Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ  शुभारम्भ  

मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सदर विकास खण्ड के परिषदीय विद्याल प्रा. स्तर की सौ मीटर दौड में बिलासपुर के छात्र लाइक प्रथम बहादरपुर के साहिब व जडौदा क्षेत्र के रोहित द्वितीय व रई के अर्शिल तृतीय स्थान पर रहे। सदर ब्लाूक के उच्च प्रा. वि0 कूकडा के खेल परिसर में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार व ग्राम प्रधान कूकडा संजीव कुमार ने फीता काटकर किया। 

इस दौरान छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान तथा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये फिर सभी विद्यालय की टीमों से मार्च पासट में मुख्य अतिथि ने सलामी ली। खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों में खेल भावना बचपन से ही विकसित करनी चाहिए क्योंकि खेल से ही शारीरिक मानसिक व व्यक्तित्व विकास होता है।
खेल प्रतिस्पद्धाओं में बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड में बिलासपुर क्ष्ज्ञेत्र की तरन्नुम प्रथम रई की निलाक्षी द्वितीय व बहादरुपर क्षेत्र की नाजिया तृतीय रही। दो सौ मीटर दौड में पचैंडाकला की सलौनी प्रथम, रई की लक्ष्म्ी पटेल द्वितीय व बिलासपुर की चांदनी तृतीय रही। खेल प्रतियोगिताओं का समापन 18 अक्टूबर को होगा।
खेल शुभारम्भ समारोह में संजीव बालियान, इन्द्रभॅूषण  शर्मा, अरशद अली, कृष्णकुमार शर्मा, नाथीराम, प्रदीप कुमार, कुलदीप कुमार, अरशद अली, कृष्णकुमार शर्मा, नाथीराम, प्रदीप कुमार, कुलदीप कुमार, दिवाकर शर्मा, शिवकुमार शर्मा, बालेंद्र कुमार, डा. संजीव सीमली, डा. रामधन गुप्ता, रियाजुलू हसन, रविंद्र सिंह, लोकेश वशिष्ठ, आकाश, अवनीश आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk