उत्तर प्रदेश

करमुल्लापुर में पंचायत भवन निर्माण: दर्जनों ग्रामीणों ने तहसीलदार रामगर को ज्ञापन दिया

रामनगर । तहसील के तराई गांव करमुल्लापुर में पंचायत भवन निर्माण गांव के लोगों के बीच मुद्दा बना हुआ है। चिन्हित स्थान पर बनाने की मांग को लेकर आज दर्जनों ग्रामीणों ने तहसीलदार रामगर को ज्ञापन दिया।

बता दें कि करमुल्लापुर सूरतगंज ब्लॉक का गांव है जंहा पर निवर्तमान प्रधान के पक्ष के लोग कहीं अन्य पंचायत घर बनवाना चाहते हैं । उनका यह कहना है कि जहां जमीन चिन्हित की गई है वह सही नहीं है और दलदली है।

जबकि गांव के तमाम लोग जहां जमीन चिन्हित की गई है वहीं पर पंचायत घर का निर्माण कार्य करवाने के लिए लगे हुए हैं ।तहसील दिवस में भी कुछ लोगों द्वारा दरखास्त दी गई थी

इस पर अलग जगह हो रहे पंचायत भवन निर्माण कार्य को तहसीलदार द्वारा रोक दिया गया था ।बुधवार को कर मुल्लापुर गांव के कमलेश,अमरेश,दिनेश बसन्त, राजेश कुमार,वीरेंद्र आदि दर्जनी लोगों ने पहुंचकर तहसीलदार को एक मांग पत्र सौंपा और कहा कि भिटौली व करमुल्लापुर के बीच पंचायत घर के लिए जो जमीन चिन्हित की गई है वहीं पंचायत घर बनाया जाए ।

तहसीलदार द्वारा उन्हें बताया गया कि जहां पर पंचायत भवन बनने की जमीन का प्रस्ताव पास हुआ है वही पंचायत भवन निर्माण कार्य होगा। इस आश्वासन के बाद सभी घर लौट गए

बता दें कि प्रधानी चुनाव शुरू होने की आहट ने गांव में पंचायत घरों के निर्माण कार्य प्रधान पदों के उम्मीदवारों के बीच विवाद के कारण बनने शुरू हो गए हैं। यहां बने कि वँहा वहां इसके लिए रस्साकशी जारी है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 2 =