उत्तर प्रदेश

Kannauj: उप-जिलाधिकारी के कार्यालय के एसी को ले गये चोर

Kannauj जिला मुख्यालय परिसर उप-जिलाधिकारी के कार्यालय के एसी को चोर खोल ले गये. शाम ढलते ही करीब 8:00 बजे से लेकर 9:00 तक चोर ने बड़े ही शातिराना ढंग से तहसील परिसर में लगे 5 एसी के एग्जास्ट के उपकरण चोरी कर लिए और रफू चक्कर हो गये. चोर की हिमाकत और हिम्मत कि वाकई दाद देनी पड़ेगी क्योंकि 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे के बीच चोरी करना वह भी तहसील में जब आवा गमन लगभग यहां पर सामान्य रहता है.

यही नहीं जिस जगह एक ऐसी का एग्जास्ट लगा है ठीक उसी के सामने एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा है चोर को उससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा और 1 घंटे की मशक्कत में चोर ने तहसील के सभागार में लगे एसी के एग्जास्ट को खोलकर उसके अंदर के उपकरण लेकर रफू चक्कर हो गये.

चोरी की घटना पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई. शातिर चोर ने पहले तो रेकी की और फिर दीवार पर चढ़कर एसी के बाहर लगे एग्जास्ट को पूरा पेंचकस और प्लास से एक्सपर्ट की तरह खोला और एक एक कर के एग्जास्ट के अंदर के सारे उपकरण निकाल लिए फिर एग्जास्ट को ऊपर से ढक्कन लगाकर बंद भी कर दिया ताकि किसी को कुछ पता न चले.

Kannauj एसडीएम अवनीश कुमार ने फोन पर बताया कि हमारे यहां के चार से पांच एसी के एग्जास्ट के उपकरणों की चोरी हुई है. जिसकी सूचना कोतवाली में कर दी गई है. वहीं मामले पर कन्नौज कोतवाली प्रभारी विष्णु कांत तिवारी ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + twelve =