हल करवा रहे हैं।अब उम्मीद है कि विवाद के बाद यंहा पर भी पंचायत घर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

रामनगर ब्लाक के अल्लापुर रानीमऊ गांव में पंचायत भवन निर्माण कार्य जमीन के विवाद के चलते बंद पड़ा हुआ था। कई बार सचिव स्तर पर प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी।

आखिरकार बीडीओ कमलेश कुमार ने फतेहपुर पुलिस बल के साथ जाकर लेखपाल को लेकर मौके पर जांच पड़ताल कराई और जमीन पर कब्जा किए व्यक्ति से जमीन खाली करने को कहा गया। अब इसी जगह पंचायत घर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा ।

इसी प्रकार सीहामऊ गांव में भी पंचायत घर बनाने का विवाद जमीन को लेकर चल रहा था। यहां भी ब्लॉक के जे ई आर के वर्मा व एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे तथा लेखपाल ने पहुंचकर जमीन की नाप जोख कर विवाद हल करवाते नींव खुदवाई ।

एक अन्य गांव हसनपुर पहाड़ा पुर में तहसीलदार व एडीओ पंचायत ने पहुंच कर विवाद हल कराया ।यहां भी पंचायत घर का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ था । अब बनना शुरू होगा।

अभी भी रामगगर ब्लॉक के गोंदौरा व बरियारपुर गांव में विवाद के चलते पंचायत भवन निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सका है। यहां भी दो तीन दिन के अंदर विवाद हल कराने का प्रयास होगा।

बता दें कि अधिकारियों द्वारा पंचायत भवन निर्माण कार्य की लगातार समीक्षा की जा रही है और जल्द से जल्द निर्माण करने कहा जा रहा है इसी लिए अधिकारी निकल कर विवाद हल करवा रहे हैं।

उधर करमुल्लापुर में बीडीओ सूरतगंज वी के यादव ने जाकर मौका मुआयना किया और जहां पर पंचायत भवन निर्माण कार्य के लिए जमीन प्रस्तावित किया गया था वहीं पर बनवाने के निर्देश मौजूद सेक्रेटी को दिए।

यंहा भी जगह को लेकर बहुत बड़ा विवाद बना हुआ था और मामला एसडीएम तक पहुंचा था। प्रधान पक्ष कह रहा था कि चकबन्दी करमुल्लापुर की पहले फाइनल हो गई थी उसी समय जमीन आरक्षित हुई थी जब कि बनने के लिए जमीन भिटौली व करमुल्लापुर के बीच वाली उपयुक्त थी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =